Asia Cup: 30 अगस्त को शुरू हुए एशिया कप का आज सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. दरअसल आज रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारत और बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. यह मुकाबला श्रीलंका में होगा. जब भी दोनों टीमें आमने-सामने आती है तब पिच से लेकर हर जगह एक अलग महौल बन जाता है. वही क्रिकेट फैंस काफी दिनों से इस महा मुकाबला के इंतजार में थे. दरअसल साल 2019 के बाद भारत और पाकिस्तान ने एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेल है. आइए आपको बताते हैं भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हेड टू हेड मुकाबले में किस टीम का पाड़ला रहा है भारी.
क्या कहते हैं आंकड़े
भारत और पाकिस्तान जब भी आमने-सामने आते हैं तो फैंस के दांतो तले उंगली दब जाती है. दरअसल दोनों टीमों के बीच काफी टक्कर का मुकाबला देखने को मिलता है. यह मुकाबला ऐसा होता है कि मानो अंतिम गेंद तक पता ही ना चले कि किस टीम के पास या मैच जा रहा है. भारत और पाकिस्तान वनडे क्रिकेट में कुल 132 बार आमने सामने आ चुके हैं. इस आमने-सामने में 73 बार पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम को शिकस्त दी है. तो वही 55 बार भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को हर का स्वाद चखाया है. वही इन दोनों टीमों के बीच 4 ऐसे मुकाबला रहे जिसका कोई परिणाम नहीं निकल पाया.
ये भी पढ़ें :Asia Cup: इन दो खिलाड़ियों के बदौलत बांग्लादेश ने जीता मुकाबला, नाम सुन चौक जायेंगे
एशिया कप के बाद भी बड़े मुकाबले
वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान की टीम का पड़ला भारी है. लेकिन भारतीय टीम भी पूरी तरह से तैयार दिख रही है. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है. गौरतलब हो कि एशिया कप के बाद दोनों ही टीमों को विश्व कप खेलना है. ऐसे में एशिया कप का मुकाबला काफी अहम हो जाता है. दोनों ही टीमें यह चाहेगी कि यह मुकाबला जीत एशिया कप में अपनी मजबूती बनाए. वहीं पाकिस्तान की टीम अगर यह मुकाबला जीत जाती है तो वह एशिया कप के सुपर 4 में क्वालीफाई कर जाएगी.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें