ICC World Cup: विश्व कप को अब केवल कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में विश्व कप की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. 5 अक्टूबर से भारत में विश्व कप का आगाज़ हो जाएगा, जिसके लिए सभी स्टेडियम को तैयार भी कर दिया गया है. वही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस विश्व कप में एक नई पहल की शुरुआत की है. दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कई चुनिंदा हस्तियों को गोल्डन टिकट दे रहा है. सुपरस्टार रजनीकांत को भी यह गोल्डन टिकट मिला है. आपको बताते हैं आखिर यह गोल्डन टिकट है क्या.
क्या होता है वीआईपी टिकट
गौरतलब हो की गोल्डन टिकट एक तरह का वीआईपी पास होता है जिसे देश के चुनिंदा लोगों को ही दिया जाता है. इस गोल्डन टिकट को पाने वाले विश्व कप के मैचों को फ्री में देख सकते हैं और उन्हें स्टेडियम के अंदर हर तरह की वीआईपी सुविधाएं दी जाएगी. यह गोल्डन टिकट देश के अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने फील्ड में इतिहास रचा हो.
ये भी पढ़े :IND vs AUS: इस खिलाड़ी के लिए खुला विश्व कप का रास्ता, दिखाना होगा दमदार प्रदर्शन
किसे मिल चुका है गोल्डेन टिकट
वहीं अब तक यह गोल्डन टिकट बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन, क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और सुपरस्टार रजनीकांत को मिला है. बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह ने इन तीनों को गोल्डन टिकट दिया. रजनीकांत को गोल्डन टिकट देते हुए बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो शेयर की और लिखा ”बीसीसीआई के माननीय सचिव जय शाह ने श्री रजनीकांत को गोल्डन टिकट देकर सम्मानित किया. लिजेंडरी एक्टर ने करोड़ों दिलों की धड़कन पर अमिट छाप छोड़ी है.”
वहीं उम्मीद की जा रही है कि बीसीसीआई यह गोल्डन टिकट आने वाले समय में और भी दिग्गजों को दे सकता है. आपको बता दें 5 अक्टूबर से भारत में विश्व कप की शुरुआत हो रही है और भारत को 8 अक्टूबर को अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है जो के चेन्नई में खेला जाएगा. वहीं भारत का दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान तो तीसरा मुकाबला पाकिस्तान के विरुद्ध होने वाला है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें