IND vs AUS: भारत को विश्व कप का मुकाबला खेलना है. जिसमें अब महज़ कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. लेकिन इससे पहले भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की ओडीआई सीरीज खेल रहा है. जिसमें भारत ने पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया, वही सीरीज में भारत 1-0 से आगे हो गई है. भारत के लिए ये मुकाबला काफी शानदार रहा. दरअसल इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी दोनों ने ही शानदार प्रदर्शन दिखाएं हैं. भारत के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल जो के विश्व कप की टीम का हिस्सा है उन्होंने जबर्दस्त पारी खेली.
शुभमन ने खेली ज़बरदस्त पारी
भारत को लिए विश्व कप से पहले बड़ी खुशी हाथ लगी है. बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला खूब चल रहा है और वह अधिकतर मुकाबले में रनों की बारिश कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए पहले मुकाबले में भी शुभमन गिल ने जबर्दस्त पारी खेली. जिसके बदौलत टीम इंडिया ने आसानी से यह मुकाबला अपने नाम किया. शुभमन गिल ने ओपनिंग बल्लेबाज़ी करते हुए 63 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली. इस दौरान शुभमन ने 6 चौके और 2 छक्के जड़े. शुभमन गिल की यह पारी भारतीय टीम के लिए काफी राहत भरी मानी जा रही है.
ये भी पढे़ : ICC World Cup: साउथ अफ्रीका के अरमानों पर फिर फिरा पानी, टीम में हुआ कुछ ऐसा मच गया बवाल
विश्व कप से पहले बड़ी खुशी
दरअसल भारत को अपना विश्व कप का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. ऐसे में भारत की आज की ये जीत काफी बड़ी है. वही शुभमन के बल्ले से रन निकलना भी भारत के लिए अच्छा साबित हो सकता है, अगर भारत को शुरुआत में रनों की बारिश मिलेगी तो भारत विश्व कप में मजबूत स्थिति में दिखेगा. वही शुभमन के साथ-साथ और भी बल्लेबाजों का बल्ला खूब बोल रहा है. ऐसे में भारत के लिए विश्व कप से पहले बड़ी जीत है. 5 अक्टूबर से विश्व कप का आगाज हो रहा है. जिसमें पहला मुकाबला न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड होने वाला है. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीम में तैयार दिख रही है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें