भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच खेले गए हम और निर्णायक मुकाबले में भारत ने वेस्ट इंडीज़ को भरी रनो के मार्जिन से हरा कर जीत हासिल की. हार्दिक पांड्या के अगुवाई में मेहमान टीम ने ब्रेन लारा स्टेडियम में जीत हासिल करने साथ ही 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया. वही इस जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने मैच से जुड़े कई बड़े खुलासे कर डाले. हार्दिक ने क्या कुछ कहा आपको बताते है.
कप्तान पांड्या ने की विराट कोहली की जम कर तारीफ
भारत ने इस अहम मुकाबले में वेस्ट इंडीज़ को 200 के बड़े मार्जिन से हरा जीत हासिल किया. वही मैच जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या काफी खुश नज़र आए और महान बल्लेबाज़ विराट कोहली के तारीफों के पुल बांध दिए. आपको बताते चले के इस निर्णायक मुकाबले में न तो हिट मैन रोहित शर्मा मैदान में उतरे थे और न ही लंबे – लंबे चौके छक्के लगाने वाले विराट कोहली. फिर भी इस जीत का श्रेय कप्तान हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली को दिया.
ये भी पढ़ें:Indian Cricket Team: सब कुछ छोड़ साधु बने धोनी और सचिन, तस्वीरें देख फैंस के उड़े होश
विराट ने दी थी हार्दिक को यह सलाह
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में टीम इंडिया के कप्तान और ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने विराट के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद सब का चेहरा खुशी से खिल उठा. पांड्या ने कोहली का कसीदा पढ़ते हुए कहा “मैच से पहले मेरी विराट कोहली के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई, विराट चाहते थे कि मैं बीच में कुछ समय बिताऊं और 50 ओवर के प्रारूप में अपनी लय हासिल करूं। उस अनुभव को मेरे साथ साझा करने के लिए मैं उनका आभारी हूं। एक बार जब आप एक गेंद को हिट करते हैं और लय में आ जाते हैं तो चीजें बहुत अलग होती हैं।”
रोहित और विराट इस लिए नही आए मैदान में
वही इसके बाद जब पांड्या से रोहित शर्मा और विराट कोहली की मैदान पर न उतरने की बात पूछी गई तो पांड्या ने बड़े सुलझे हुए अंदाज में जवाब दिया. पांड्या ने रोहित और विराट दोनो को ही टीम इंडिया का अहम हिस्सा बताया. उन्होंने कहा “जाहिर तौर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम के बहुत अभिन्न अंग हैं। लेकिन उन्हें आराम देना ज़रूरी था ताकि रुतुराज गायकवाड़ और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सके। युवाओं को एक्सपोज़र देना महत्वपूर्ण था। शुभमन गिल ने शानदार फील्डिंग की और अहम कैच पकड़ी।”
आपको बताते चले तीसरे वनडे मुकाबले में पांड्या ने शानदार पारी खेली, पांड्या ने बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 52 गेंदों में 70 रन बनाए. वही पांड्या की अगुवाई में टीम ने जीत हासिल कर यह सीरीज 2-1 से अपने नाम किया.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें