ICC World Cup: विश्वकप का 10वां मुकाबला कल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बड़ी जीत हासिल की. दक्षिण अफ्रीका ने 134 रनो से इस मुकाबले को अपने पक्ष में किया. इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने विश्वकप में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. वही जीत के बस दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावूमा ने कुछ ऐसा कहा जो चर्चा का विषय बन गया. दरअसल तेम्बा बावूमा ने कहा के अच्छा हुआ के वह टॉस हार गए थे.
क्यों खुश हुए तेम्बा बावूमा
All-round excellence helps South Africa continue their victorious run in the #CWC23 💪#AUSvSA 📝: https://t.co/GS4t9OwQlM pic.twitter.com/lOmGGsHblI
— ICC (@ICC) October 12, 2023
दरअसल सभी टीम मुकाबले से पहले टॉस जीत पिच के अनुसार पहले बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी करने का फैसला लेना चाहती है. लेकिन तेम्बा बावूमा टॉस हार खुश हुए. दरअसल इसके पीछे का कारण है इकाना का पिच जिसने दोनो ही कप्तान को संकट में डाल दिया था. दोनो ही कप्तान यह तय नही कर पा रहे थे के इस पिच पर पहले गेंदबाजी करे या बल्लेबाज़ी. टॉस का रिजल्ट ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन यह फैसला उनके लिए गलत साबित हुआ. दरअसल पहले पारी के पिच ने गेंदबाजों की कुछ खास मदद नही की. दूसरी पारी में पिच ने गेंदबाजों की खूब मदद की.
ये भी पढ़ें:ICC World Cup: न्यूज़ीलैंड से आज भिड़ेगा बांग्लादेश, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन
बावूमा ने क्या कहा
वहीं तेम्बा बावूमा ने मैच जीत डिकॉक की खूब तारीफ की. तेम्बा बावूमा ने कहा “इस पिच पर 290 तक का स्कोर भी जीत के लिए काफी था. खुश हूं कि मैं टॉस हार गया क्योंकि सभी चीजों ने हमारे पक्ष में काम किया. क्विंटन को क्रेडिट दिया जाना चाहिए. उन्होंने बढ़िया पारी खेली. हमने बल्ले के साथ लगभग परफेक्ट खेल दिखाया. और फिर गेंद के साथ हमने हर क्षेत्र में बेहतर काम किया. कगिसो रबाडा की तीव्रता और फिर स्पिनर्स ने अपना काम बखूबी किया.”
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें