IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल ओडीआई सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है. यह मुकाबला भारत के शहर इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस मुकाबले से पहले भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. यह खबर सुन हर क्रिकेट प्रेमी उदास हो जायेगा. आपको बता दें भारतीय टीम जहां इस दूसरे मुकाबले को जीत सीरीज अपने नाम करना चाहेगी तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले को जीत सीरीज को बराबर करना चाहेंगी.
बारिश के हाथ चढ़ेगा यह मुकाबला
लेकिन भारतीय फैंस के लिए इस मैच से पहले एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के इस मुकाबले में बारिश होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. ऐसा माना जा रहा है के यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया जाएगा. आपको बता दें पिछले मुकाबले में भी बारिश ने दखल दिया था जिसके कारण थोड़े समय के लिए खेल को रोका गया था. वहीं अब इस मुकाबले में भी बारिश होने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आसमान पर काले बादल छाए रहेंगे और बारिश भी देखने को मिलेगी.
ये भी पढे़ : ICC World Cup: साउथ अफ्रीका के अरमानों पर फिर फिरा पानी, टीम में हुआ कुछ ऐसा मच गया बवाल
बारिश हुई तो क्या होगा?
वही अपको बता दें अगर यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है तो ऐसे में दोनो ही टीमों को कोई भी अंक नही मिलेंगे और अंतिम मुकाबला ही निर्णायक मुकाबला होगा. हालाकि मैच प्रबंधकों का ये पूरा प्रयास होगा के वह मैच को संपन्न करा दें. दरअसल विश्व कप से पहले दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी ज्यादा अहम है. दोनो ही टीमें इस मुकाबले में अपने को आज़मा रही हैं और विश्व कप से पहले अपने खामियों को पूरा कर रहीं हैं. आपको बता दें भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है. ऐसे में भारत के पास सीरीज जीतने का अच्छा मौका है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें