Cricket in Olympics: भारत के लिए क्रिकेट सिर्फ एक खेल नही बल्के एक धर्म है, एक त्योहार है. फुटबॉल के बाद अगर खेल सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है तो वह क्रिकेट है. वहीं क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई. दरअसल IOC यानी अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमिटी ने क्रिकेट और अन्य 4 खेलों को ओलंपिक में मंजूरी दे दी. ये फैसला IOC के मुंबई बैठक में लिया गया.
इस देश में होगा खेल
Baseball/softball, cricket (T20), flag football, lacrosse (sixes) and squash have been officially included as additional sports on the programme for the Olympic Games @LA28.
— IOC MEDIA (@iocmedia) October 16, 2023
The decision has been taken by the 141st Session of the International Olympic Committee.#IOCMumbai2023… pic.twitter.com/mlaLjpgaaK
आपको बता दें IOC ने साल 2028 में होने वाले लॉस एंजेलिस ओलंपिक में इसकी मंजूरी दी है. क्रिकेट के साथ साथ बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, स्क्वैश और लैक्रोस को भी 2028 ओलंपिक में शामिल किया गया है. पीछले सप्ताह ही इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी के कार्यकारी बोर्ड ने इन खेलों पर बातचीत की मंजूरी दे दी थी. जिसके बाद से ही ऐसा माना जा रहा था के क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:ICC World Cup: भारत – पाक मुकाबले से पहले किस बात पर भड़के रोहित शर्मा, कहा मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं….
इस फॉर्मेट में होगा मुकाबला
आपको बता दें ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री T20 फॉर्मेट में हुई है. वही अभी फिलहाल बस 6 टीमों को ही इसके एंट्री मिलेगी. आगे इसे बढ़ा कर और भी किया जाएगा. यह पहली बार नही है जब क्रिकेट ओलंपिक में खेला जाएगा साल 1900 के पेरिस ओलंपिक में भी क्रिकेट इसका हिस्सा था. आपको बता दें क्रिकेट को काफी लंबे समय से इस बड़े इवेंट में एंट्री की कोशिश चल रही थी. ICC की कड़ी मेहनत का नतीजा है के आज क्रिकेट को दोबारा ओलंपिक में शामिल किया गया है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें