IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला भारत के मोहाली में खेला गया. वहीं भारत ने इस मुकाबले को जीत लिया है. इस जीत के साथ भारत ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस जीत के साथ भारत ने विश्व कप के लिए अपना दावा ठोक दिया है. इस मुकाबले में भारत के गेंदबाजों के साथ बल्लेबाज़ों ने भी तगड़ा परफॉमेंस दिखाया. भारत की ओपनिंग जोड़ी ने इस मुकाबले में सबको चौका दिया.
कैसी रही भारत की बल्लेबाज़ी

377 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी शानदार रही. भारत के ओपनर ऋतुराज गायकवाड और शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. ऋतुराज गायकवाड ने 77 गेंदों में 10 चौके की मदद से 71 रन बनाएं. वही शुभमन गिल ने 63 गेंदों में 6 चौके और 2 चक्कों की मदद से 74 रन बना डालें. इस मुकाबले में कप्तान केएल राहुल ने 63 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाएं. वहीं काफी समय से ओडीआई में फॉर्म से खराब चल रहे सूर्यकुमार यादव ने भी इस मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली. सूर्य ने 49 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाएं.
ये भी पढे़ : ICC World Cup: साउथ अफ्रीका के अरमानों पर फिर फिरा पानी, टीम में हुआ कुछ ऐसा मच गया बवाल
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने किया निराश

वही इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाएं और भारत की साझेदारी को नही तोड़ पाएं. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने 2 विकेट झटके. वहीं पैट कमिंस ने इस मुकाबले में सिर्फ 1 विकेट झटके. इसके अलावा सीन एबॉट के हाथों एक विकेट लगा. जम्पा ने इस मुकाबले में 10 ओवर में 57 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. कप्तान कमिंस ने 10 ओवर में 44 रन देकर 1 विकेट हासिल किए. वहीं सीन एबॉट ने 9.4 ओवरों में 56 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें






