ICC World Cup: विश्वकप को शुरू होने में अब महज़ एक दिन का समय बचा है. इस क्रम में आज विश्वकप के वार्मअप मुवाबलों का अंतिम दिन है. आखिरी दिन वार्मअप मैच के कुल 3 मुकाबले खेले जा रहें हैं. इसी राम में आज 8वां मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला गुवाहाटी में आयोजित होगा. आपको बता दे इससे पहले अफगानिस्तान का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. जिसकी वजह से वह अपना पहला वार्मअप मुकाबला नही खेल पाए थे.
जानें मौसम का हाल
मौसम की बात करे तो हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. साथ ही बादल भी छाए रहेंगे. आपको बता दें बारिश के कारण गुवाहाटी में कल भी मुकाबला रुका था. वहीं उससे पहले भारत और इंगलैंड का मुकाबला बारिश के कारण ही रद्द हुआ था.
पिच रिपोर्ट
वहीं पिच रिपोर्ट की बात करे तो यह पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी डोनोनो लिए काफी अच्छी साबित होती है. हालाकि टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी. वहीं कुछ समय बाद यह पिच काफी स्लो हो जाती है और बॉल में उछाल भी देखने को मिलता है.
कौन किसपर भारी
वहीं अफगानिस्तान और श्रीलंका की बात करे तो अफ़ग़ानिस्तान का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. जबकि श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. दोनो ही टीमों के लिए इस मुकाबले में जीत काफी अहम होगी. इस जीत के साथ दोनो ही टीमों में आत्मविश्वास आएगा और विश्वकप से पहले यह बेहद जरूरी माना जाता है. अफगानिस्तान में सबकी नजर राशिद खान पर टिकने वाली है दरअसल राशिद भारत में आईपीएल खेल चुके हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर चुके है.
ये भी पढे़ : ICC World Cup: न्यूज़ीलैंड से आज भिड़ेगी साउथ अफ्रीका, जाने पिच रिर्पोट, मौसम का हाल और प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका की टीम
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, दुशान हेमंथा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना.
अफ़ग़निस्तान की टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह-जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, रहमत शाह, मुजीब उर रहमान, फरीद मलिक, फजल हक, नवीन-उल-हक, राशिद खान, नूर अहमद, शराफुद्दीन अशरफ, अजमतुल्लाह.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें