IND vs WI: भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच खेले गए टी 20 मुकाबले में भारत को अब एक और बड़ा झटका लगा है. ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जहां भारत की शर्मनाक हार हुई वही अब आईसीसी ने भारत और वेस्ट इंडीज़ दोनो को बड़ा झटका दे दिया है. दरअसल दोनो ही टीमों पर आईसीसी द्वारा जुर्माना लगाया गया है जिसके बाद इसे भारत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. पहले ही भारत यह मुकाबला हार गया था अब उसके उपर से आईसीसी द्वारा जुर्माना कही न कही भारत के लिए यह अच्छी खबर नही है.
क्यों लगा जुर्माना?
आपको बता दे आईसीसी द्वारा जुर्माने का कारण तय समय के अंदर ओवर नही कराए जाने पर लगाया गया है. इस कारण जहां भारतीय टीम के प्लेयर्स को मैच का 5 फीसदी जुर्माना लगा है तो वही वेस्ट इंडीज़ की टीम को 10 फीसदी जुर्माना लगा है. गौरतलब हो के भारत ने 1 ओवर तो वही वेस्ट इंडीज़ ने 2 ओवर देर से फेके थे. मिली जानकारी के मुताबिक मैच के रेफरी रिची रिचर्ड्सन ने दोनो ही कप्तानों को इस जुर्माने की जानकारी दे दी है. वही आईसीसी के नियम के अनुसार प्रत्येक धीमे ओवर पर 5 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है, यह जुर्माना अधिकतम 50 फीसदी तक लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़े:- Rishabh Pant Update: इस मैच में धमाकेदार वापसी करेंगे ऋषभ पंत, दिन-रात कर रहे हैं प्रेक्टिस
भारत की हुई शर्मनाक हार
वही आपको बता दे टेस्ट और वनडे में धमाल मचाने के बाद टीम इंडिया ने टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला कल ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला था. जिसमे टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्ट इंडीज़ की टीम ने 20 ओवर में छः विकेट खो कर 149 रन बनाए तो वही भारत ने जवाब में 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 145 रन ही बनाए. वही आपको बता दे इस मैच में भारत के बल्लेबाज़ों का काफी खराब प्रदर्शन रहा है. जहां एक ओर सभी बल्लेबाज़ एक एक कर मैदान से वापिस लौटते रहे तो वही दूसरी ओर अपना पहला मैच खेल रहे तिलक वर्मा ने काफी अहम योगदान दिया. तिलक मैदान में टिके रहे और टीम के लिए स्कोर करते रहे यही नही मैच के बाद खुद कप्तान हार्दिक पांड्या ने तिलक की जमकर तारीफ भी की. वही अब दोनो ही टीमों के बीच अगला मुकाबला 6 अगस्त को खेला जाना है. अगर भारत यह मुकाबला भी हार जाता है तो उसके लिए सीरीज जीतना काफी ज्यादा मुश्किल हो जायेगा.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें