IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से तीन मैचों के ओदी सीरीज का आगाज़ होने वाला है. इस मुकाबले में भारत के पहले दो माचो की कप्तानी केएल राहुल के हाथ में सौंपी गई है. वहीं तीसरे मुकाबले से भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम में वापसी करेंगे. लेकिन इससे पहले भारत के लिए एक बुरी खबर है दरअसल बतौर कप्तान राहुल हमेशा फ्लॉप साबित हुए हैं. आंकड़े बताते हैं की कप्तानी करते हुए राहुल का बल्ला भी नहीं चला है.
राहुल के आंकड़े हैं खराब
आंकड़ों के मुताबिक कप्तान केएल राहुल ने वनडे में भारतीय टीम के लिए अब तक कुल 7 मैचों में कप्तानी की है. लेकिन कप्तानी करते हुए केएल राहुल का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा है. केएल राहुल ने 7 वनडे मुकाबले में केवल 115 रन ही मारे हैं. इस दौरान राहुल का एवरेज स्कोर 19.16 जबकि स्ट्राइक रेट 68.86 की रहा है. इन मैचों के दौरान राहुल का सर्वाधिक स्कोर केवल 55 रन ही है. ऐसे में यह भारतीय टीम के लिए विश्व कप से पहले अच्छा संकेत नहीं है. भारत को विश्व कप में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है, हालांकि विश्व की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी.
ये भी पढे़ : ICC World Cup: साउथ अफ्रीका के अरमानों पर फिर फिरा पानी, टीम में हुआ कुछ ऐसा मच गया बवाल
तीसरे मुकाबले में होगा बदलाव
गौरतलब हो की विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ ओडीआई सीरीज के पहले दो मुकाबले में केएल राहुल को कप्तान चुना गया है. दरअसल इस मुकाबले में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, घातक बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है. यह तीनों ही खिलाड़ी तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया में वापसी करेंगे. विश्व कप से पहले इन तीनों ही खिलाड़ियों को इस दो माचो में आराम दिया गया है. जिससे कि वह शारीरिक और मानसिक तौर पर विश्व कप से पहले बिल्कुल ठीक रहे. ऑस्ट्रेलिया के साथ या सीरीज कल से शुरू हो रही है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें