IND vs RSA: भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. लेकिन उससे पहले भारतीय खेमे में एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले भारत के तेज़ तर्रार युवा गेंदबाज दीपक चाहर टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं. दरअसल ऐसा इस लिए है क्योंकि उनके पिता इस वक्त बेहद बीमार चल रहें हैं. जिसके कारण दीपक इस दौरे से दूरी बना सकते हैं.
दीपक ने क्या कहा
दरअसल हाल ही में भारत के तेज़ गेंदबाज दीपक चाहर के पिता को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. जिसके बाद उनकी हालत ख़राब हो गई थी. वहीं अभी उनकी हालत पहले से सही है. इसी पर बात करते हुए दीपक चाहर ने बताया “हमने उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाया नहीं तो स्थिति खतरनाक हो सकती थी. उनकी हालत अभी बेहतर है. लोग पूछ रहे थे कि मैंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टी20 मैच क्यों नहीं खेला. मेरे लिए, मेरे पिता बहुत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने ही मुझे क्रिकेटर बनाया. मैं उन्हें इस हालत में नहीं छोड़ सकता और कहीं नहीं जा सकता.”
ये भी पढ़ें: Gambhir vs Sreesanth: बीच मैदान में दिग्गजों के बीच हुई तगड़ी लड़ाई, श्रीसंत ने बताया पूरा मामला
हालात बताया बेहतर
वहीं आगे उन्होंने बताया “इसलिए मैं अपने पिता के साथ रह रहा हूं और एक बार जब वह खतरे से बाहर आ जाएंगे, तो मैं दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत करूंगा. मैंने राहुल द्रविड़ सर और चयनकर्ताओं से बात की है. फिलहाल, मेरे पिता की हालत बेहतर है.” ऐसा माना जा रहा है की दीपक टी 20 में टीम के साथ नही होंगे.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें