ICC World Cup: आज 12 साल बाद भारत में विश्वकप का मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड हो रहा है. दोनो टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम ने टॉस जीत पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया है. न्यूज़ीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन इस मुकाबले में टीम के साथ नही है.
न्यूज़ीलैंड ने लिया गेंदबाजी का फैसला
Ben Stokes ruled out of #CWC opener as New Zealand win the toss and opt to bowl first against England🏏
— ICC (@ICC) October 5, 2023
More 👇https://t.co/k9pGripTWA
टॉस जीत न्यूज़ीलैंड के कप्तान ने ओस को देखते हुए पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. न्यूज़ीलैंड के कप्तान ने कहा “हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. काफी अच्छी सतह दिख रही है. उम्मीद है कि बाद में बल्लेबाजी करना बेहतर हो जाएगा.” तयौरियों पर बात करते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा “तैयारी बढ़िया रही है. एक सप्ताह पहले दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लोग एक साथ आए.” वहीं केन विलियमसन पर बोलते हुए उन्होंने कहा “दुर्भाग्य से केन अभी तक पूरी तरह तैयार नहीं है. फर्ग्यूसन को थोड़ी परेशानी हुई है। सोढ़ी, केन, साउथी सभी टीम में नही हैं.
ये भी पढे़ :Asian Games: भारत ने बांग्लादेश को दी पटखनी, गोल्ड मेडल के लिए रास्ता हुआ साफ
बटलर ने क्या कहा
वहीं इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने कहा “हम भी पहले गेंदबाजी ही करते. वास्तव में अच्छा विकेट लग रहा है. तैयारी ठीक हो गई है. घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छी सीरीज रही.” वहीं पिछले विश्वकप को लेकर बटलर ने कहा “चार साल पहले की उपलब्धि पर बहुत गर्व है.” वहीं बटलर ने टीम के बारे में बताते हुए कहा “बेन इस गेम में नही खेलेंगे. उसके कूल्हे में चोट लगी है. एटकिंसन, टॉपले, विली और स्टोक्स सभी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नही हैं.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें