एशिया कप के बाद क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला विश्व कप शुरू होगा. जो की 5 अक्टूबर से भारत की सर ज़मीन पर खेला जाएगा. भारत इस साल विश्व कप का आयोजन कर रहा है. इसको लेकर सभी टीमें भारत आएंगी. 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस मुकाबले के लिए अभी तक बीसीसीआई ने भारतीय टीम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम की घोषणा की जाएगी. वहीं अब एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि भारत के कई दिग्गज खिलाड़ियों का विश्व कप से पत्ता कट गया है.
यह तीन खिलाड़ी हो सकते है बाहर
विश्व कप 5 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहा है. इसको लेकर आईसीसी ने शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है. वही सभी टीमों को 5 सितंबर तक टीम की घोषणा करने के लिए कहा गया है. आपको बता दें खबरों के मुताबिक बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के नाम की सूची तैयार कर ली है. लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. वहीं इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सूची में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम नहीं है. दरअसल विश्व कप के 15 सदस्यों की टीम से संजू सैमसन का नाम काट दिया गया है. वही रिपोर्ट में आगे यह अभी दावा किया गया है की विश्व कप की सूची में प्रसिद्ध कृष्णा और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का नाम भी शामिल नहीं है.
ये भी पढ़ें :Asia Cup: इन दो खिलाड़ियों के बदौलत बांग्लादेश ने जीता मुकाबला, नाम सुन चौक जायेंगे
यह खिलाड़ी है शामिल
गौरतलब हो कि रिपोर्ट के मुताबिक इस सूची में भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन का नाम शामिल है. 15 सदस्य वाली सूची में शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है वही इस सूची में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को भी जगह मिली है.
रिपोर्ट के मुताबिक यह है संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें