ICC World Cup: भारत की मेजबानी में कल ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच विश्वकप का 24वां मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला भारत की राजधानी नई दिल्ली में हुआ. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रच दिया. दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने विश्वकप के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रनो से हराया जो के विश्वकप के इतिहास में सबसे बड़ी जीत है. इस जीत में सबसे अहम भूमिका ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने निभाई. मैक्सवेल ने 40 गेंदों में शतक जड़ विश्वकप के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा. आपको बताते है इससे पहले और किस टीम ने बड़ी जीत हासिल की है.
ऑस्ट्रेलिया ने मारी है बाज़ी
इस सूची में दूसरे स्थान पर भी ऑस्ट्रेलिया का नाम ही शामिल है. ऑस्ट्रेलिया को इस बड़ी जीत से पहले भी एक बड़ी जीत हासिल हुई थी. दरअसल साल 2015 में पार्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अफगानिस्तान को 275 रनों के भरी अंतर से हराया था. विश्वकप के इतिहास में ये दूसरी सबसे बड़ी जीत थी.
सूची में भारत भी शामिल
वहीं तीसरी बड़ी जीत भारत के नाम रही है. भारत ने साल 2007 में बरमूडा के खिलाफ अपनी पहली और विश्वकप इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की थी. साल 2007 में पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत ने बरमूडा को 257 रनो के विशाल अंतर से मात दिया था. ये जीत विश्वकप की तीसरी सबसे बड़ी जीत थी.
ये भी पढ़ें:Asian Para Games का हुआ जबरदस्त शुभारंभ, भारत ने इस खेल में जीता सोना
दक्षिण अफ्रीका ने रचा थे इतिहास
वहीं चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम खड़ी है. दक्षिण अफ्रीका ने साल 2015 में ये इतिहास रचा था. दरअसल साल 2015 में सिडनी के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज की टीम को 257 रनो से मात दी थी. ये जीत विश्वकप इतिहास में चौथी सबसे बड़ी जीत थी.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें