ICC World Cup: 5 अक्टूबर से क्रिकेट का महा मुकाबला विश्व कप शुरू हो रहा है. इस मुकाबले को लेकर सभी टीम तैयार दिख रही है. लेकिन इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम के लिए एक बुरी खबर आ गई है. दरअसल 29 सितंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का वॉर्म अप मुकाबला होना है. लेकिन यह मुकाबला बिना दर्शकों के खेला जाएगा दरअसल सिक्योरिटी के कारण से इस मुकाबले में दर्शकों की एंट्री नहीं होगी.
इस कारण नही रहेंगे दर्शक
आपको बता दे पाकिस्तान और नेपाल का जिस दिन मुकाबला है उसी दिन दो बड़े त्यौहार है गणेश विसर्जन और मिलाद उन नबी. ऐसे में पर्याप्त सिक्योरिटी का इंतजाम न होने के कारण मैच बिना दर्शकों के खेला जाएगा. इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया “मैच बगैर दर्शकों के खेला जाएगा और जिन्होंने टिकट बुक किए हैं, उन्हें पैसे वापस दे दिए जाएंगे.” जिन भी दर्शकों ने इस मुकाबामा मुकाबले के लिए पहले से ही टिकट बुक कर रखा है उन्हें रिफंड दे दिया जाएगा और इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला खाली स्टेडियम में होगा हालांकि यह महज एक वार्म अप मुकाबला है.
ये भी पढे़ : Ganesh Chaturthi: खिलाड़ियों ने पत्नी संग मनाया गणेश उत्सव, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें
9 और 10 दोनो दिन होंगे मुकाबले
दरअसल आपको बता दे हैदराबाद पुलिस ने पहले ही हैदराबाद क्रिकेट बोर्ड से डेट आगे बढ़ाने की मांग की थी. लेकिन शेड्यूल में पहले ही बदलाव हो चुके थे जिसके कारण डेट में बदलाव नहीं किया गया. फिर बाद में इस मुकाबले को बिना दर्शकों के खेलने का फैसला लिया गया. वही आपको बता दें हैदराबाद सिक्योरिटी ने पहले ही दो मुकाबले के लिए चिंता जाहिर की है दरअसल 9 और 10 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दो बड़े मुकाबले होने वाले हैं. पहला मुकाबला न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड होगा तो वही दूसरा मुकाबला पाकिस्तान बनाम श्रीलंका होगा. जिसके लिए भारी मात्रा में पुलिस की जरूरत पड़ेगी.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें