Asian Games: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में गोल्ड जीत भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए. वही जवाब में श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन ही बना पाई. भारतीय टीम महिला टीम ने यह मुकाबला जीत इतिहास रच दिया है. इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम के बल्लेबाज़ों और गेंदबाजों दोनो ने शानदार प्रदर्शन दिखाया.
भारतीय टीम ने की पहले बल्लेबाज़
इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीत इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय महिला भारतीय टीम को 16 रनो पर पहला झटका लगा. जब भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज़ शिफाली वर्मा 9 रन बना कर पवेलियन लौट गई. वहीं इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने शानदार 46 रनो की पारी खेली. स्मृति ने 45 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए. वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने 40 गेंदों में 42 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए. वही इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. रानावीरा, सुगंधिका और प्रबोधानी के हाथों 2-2 सफलता हाथ लगी.
ये भी पढ़े:IND vs AUS: बतौर कप्तान राहुल ने मचाया धमाल, मुकाबले के बाद हो गए इमोशनल
ऐसा रहा श्रीलंका का हाल
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के टीम की शुरुआत कुछ खास नही रही और शुरुआती समय में ही विकेट गिरने लगे. हसिनी परेरा ने 25 रनो की पारी खेली. श्रीलंकाई टीम का यह सबसे बड़ा स्कोर था. कोई भी खिलाड़ी इस स्कोर को नही पार किया. वहीं भारत की तरफ से तितास साधु ने 3 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. साथ ही राजेश्वरी के हाथो एक सफलता लगी. जबकि दीप्ति, पूजा और देविका के हाथों 1-1 सफलता आई.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें