Babar Azam: 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम भारत पहुंचने वाली है. भारत पहुंचने से पहले पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आज़म ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आज़म ने कई तरह के सवालों का जवाब दिया. बाबर आज़म ने पीसीबी से चल रहे विवाद पर भी खुल कर बोला. बाबर ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया के टीम का पूरा फोकस फिलहाल खेल पर है और वे विश्व कप के लिए तैयार हैं.
Babar Azam ने क्या कहा
Babar Azam says Pakistan aren’t focusing on the match against India only, they have to win 9 matches to win the World Cup and they know that 🇵🇰♥️
Yeh hoti hay clarity aur mindset. Alhamdulillah ✅ #WorldCup2023 #CWC23 pic.twitter.com/oVExp4yMzN— Farid Khan (@_FaridKhan) September 26, 2023
बाबर से जब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया ”हम प्रयास करते हैं कि इसको साइड में रखा जाए. हमारी कोशिश है कि पूरा फोकस खेल पर रहे. मेरी कोशिश है कि लड़कों पर ज्यादा प्रेशर न रहे, मैं ही सब कुछ हैंडल करूं. कॉन्ट्रैक्ट पर हम लोग पीसीबी से बात कर रहे हैं, उम्मीद है कि सब सही होगा.”
वहीं बाबर ने अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए कहा ”जब मुख्य गेंदबाज़ विकेट देता और फिर विकेट नहीं ले पाता है तो हम लोग इसके पीछे की वजह जानने की प्रयास करते हैं. मेरा ऐसा मानना है कि जब कोई प्लेयर अच्छा करता है तो सब अच्छा कहते हैं. लेकिन बुरा वक्त आने पर सब साथ नहीं देते हैं. लेकिन हम लोग साथ देते हैं.”
ये भी पढ़े:Nepal Cricket ने Asian Games में रचा इतिहास, इस खिलाड़ी ने तोड़ डाला युवराज सिंह का रिकॉर्ड
14 को भिड़ेगा भारत-पाक
आपको बता दें पाकिस्तान की टीम काफी लंबे समय बाद भारत आ रही है. बाबर आज़म की अगुवाई वाली इस टीम का मुकाबला 14 अक्टूबर को भारत के साथ होना है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वही पाकिस्तान के कप्तान ने भारत से मुकाबले पर बोलते हुए कहा कि हमारा फोकस सिर्फ भारत के साथ मुकाबले पर नही है. हमारा फोकस बाकी और भी मुकाबलों पर है. हम पूरे वर्ल्ड कप पर फोकस कर रहें हैं. अब देखने वाली है के आने वाले 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान दोनों में से कौन टीम विजय होती है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें