Home Blog Page 852

Online fraud: साइबर ठग अब ऑनलाइन पेमेंट करने वालों के साथ इस नए तरीके से कर रहे हैं ठगी,हो जाएं सावधान

0

Online fraud: भारत में लगातार डिजिटल पेमेंट करने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ती जा रही है जहां एक और डिजिटल पेमेंट से ग्राहकों को काफी फायदा हो रहा है. वहीं साइबर ठग इसकी आड़ में लोगों के साथ धोखेबाजी भी कर रहे हैं. साइबर ठग अब तक लोगों से काफी बड़ी मात्रा में रुपयों की ठगी कर चुके हैं. आइए आपको बताते हैं ऐसी कुछ बातों के बारे में, जिनसे आपको सावधान रहना चाहिए.

ऐसे होती है लोगों से ठगी

आपको वैसे तो पता होगा कि अभी तक पैन कार्ड अपडेट, केवाईसी अपडेट,बैंक अकाउंट अपडेट के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता था लेकिन अब एक नई तरह का फ्रॉड देखने में आ रहा है जिसमें साइबर अपराधी जानबूझकर आपके डिजिटल पेमेंट ऐप जैसे गूगल पे, फोन पर पेटीएम में पैसे भेजते हैं फिर कॉल करके कहा जाता है कि गलती से आपके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो गया है और आप उसे वापस कर दें. नहीं तो आप के खिलाफ कार्यवाही होगी. इस तरह जिसके खाते में पैसा आता है वह उनके झांसे में आकर पैसे वापस करने के चक्कर में ठगी का शिकार हो जाता है और उसके अकाउंट को हैक कर लिया जाता है.

Online fraud
image credit ( GOOGLE)

क्या कहते हैं साइबर विशेषज्ञ

साइबर विशेषज्ञों का मानना है कि यह एक तरह मालवेयर है. जिससे आपको कुछ पैसे भेजे जाते हैं फिर आपको धमका कर या झांसे में लाकर पैसे वापस करने के लिए कहा जाता है. जैसे ही व्यक्ति पैसे वापस करता है उसका ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट ऐप हैक हो जाता है. इसलिए आप कभी भी इस तरीके से पैसे वापस ना करें और ठगों के झांसे में ना आएं.

ना करें किसी अनजाने नंबर पर क्लिक

विशेषज्ञों के मुताबिक जब ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट एप से पैसा ट्रांसफर करता है तो उसके बैंकिंग डाटा की अधिकाश डिटेल ट्रांसफर हो जाती है.ये बैंकिंग डाटा किसी भी अकाउंट को हैक करने के लिए पर्याप्त है. डॉक्यूमेंट की जानकारी जब किसी के पास पहुंच जाती है तो आसानी से किसी भी अकाउंट को हैक किया जा सकता है. इसलिए कभी भी ना पैसे के लालच में आकर और ना ही पैसे वापस भेजने के चक्कर में आकर कभी भी अपनी जानकारी को किसी से साझा ना करें. और ना ही किसी लिंक पर क्लिक करें .क्योंकि जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे. आप ठगी का शिकार हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Apple फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी, iPhone के इस मॉडल पर मिल रही है ₹10 हजार की छूट,चुकें ना मौका

Gold silver Price Today: सोना- चांदी हुए धड़ाम,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के दामों में लगातार बढ़त के बाद आज थोड़ी सी गिरावट दर्ज की गई है.आज यानि 23 मार्च के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 54350 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम था.वहीं 24 कैरेट सोने का भाव आज 59280 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जबकि कल ये भाव 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54350 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम था.जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 59280 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54350 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम था.वहीं 24 कैरेट सोने कr भाव आज 59280 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold silver Price Today
Gold silver Price Today

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 23 मार्च को 1 किलो चांदी का भाव 71600 रुपए प्रति किलोग्राम है.जो कल 72,100 रुपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

Uric acid home remedies: खून में बढ़ने लगा है यूरिक एसिड का लेवल, तो घर में रखी इन चीजों से तुरंत करें काबू

Uric acid home remedies: यूरिक एसिड नामक बीमारी बहुत आम हो गई है. यह ज्यादातर लोगों में देखने को मिल जाती है. खास कर वर्तमान में इसके केसेस काफी अधिक देखने को मिल रहे हैं. मायो क्लिनिक के अनुसार, अधिकांश समय यूरिक एसिड का लेवल तब बढ़ता है, जब आपके गुर्दे यूरिक एसिड को कुशलतापूर्वक समाप्त नहीं कर पाते हैं. और यही कारण है कि हमारा किडनी यूरिक एसिड को हटाने में सक्षम नहीं हो पाता है. ज्यादातर ये बीमारी अधिक वजन बढ़ने, सुगर होना, कुछ मूत्रवर्धक लेना और बहुत अधिक शराब पीने से होता है.

Uric acid home remedies
Uric acid home remedies

बताते चले यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने से इंसान के शरीर में कई सारे बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है. इन बीमारियों में मुख्य रूप से गाउट, दिल की बीमारी, किडनी संबंधित समस्या शामिल है.

शरीर में कितना होना चाहिए यूरिक एसिड का लेवल

आपकी जानकारी के लिए बता दे एक स्वस्थ इंसान के शरीर में ( पुरुष में 3.4-7.0 मिलीग्राम यूरिक एसिड होनी चाहिए. वहीं, महिलाओं के शरीर में 2.4- 6.0 मिलीग्राम) होनी चाहिए. यदि आपका यूरिक एसिड लेवल इससे ज्यादा है तो आप बिना डॉक्टर के पास गए कुछ घरेलू उपाय से इसे ठीक कर सकते हैं. तो चलिए बिना देर किए इसके बारे में जानते हैं.

Uric acid home remedies: सेब के सिरका से कंट्रोल होगा यूरिक एसिड

सेब का सिरका नेचुरल क्लींजर और डिटॉक्सीफायर है जो शरीर से यूरिक एसिड को साफ करने का काम करता है. इसमें मौजूद एसिड शरीर में बढ़ रहे यूरिक एसिड को चुटकियों में बाहर करने का काम करता है. ऐसे में अगर आपका भी यूरिक एसिड लेवल बढ़ गया है तो आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं.

ऐसे करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले 1 चम्मच सेब के सिरके को एक गिलास पानी में अच्छी तरह से घोल लें.
  • अब इस घोल को पूरे 2 से 3 बार पिएं.
  • ध्यान रहे ऐसा आपको तब तक करना है जब तक आपका यूरिक एसिड कंट्रोल में नहीं आ जाता है.

यूरिक एसिड में जैतून का तेल है सहायक

एनसीबीआई के अनुसार,जैतून का तेल यूरिक एसिड को कम करने में सहायक होता है. दरइअसल, जैतून में विटामिन ई के अलावा विटामिन के, आयरन, ओमेगा 3, फैटी एसिड और एंटी ऑक्सीडेंट्स पाया जाता है, जो यूरिक एसिड के लेवल को कम करने की क्षमता रखता है.

ऐसे करें इस्तेमाल

  • रोजाना अपने खाने में सरसों तेल, घी आदि के जगह इसके तेल का सेवन करें.
  • ऐसा तब तक करें जब तक कोई फर्क न नजर आ जाएं.

Uric acid home remedies: नींबू है वरदान

एक स्टडी के मुताबिक, अगर आपके शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ गया है तो आप नींबू का सहारा ले सकते हैं. बता दे नींबू आपके शरीर में अल्कलाइन के प्रभाव को बढ़ाकर यूरिक एसिड को कम करने का काम करता है. साथ ही इसमें मौजूद विटामिन सी यूरिक एसिड के लेवल को मेंटेन करता है.

ऐसे करें इस्तेमाल

एक ग्लास गर्म पानी में नींबू के रस को मिलाकर पिएं. ऐसा कुछ ही दिन करने पर आपको फर्क नजर आएगा.

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है. Bloggistan इसका दावा नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें : Navratri Special: नवरात्र का व्रत रखने वाले जरूर ट्राई करें लौकी की ये स्पेशल खीर,जानें बनाने का आसान तरीका

Sujit Varghese: केरल के रहने वाले शख्स ने बनाई दुनिया की सबसे बड़ी GPS ड्राइंग घड़ी, देखें वीडियो

0

Sujit Varghese: केरल के रहने वाले दिव्यांग सुजीत वर्गीस ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सुनहरे अक्षरों से अपना नाम दर्ज करवाया है.सुजीत ने जीपीएस ड्राइंग घड़ी बनाकर ये रिकॉर्ड बनाया है. सुजीत के अनुसार उन्होंने इस रिकॉर्ड को 8.71 किलोमीटर की यात्रा तय करके बनाया है.इसके लिए इन्होंने दुबई मॉल से लेकर बुर्ज खलीफा तक की यात्रा तय की. बता दें सुजीत वर्गीस ने व्हीलचेयर से चलकर यह रिकॉर्ड स्थापित किया है. इसका वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.जिसमें सुजीत व्हीलचेयर पर बैठे दिखाई दे रहे हैं और काफी खुश दिख रहे हैं.

2013 में हुआ था सुजीत का एक्सीडेंट

सुजीत के मुताबिक साल 2013 में एक बाइक एक्सीडेंट में उनके दोनों पैरों ने काम करना बंद कर दिया था, जिससे वे काफी निराश हो गए थे लेकिन उनके मन में कभी नहीं आया कि वो कोई काम नहीं कर सकते. आगे सुजीत कहते हैं दुबई के द्वारा विकलांग लोगों के लिए चलाई गई मुहिम से उन्हें प्रेरणा मिली.इस प्रेरणा से हर वो व्यक्ति कोई मोटिवेट होगा. जो भाषाओं की बाधाओं से काफी दूर है.

वीडियो हो रहा है वायरल

सुजीत कहते हैं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ उन्होंने दुनिया में एक जैसी विचारधारा रखने वालों के लिए संदेश भेजा है.इस वीडियो को जब से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, तब से लोग इस पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो पर 60 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. सुजीत के जज्बे की हर तरफ जमकर तारीफ की जा रही है. इनसे लोग खूब इंस्पायर हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Twitter Update: एलन मस्क ने फ्री में ब्लू टिक चलाने वालों को दिया झटका,अब छीन जाएगी ये बड़ी सुविधा,पढ़ें

बुलेट को धूल चटाने Kawasaki Eliminator 400 की हुई एंट्री, लुक ऐसा कि देखते ही हो जायेंगे फैन!

0

Kawasaki Eliminator Cruiser 400: कावासाकी ने इंडियन ऑटो मार्केट को कई शानदार गाडियां दी है. जिसे ग्राहकों से खूब प्यार मिल रहा है. इसी कड़ी में आज हम आपको कंपनी की ऐसी धाकड़ बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Kawasaki ने हालही में अपनी एक बेहतरीन बाइक Eliminator Cruiser 400 को जापानी मार्केट में लॉन्च कर दिया है.

Kawasaki Eliminator 400
Kawasaki Eliminator 400

बता दे इस बाइक को कई बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त इंजन के साथ तैयार किया है. खास बात यह है कि यह बाइक सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड को टक्कर देगी. हालांकि ये भारत में कब लॉन्च होगी इसके बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.

Eliminator Cruiser 400 इंजन

Eliminator Cruiser 400 के इंजन के बारे में बात करें तो बता दे कंपनी ने इस बाइक में 398cc का पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 47बीएचपी की पावर और 37एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक को इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Kawasaki Eliminator 400: फीचर्स

अगर बात करें इस नए बाइक के फीचर्स के बारे में तो, बता दे कंपनी ने इस बाइक को नए टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है. कंपनी ने इसमें एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर के साथ फ्रंट में 310mm डिस्क और रियर में डुअल-चैनल ABS के साथ 240mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.

Kawasaki Eliminator 400: कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को जापानी बाजार में करीब 4.71 लाख में पेश किया है. लेकिन इसे भारत ने कितनी कीमत पर पेश किए जायेंगे. उसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इसे भारत में अगले वर्ष तक पेश कर सकती है.

Kawasaki Eliminator 400 : किससे होगा मुकाबला

अगर बात करें Kawasaki Eliminator Cruiser 4000 बाइक के प्रतिद्वंदी बाइक के बारे में तो बता दे यह बाइक मौजूदा रॉयल एनफील्ड को जोरदार टक्कर देगी.

ये भी पढ़ें : Kia EV5 SUV: किआ ने सिंगल चार्ज में 500KM दौड़ने वाली ईवी कार को किया पेश, धांसू फीचर और लुक से कर रही सबको घायल

Kia EV5 SUV: किआ ने सिंगल चार्ज में 500KM दौड़ने वाली ईवी कार को किया पेश, धांसू फीचर और लुक से कर रही सबको घायल

0

Kia EV5 SUV: इन दिनों मार्केट में इलेक्ट्रिक कार्स की खूब डिमांड है. जिस वजह से साउथ कोरियन कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी एक और नई कॉन्सेप्ट कार को वैश्विक स्तर पर पेश कर दिया है. बता दे कंपनी के इस कार का नाम किआ ईवी5 रखा गया है. बता दे इस सेगमेंट में कंपनी की पहले से ही कार मौजूद है. ऐसे में आज हम यहां जानेंगे कि किआ की ईवी6 (Kia EV5 SUV) नई कार से किन मामलों में अलग है.

Kia EV5 SUV
Kia EV5 SUV

किआ ईवी5 डिजाइन

अगर बात करें इस नई कार के डिजाइन के बारे में तो बता दे कंपनी ने इस कार को काफी शानदार वे में डिजाइन किया है. बता दे यह कार भारत में मौजूद कंपनी की एकमात्र इलेक्ट्रिक एसयूवी6 से डिजाइन के मामले में ज्यादा बेहतर है. ईवी5 में विंडशील्ड के नीचे सोलर पैनल लगा हुआ है, जो कार की बैटरी को चार्ज करने के काम आएगा. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में एलईडी लाइट और डीआरएल भी मौजूद है. वहीं इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर दिखाने के लिए 21 इंच के एलाय व्हील का प्रयोग किया गया है.

Kia EV5 SUV: फीचर्स

इसके फीचर्स की बात करें तो बता दें कंपनी इसे अत्याधुनिक फीचर्स से तैयार करेगी. बता दे, इसमें एक बड़ा डैश बोर्ड, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, दो बड़ी फ्रीस्टैंडिंग स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल टोन इंटीरियर जैसे कई धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे. वहीं, इसमें सेफ्टी के तौर पर आठ एयरबैग, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक, एबीएस, ईबीडी, एचएसी, वीएसएम, एमसीबीए, ईएसएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

Kia EV5 SUV: बैटरी और रेंज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किआ अपनी इस कार को दो मोटर के साथ पेश करेगी. जो इस ईवी को 229bhp की पावर और 350NM का टॉर्क देने में सक्षम होगी. बता दे यह कार फुल चार्ज में 530 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी.ऐसे में अगर आप शानदार रेंज की कार को खरीदना चाहते हैं तो यह कार आपके लिए शानदार हो सकता है.

कीमत और लॉन्चिंग

अगर बात करें इस कार की कीमत के बारे में तो बता दें, कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसको 30 लाख रूपए की कीमत पर लॉन्च कर सकती है. वहीं, इस कार को साल के अंत तक पेश किए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है.

ये भी पढ़ें : सबका चैन चुराने मार्केट में आ गई Hyundai Verna 2023, जानें कीमत से फीचर्स तक की पूरी डिटेल

AC खरीदने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान,नहीं तो कर बैठेंगे तगड़ा नुकसान,तुरंत पढ़ें

0

AC: गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है और धीरे-धीरे भीषण गर्मी पड़ने की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में बहुत सारे लोग अपने घरों में AC लगवाना चाहते हैं या बदलना चाहते हैं. लेकिन AC लगवाते या बदलवाते समय लोगों को ऐसी बहुत सी बातों का ध्यान रखना चाहिए जो कि उनको भविष्य में होने वाले नुकसान से बचा सकती हैं. इसलिए आज हम आपको ऐसी कुछ बातों के बारे में बताना चाहते हैं जो आपको AC फिट करवाने से पहले जरूर ध्यान रखनी चाहिए.

मैन्युफैक्चरिंग डेट का रखें ध्यान

जब आप AC खरीदें तो जरूर देखें कि AC की मैन्युफैक्चरिंग का वर्ष कौन सा है. अगर AC ज्यादा पुराना है तो उसे लेने से बचें.क्योंकि कंपनियां हर साल अपने इसी के अंदर कुछ ना कुछ तकनीक को अपडेट करती रहती हैं. इसलिए कोशिश करें कि लेटेस्ट और नया ऐसी ही खरीदें. इससे आप नई तकनीक का लाभ भी ले सकेंगे और आपका बिजली भी बिजली बिल भी कम आएगा.

घर में लगवाए इनवर्टर AC

हमेशा कोशिश करें अपने घर में जब आप नया AC लगवाएं तो Inverter Ac को प्राथमिकता दें. इनवर्टर एसी की सबसे बड़ी खूबी यह है कि ये बिजली बचाने में काफी मदद करता है. बता दें इनवर्टर एसी में आउटडोर यूनिट में कंप्रेसर के साथ एक पीसीबी फिट किया जाता है यह पीसीबी आपके कंप्रेसर को मैनेज करने में काफी सहायता देता है. इनवर्टर एसी में यह लगातार चलता है जिसके कारण लगभग 10% से 20% तक की बिजली की बचत आपको होती है. जहां एक और इस समय बिजली काफी महंगी है ऐसे में अगर आपको बिजली की बचत होती है तो यह आपके लिए बहुत फायदे की बात साबित होगी.

AC
image credit(Google)

लगवाएं स्प्लिट AC

Split Ac भी बिजली को काफी बजाता है.जबकि विंडो AC में इनवर्टर टेक्नोलॉजी कामयाब नहीं है. इसलिए विंडो AC बिजली बचाने में ज्यादा कामयाब नहीं है. आजकल आप अमूमन देखते भी होंगे कि लोग अधिकतर विंडो एसी को लगाते हैं. इसलिए AC लग जाते वक्त स्प्लिट एसी को प्राथमिकता दें.

ये भी पढ़ें : Apple फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी, iPhone के इस मॉडल पर मिल रही है ₹10 हजार की छूट,चुकें ना मौका

Aadhar: अब मृत्यु बाद निष्क्रिय हो जाएगा आधार कार्ड, UIDAI जल्द कर सकता है ऐलान,पढ़ें पूरी ख़बर

0

Aadhar: वर्तमान समय में आधार कार्ड (Aadhar Card) एक जरूरी दस्तावेज बन गया है. इसका इस्तेमाल सरकारी और गैर-सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया जाता है. आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट प्राधिकरण (यूआईडीएआई) इसमें समय – समय पर बदलाव करती रहती है. इन दिनों यूआईडीएआई और महापंजीयक एक कार्ययोजना पर काम कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब मृत्यु प्रमाणपत्र जारी होने के बाद आधार को निष्क्रिय कर दिया जाएगा.आइए इस बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

अभी मृत्यु बाद डिएक्टिवेट नहीं होता आधार

वर्तमान समय में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जिसके तहत मृत्यू होने के बाद मृतक का आधार कार्ड डिएक्टिवेट होता हो. लेकिन अब इस योजना के तहत ऐसा संभव हो पाएगा. अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो परिवार वालों की सहमति के साथ उसके आधार कार्ड का नंबर डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा.

Aadhar
Aadhar Card (File Photo)

आधार नंबर बंद होने का फायदा

मृत्यु के बाद आधार नंबर डिएक्टिवेट होने के कई फायदें हैं. ऐसा होने के बाद कोई भी मृतक के आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. अगर यह मैकेनिज्म सफल होता है तो आधार के नाम पर हो रही गड़बड़ियों पर भी लगाम लगेगी. बता दें, यह कदम आधार 2.0 कार्यक्रम के तहत उठाया जा रहा है.

आधार जुड़ा ये काम कराएं जल्दी

आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करने की अंतिम तारीख 31 मार्च है.इसके बाद आधार और पैन को लिंक करने के लिए 1,000 रूपये चुकाने होंगे. अगर आप इन दोनों दस्तावेजों को लिंक नहीं करवाते हैं तो आपका पैन कार्ड महज़ एक प्लास्टिक का कार्ड बन कर रह जाएगा.

ये भी पढ़ें: Twitter Update: एलन मस्क ने फ्री में ब्लू टिक चलाने वालों को दिया झटका,अब छीन जाएगी ये बड़ी सुविधा,पढ़ें

Navratri Special: नवरात्र का व्रत रखने वाले जरूर ट्राई करें लौकी की ये स्पेशल खीर,जानें बनाने का आसान तरीका

Navratri Special lauki kheer: चैत्र नवरात्रि (Navratri) के पावन दिन प्रारंभ हो चुके हैं. इस दौरान माता के भक्त 9 दिनों तक व्रत रखते हैं तो कुछ श्रधालू पहले दिन व अष्टमी के दिन व्रत रखते हैं. व्रत के समय कई व्रती सोचते हैं कि व्रत में क्या खाएं? आपकी जानकारी के लिए बता दें आप नवरात्रि में फलहार के लिए लौकी की खीर बना सकते हैं. इस खीर को खाने में जितना आनंद महसूस होता है उतना ही कम सामग्री इसे बनाने में लगता है., और खास बात यह है कि इसे खाने के बाद अन्य फलहार की तरह मन भी नहीं घूमेगा. और यह आपको खाने में भी अच्छा लगेगा. ऐसे में बिना देर किए आइए जानते हैं इस नवरात्रि स्पेशल खीर को बनाने की आसन विधि.

Navratri Special
Lauki ki kheer

Navratri Special: सामग्री

2 लीटर ठंडा दूध
¼ कप चीनी
2 छोटी चम्मच खोया
500 ग्राम लौकी
1 छोटी चम्मच घी
इलायची पाउडर
1 छोटी चम्मच चिरौंजी (पेस्ट)
1 छोटी चम्मच बादाम (पेस्ट)
1 छोटी चम्मच पिस्ता (पेस्ट)
काजू – 10 ( बारीक कटा)
किशमिश – 25- 30
बादाम – 4 ( लम्बाई में बारीक कटा)

बनाने की विधि

  • सबसे पहले दूध को किसी बर्तन में गरम करने के लिये रख दीजिये.
  • इसके बाद लौकी को छीलकर, धोकर अन्दर के बीज निकाल कर कद्दूकस करें.
  • इसके बाद कद्दूकस किए लौकी का जूस निचोड़ का हटा दीजिये.
  • अब एक पैन ले और गर्म होने के बाद उसी कद्दूकस किया लौकी डाल दें और 5-6 मिनिट कलछी से लगातार चलाते हुये अच्छी तरह भुने.
  • इधर दूध में उबाल आने के बाद भुनी लौकी को दूध में डालकर मिक्स करें और खीर को गाढ़ा होने तक पकाएं.
  • अब खीर में काजू और किशामिश को डाल कर उबाल आने तक चमचे से चलाइये. इसके कुछ समय बाद इसमें खोया डालें. 3-4 मिनिट बाद उसमे बादाम, पिस्ता और चरौंजी का पेस्ट डालें और कुछ देर तक चम्मच से चलाते रहें.
  • खीर को तब तक पकाएं जब तक कि खीर को चमचे से गिराने पर लौकी और दूध एक साथ न गिरने लगे.
    खीर में चीनी डाल कर 3-4 मिनिट तक पकने दीजिये.
  • लौकी की खीर बन कर तैयार है, अब गैस बन्द कर दीजिये. खीर में इलाइची पाउडर डाल कर मिला दीजिये.
  • अब लौकी की खीर को प्याले में निकालिये, बारीक कटे बादाम ऊपर से डाल कर सजाइये.
  • व्रती अब इस खीर को फलहार में खा सकते हैं. अगर आप चाहे तो इसे फ्रिज में भी रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें : मोटी चर्बी से हो गए हैं परेशान, तो इस पानी का करें सेवन, कंट्रोल होगा मोटापा और मिलेगा इम्यूनिटी का डबल डोज

सबका चैन चुराने मार्केट में आ गई Hyundai Verna 2023, जानें कीमत से फीचर्स तक की पूरी डिटेल

0

Hyundai Verna 2023 : वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने वरना 2023 (Hundai Verna 2023) को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नई हुंडई वरना को ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) वेरिएंट में पेश किया है. इसे 7 रंगों में पेश किया गया है.

Hyundai Verna 2023
Hyundai Verna 2023

हुंडई वरना 10.89 लाख रुपए के शुरुआती कीमत पर पेश की गई है. हुंडई वरना के टॉप वेरिएंट की कीमत 17.38 लाख रुपए तय की गई है. कम्पनी के मुताबिक नई वरना की पहले से ही 8000 बुकिंग आ चुकी है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं, वे ₹25,000 की कीमत पर इसे बुक कर सकते हैं.

Hyundai Verna 2023 : फीचर्स

न्यू जेनरेशन वरना में डबल लेयर हेडलैंप सेटअप के साथ ही नए डिजाइन की ग्रिल देखने को मिल रही है. साल 2023 के Hyundai वरना में कई एडवांस फीचर्स को देखने को मिलेंगे. वहीं, इसका मुकाबला स्कोडा स्लाविया, मारुति सियाज़ और होंडा सिटी से होगा.

इसके अलावा इसमें 10.25 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बोस का प्रीमियम साउंड, क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक और ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिलेंगे.

हुंडई वरना 2023 कलर ऑप्शन

नई हुंडई वरना ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) जैसे चार वेरिएंट में उपलब्ध होगी. वहीं इसके बाहरी कलर की बात करें तो, इसे 7 सिंगल टोन कलर में पेश किया जायेगा. जो फेयरी रेड, टाइफून सिल्वर, एबिस ब्लैक, एटलस वाइट, टेलोरियन ब्राउन, टाइटन ग्रे और स्टेरी नाईट हैं. वहीं ड्यूल टोन में एटलस वाइट के साथ ब्लैक रूफ और फेयरी रेड के साथ ब्लैक रूफ. वहीं इसके इंटीरियर कलर टोन की बात करें तो, इसमें लो और मिड वेरिएंट में काला और हल्का भूरा. वहीं इसके ऊपरी सेगमेंट के वाले वेरिएंट में काले और रेड का कॉम्बिनेशन दिया गया है.

हुंडई वरना 2023 इंजन

नई हुंडई वरना को आरडीई नॉर्म्स के साथ पेश किया गया है. इसमें मौजूदा मॉडल की तरह 15L पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 115PS की पावर और 144Nm देता है. इसके अलावा इसमें एक और नए इंजन पेश की गयी है, जो नए आरडीई नॉर्म्स पर बेस्ड है. इसमें भी 15L टर्बो पेट्रोल इंजन मौजूद है, जो 160PS की अधिकतम पावर और 253Nm का टॉर्क देने में सक्षम है. इसमें डीजल इंजन का इस्तेमाल नहीं किया गया है. वहीं इसके अलग अलग इंजन अलग अलग माइलेज देने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें :  Kia Seltos Vs Maruti Brezza में किसका है दमदार इंजन और बेस्ट परफार्मेंस,जानें सबकुछ यहां तुरंत