Asia Cup : बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप का चौथा मुक़ाबला रविवार को खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने जबर्दस्त जीत हासिल किया है. वही अफगानिस्तान को एशिया कप के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर में खेला गया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने शानदार 334 रन बनाए थे. वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को हार का मज़ा चखना पड़ा.
अफगानिस्तान को शुरुआत में मिले झटके
लक्ष्य के पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को बड़ा झटका तब लगा जब विकेटकीपर बल्लेबाज गुरबाज महज़ सात गेंद खेलकर पवेलियन लौट गए वही ओपनर इब्राहिम ने शानदार पारी खेली थी. इब्राहिम ने 75 रनों की पारी खेली. इब्राहिम ने 74 बालों में 75 रन बनाए वहीं उन्होंने इस दौरान 10 चौके और एक छक्के भी जड़े. अफगानिस्तान के लिए कप्तान शहीदी ने भी शानदार पारी खेली शहीदी ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. शहीदी ने 7 गेंद में 51 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने छह चौके भी लगाए. वही इस के बाद अफगानिस्तान के लिए रहमत ने 33 रनों की तीसरी सबसे बड़ी पारी खेली.
ये भी पढ़ें :Asia Cup: इन दो खिलाड़ियों के बदौलत बांग्लादेश ने जीता मुकाबला, नाम सुन चौक जायेंगे
बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने किया कमाल
अफगानिस्तान की टीम में 44.3 ओवर में 245 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. वहीं बांग्लादेश की ओर से बॉलर तस्कीन अहमद ने 4 विकेट झटके. उन्होंने 8.3 ओवर में 44 रन दिए और 4 विकेट अपने नाम किया. वहीं इसके बाद शोरीफुल इस्लाम ने भी तीन विकेट अपने नाम किया. उन्होंने 9 ओवर में में 36 रन देखकर तीन विकेट हासिल किए. वही हसन महमूद और मिराज के नाम एक-एक विकेट रहा. गौरतलब हो की जीत के बाद अफगानिस्तान की एशिया कप में सुपर 4 में जाने की उम्मीदें बरकरार हो गई. अब अफगानिस्तान अगर दूसरा मैच हरता है या फिर वह मैच रद्द होता है तो बांग्लादेश सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जायेगा.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें