ICC World Cup: भारत में हो रहे विश्व कप 2023 की तैयारियां लग भाग पूरी हो गई है. सभी टीमें अब इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं इस विश्व कप की खास बात यह है के वेस्ट इंडीज़ की टीम इस विश्व कप का हिस्सा नही है. दरअसल वेस्ट इंडीज़ की टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई नही कर पाई थी, जिसके कारण इसे इस महा मुक़ाबले में जगह नही मिली. वहीं इस मुकाबलें में नीदरलैंड, अफगानिस्तान जैसी टीम शामिल हैं. लेकिन विश्व कप में कई ऐसी भी टीम है जिसने अभी तक विश्व कप का एक भी खिताब नही जीता है.
साउथ अफ्रीका ने नही जीता एक भी कप
वहीं अगर हम विश्व कप न जीतने वाली टीम की बात करे तो इस सूची में कई देश शामिल है. ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज़, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड को छोड़ दें तो किसी भी टीम ने अब तक इस मुकाबले को नही जीता है. वही क्रिकेट में मजबूत टीम माने जाने वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने भी अब तक एक भी खिताब अपने नाम नही किया है. वही बांग्लादेश की टीम भी कई सालों से विश्व कप का हिस्सा है. लेकिन बांग्लादेश की टीम ने भी एक बार भी विश्व कप का खिताब अपने नाम नही किया है.
यह टीमें भी हैं शामिल
वही इस सूची में नीदरलैंड भी शामिल है. नीदरलैंड ने भी एक बार भी विश्व कप को नही छुआ है. इन सभी के साथ ही अफगानिस्तान की टीम भी इस खास पल से काफी दूर है. दरअसल अफगानिस्तान ने भी विश्व कप का खिताब नही जीता है. वही अगर बात करें पाकिस्तान की तो इमरान खान की अगुवाई में पाकिस्तान ने बस एक बार ही यह मुकाबला अपने नाम किया है. साथ ही इंग्लैंड और श्रीलंका भी इस मुकाबले में कुछ खास नही कर पाई है और महज़ एक बाटला ही विश्व चैंपियन बन पाई है. इसके बाद अगर बात करे भारत की तो भारत ने दो बार यह मुकाबला जीता है. साल 1983 और 2011 में भारत को सफलता मिली है और भारत विश्व चैंपियन बना है.