ICC World Cup: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज विश्वकप का 10वां वार्मअप मुकाबला खेला जायेगा. यह मुकाबला भारत के शहर हैदराबाद में होगा. भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला 2 बजे शुरू हो जायेगा. आपको बता दें पाकिस्तान को पहले वार्मअप मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं ऑस्ट्रेलिया का पहले वार्मअप मुकाबला नीदरलैंड से हुआ था जो के बारिश के कारण रद्द हो गया था.
जानें मौसम का हाल
इस मुकाबले में बारिश होने के बिलकुल काम आसार हैं. हालाकि हल्की बूंदा बांदी देखने को मिल सकती है. मौसम अच्छा रहने की उम्मीद जताई जा रही है. आपको बता दें हैदराबाद में पिछला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच हुआ था जिसमे न्यूजीलैंड को जीत मिली थी.
ये भी पढे़ : Asian Games: भारत ने नेपाल को दी शिकस्त, सेमीफाइनल में बनाई जगह, देखें मैच का हाल
पिच रिपोर्ट
यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो के लिए काफी अच्छी साबित होती है. बल्लेबाज इस पिच पर बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं. शुरुआती समय में इस पिच पर ओपनिंग बल्लेबाजों को संभल कर खेलना होगा. वही शुरुआती ओवरों के बाद बॉल सीधा बल्ले पर आएगी और बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते है.
कौन किस पर भारी
आज का यह मुकाबला बेहद खास होने वाला है. दरअसल जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया का पिछला मुकाबला रद्द हुआ था तो वही पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के पेसर्स कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया हाल ही में भारत से सीरीज हारा है. हालाकि आखिरी मुकाबला भारत के पक्ष में नहीं रहा था और उसे ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था.
पकिस्तान की टीम
इमाम-उल-हक, फखर जमां, बाबर आजम (c), अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (wk), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, हसन अली , उसामा मीर.
ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (wk), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, जोश हेज़लवुड, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (c), सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, मैथ्यू शॉर्ट.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें