ICC World Cup: 5 अक्टूबर से भारत में विश्व कप का आगाज़ हो रहा है. इस मुकाबले के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. क्रिकेट का यह महायुद्ध अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से शुरू होगा. वही भारत अपने मुकाबले का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. इसके साथ ही भारत का दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के साथ होने वाला है. इन सभी के बीच इस विश्व कप का महा युद्ध 14 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान होने वाला है.
गंभीर ने क्या कहा
भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला सभी मुकाबलों से काफी अलग होता है. इस मुकाबले की अंतिम गेंदों तक यह अंदेशा नहीं लगाया जा सकता है के कौन सी टीम इस मुकाबले को अपने झोली के करेगी. वही अब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म पर भारत के बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने चौकाने वाला बयान दिया है. गौतम ने कहा “वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम का बल्ला खूब चलेगा.” भारत के पूर्व बल्लेबाज़ के मुताबिक विश्व कप में बाबर गेंदबाजों को पानी पिला देंगे और अपने खाते में रनो की बारिश कर देंगे. लेकिन अगर हम हाल ही में हुए एशिया कप पर नज़र डालें तो बाबर का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है. एशिया कप में वह 0 पर भी पवेलियन लौटे हैं.
ये भी पढे़ : ICC World Cup: साउथ अफ्रीका के अरमानों पर फिर फिरा पानी, टीम में हुआ कुछ ऐसा मच गया बवाल
कैसा रहा है बाबर आज़म का करियर
बाबर आज़म का वनडे करियर बेहद शानदार रहा है. बाबर ने पाकिस्तान के लिए अब तक कुल 108 मुकाबले खेले हैं और 5409 रन बनाएं है. इस दौरान बाबर का स्रीके रेट 89.13 रहा है और एवरेज स्कोर 58.16 रहा है. बाबर के बल्ले से कुल 19 शतक आ चुके हैं. वही उन्होंने कुल 28 अर्धशतकीय पारी खेली है. अब देखने वाली बात यह होगी के क्या पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन कर पाते है या नहीं. साथ ही क्या गौतम गंभीर की यह भविष्यवाणी सही हो पति है या फिर बाबर एशिया कप की तरह फ्लॉप रहते है देखने वाली बात है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें