ICC World Cup: विश्वकप को शुरू होने में अब महज़ कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में सबकी नजर भारतीय टीम के ऊपर हैं. दरअसल भारतीय टीम पिछले कुछ मुकाबलों से काफी फॉर्म में चल रही है. वहीं भारत के ओपनर शुभमन गिल भी मुकाबले में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहें हैं. शुभमन भारत के लिए शानदार पारी खेल रहें हैं. वहीं उन्होंने अब भारत के पूर्व बल्लेबाज़ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बराबरी भी कर ली हैं.
शुभमन ने की सचिन की बराबरी
भारत के ओपनर शुभमन गिल इन दिनों अपने बेहतरीन फॉर्म को लेकर चर्चा में हैं. वही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शुभमन गिल ने खूब रन बटोरे. शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 2 मुकाबले खेले जिसमे उन्होंने 1 अर्द्धशतक तो वहीं 1 शतकीय पारी खेली. वहीं भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में गिल को मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाज़ा गया. आपको बता दें 25 साल की उम्र में यह गिल का चौथा मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने 25 साल की उम्र में कुल 4 मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया है.
शुभमन तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड
आपको बता दें सचिन के इस रिकॉर्ड को ब्रेक करने का बेहतरीन मौका भारत के ओपनर शुभमन गिल के पास है. गिल अगर चाहे तो विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम कर सकते हैं. अगर वह विष कप में मैन ऑफ द सीरीज बनते हैं तो 25 साल की उम्र में यह उनका 5वां अवॉर्ड होगा. ऐसे में वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. आपको बता दें शुभमन भारतीय टीम का अहम हिस्सा है और उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय माना जा रहा है. ऐसे में गिल पर अब बड़ी जिम्मेदारी भी होगी. वह हर मुकाबले की तरह इस में भी रन बरसा कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे.