ICC World Cup: विश्वकप का आगाज़ आज वार्मअप मुकाबलों के साथ हो रहा है. वहीं भारतीय टीम अपना वार्मअप मुकाबला कल यानी 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेलेगी. इसको लेकर भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. वहीं विश्वकप से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी काफी अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. रोहित ने भारत के लिए सभी सीरीज में खूब रन बटोरे हैं. चाहे वो एशिया कप हो या ऑस्ट्रेलिया भारत के बीच ओडीआई सीरीज.
विश्वकप में रोहित के आंकड़े
आपको बता दें पिछले विश्व कप में भरता के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार रन बनाए थे. रोहित ने पिछले मुकाबले में सबसे ज्यादा रनो की बारिश की थी. रोहित शर्मा विश्वकप के दौरान हमेशा अच्छे लय में दिखाई देते हैं. रोहित ने विश्वकप में कुल 17 पारियां खेली है. जिसमे उन्होंने कुल 978 रन बनाए है. इस दौरान हिटमैन का एवरेज स्कोर 65.20 रहा है. वही हिटमैन में 95.97 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है. रोहित शर्मा ने विश्व कप में अब तक कुल 3 अर्धशतक और 6 शतकीय पारी खेली है. रोहित शर्मा ने पिछले विश्व कप में भारत के लिए कुल 648 रन बनाए थे.
रोहित से की जा रही बड़ी उम्मीद
वहीं आपको बता दें इस विश्वकप में भी रोहित शर्मा से काफी ज्यादा उम्मीदें की जा रही है. रोहित को बड़े टूर्नामेंट में लंबी पारी खेलने का पुराना अनुभव है. वही हाल ही में खेले गए एशिया कप में भी रोहित ने शानदार रन बरसाए थे. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में 81 रनो की पारी खेली है. उम्मीद ये की जा रही है के विश्व कप के दौरान भी रोहित टीम के लिए खूब रन बनाएंगे. आपको बता दें भारत को अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है.