ICC World Cup: विश्वकप से पहले न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभ्यास मुकाबला चल रहा है. इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय किया था. वहीं पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है. न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट गवा कर 321 रन बनाए हैं. इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की ओर से कॉनवे ने शानदार पारी खेली है.
कैसी रही न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज़ी
न्यूज़ीलैंड के लिए शुरुआत कुछ खास नही रही. 24 रन पर ही न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा. न्यूज़ीलैंड के ओपनर विलियम अलेक्जेंडर यंग महज़ 12 रन बना कर पवेलियन लौट गाएं. वहीं कॉनवे ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेली है. कॉनवे ने 73 गेंदों में 78 रन बनाया. इस दौरान कॉनवे ने 11 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं इसके बाद दूसरी सबसे बड़ी पारी विकेटकीपर बल्लेबाज लाथम ने खेली. लाथम ने 56 गेंदों में 52 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जड़ा. ग्लेन फिलिप्स ने भी इस मुकाबले में शानदार पारी खेली. फिलिप्स ने 40 गेंदों में 43 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया.
ये भी पढे़ : ICC World Cup: अफ़ग़ानिस्तान से आज भिड़ेगी श्रीलंका की टीम, जानें मौसम का हाल, प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट
दोनो ही टीमों के लिए खास मौका
वहीं कप्तान विलियमसन ने भी 51 गेंदों में 37 रनो की पारी खेली. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने इस अभ्यास मुकाबले में अपने सभी गेंदबाजों को आजमाया. दक्षिण अफ्रीका ने कुल 9 गेंदबाजों को मैदान में उतारा. वहीं आपको बता दें यह मुकाबला दोनो ही टीमों के लिए बेहद खास रहा. दोनो ही टीमें क्रिकेट के सबसे बड़े महासंग्राम से पहले आपको कमजोरियों को सुधारने की कोशिश करेंगी.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें