Asia Cup: 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए भारतीय टीम जल्द ही श्रीलंका रवाना होगी. इस बार एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में हो रहा है. भारतीय टीम का सब मुकाबला श्रीलंका में होना तय पाया है. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम बेंगलुरु स्तिथ नेशनल क्रिकेट अकादमी में अभ्यास कर रही है. इस दौरान भारतीय टीम से मुलाकात करने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत पहुंचे. ऋषभ का फोटो अब सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है.
खिलाड़ियों के साथ नज़र आए ऋषभ पंत
एशिया कप को लेकर भारतीय टीम तैयारी में जुटी है. टीम इस समय अभ्यास कर रही है. नेशनल क्रिकेट अकादमी में भारतीय टीम के खिलाड़ी अभ्यास कर रहे है. इस दौरान भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत भारतीय खिलाड़ियों से मिलने नेशनल क्रिकेट अकादमी पहुंचे. इस दौरान का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. टीम के खिलाड़ियों से मिल पंत ने सबको शुभकामनाएं दी. अपनी चोट की वजह से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कई दिनों से टीम से बाहर चल रहे है. जनवरी के महीने में इस घातक बल्लेबाज़ का कार एक्सीडेंट हुआ था. जिसके बाद उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ा था. खुशी की बात यह है के पंत तेजी से रिकवरी कर रहे है.
भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से
गौरतलब हो के भारतीय टीम का पहला एशिया कप मुकाबला 2 सितंबर को होगा. यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में होगा. इस मुकाबले के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है. टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर भी आ सकती है. दरअसल ऐसा माना जा रहा है के इस मुकाबले में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल नही खेलेंगे. वही राहुल की जगह इस मुकाबले में ईशान मुख्य विकेटकीपर के रूप में नजर आ सकते है. एशिया कप का आगाज़ कल यानी 30 अगस्त से शुरू हो रहा है. इस मुकाबले का पहला मैच नेपाल और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. जो के पाकिस्तान के मुल्तान में होगा.