ICC World Cup: बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच आज विश्वकप से पहले वार्मअप मुकाबला खेला जायेगा. यह मुकाबला गुवाहाटी में हो रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया है. आपको बता दें बांग्लादेश पहले ही श्रीपंका से इस मैदान पर एक मुकाबला जीत चुकी है. वही भारत और इंगलैंड के बीच खेले जाने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. ऐसे आज का मुकाबला दोनो टीमों के लिए विश्वकप से पहले बेहद खास है.
क्या बोले बांग्लादेश के कप्तान
![ICC World Cup, Ban vs Eng](https://www.bloggistan.com/wp-content/uploads/2023/10/Ban-vs-Eng.png)
आज बांग्लादेश ने कप्तानी में बड़ा बदलाव किया है. बांग्लादेश के नियमित कप्तान शाकिब अल हसन की जगह शांतो को कप्तानी सौंपी गई है. शांतो ने टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लेते हुए कहा “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. यह ताज़ा विकेट है. पहले बल्लेबाजी करने का अच्छा मौका.” वहीं शाकिब पर बोलते हुए उन्होंने कहा “वह 100% ठीक है, वह पहले मैच के लिए उपलब्ध रहेगा. हमने पिछले मैच में अच्छी क्रिकेट खेली, हमें अभी भी सुधार करने की जरूरत है. मुझे उम्मीद है कि हर कोई अच्छा खेलेगा.”
बटलर ने क्या कहा
![ICC World Cup, Ban vs Eng](https://www.bloggistan.com/wp-content/uploads/2023/10/Bangladesh-vs-England.png)
इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने टॉस हारते हुए कहा “हम वैसे भी पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. हम गेंदबाजों को कुछ ओवर देना चाहते हैं. कुछ लोग पहले गेम के लिए काम कर रहे हैं. हम तैयार हैं. भारत आने से पहले हमने घरेलू सरजमीं पर अच्छी सीरीज खेली, एक बेहतरीन टूर्नामेंट की उम्मीद है. आपको हर दिन अच्छा क्रिकेट खेलना होगा.
ये भी पढे़ : ICC World Cup: न्यूज़ीलैंड से आज भिड़ेगी साउथ अफ्रीका, जाने पिच रिर्पोट, मौसम का हाल और प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश की टीम
तंजीद हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शांतो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.
इंग्लैंड की टीम
रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, विल यंग, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन, टिम साउदी.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें