Asia Cup: भारत के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने कमबैक को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. चोटिल होने के करीब 1 साल बाद बुमराह ने आयरलैंड के दौरे पर अपनी वापसी की. कल डबलिन में खेले गए इस मैच में बुमराह ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया. 4 ओवर में बुमराह ने कुल 16 डॉट बॉल डाली. बुमराह के नाम 2 विकेट भी रहा, वही बताया जा रहा है कि यह मैच बुमराह के लिए टेस्ट मैच था. आने वाले समय में जब विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान होगा तब जसप्रीत बुमराह उसमें शामिल हो सकते हैं.
बुमराह ने सभी को चौंकाया
गौरतलब हो कि कल के मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 2 रनों से हरा दिया. भारत को यह जीत डकवर्थ लुईस नियम के तहत मिली. दरअसल बारिश ने भारत के इनिंग के दौरान खलल डाल दिया. जिसके कारण मैच को रोकना पड़ा और अंत में भारत को जीत दे दी गई. वह इस मैच में मैन ऑफ द मैच भी रहे. जसप्रीत बुमराह ने काफी लंबे समय के बाद इस मैच से वापसी की उन्होंने पहले ही ओवर में दो झटके दिए उनकी तेज तर्रार बॉलिंग से आयरलैंड की कमर तोड़ डाली. वही ऐसा माना जा रहा है की आयरलैंड का यह दौरा बुमराह के लिए एक टेस्ट है, बुमराह इस टेस्ट को बखूबी पास कर गए और उनका नाम एशिया कप के लिए चुना जा सकता है.
यह भी पढ़े:- Cricket Laws: कीपर के अलावा किसी और ने ग्लव्स पहना तो क्या होगा? जानें क्या कहते है नियम
एशिया कप के टीम का जल्द होगा एलान
गैरतलब हो के एशिया कप के लिए अभी तक भारतीय टीमों का ऐलान नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है. खबरों के मुताबिक सोमवार को चयनकर्ता और कप्तान रोहित शर्मा के बीच एशिया कप को लेकर मीटिंग रखी गई है. इसी में खिलाड़ियों का चयन होगा. आपको बता दे 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए भारत जल्द ही श्रीलंका रवाना होगी. दरअसल इस बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा है, जिसका 9 मुकाबला श्रीलंका तो वही चार मुकाबला पाकिस्तान में खेले जाएंगे. भारत अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के विरुद्ध खेलेगा जिसको लेकर फैंस काफी उत्साहित दिख रहे हैं.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें