IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच आज तीन मैचों के लिए T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मैच को भारत ने 33 रनों के बड़े मार्जिन से जीत लिया. वहीं इस मैच के हीरो रहे रिंकू सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया और आयरलैंड की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. आखिरी मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा अब ऐसे में अगर आयरलैंड यह मुकाबला जीत ता भी है तब भी सीरीज हार जाएगा. वहीं भारत की नजर 3-0 से इस सीरीज को जीतने पर रहेगी.
भारत के बल्लेबाज़ों ने दिखाया दम
गौरतलब हो के इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया. भारत की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड मैदान में उतरे, यशस्वी अपना शानदार खेल दिखाने में नाकाम रहे. वही ऋतुराज गायकवाड ने अर्धशतक की बड़ी पारी खेली ऋतुराज गायकवाड़ ने 43 बॉल पर 58 रन बनाए. इस दौरान गायकवाड ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं काफी लंबे समय से अपने फार्म से जूझ रहे संजू सैमसन ने 26 बॉल पर 40 रन बनाया, इस दौरान सैमसन ने 5 चौके तो वाली 1 छक्का लगाया. वही आईपीएल में 5 छक्का मार अपनी अलग पहचान बनाने वाले रिंकू सिंह ने 21 गेंदों में 38 रन बनाया, इस दौरान रिंकू सिंह ने 2 चौके और 3 छक्के लगाएं. युवा बल्लेबाज़ शिवम दुबे भी इस मैच में खूब चले, शिवम ने नाबाद 16 गेंदों में 22 रन बनाया.
ये भी पढे़:IND vs IRE: भारत ने आयरलैंड के सामने रखा 186 रनो का लक्ष्य, इस खिलाड़ी ने किया सबको निराश
आयरलैंड ने ऐसे गवाया मुकाबला
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड के टीम कि शुरुआत काफी निराशाजनक रही. 19 रन पर ही आयरलैंड की टीम ने अपने दो विकेट गवा दिए थे. पॉल स्टर्लिंग और लॉरकेन टकर के रूप में आयरलैंड ने पहले 2 विकेट खोए थे. भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इन दोनों को अपना शिकार बनाया. वहीं आयरलैंड की टीम को उसके बाद एक कर एक झटके लगते रहे और आयरलैंड के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखरते रहे. इस बिखरती हुई पारी को आयरलैंड के ओपनर एंड्रयू बालबर्नी ने खूब संभालने की कोशिश की उन्होंने 51 गेंदों में 72 रन की शानदार पारी खेली.वही अगर भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो प्रसिद्ध कृष्णा जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई के खाते में दो-दो विकेट आए और वही अर्शदीप के खाते में एक विकेट रहा.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें