Asia Cup: कल यानी 30 अगस्त को एशिया कप का पहला मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच हुआ. नेपाल पहली बार एशिया कप में हिस्सा ले रहा है. वही इस मुकाबले में पाकिस्तान ने जबर्दस्त जीत हासिल की. 200 से अधिक रनों से पाकिस्तान ने यह जीत दर्ज की. वहीं पाकिस्तान का अगला मुकाबला 2 सितंबर को भारत से होने वाला है. इसको लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं जहां एक ओर एशिया कप में पाकिस्तान ने पहला मैच जबरदस्त तरीके से जीता है तो वही उसका हौसला भी काफी बुलंद हो चुका है.
पाकिस्तान के लिए यह आसन नही
पाकिस्तान के लिए भारत से भिड़ना आसान नहीं होने वाला है. नेपाल ने पहली बार किसी बड़ी टीम से ओडीआई में मुकाबला किया, इस कारण वह थोड़ी सुस्त दिखाई दी. लेकिन भारत के साथ ऐसा नहीं है. पाकिस्तान और भारत के अगर आंकड़े देखें तो भारत ने ज्यादा जीत दर्ज की है. वही भारत के पास बल्लेबाजी में भी कई ऑप्शन मौजूद है. साथ ही भारत की गेंदबाजी भी कमाल करती हुई दिख रही है. हाल ही में भारत ने वेस्टइंडीज दौरा में ओडीआई में जीत दर्ज की थी. वहीं भारत की टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, अय्यर जैसे खिलाड़ी मौजूद है. जिनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. पाकिस्तान के लिए यह बिल्कुल आसान नहीं होने वाला.
ये भी पढ़े :Asia Cup: श्रीलंकाई टीम की टूटी कमर, ये चार खिलाड़ी हुए टीम से बाहर, जानें वजह
श्रीलंका में होगा मुकाबला
वहीं आपको बता दे नेपाल के साथ पाकिस्तान का मुकाबला पाकिस्तान की सर जमीन पर हुआ था. जिस कारण उन्हें काफी मदद भी मिली थी. लेकिन भारत के साथ पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में होना है, दोनों ही टीमों के लिए यह पीच घरेलू नहीं है. जिस कारण दोनों ही टीमों को इसका खमियाज़ा भुकतना जरूर होगा. वहीं पाकिस्तान और भारत के बीच मुकाबले में दोनों ही टीमों पर काफी प्रेशर रहता है. बाकी टीमों के मुकाबले दोनों ही टीमें में आपस में जब भिड़ती हैं तो मैदान का अलग ही रंग रूप रहता है. भारत और पाकिस्तान करीब 4 साल बाद ओडीआई क्रिकेट में आमने-सामने होंगे, अब देखने वाली बात यह होगी कि कौन टीम यह बाज़ी मरती है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें