Independence Day : भारत आज अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस बना रहा है. यह दिन सब भारतीयों के लिए बेहद खास है. लेकिन इस भारतीय खिलाड़ी के लिए है यह दिन आम भारतीयों से और भी ज्यादा खास है. दरअसल हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और घातक बल्लेबाज विराज कोहली की, विराट कोहली के लिए 15 अगस्त का दिन बेहद खास है. इस दिन उनके पिता का बर्थडे भी है, विराट ने एक निजी चैनल से बातचीत में इस दिन के बारे में खुलासा किया और इस दिन को उनके लिए बेहद खास बताया. आपको बताते हैं कि विराट ने क्या कुछ कहा.
विराट कोहली के लिए क्यों है ख़ास
भारतीय टीम के घातक बल्लेबाज विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट से बात करते हुए कहा 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस भारत के इतिहास में बहुत अहम दिन है और जिस तरह से भारत के लोग उसे मनाते हैं या और भी खास बना देता है. वही विराट आगे कहते हैं कि यह दिन उनके लिए और भी खास इसलिए है क्योंकि इस दिन उनके पिताजी का जन्मदिन भी है. विराट ने 15 अगस्त से जुड़ी कई यादों को साझा किया. विराट ने कहा वह इस दिन डबल सेलिब्रेशन करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पास स्वतंत्रता दिवस की कई अच्छी यादें भी जुड़ी है.
यह भी पढ़े:- Tilak Varma: तिलक वर्मा ने बनाया नया रिकॉर्ड, मुंह देखते रहे रोहित शर्मा
पुरानी यादें की साझा
वही बातचीत में विराट आगे कहते हैं कि 15 अगस्त वह दिन है जब 1947 में हमने राष्ट्र के रूप में जो हासिल किया उस पर हमें गर्व है. यह हम सभी को बहुत गौवन्वित महसूस कराता है. विराट ने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि दिल्ली में 15 अगस्त के दिन पतंग उड़ाने का कल्चर है. हम सभी उस दिन पतंग उड़ाया करते थे. आगे विराट कहते हैं “हमने स्वतंत्रता दिवस पर बहुत खेला है. मैदान के बाहर की यादें यह खेल के दिन बाहर जाने से पहले झंडा फहराने के बारे में है. राष्ट्रगान बजाना हम सभी के लिए गर्व का पल है.”
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें