ICC World Cup: बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच आज धर्मशाला में विश्वकप का 7वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को इंग्लैंड ने शानदार तरीके से जीत लिया. इंग्लैंड ने इस मुकाबले को इंग्लैंड ने 137 रनो से जीता. इंग्लैंड को टीम के लिए टॉपले ने शानदार गेंदबाजी की. इस मुकाबले में बांग्लादेश के लिटन दास और रहमान के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ नही चल पाया. हरिदोय ने भले भी प्रयास किया लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए.
नहीं चला कोई भी बल्लेबाज़
Dominant in Dharamsala! 💪
— England Cricket (@englandcricket) October 10, 2023
Up and running at #CWC23 🙌
Scorecard/Insights: https://t.co/nojIVE04XG pic.twitter.com/4oCSdjmIG0
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. बांग्लादेश ने 50 रनो के अंदर ही अपने 4 विकेट गवा दिए थे. तांजीद हसन, शान्ति, कप्तान शाकिब अल हसन और मिराज बेहद सस्ते में पवेलियन लौट गए. तांजीद और शाकिब ने 1 रन बनाया तो वहीं शान्ति बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. मिराज 8 रन बना कर बटलर को अपना साथ थमा बैठे. बांग्लादेश के लिए सबसे अच्छी पारी लिटन दास ने खेली. दास ने 66 गेंदों में 76 रन बनाया. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े.
ये भी पढ़ें: ICC World Cup: श्रीलंका ने जीता टॉस, लिया ये निर्णय, जानें प्लेइंग इलेवन
टॉपले ने चटकाए 4 विकेट
मुशफिकुर रहीम ने इस मुकाबले के दौरान अर्धशतकीय पारी खेली. रहीम ने 64 गेंदों में 51 रनो की पारी खेली. इस दौरान रहीम ने 4 चौके जड़े. तौहीद हृदय ने भी इस मुकाबले में अपनी पूरी कोशिश की. तौहीद हृदय ने 61 गेंदों में 39 रन बनाए. वहीं इनके अलावा बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नही किया. वहीं विलियम टॉपले ने इस मुकाबले में शानदार 4 विकेट अपने नाम किया.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें