ICC World Cup: 5 अक्टूबर से क्रिकेट का सबसे बड़ा महासंग्राम विश्वकप का आगाज़ होने जा रहा है. भारत इस विश्वकप की मेज़बानी कर रहा है. सभी 10 टीमें इस महासंग्राम के लिए भारत आ चुकीं हैं. वहीं विश्वकप के अहम मुकाबले से पहले सभी टीमें वार्मअप मुकाबला खेलेंगी. गौरतलब को के सभी 10 टीमें 2-2 वार्मअप मुकाबला खेलने वाली है. जिसके लिए सभी तैयारियां हो चुकीं हैं और टीम इन सभी मुकाबलों के लिए बिलकुल तैयार दिख रही है.
आज से शुरू हो रहा वार्मअप मुकाबला
आज से शुरू हो रहे वार्मअप मुकाबले का पहला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा. वहीं आज कुल 3 वार्मअप मुकाबले खेले जाएंगे. वार्मअप मैच का आखिरी मुकाबला 3 अक्टूबर को खेला जाएगा. वार्मअप मुकाबले के चौथे और आखिरी दिन भी कुल तीन मुकाबले होंगे. वहीं भारत अपना दूसरा वार्मअप मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ खेलने वाला है.
कहां होगा मुकाबला
आपको बता दें सभी टीमों के वार्मअप मुकाबले के लिए कुल तीन वेन्यू को चुना गया है. इसके हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम का ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम और गुवाहाटी का बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम शामिल है.
आज होंगे तीन मुकाबले
वहीं वार्मअप मुकाबले का पहला मैच आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वही आज का दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. आज का अंतिम मुकाबला पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
वहीं भारत की बात करे तो भारत का पहला वार्मअप मुकाबला 30 सितंबर को गुवाहाटी में होगा जो के भारत और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं भारत का दूसरा वार्मअप मुकाबला 3 अक्टूबर को होगा जो के नीदरलैंड के खिलाफ खेला जाएगा.