IND vs RSA: भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा दो दिनों बाद शुरू हो रहा है. मुकाबले के लिए भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है. जहां टीम का शानदार स्वागत भी देखने को मिला. वहीं इस दौरे पर भारतीय टीम पहले तीन टी 20 मुकाबले खेलेगी. ये मुकाबले काफी अहम है. दरअसल कुछ महीनो बाद ही टी 20 विश्वकप होना है. जिसको लेकर टीम इंडिया अभी से ही तैयारियों में जुटी है.
मुकेश पर सबकी निगाहें
वहीं इस दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत के युवा गेंदबाज मुकेश कुमार पर सबकी निगाहें रहेगी. दरअसल मुकेश को आने वाले वक्त का काफी शानदार गेंदबाज कहा जा रहा है. मुकेश कुमार ने अपनी काबिलियत हाल ही के हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज में भी दिखाई. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मुकाबले खेले हैं. जिसमे उन्होंने कुल 16 ओवर फेंके. इस दौरान उन्होंने 36.50 की एवरेज से कुल 146 रन दिए. मुकेश ने इस दौरान कुल 4 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें:T20 World Cup के लिए खिलाड़ियों का चयन आसान नही, IPL निभा सकता है अहम भूमिका
इस दिन होगा मुकाबला
अपको बता दें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी 20 मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला 12 और तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा. टी 20 की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई हैं. वहीं कई युवा खिलाड़ियों को भी इस दौरे पर मौका दिया गया है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें