Home Blog Page 848

Haircare for busy mom’s: घर के कामों में निकल जाता है पूरा दिन,बालों का नहीं रख पातीं ध्यान,तो इन बातों का रखें ख्याल

Haircare for busy mom’s: मां बनने के बाद बच्चों को तैयार करने से लेकर, उनका नाश्ता, लंच आदि बनाना और अन्य काम निपटाते हुए अपने काम के लिए समय पर पहुंचना, ये सब एक मां के लिए आसान नहीं होता. तभी तो कहते हैं कि एक माँ की जिंदगी आसान नहीं होती है.उन दिनों को याद कीजिए, जब आपके पास बालों में तेल लगाने, शैम्पू करने, कंडीशनिंग करने, मास्क लगाने और उसे स्टाइलिंग करने का बहुत सारा समय होता था। अब आप उस समय को मिस करती होंगी ? है ना, लेकिन दुखी होने की बात नहीं है, क्योंकि हम आइए हैं आपको कुछ आसान उपाय बताएंगे जिससे आप बालों का रख सकते हैं ख्याल –

इन तरीकों से रखें बालों का ख्याल (Haircare for busy mom’s)

ड्राई शैम्पू

बालों को सुबह-सुबह धोना, यानी पहले से ही बहुत ज़्यादा व्यस्त रूटीन में आधे घंटे का एक्स्ट्रा समय देना. ऐसे में इसके लिए वक़्त निकालना कठिन तो होता ही है. ज़ाहिर है कि आपके पास हमेशा इस काम के लिए वक़्त की कमी रहती होगी. ऐसे में ड्राई शैम्पू आपके लिए शानदार तरीके से काम करता है. ड्राई शैम्पू पूरी तरह से एक से व्यस्त महिलाओं के लिए नायब तोहफे की तरह है, यह स्कैल्प से अतिरिक्त ऑयल को एब्ज़ोर्ब करता है और आपको बाहर जाने के लिए मिनटों में तैयार करता है. जब भी आपको कहीं बाहर जाना है, एक रात पहले आप इसे लगा लें. सुबह जब आप उठेंगे, तो आपके बालों से चिकनाई खत्म हो जाएगी.

इंटेंस रिपेयर केयर

अगर आपने अपने बालों को काफी समय से नजरअंदाज़ किया है, लेकिन बालों को फिर से हेल्दी बनाने के लिए ज़रूरी है कि आप अपने बालों के लिए इंटेंस रिपेयर केयर करें. इसके लिए अपने बालों में पंद्रह दिन में एक बार डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क का इस्तेमाल करें. आपके बाल चाहे केमिकल ट्रीटमेंट्स के कारण डैमेज हुए हों या हेयर फॉल जैसी समस्याओं के कारण, लेकिन इनसे आपके बाल कमज़ोर हो जाते हैं. आप इसे नरिशमेंट से जितना दूर रखेंगी, उतना अधिक आपके बाल डैमेज होंगे.

शैम्पू और कंडीशनर को बदलें

कभी-कभी आपके बालों को सिर्फ प्यार और केयर की जरूरत होती है. इसके लिए आपको अपने उन शैम्पू और कंडीशनर को बदलने की ज़रूरत है, जो आप यूज़ कर रही हैं. आपको ऐसे शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसमें केमिकल्स न हों और साथ ही आपको आर्टिफिशियल डाइज़ वगैरह से भी बचना चाहिए और बालों को नरिश करने वाले अच्छे पोषक तत्व वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए.

बीटरूट मास्क

मौसम की ड्राईनेस और फंगल इंफेक्शन डेंड्रफ बढ़ने का कारण बन सकती है. बीटरूट इस समस्या का बेहतरीन समाधान हो सकता है. बीटरूट में कैल्शियम, पोटेशियम, फॉस्फोरस, विटामिन बी, सी की भरपूर मात्रा पायी जाती है. जो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन करने के साथ नमी बनाए रखने में मदद करता है.

इसके लिए एक बाउल में दो बीटरूट का रस लीजिए और इसमें आधा कप नीम का पानी मिलाएं. आखिर में इसमें आधा नींबू का रस डालकर मिला लें. अब इस मिक्सचर से स्कैल्प में मसाज करें और आधा घण्टे के लिए रहने दें. इसके बाद किसी भी माइल्ड शैंपू से बाल धो लें.

ये भी पढ़ें: Navratri Recipes: नवरात्रि पर बनाएं स्वादिष्ट कुट्टू की पूड़ी, जरूर ट्राई करें ये रेसिपी

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Imran Khan:आमिर के भांजे अभिनेता इमरान खान और अवंतिका का हुआ तलाक ,अलग होने की सामने आई ये बड़ी वज़ह

0

Imran khan:आमिर खान के भांजे इमरान खान काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. हालांकि वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इमरान ने अवंतिका मलिक से शादी की थी, लेकिन कथित तौर पर सितारे 2019 से अलग रह रहे हैं. दोनों ने तलाक की अफवाहों पर भी चुप्पी साध रखी है. हालांकि अवंतिका मलिक की क्रिप्टिक सोशल मीडिया पोस्ट अक्सर ध्यान अट्रैक्ट करती हैं. एक बार फिर ये कपल एक क्रिप्टिक पोस्ट की वजह से चर्चा में है. दरअसल, अवंतिका मलिक की लेटेस्ट क्रिप्टिक पोस्ट के बाद एक बार फिर फैंस ये जानने को बेताब हो रहे है कि क्या इस जोड़ी का तलाक फाइनल हो चुका है?

इमरान खान और अवंतिका का हुआ तलाक (Imran Khan)

अवंतिका मलिक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर माइली साइरस के सॉन्ग की एक फोटो शेयर की है जिसमे तलाक के लिरिक्स थे, तो ऐसे में उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था- तलाक उसके लिए सबसे अच्छी बात थी जिसके बाद अवंतिका ने इसको शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, सिर्फ वो नहीं..#जस्ट सेइंग.जिसके बाद अवंतिका मालिक के इस पोस्ट ने Reddit.com पर भी अपनी जगह बना ली है.वही अवंतिका के इस पोस्ट पर कई लोग कमेंट कर रहे है कि पूरी ज़िन्दगी मुश्किल में रहने से बेहतर है अलग हो जाना. बता दें कि इमरान खान ने अवंतिका मालिक से साल 2011 में शादी की थी,जिसके बाद इनके अलग होने की खबरे सोशल मीडिया पर छा गई थी.

वही अब दोनों ने अपने तलाक की अफवाहों पर चुप्पी साध रखी है, इस कपल ने अपने तलाक पर किसी से कुछ नहीं कहा है. हालांकि अवंतिका मलिक की क्रिप्टिक सोशल मीडिया पोस्ट अक्सर ध्यान अट्रैक्ट करती हैं. कहने का मतलब साफ़ है ये कपल अब एक बार फिर अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में आए है.दरअसल हालांकि अवंतिका मलिक की क्रिप्टिक सोशल मीडिया पोस्ट अक्सर ध्यान अट्रैक्ट करती हैं तो वही ऐसे में एक बार फिर ये कपल क्रिप्टिक पोस्ट की वजह से चर्चाओं में आया है जिसके बाद इनके फंस जाने को बेताहब है कि क्या इस जोड़ी का तलाक फाइनल हो चूका है या नहीं?

ये भी पढ़ें: Bawaal Release Date: सिनेमाघरों में “बवाल” मचाने आ रही है वरुण और जाह्नवी की फिल्म, जानें कब थियेटर में देगी दस्तक

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Fruit raita: घर पर आसानी से बनाएं सिंपल और टेस्टी एनर्जी से भरपूर फ्रूट रायता, मिनटों में होगा तैयार

Fruit raita: कटे ताजा फलों और दही से बनाया जानें वाला मिक्स फ्रूट रायता व्रत के लिए बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक होता है. नवरात्रि के व्रत में इसे खाने से मुंह का जायका अच्छा हो जाता है. इसमें दही हमारे पाचन तंत्र के लिए बहुत लाभदायक है और ताजे फल हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं.

आप चाहे तो इसमें अपने मनपसंद फल डालकर इसे और स्वादिष्ट बना सकती है, लेकिन ये ध्यान रहें जरूरत से ज्यादा पके फलों को इसमें न डालें नही तो रायते का स्वाद बिगड़ जाएगा. सेब और केले को काट कर ज्यादा समय के लिए न रखें नही तो वो काले हो जाएंगे. तो आइए जानते हैं एनर्जी से भरपूर फ्रूट रायता बनाने की विधि-

आवश्यक सामग्री (Fruit raita)

दही – 3 बड़ी कटोरी

आम – 1 कटोरी

अंगूर -1 कटोरी

चीकू -1कटोरी

पाइन एप्पल -1 कटोरी

केला -1

सेब – 2

अनार -1 कटोरी

चीनी -1 छोटा चम्मच

काली मिर्च – 1/5 छोटा चम्मच

जीरा पाउडर- 1 चम्मच

काजू -10 ग्राम

किशमिश- 10 ग्राम

बादाम – 10 ग्राम

पिस्ता – 10 ग्राम

सेंधा नमक – स्वादानुसार.

विधि

सबसे पहले एक बड़े कटोरे में दही लेकर अच्छी तरह फेंट लें. फिर इसमें काली मिर्च पाउडर और चीनी डालकर अच्छी तरह फेंट लें. जब यह सही से एकसार हो जाएं, तो इसमें कटे फलों को डालें.

आप पहले से ही आम को छोटे टुकड़ों में काट कर रख लें, अंगूर को भी बीच से काट कर रखें, चीकू के बीज निकल कर रखें, पाइनएप्पल को बारीक़ काटें, पका केले को छिल कर बारीक़ काट लें, सेब को भी छील कर छोटे टुकड़ों में काट लें, अनार के दाने निकल कर रखें, काली मिर्च का पाउडर बना लें, काजू, किशमिश, बादाम और पिस्ते को छोटे टुकड़ों में काट कर रख लें.

अब फेंटे हुए दही के मिक्सचर में आप अनार को छोड़ कर सभी कटे हुए फल और सेंधा नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं. जब ये अच्छी तरह मिल जाएं तो इसे ठंडा करने के लिए कुछ देर फ्रिज में रखें.

इस मिक्सचर को फ्रिज से निकाल कर इसमें कटा बादाम, कटा काजू, कटी किशमिश, कटा पिस्ता डाल कर रख दें.अब फ्रूट रायते को अनार दानों से सजा कर ठंडा-ठंडा सर्व करें.

ये भी पढ़ें: Navratri Recipes: नवरात्रि पर बनाएं स्वादिष्ट कुट्टू की पूड़ी, जरूर ट्राई करें ये रेसिपी

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Honda Shine 100 Vs Hero HF 100 में कौन है डेली यूज के लिए बिलकुल परफेक्ट? जानें यहां

0

Honda Shine 100 Vs Hero HF 100 : देशभर में 100cc सेगमेंट वाले बाइक्स भी खूब डिमांड है. जिस वजह से कंपनियां भी इसपर काफी दिल लगाकर काम करती है. बता दें ग्राहकों में इन बाइक्स को लेकर इसलिए अधिक डिमांड रहती है क्योंकि यह बाइक धूल, बरसात, सर्दी, गर्मी और ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर चलने में सक्षम होती है. ऐसे में अगर आप भी किस किफायती मॉडल के तलाश में हैं, तो आपके लिए यह दो बाइक (Honda Shine 100 Vs Hero HF 100) बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. चलिए जानते हैं इन दोनों बाइक्स में आके लिए कौन सी बाइक सबसे सही है.

Honda Shine 100 Vs Hero HF 100
Honda Shine 100 Vs Hero HF 100

हाल ही में Honda ने इस सेगमेंट में अपनी Honda Shine 100 लॉन्च की थी. जो सीधे तौर पर Hero की HF 100 को टक्कर दे रही है.और खास बात यह है कि इस बाइक को कम कीमत में शानदार लुक के साथ तैयार किया गया है. जिसे हर उम्र के व्यक्ति चला सकते हैं.

डिजाइन और रंग

अगर बात करें इस दोनों बाइक के डिजाइन के बारे में तो बता दें Shine 100 की डिजाइन Shine 125 से काफी मिलती जुलती है. वहीं HF Deluxe की डिजाइन एंगुलर है. इस बाइक को कम पैसे में भी चलाया जा सकता है. साथ ही इसकी कीमत भी बहुत कम है. Honda Shine 100 बाइक 5 कलर में उपलब्ध है. जबकि Hero HF Deluxe बाइक 8 कलर में उपलब्ध है.

Honda Shine 100 Vs Hero HF 100 : इंजन

होंडा साइन 100 में सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड 99.7cc मिलता है, जो 7.6 bhp का पावर और 8.05 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं, HF Deluxe 100 बाइक में सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड 97.2cc का इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7.9 bhp का पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जरनेट करने में सक्षम है. इसमें 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मौजूद है. इसके अलावा यह बाइक माइलेज में भी शानदार है. बता दें यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 70KM तक चलने में सक्षम है.

Honda Shine 100 Vs Hero HF 100 : फीचर्स

बात करें इनमें मिलने वाली फीचर्स के बारे में तो, बता दें इन बाइक्स में फ्यूल गॉग के साथ एक सामान्य एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. साथ ही बैठने के लिए एक लंबा सा सिंगल पीस सीट भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और पीछे की तरफ शॉक को एब्जार्ब करने के लिए दो रियर स्प्रिंग दिया गया है.

कीमत

अगर बात करें इन दोनों कार के कीमत के बारे में तो, बता दें होंडा 100 की कीमत 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं Hero HF Deluxe बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 59,990 रुपये से लेकर 67,138 रुपये के बीच है.

ये भी पढ़ें: TVs और Hero का धज्जिया उड़ाने आ गई Bajaj CT 110X, धांसू फीचर्स के साथ लाखों दिलों पर कर रही है राज

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Navratri Recipes: नवरात्रि के व्रत में जरूर ट्राई करें स्वादिष्ट कुट्टू का डोसा , जानें बनाने की विधि

Navratri Recipes:नवरात्र साल साल में दो बार मनाए जाने वाले त्योहार में से एक है.इस त्योहार को महिलाएं और कन्याएं धूमधाम से तैयारियां करती हैं. इसके लिए स्त्रियां नौ देवियों से प्रार्थना करती हैं कि सबका कल्याण हो और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न रहे. तन, मन से पूजा करने के लिए हर समान की व्यवस्था करती हैं. इसके लिए कलश स्थापना करने के साथ सभी देवियों के लिए व्रत रखा जाता है. व्रत में बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोग तरह तरह के खाने के आइटम बनाते हैं. इसी में से कुट्टू के आटे से कई तरह की डिशेज बनाई जाती हैं, इसमें जो महिलाएं डोसा खाने का शौक रखती हैं उनके लिए कुट्टू के आटे का डोसा बना सकती हैं.तो आइए जानते हैं कुट्टू का डोसा बनाने की विधि –

आलू की फीलिंग के लिए

3 उबला आलूघी (तलने के लिए)

स्वादानुसार नमक (उपवास हो तो सेंधा नमक का प्रयोग करें)

1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

1/2 छोटा चम्मच

अदरक कटा हुआ

डोसा के लिए

5 टेबल स्पून कूटू का आटा

2 टेबल स्पून अरबी उबाली हुई

स्वादानुसार नमक

1/2 टी स्पून अजवायन (कैरम के बीज)

1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

1 टी स्पून अदरक कटी हुई

1 टी स्पून हरी मिर्च कटी हुई

घी (मक्खन)

1/2 टी-स्पून हरी मिर्च कटी हुई

अजवाइन.

कुट्टू का डोसा बनाने की विधि (Navratri Recipes)

एक पैन में घी गर्म करें, उसमें आलू को क्रश करके बाकी सामग्री डालकर मिक्स करें.आलू के मिश्रण को कुछ मिनट के लिए चारों ओर तब तक चलाएं जब तक कि यह हल्का भूरा रंग का न हो जाए.

फिर इसे निकाल कर एक तरफ रख दें.अब अरबी को एक बाउल में मैश कर लें और उसमें मैदा और नमक मिला लें.थोड़ा पानी डालें और अच्छी तरह मिलाएं.अजवायन, लाल मिर्च पावडर, अदरक और हरी मिर्च डालकर फिर से मिलाएं.

पानी मिलाते रहें और एक दिशा में तब तक चलाते रहें.एक तवा गरम करें, उस पर थोड़ा सा घी लगाएं, एक चमच बैटर डालकर फैलाएं.कुछ मिनट के लिए पकाएं और इसे कुरकुरा बनाने के लिए किनारों पर और घी फैलाएं.

अब इसे पलट दें और दूसरी तरफ से भी पकाएं.अब इसके ऊपर थोडी़ सी स्टफिंग रख दें और डोसे को इसके ऊपर फोल्ड कर दें.अब इसे पुदीने और नारियल की चटनी के साथ गरमागरम परोसें.

ये भी पढ़ें: Navratri 2023 Recipes: नवरात्रि के व्रत में मिनटों में घर पर बनाएं साबूदाने का हलवा, जानें आसान रेसिपी

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

TVs और Hero का धज्जिया उड़ाने आ गई Bajaj CT 110X, धांसू फीचर्स के साथ लाखों दिलों पर कर रही है राज

0

Bajaj CT 110X: देश की दिग्गज दोपहिया वाहन कंपनी बजाज सभी रेंज के बाइक का बिक्री करती है. कंपनी की बजाज पल्सर सीरीज को ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. लेकिन अगर आप किसी अच्छी और सस्ती बाइक के तलाश में है तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत बहुत कम है. साथ ही यह शानदार माइलेज देती है. बता दें इस बाइक का नाम Bajaj CT 110X है. यह बाइक लाखों लोगों के दिलों पर राज करती है.

Bajaj CT 110X
Bajaj CT 110X

Bajaj CT 110X : डिजाइन

बात करें इसके डिजाइन के बारे में बात करें, बता दें बजाज CT 110X में ब्रेस्ड हैंडलबार, क्रैश गार्ड, मेटल बेली पैन, हेडलाइट गार्ड, रबर टैंक पैड, दोनों तरफ फ्लैट फुट रेस्ट, इंटीग्रेटेड पिलियन ग्रैब रेल के साथ टेल रैक देखने को मिलती है. साथ ही यह ट्विन पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है.

Bajaj CT 110X: इंजन

अगर बात करें इसके इंजन के बारे में, तो बता दें कंपनी ने इसमें 115.45cc एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है. जो 7000rpm पर 8.6PS और 5000rpm पर 9.81Nm जेनरेट करता है. इसके इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा तक है. इसमें एंटी स्किड ब्रेकिंग के साथ ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. जो इसे और भी शानदार बनाता है. साथ ही इसमें 127kg का वजन, 170 mm का ग्राउंड क्लियरेंस, और 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. वहीं, बाइक में ऐसे टायर का इस्तेमाल किए गए हैं, जो ऊबड़ खाबड़ रास्ते पर चलने में सक्षम है.

कीमत बस इतनी

Bajaj CT 110X कंपनी की सबसे सस्ती बाइक के लिस्ट में शामिल है. बता दें यह बाइक सिर्फ एक वेरिएंट में आती है. इसकी कीमत 67,322 रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह बाइक आपको तीन कलर ऑप्शन- मैट वाइल्ड ग्रीन, एबोनी ब्लैक-रेड और एबोनी ब्लैक-ब्लू में मिलेगी. वहीं, इसका मुकाबला TVS Radeon, TVS Sport, Hero HF Deluxe और Hero Splendor Plus जैसी बाइक्स होता है.

ये भी पढ़ें: जल्द ही नए अवतार में होगी Tata Sumo की वापसी, दमदार फीचर्स के आगे घुटना टेक देगी Bolero

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

जल्द ही नए अवतार में होगी Tata Sumo की वापसी, दमदार फीचर्स के आगे घुटना टेक देगी Bolero

0

Tata Sumo 2023: इन दिनों देशभर में नॉर्मल कार की अपेक्षा ग्राहक एसयूवी कार लेना ज्यादा पसंद करते हैं. जिस वजह से कंपनियां भी ज्यादातर पुराने एसयूवी मॉडल को नए एसयूवी मॉडल में कन्वर्ट कर रही है. इसी कड़ी में एसयूवी सेगमेंट में भारी डिमांड को देखते हुए टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी एक नई एसयूवी को पेश करने का फैसला किया है.

Tata Sumo 2023
Tata Sumo 2023

बता दें कंपनी अपनी 7 सीटर पॉपुलर एसयूवी कार टाटा सूमो (Tata Sumo) को नए अवतार में पेश करने वाली है. कंपनी के इस गाड़ी में आपको ज्यादा केबिन स्पेस भी देखने को मिलेगा. साथ ही इसे नए लुक और धांसू फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया जायेगा. ऐसे में आइए जानते हैं इस गाड़ी के बारे में डिटेल.

Tata Sumo 2023: फीचर्स

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई टाटा सूमो में कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें क्रूज कंट्रोल, ADAS, सनरूफ, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बड़ी स्क्रीन का म्यूजिक सिस्टम, हैंड्स-फ्री मोबाइल फ़ोन रिसेप्शन, रूफ माउंटेड एसी, फॉग लैंप, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो जैसे तमाम फीचर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही कंपनी इसे कई वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी.

पावरफुल इंजन के साथ आयेगी ये कार

अगर बात करें इस एसयूवी कार के इंजन के बारे में तो बता दें, मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी इस कार को डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है. साथ ही कंपनी इसे हाईब्रिड अवतार में भी पेश कर सकती है. डीजल इंजन के साथ यह कार 140 बीएचपी की पावर जनरेट करेगी. वहीं माइलेज के मामले में मौजूदा मॉडल के अपेक्षा बढ़ोतरी करेगी. हालांकि इंजन या डिजाइन को लेकर कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.

Tata Sumo 2023: क्या होगी कीमत

अगर बात करें इस अपकमिंग एसयूवी की कीमत के बारे में तो, बता दें कंपनी ने अभी तक इसके कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. हालंकि, कई ऑटो एक्सपर्ट्स के अनुसार बाजार में मौजूद कॉम्पीटीशन को देखते हुए सूमो को 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच अवेलेबल हो सकती है.

किन कारों से होगा मुकाबला

अगर बात करें इसके प्रतिद्वंदी कारों के बारे में तो, बता दे इस कार का मुकाबला Bolero से होने की उम्मीद लगाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Celerio का ये क्लासिक अवतार, सबको चटाएगा धूल,स्पोर्टी लुक से ग्राहकों को बनाया अपना दीवाना, कीमत है बस इतनी

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Redmi 12C इस तारीख को भारत में होने वाला है लॉन्च,बेहद कम कीमत मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स,देखें डिटेल

0

स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने हाल ही में बहुत कम कीमत वाले अपने स्मार्टफोन Redmi 12C को चीन में लॉन्च किया था.लेकिन अब भारतीय बाजार में भी कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पेश करने का फैसला कर लिया है.जी हां Redmi 12C मार्च 30 को देश में लांच होगा. आइए इस फोन के फीचर्स और संभावित कीमत के बारे में आपको बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.71 इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है.जिसमें 1650×720 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो मिलता है. फोन में Mali-G52 MP2 GPU के साथ मीडियाटेक हेलियो G85 ऑक्टोकोर प्रोसेसर दिया गया है. फोन में एंड्रायड 12 पर बेस्ड MIUI 13 IOS दिया गया है.स्मार्टफोन तीन ऑप्शन 4GB+64GB, 4GB+128GB और 6GB+128GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा.

 Redmi 12C
Xiaomi Redmi 12C

रैम

कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें पोर्टरेट मोड, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी और नाइट सीन मोड मिलते हैं. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.फोन में पावर देने के लिए 5,000mAh बैटरी दी गई है.

कनेक्टिविटी

सुरक्षा के लिए फोन के बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. कनेक्टिविटी फीचर्स में माइक्रोयूएसबी पोर्ट, 3.5 mm हेडफोन जैक, 4G नेटवर्क और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है.

संभावित कीमत

Redmi 12C को बेस वेरिएंट 4GB + 64GB की कीमत 699 चाइनीज युआन यानी लगभग 8,385 रुपए है. जबकि 6GB + 128GB वेरिएंट का कीमत 899 चाइनीज युआन यानी लगभग 10,785 रुपए है. उम्मीद है भारत में ये फोन लगभग इन्हीं दामों में लॉन्च होगा .

ये भी पढ़ें : मोबाइल निर्यात के क्षेत्र में भारत ने लगाई बड़ी छलांग,45 हजार करोड़ रुपए का हुआ निर्यात,पढ़ें पूरी खबर

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Xiaomi ने 200MP कैमरे वाला ये जबरा फोन किया लॉन्च,फीचर्स देखकर बोले लोग – इससे अच्छा कुछ नहीं

0

Redmi note 12 Pro Plus 5G: प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने जबरदस्त फोन रेडमी नोट 12 प्रो 5G (Redmi note 12 Pro Plus) स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. आइए इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

सबसे पहले बात करते हैं स्मार्टफोन की डिस्प्ले की. तो बता दें कि रेडमी नोट 12 प्रो 5G के अंदर 6.6 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्टज है.स्क्रीन डॉल्बी विजन को सपोर्ट करती है. प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट के साथ बाजार में उतारा गया है.

Xiaomi
Redmi-note-12-Pro-Plus-5G

कैमरा

स्मार्टफोन के कैमरे के बारे में बताएं तो रेडमी नोट 12 प्रो प्लस में 200 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया गया है.फोन में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.

बैटरी और कीमत

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी भी गई है जो 120 W फास्ट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.रेडमी नोट 12 प्रो 5G की कीमत की अगर बात करें तो इसकी कीमत 499 यूरो रखी गई है.फिलहाल इस फोन को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन जल्द संभावना है कि यह भारत में लॉन्च हो सकता है.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

10 मिनट चार्ज में 8 घंटे बैकअप वाले Nothing Ear(2) हुए लॉन्च,डबल कनेक्शन फीचर के साथ इन शानदार खूबियों से हैं लैस

0

 

Nothing Ear(2): टेक कंपनी नथिंग ने अपने लाइव इवेंट में कल यानी 22 मार्च को अपने नए और जबरदस्त Nothing Ear (2) लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे जबरदस्त ऑडियो और ट्रांसफरेंस के साथ बाजार में उतारा है. कंपनी का यह प्रोडक्ट पहली सेकंड जनरेशन डिवाइस है. आइए आपको इसकी कीमत फीचर्स और उपलब्धता के बारे में बताते हैं.

Nothing Ear (2) फीचर्स

नथिंग टू कई सारे अपग्रेड्स के साथ पेश किए गए हैं सबसे पहले बात करते हैं इसकी साउंड क्वालिटी की तो बता दें कि इसकी साउंड क्वालिटी को Hi- Res ऑडियो सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया है.जिसे LHDC का सपोर्ट दिया गया है. इसमें यूजर इयररिंग आईडी के साथ पर्सनल साउंड प्रोफाइल को भी बना सकता है.

मिलेंगे डबल कनेक्शन

नथिंग ईयर (2) पर्सनल साउंड प्रोफाइल, क्लियर वॉइस टेक्नोलॉजी और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के जबरदस्त फीचर के साथ पेश किया गया है.साथ ही इसमें यूजर को डबल कनेक्शन मिलता है जो एक साथ दो डिवाइस को कनेक्ट करने का विकल्प देता है. दोनों ईयरबर्ड्स में 33mAh की बैटरी और चार्जिंग केस के अंदर 485mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि उसे मात्र 10 मिनट चार्ज में 8 घंटे प्लेबैक टाइम तक चला जा सकता है. यह ईयरबर्ड्स 2.5W तक वायरलेस चार्जिंग के साथ आते हैं.

Nothing Ear (2) कीमत और उपलब्धता

नथिंग ईयर (2) की भारत में 9999 रुपए में लॉन्च किया गया है.अगर इसकी उपलब्धता की बात करें तो इसे ग्राहक 28 मार्च 12 बजे से ऑफलाइन स्टोर्स के अलावा Myntra और Flipkart से ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Apple फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी, iPhone के इस मॉडल पर मिल रही है ₹10 हजार की छूट,चुकें ना मौका

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें