Asia Cup: एशिया कप का आगाज़ कल पाकिस्तान और नेपाल के मैच के साथ हुआ. इस मैच में पाकिस्तान ने बाजी मारी और नेपाल को भारी रनों से मात दी. लेकिन इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो के पाकिस्तान की टीम को परेशान कर सकता है. आने वाले एशिया कप और विश्व कप में पाकिस्तान को इसका भारी खामियाजा भी बुक करना पड़ सकता है. दरअसल मैच के दौरान पाकिस्तान के तेज़ तर्रार गेंदबाज चोटिल हो गए. जिसके कारण वह पूरा ओवर भी नहीं खेल पाए और मैदान छोड़कर वापस चले गए. आपको बताते हैं पूरा मामला आखिर है क्या.
चोटिल हुए शाहीन अफरीदी
Shaheen Afridi felt some discomfort and left the field 🤐#PAKvsNEP #AsiaCup2023 pic.twitter.com/U7NI9Dt6kR
— Hamxa 🏏🇵🇰 (@hamxashahbax21) August 30, 2023
दरअसल पाकिस्तान और नेपाल के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तान के तेज तर्रार गेंदबाज शहीन अफ़रीदी चोट से परेशान दिखे. वहीं कुछ समय बाद वह फील्ड छोड़कर चले भी गए थे. अब पाकिस्तान के फैंस को यह डर सता रहा है कि क्या शहीन अफ़रीदी चोटिल हो गए हैं. कल मैदान छोड़ने से पहले शहीन अफ़रीदी ने टीम के डॉक्टर और फिजियोथेरेपिस्ट से बातचीत भी की थी. इसके बाद वह मैदान छोड़कर चले गए थे. वही अगर शाहिद अफरीदी चोटिल हो जाते हैं तो पाकिस्तान की टीम के लिए यह बड़ा झटका माना जाएगा. दरअसल 2 सितंबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में शहीन अफ़रीदी मुख्य किरदार अदा कर सकते हैं और टीम को अपनी गेंदबाजी के बदौलत जीत भी दिलवा सकते हैं.
ये भी पढ़े :Asia Cup: कोहली ने जड़ा छक्का, बुमराह ने बिखेरे विकेट, एशिया कप से पहले देखिए प्रैक्टिस का खास वीडियो
पाकिस्तान के लिए समस्या
अगर तेज गेंदबाज शहीन अफ़रीदी चोटिल होते हैं तो पाकिस्तान के लिए न सिर्फ एशिया कप बल्कि विश्व कप में भी काफी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल शहीन अफ़रीदी अपने तेज़ तर्रार गेंद के कारण बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हैं. जिसके कारण शुरुआत में बल्लेबाज दिक्कत का सामना करते हैं और कई बार अपनी विकेट गवा देते हैं. शाहीन अफरीदी का चोटिल होना न सिर्फ भारत के खिलाफ पाकिस्तान के लिए बड़ी बात है बल्कि पूरे एशिया कप और आने वाले विश्व कप के लिए भी बड़ी समस्या पैदा कर सकता है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें