ICC World Cup: भारत के मेज़बानी में आज न्यूज़ीलैंड और नीदरलैंड के बीच आज विश्वकप का 6 मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला भारत के शहर हैदराबाद में खेला गया. इस मुकाबले को न्यूज़ीलैंड की टीम ने भरी मार्जिन से जीत दर्ज की. न्यूज़ीलैंड ने इस मुकाबले को 99 रनो से जीता. इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम ने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनो शानदार किया. वहीं न्यूजीलैंड के सतनेर ने इस मुकाबले में शानदार 5 विकेट झटके.
नीदरलैंड के बल्लेबाज़ों ने किया निराश
New Zealand put up another dominant showing in the #CWC23 ⚡#NZvNED
— ICC (@ICC) October 9, 2023
Details 👇https://t.co/4TLZNC978i
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार 322 रनो का स्कोर खड़ा किया. वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाई और शुरू में ही टीम ने अपने विकेट गंवा शुरू कर दिए. 50 रनों के अंदर नीदरलैंड ने अपने दो विकेट गवां दिए थे. नीदरलैंड के दो दिग्गज ओपनर विक्रमजीत सिंह और मैक्स सस्ते में पवेलियन लौट गए. वहीं 67 रनो पर नीदरलैंड को तीसरा झटका लगा. नीदरलैंड के ऑल राउंडर डी लीडे 25 गेंदों में 18 रन बना कर पवेलियन लेट गए.
ये भी पढ़ें: ICC World Cup: पाकिस्तान और श्रीलंका में होगी भिड़त, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन
न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी
नीदरलैंड के लिए सबसे बड़ी पारी एकरमैन ने खेली. एकरमैन ने 73 गेंदों में 69 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए. वही नीदरलैंड के कप्तान ने भी 30 रनो की अहम पारी खेली. 150 रन बनते ही नीदरलैंड का विकेट तेज़ी से गिरना शुरु हो गया था. वहीं न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने इस पिच पर खूब विकेट अपने नाम किया. संतनेर ने कुल 5 विकेट अपने नाम किया. वहीं हेनरी के नाम 3 विकेट रहा.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें