ICC World Cup Tickets : एशिया कप के बाद विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट महासंग्राम आईसीसी विश्व कप शुरू होने वाला है. इसके लिए सभी क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित है. वही साल 2011 के बाद विश्व कप फिर से भारत में आयोजित हो रहा है. जिसको लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी होते दिख रही है. 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस मुकाबले में सभी टीम तैयारी में नजर आ रही है. वहीं इस मुकाबले में भारत-पाक मैच के टिकट के प्राइज के ऊपर अब सवाल खड़े होने लगे हैं. दरअसल भारत पाक मैच के टिकट की कीमत लाखों रुपए में बिक रही है.
यहां मिल रहा लाखों में टिकट
गौरतलब हो के 5 अक्टूबर से विश्व कप की शुरुआत हो रही है. वहीं भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को होने वाला है. भारत और पाकिस्तान के इस माह मुकाबले की सारी टिकटें सभी साइट्स पर खत्म हो चुकी है, लेकिन एक ऐसी साइट है जहां टिकट लाखों में बिक रहे हैं. वियागोगो नाम की वेबसाइट पर टिकट लाखों में बिक रहे हैं. वेबसाइट पर अपर टीयर सेक्शन की एक टिकट का दाम 57 लाख रुपए से भी अधिक दिखाई जा रहा है. वहीं अगर सबसे कम दाम की बात करें तो इस वेबसाइट पर सबसे कम दाम की टिकट 80 हजार में बिक रही है.
ये भी पढ़े: Asia Cup: भारत ने नेपाल के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत, सुपर 4 के लिए किया क्वालीफाई
इस दिन होगा मुकाबला
What is happening? @Jayshah @BCCI
World cup tickets for India vs Pakistan tickets range from 65,000 to 4.5 lakhs “per ticket” on the Viagogo website!
Daylight Robbery from these Corporates!#INDvsPAK #ViratKohli𓃵 #IndvsNep #AsiaCup2023 #ICCWorldCup2023 pic.twitter.com/YzNkmyP53c— Vasudevan K S | வாசுதேவன் கீ ஸ்ரீ🇮🇳 (@VasudevanKS4) September 5, 2023
वही आपको बता दें बुक माई शो ऐप पर भारतीय टीम के मैच कि सारे टिकटें बुक हो चुकी हैं. भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है. तो वहीं भारत अपना दूसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा और 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. वहीं अब इस बढ़ती टिकट के दामों को लेकर क्रिकेट फैन ने बीसीसीआई से सवाल पूछ डाला. एक एक्स यूज़र ने अपने ट्वीट के जरिए टिकट के बढ़ते दामों पर सवाल खड़ा किए हैं. फैन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच के टिकट के बारे में जिक्र किया है जिसकी कीमत लाखों में पहुंच चुकी है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें