Home Blog Page 827

Acer ने बेहद कम दामों में बड़ी स्क्रीन के साथ ये Laptop किया लॉन्च,10 घंटे से ज्यादा चलेगी बैटरी

0

Acer भारत में अपने एक के बाद एक नए लैपटॉप को लांच करता जा रहा है. अब उसी क्रम में Acer ने अपने लैपटॉप के नए वेरिएंट Acer Aspire 3 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस लैपटॉप में intel Core i3 N305 प्रोसेसर के साथ पेश किया है. Acer ने इस लैपटॉप में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स दिए हैं. आइए आपको इस लैपटॉप की पूरी डिटेल के बारे में बताते हैं.

फीचर्स

Acer के इस लैपटॉप में 15.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है. लैपटॉप को बाहर के शोर से बचाने के लिए एआई नॉइस रिडक्शन ऑडियो फीचर दिया गया है. लैपटॉप विंडोज 11 के साथ पेश किया गया है. इसमें जो N305 प्रोसेसर दिया गया है उसके बारे में बताया जा रहा है कि ये लैपटॉप इस प्रोसेसर के साथ लांच होने वाला देश का पहला लैपटॉप है.

Acer Aspire 3
image credit(Google)

आंखों को नहीं पहुंचेगा नुकसान

लैपटॉप को चलाते वक्त यूजर की आंखों को हानि ना पहुंचे. उसके लिए लैपटॉप में ब्लू लाइट शिल्ड की व्यवस्था की गई है.लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी सी टाइप पोर्ट के साथ HDMI 2.1 पोर्ट भी दिया गया है.

बैटरी और कीमत

लैपटॉप की बैटरी की बात की जाए तो दावा किया गया है कि ये एक बार के फुल चार्ज में 11 घंटे तक पावर देगा. Acer के इस लैपटॉप की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत भारत में ₹39999 है. लैपटॉप की उपलब्धता की बात करें तो इसे कंपनी के स्टोर और ई-कॉमर्स साइट ऐमेज़ॉन से खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी ख़बरे यहाँ पढ़े

PMFBY: किसानों के खेतों में हुए नुकसान पर एक्शन में आई सरकार,ऐसे मिलेगा तुंरत मुआवजा,पढ़ें

0

PMFBY: लगातार हो रही भारी बारिश और आंधी के कारण किसानों को जो नुकसान हो रहा है. उस पर अब उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को राहत देने के लिए एक्शन में आ गई है.योगी सरकार ने किसानों के भारी नुकसान की भरपाई को करने के लिए तत्काल मुआवजा देने का ऐलान किया है. आइए आपको सरकार के इस ऐलान के बारे में डिटेल में बताते हैं.

तुरंत मिलेगा पैसा

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही हो रही भारी बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिन किसानों का नुकसान हुआ है उनके खेतों का अवलोकन करके उन्हें तुरंत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत राशि जारी की जाए.

PMFBY
Farmer scheme

अब तक किसानों को मिल चुके हैं 3957.38 करोड़ रुप

बता दें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अभी तक 48 लाख से ज्यादा किसान लाभ उठा चुके हैं और अब तक सरकार इन किसानों को 3957.38 करोड़ रूपये जारी कर चुकी है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के खेतों में हुए इस नुकसान के बारे में तुरंत जानकारी ली है और अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह किसानों को तत्काल ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाएं.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फायदा

बता दें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों की फसल में कोई बीमारी होने पर, खराब होने पर या प्राकृतिक आपदा आने की स्थिति में जो नुकसान होता है. उसके लिए सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को बहुत कम पैसा अपने निवेश के रूप में जमा करना पड़ता है.इसलिए आपने भी अगर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अपना नामांकन नहीं कराया है तो आप जरूर कराएं.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vivo new smartphone launch: VIVO जल्द लॉन्च करेगा धाँसू स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स के साथ कीमत भी होगी बेहद कम, जानें लॉन्च डेट

0
  • Vivo new smartphone launch: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo जल्द ही एक शानदार फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. बताया गया बीते दिनों फ्लिपकार्ट पर एक लैंडिंग पेज लाइव किया गया था. इसमें दो चमचमाते स्मार्टफोन की झलक देखने को मिली. माना जा रहा है विवो जिन दो स्मार्टफोन को मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रही है. उनके नाम Vivo T2 5G  और Vivo T2x 5G  हैं. कंपनी इन दोनों ही मोबाइलों कई नए शानदार फीचर्स के लॉन्च करने वाली है. इस आर्टिकल में हम आपको विवो के इन दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में ही बताने वाले हैं.

Vivo T2 5G Specs के फीचर्स

Vivo की तरफ से इन स्मार्टफोन्स के बारे में कोई जानकारी ऑफिशियल तौर पर नहीं दी गई है लेकिन माना जा रहा है. इनमें कंपनी कई नए फीचर्स को एड ऑन करके मार्केट में उतारेगी. ये फोन FHD+ डिस्प्ले, 8 जीबी रैम, और 128 स्टोरेज के साथ आएगें. Vivo T2 5G  स्नैपड्रेगन 295 प्रोसेसर होने की संभावना है. जबकि Vivo T2x 5G ये डायमेंशन 700 हो सकता है. कुछ जानकारों का मानना है विवो का फोकस इन मोबाइलों के साथ मिडिल क्लास को टार्गेट करने का होगा.

इतनी हो सकती है भारत में कीमत

image credit google

वैसे तो इनके बारे में कोई भी जानकारी कंपनी के द्वारा नहीं साझा की गई है लेकिन इनकी कीमत भारत में 20,000 रूपये के बजट में हो सकती है. ये फोन इस रेंज में आने वाला सबसे सस्ता 5G Smartphone हो सकता है. पहले से मार्केट में मौजूद स्मार्टफोन्स इस फोन के मुकाबले बजट में ज्यादा हैं या उनकी कीमत कम है तो उनमें ज्यादा फीचर्स ऑफर नहीं किए गए हैं. जो यूजर्स को काफी निराश करता है. लेकिन विवो का ये फोन ग्राहकों के लिए बिन त्यौहार तोहफा साबित हो सकता है.

देखने वाली बात होगी कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स को कब और कितने प्राइज रेंज में मार्केट में लेकर आती है।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी ख़बरे यहाँ पढ़े

 

Makhana Benefits: रोजाना सुबह उठकर खाएं मखाना,दूर रहेंगी ये बीमारियां,मिलेंगे कमाल के फायदे

Makhana Benefits: मखाना खाने में जितना लजीज होता है, उससे कई ज्यादा फायदेमंद सेहत के लिए होता है. इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपके हेल्थ के लिए लाभदायक होते हैं. मखाने का सेवन वैसे तो आप किसी भी समय कर सकते हैं, लेकिन मखाना का सेवन अगर आप सुबह खाली पेट करते हैं, तो यह सेहत को ज्यादा लाभ पहुंचाते हैं. सुबह खाली पेट मखाने का सेवन करने से शरीर में दिनभर एनर्जी बनी रहती है, हड्डियां मजबूत होती है.

Makhana Benefits
Makhana Benefits

साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है. क्योंकि मखाने में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुणों के साथ-साथ कैल्शियम, मैग्नीशियम और प्रोटीन जैसे कई तत्व भी पाए जाते हैं, जो आपको कई रोगों से बचाने में मदद करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं सुबह सुबह मखाना खाने के ढेरों फायदे के बारे में .

वजन कम करने में सहायक

अगर आप अपना वजन (Weight) कम करना चाहते हैं, तो आपको सुबह खाली पेट मखाना का सेवन करना चाहिए. क्योंकि मखाने में कैलोरी की मात्रा कम होती है और फाइबर की अधिक होती है, जो जल्दी से वजन को कम करेगी.

हड्डियों के लिए फायदेमंद

बढ़ते उम्र के साथ साथ हड्डियां भी साथ छोड़ने लगती है, यानी कमजोर होने लगती है. ऐसे में आपको अपने डाइट में में मखाने को शामिल करने की जरूरत है. खाली पेट मखाने का सेवन करने से हड्डियां (Bones) मजबूत होती है और हड्डियों से जुड़ी बीमारी होने का खतरा भी कम होता है.

त्वचा के लिए फायदेमंद(Makhana Benefits)

अगर आप रोजाना खाली पेट मखाने का सेवन करते हैं, तो आपका तवचा चमकदार बनेगा. क्योंकि इसमें एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन को हिले और टाइट रखने में मदद करेगा.

सुगर को रखेगा कंट्रोल(Makhana Benefits)

अगर आप शुगर के मरीज हैं तो आपको निश्चित रूप से मखाने का सेवन करना चाहिए, क्योंकि मखाना में हाइपोग्लाइसेमिक प्रभाव पाया जाता है, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में सहायक होता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है. Bloggistan इसका दावा नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें : झड़ते बालों से हो गए हैं परेशान, तो लगाएं जादुई Home Made Curry Oil, हफ्ते भर में मिलेगा फायदा

जबरदस्त सेफ्टी के साथ आई नई Bajaj Platina , देती है धांसू माइलेज, Splendor को लगा जोरदार झटका

0

Bajaj Platina 110: भारतीय बाजार में बजाज की बाइक्स का अलग ही दबदबा है. ग्राहक इसके बाइक को आकर्षक स्पोर्टी लुक और शानदार माइलेज के वजह से लगी पसंद करते हैं. देश के टू व्हीलर मार्केट में कंपनी की बाइक्स की एक लंबी रेंज मौजूद है. जिसमें से एक बाइक बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) का नाम भी शामिल है. बता दें कंपनी ने इसे हाल ही में मार्केट में पेश किया है.

Bajaj Platina 110
Bajaj Platina 100

कंपनी की बाइक Bajaj Platina 110 में आपको पॉवरफुल इंजन के साथ साथ जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिलती है. इस नई बाइक में बेहतर माइलेज के साथ साथ ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी भी दी गई है, जो आपको आरामदायक राइड ऑफर करती है. कंपनी ने अपनी इस बजट सेगमेंट माइलेज बाइक को ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) फीचर के साथ मार्केट में पेश किया है.

कातिलाना लुक के साथ आती है ये बाइक

कंपनी ने Bajaj Platina 110 बाइक को नई लुक के साथ पेश किया है. जिसे युवा वर्ग खूब पसंद कर रहे हैं. इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन मिल जाता है. इसके साथ ही बेहतर सेफ्टी के लिए इसमें आपको सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी मौजूद है. जो राइडिंग के दौरान सुरक्षा प्रदान करेगी.

Bajaj Platina 110 : फीचर्स

अगर बात करें इसके फीचर्स के बारे में, तो, बता दें इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट और नए डिजाइन वाले मिरर देखने को मिल जाते हैं. इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, गियर गाइडेंस फीचर, एंटी लॉक ब्रेकिंग इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स भी मौजूद है. यह बाइक 11 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है.

Bajaj Platina 110 : कैसा है इसका इंजन

अगर बात करें इसके इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें 115cc वाला सिंगल सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है, जो 8.44 पीएस की अधिकतम पावर और 9.81Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 80km तक चलने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें: Maruti Jimny को कच्चा चबाने जल्द आ रही Mahindra Thar-5 Door, जानें कब होगी लॉन्च

Indian Railway: क्या आपको पता है भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन का नाम ? अगर नहीं तो पढ़ें तुरंत

0

भारतीय रेलवे (Indian Railway)की 10 हजार से ज्यादा ट्रेनों के द्वारा प्रतिदिन लाखों यात्री सुरक्षित सफर करते हैं. जब आप यात्रा करते होंगे तो कभी-कभी सोचते होंगे कि आखिर भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है? तो आज हम आपको आपके इस सवाल का जवाब देने वाले हैं.आपको बता दें कि भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कोलकाता का हावड़ा जंक्शन स्टेशन है. आइए आपको इस सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में डिटेल में बताते हैं.

600 ट्रेन गुजरती हैं प्रतिदिन

जानकारी के मुताबिक हावड़ा जंक्शन पर 23 प्लेटफार्म बने हुए हैं जिन पर 26 लाइनें बिछी हुई है. रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों की अगर बात करें तो आंकड़े के मुताबिक हावड़ा जंक्शन से प्रतिदिन 600 ट्रेनें गुजरती है. हावड़ा जंक्शन से आज से लगभग डेढ़ दशक पहले यानी 1854 में देश की दूसरी ट्रेन चलाई गई थी.

यह भी पढ़ें- Bullet Train : जानें कहां देश में 21 किलोमीटर तक पानी के अंदर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन,इतनी होगी स्पीड

Indian Railway
image sours – google

सबसे सुंदर स्टेशन की लिस्ट में है शामिल

आपको एक और जानकारी दे दें कि हावड़ा जंक्शन को भारत के सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन यह सूची में भी रखा गया है. कोलकाता में यह रेलवे स्टेशन टर्मिनल -1 और टर्मिनल – 2 के नाम से भी जाना जाता है. हावड़ा जंक्शन से देश के अधिकतर हिस्सों के लिए ट्रेन पकड़ी जा सकती हैं.

1854 में किया गया था स्थापित

हावड़ा रेलवे स्टेशन की स्थापना की बात करें तो इस स्टेशन को 1854 में स्थापित किया गया था. हुगली नदी पर बने पुल के द्वारा हावड़ा जंक्शन कोलकाता शहर को जोड़ता है. आपको बता दें कि हावड़ा जंक्शन पर पूरे देश में सबसे ज्यादा रेलगाड़ियों को एक ही समय में खड़ा किया जा सकता है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

झड़ते बालों से हो गए हैं परेशान, तो लगाएं जादुई Home Made Curry Oil, हफ्ते भर में मिलेगा फायदा

Home Made Curry Oil : गर्मी के दिन शुरू हो गए हैं. अब लोग अपने बालों को लेकर सबसे अधिक चिंतित रहेंगे. धूल, मिट्टी और पसीना के कारण बालों पर बुरा असर पड़ता है. जिस वजह से लोग महंगे प्रोडक्ट्स की तरह अपना रुख कर लेते हैं. किंतु इन प्रोडक्ट्स से फायदे मिलने के बजाय और भी नुकसान पहुंचता है. ऐसे में क्यों न इसे घर पर बने कुछ नुस्खों से ठीक किया जाए. जी हां! आपने बिलकुल ठीक सुना है. अगर आप भी झरते बालों से परेशान हो गए हैं तो आपको इस देशी नुस्खे को ट्राई करनी चाहिए. जिससे आपको हफ्ते भर में बेहतर रिजल्ट मिलेगा.

Home Made Curry Oil
Home Made Curry Oil

दरअसल हम जिस देशी नुस्खे के बारे में बात कर रहे हैं, उसका नाम करी पत्ता है. डोसे का मसाला हो, सांभर को फ्राई करना हो या फिर दाल में तड़का लगाना हो इन सभी चीजों में एक चीज जो कॉमन होती है वह है करी पत्ता. यह ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि आपकी सेहत के लिए खासतौर से बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है जो बालों में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने मे मदद करता है और बालों को लंबा, काला और घना बनाने में मदद करता है. ऐसे में आप भी इसका तेल या पैक बनाकर अपने बाल में लगा सकते हैं. इससे आपको तुरंत फायदा मिलेगा. ऐसे में चलिए जानते हैं इसके फायदे के बारे में .

बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में इसका इस्तेमाल बेहद लाभकारी माना जाता है. अक्सर बदलते मौसम और बहुत ज्यादा केमिकल युक्त चीजों का इस्तेमाल करने से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं. जिस वजह से स्कैल्प ड्राई होता है और बाल झड़ने लगते हैं. करी पत्ता में पाए जाने वाले पोषक तत्व आपके बालों और स्कैल्प दोनों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. इसमें विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन बी 2, कैल्शियम और आयरन पाया जाता है. जो झट से आपकी समस्या को जड़ से उखाड़ फेंकेगा. आप इसका इस्तेमाल अपने स्किन के लिए भी कर सकते हैं.

करी पत्ता और कलौंजी का तेल लगाएं

इसको बनाने के लिए आप नारियल का तेल लें और उसमें करी पत्ता और कलौंजी मिला लें. बालों में लगाने से पहले इस तेल को हल्का सा गर्म कर लें और फिर इससे बालों में मसाज करें. तेल को जड़ों में अच्छे से लगाएं. ताकि आपके बालों का टूटना जल्द रूक जाएं.

करी पत्ता और कॉफी हेयर पैक:Home Made Curry Oil

वैसे तो कॉफी का इस्तेमाल पीने या फेस पैक में किया जाता है. किंतु यह बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होती है. ऐसे में इसमें करी पत्ता मिलाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका लेप बनाने के लिए आप नारियल तेल में करी पत्ता और कॉफी डालकर मिक्स करें और फिर इसको पीसकर एक लेप तैयार कर लें. इस पैक को बालों में लगाएं.

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है. Bloggistan इसका दावा नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें : Mehndi Design: ईद के मौके पर हथेली पर रचाएं ये आकर्षक और स्टाइलिश मेंहदी डिजाइंस, हर कोई करेगा तारीफ

Motorola ने रिलॉन्च किया 50 साल पुराना मोबाइल, फ्लिपकार्ट पर लगी है मोबाइल की धमाकेदार सेल, कीमत है बेहद सस्ती

0

अमेरिका की कंपनी Motorola ने हाल ही 50 साल पुराने मोबाइल को रिलॉन्च किया है. इससे स्मार्टफोन बाजार में जबरदस्त हलचल बढ गई है. मोटोरोला के द्वारा मार्केट में पेश किया गया यह स्मार्टफोन कई नए फीचर्स के साथ मार्केट में लाया गया है. इसी फोन से आधी सदी पहले पहली कमर्शियल क़ॉल की गई थी. उस समय ये टेलीकॉम सेक्टर में एक बड़ी क्रांती थी.

पहली कमर्शियल कॉल को 50 साल पूरे

3 अप्रेल 1973 को दुनिया की पहली कमर्शियल कॉल Motorola के उस समय के VP और R&D के डायरेक्टर के बीच की गई थी. उस समय मोटोरोला के DYNA TAC 8000 x का इस्तेमाल इस कॉल को करने के लिए किया था. अब इस कॉल के 50 साल पूरे होने के बाद कंपनी ने एक बार फिर इसी केटेगरी में शामिल स्मार्टफोन Motorola Edge 30 Fusion Viva Magenta को रिलॉंन्च करके मार्केट में जबरदस्त तहलका मचा दिया है. बता दें कि, कंपनी ने इस फोन में कई सारे यूनीक फीचर्स को भी शामिल किया है.

कमाल के फीचर्स से है लैस

कंपनी ने Motorola Edge 30 Fusion Viva Magenta को कई शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में रिलॉन्च किया है. सेगमेंट के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का p-OLED कवर्ड डिस्प्ले FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ पेश किया गया है, Snapdragon 888 के साथ आने वाला ये फोन एड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है. फोन में 50 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा औऱ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है. जो 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आता है. Motorola Edge 30 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ 4,270 Mah की बैटरी दी गई है. जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. फोन की कीमत 39,999 रूपये है. ये फोन कई ऑफर्स के साथ फ्लिपकार्ट पर मौजूद है.

 8 GB RAM +128 GB में आता है स्मार्टफोन

motorola
image credit google

मोटोरोला का ये फोन 8 GB RAM +128 GB में स्टोरेज में मौजूद है. इसके अलावा कंपनी ने कुछ दिन पहले मोटो G73 5G  को लॉन्च किया था. ये फोन 5000 Mah की बड़ी बैटरी के साथ आता है. जो 30 वॉट के चार्जर के साथ फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. ऑक्टा कोर Media tek Dimensity 930 के साथ आने वाले इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.  Moto G73 5G  को भी Motorola Edge 30 Fusion Viva Magenta  के बराबर स्टोरेज दिया गया है. ये फोन lucent white, Midnight Blue कलर्स में मौजूद है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी ख़बरे यहाँ पढ़े

कौन हैं इस साल के IPL के सबसे ख़तरनाक गेंदबाज, देखें पूरी लिस्ट

0

IPL का आगाज हो चुका है और अबतक 6 मुकाबले भी खेलें जा चुके हैं. इन 6 मैचों में कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल का जलवा बिखेरा है. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको उन 5 खिलाड़ियों से मिलाने जा रहें हैं जिन्होंने इस साल IPL  में सबसे ज्यादा विकेट लिया है. इस लिस्ट में Mark Wood से लेकर Yuzvendra Chahal तक का नाम शामिल है.

Mark Wood

Mark Wood

इंग्लैंड के गेंदबाज Mark Wood ने इस साल IPL में सबसे ज्यादा विकेट लिया है. Mark Wood ने अबतक दो मैच खेला है और अपने झोली में कुल 8 विकेट शामिल कर लिया है. Mark लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के अबतक के सबसे शानदार गेंदबाज साबित हुए हैं.

Ravi Bishnoi

Ravi Bishnoi

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा गेंदबाज Ravi Bishnoi का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. Ravi Bishnoi ने भी अबतक कुल दो मुकाबले खेले हैं और 7.37 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. Ravi Bishnoi इस साल IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में दूसरे नंबर पर शामिल हैं.

Moeen Ali

Moeen Ali

इंग्लैंड के बेहतरीन स्पिनर Moeen Ali का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. Moeen Ali ने अबतक कुल 2 मैच खेले हैं. पहले मैच में इनके हाथ कोई विकेट नहीं लगा लेकिन अपने दूसरे मुकाबले में इस खिलाड़ी ने 4 विकेट चटका लिए. Moeen Ali 6.50 इकोनॉमी रेट से 4 विकेट लेकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.  

यह भी पढ़ें- IPL के 16वें सीजन में इन 5 खिलाड़ियों ने मचाया तहलका, लिस्ट में Virat Kohli का भी नाम है शामिल

Yuzvendra Chahal


Yuzvendra Chahal

भारतीय टीम के ख़तरनाक स्पिनर Yuzvendra Chahal का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. Yuzvendra Chahal ने अबतक केवल एक मुकाबला खेला है और अपने पहले ही मुकाबले में इस खिलाड़ी ने 4.25 की इकोनॉमी रेट से 4 विकेट लेकर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर अपना जगह बना लिया.

Avesh Khan

Avesh Khan

इस लिस्ट में सबसे आखिरी नंबर पर Avesh Khan का नाम शामिल है. Avesh Khan लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तरफ से गेंदबाजी करते हैं. Avesh Khan ने इस साल अबतक दो मुकाबले खेलें हैं और 9.71 की इकोनॉमी रेट से 3 विकेट अपने नाम हासिल किए हैं.

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़े

Maruti Jimny को कच्चा चबाने जल्द आ रही Mahindra Thar-5 Door, जानें कब होगी लॉन्च

0

 Mahindra Thar-5 Door: इन दिनों मार्केट में मारुति Jimny का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. खासकर युवाओं में इसकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है. ऐसे में महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप कैसे पीछे रहती? जिस वजह से कंपनी ने मारुति Jimny को धूल चटाने के लिए अपनी नई Mahindra Thar 5-Door से पर्दा उठा दिया है. जिसे जल्द ही मार्केट में पेश किया जाएगा.

 Mahindra Thar-5 Door
Mahindra Thar 5-Door

फिलहाल कंपनी ने इसके लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि, इसे इस साल के एंड में या अगले साल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है.बता दें यह 5 डोर थार दिखने में जितनी खूबसूरत है, उससे कई गुणा अधिक इसकी परफार्मेंस अच्छी है. ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल से..

 Mahindra Thar-5 Door : फीचर्स की होगी भरमार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थार 5-डोर में फ्रंट-सेंटर आर्मरेस्ट, एक सनग्लास होल्डर और महिंद्रा के AdrenoX सॉफ्टवेयर का सपोर्ट करने वाले अपडेटेड टचस्क्रीन फीचर्स देखने को मिल सकता है. साथ ही थ्री-डोर मॉडल की तुलना में यह कार 300mm लंबा व्हीलबेस हो सकता है. इस हिसाब से 5 डोर थार में ज्यादा स्पेस हो सकता है.

कैसा है इसका पावरट्रेन

महिंद्रा 5-डोर थार में मल्टिपल पावरट्रेन ऑप्शन्स देखने को मिल सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा थार के 5 डोर वर्जन में स्कार्पियो एन वाला ही पॉवरट्रेन देखने को मिल सकता है. यानि इसका इंजन 3-डोर थार के मुकाबले अधिक शक्तिशाली होगा. इसमें 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L टर्बो डीजल इंजन मिलने की संभावना है. जो क्रमशः 200bhp/370-380Nm और 130bhp/370Nm और 172bhp/300Nm आउटपुट देने में सक्षम होगा.

इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ पेश किया जायेगा. इंजन के अलावा, 5-डोर थार में स्कार्पियो एन वाला लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस भी दिया जाएगा. इस छोटे लाइफस्टाइल SUV को इस चेसिस के अनुसार अपडेट किया जाएगा. नया मॉडल 4X4 ड्राइवरट्रेन सिस्टम और एक मैनुअल-शिफ्ट ट्रांसफर केस के साथ आएगा. यह कार भी 4X4 और 4X2/RWD सिस्टम के साथ आयेगी.

 Mahindra Thar-5 Door : इससे होगा मुकाबला

अगर बात करें इसके प्रतिस्पर्धी मॉडल के बारे में तो, आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसका मुकाबला मारुति सुजुकी jimny से होने वाला है. जिसे नोएडा में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था. वहीं इसके कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुमान लगाया जा रहा है कि थार 5-डोर के साइज और पावर बेनिफिट के तहत ये ज्यादा महंगी हो सकती है. ये फोर्स गोरखा 5-डोर के रूप में आएगी.

ये भी पढ़ें: Tata Nexon: सबका दिल चुराने जल्द आ रही टाटा की धांसू SUV कार, नए मॉडल में एडवांस फीचर्स की होगी भरमार