Home Blog Page 816

Samsung Bespoke Jet:मिनटों में होगी घर की साफ सफाई, लॉन्च हुआ जबरदस्त वैक्यूम क्लीनर, जानें कीमत और फीचर

0

Samsung Bespoke Jet: घर की साफ सफाई करना हर किसी के लिए एक मुश्किल टास्क होता है. इसे पूरा करने के लिए खूब मशक्कत करनी पडती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बेहतरीन प्रोडक्ट के बारे में बताने वाले हैं. जो आपके काम को एकदम आसान कर देगा. इससे काम करने पर आपको कमर दर्द से नहीं जूझना पडेगा. इसे सेमसंग के द्वारा बाजार में पेश किया गया है और इस कमाल के प्रोडेक्ट के बारे में ही आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

Samsung ने लॉन्च किया Bespoke Jet

Samsung के द्वारा इस कमाल के Bespoke Jet को घर की सफाई करते समय आने वाली परेशानियों को देखते हुए डिजाइन किया है. ये वैक्यूम क्लीनर घर की कुछ ही मिनटों में चमचमाती सफाई कर देगा. इस लाइन अप का यह सबसे एडवांस क्लीनर है. इसके जरिए किसी बड़े एरीया को कुछ ही मिनटों में साफ किया जा सकेगा. इस खास तरह के Bespoke Jet में इंटीग्रेटेड डिस्प्ले प्रदान किया गया है. जो चलते समय इसकी बैटरी, परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी शो करता है. इसे कमरे की साफ सफाई के कोनों के लिए खास तरीके से डिजाइन किया है.

यह भी पढ़ें- बहुत जल्द WhatsApp के इंटरफेस में हो सकता है ये बड़ा बदलाव,यूजर्स की हो जाएगी बल्ले- बल्ले

Samsung Bespoke Jet के कमाल हैं फीचर्स

Samsung Bespoke Jet
image credit google

इसमें कई सारे यूनीक फीचर दिए गए हैं जो इसे खास तरह का वैक्यूम क्लीनर बनाने का काम करते हैं. 210 वॉट की एनर्जी प्रोड्यूस करने वाला ये क्लीनर 2 से 3 घंटे तक एक बार चार्ज करने के बाद आसानी से चल जाता है. इसमें रोबोटिक जैट बॉट सिस्टम, स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर, लिडार जो आवाज पहचानने का काम करता है. इसमें एक नेवीगेशन इंडीकेटर मिल जाता है. जो आपको इंडीकेट करने का काम करता है. बी स्पोक जेट प्रो ब्लू कलर में मार्केट में उपलब्ध है. वहीं बी स्पोक जेट मिडनाइट कलर में आप खरीद सकते हैं.

इतनी है कीमत

इसकी कीमक का बात करें तो इसका प्रो वर्जन 89,900 रूपये की कीमत पर मिल जाता है. वहीं इसका दूसरे वेरियंट की कीमत 65,900 रूपये तय की गई है. इसे ऑफर्स के साथ लेने पर इसकी कीमत में और कमी आ जाती है. इस वैक्यूम क्लीनर को ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इसे सेमसंग के बडे ऑफलाइन स्टोर से भी आप खरीदकर अपने घर ला सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले Yuzvendra Chahal और Joe Root ने किया जबरदस्त डांस, देखें वायरल वीडियो

0

Yuzvendra Chahal and Joe Root Dance Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज Yuzvendra Chahal और Joe Rootका डांस वीडियों काफी तेजी से वायरल हो रही है. चहल और रूट ने दिल्ली कैपिटल्स से होने वाले मुकाबलें से पहले अपने जबरदस्त डांस से फैंस का दिल जीत लिया है और इस समय इनका ये वीडियो इंटरनेट सेंसेशन बना हुआ है.

Joe Root ने की चहल की तारीफ

इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट ने हाल में एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू के दौरान रूट ने बताया था कि भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल उनका काफी ज्यादा ध्यान रख रहे हैं. रूट को चहल के साथ रहने में काफी ज्यादा मजा आ रहा है. बता दें कि रूट को राजस्थान ने 1 करोड़ की कीमत देकर अपने टीम में शामिल किया था. हालांकि, अब तक राजस्थान ने 2 मुकाबलें खेले हैं और रूट को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है. लेकिन अपने टीम के साथ रूट काफी ज्यादा मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं.

चहल ने सिखाए रूट को डांस मूव्स

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. वायरल हो रही इस वीडियों में देखा जा सकता है कि राजस्थान के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट को डांस मूव्स सिखा रहे हैं. और ये दोनों खिलाड़ी जमकर ठूमके लगाते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था लेकिन अब ये वीडियों इंटरनेट सेंसेशन बन गई है.  

यह भी पढ़ें- LSG VS SRH: आज के मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर होंगी सबकी नजरें, लिस्ट में Markram से लेकर Rahul Tripathi तक हैं शामिल

कल होगा दिल्ली के साथ मुकाबला

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ कल शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा. राजस्थान ने आईपीएल 2023 में अब तक 2 मुकाबलें खेले हैं. जिसमें से एक में जीत हासिल की है तो एक मुकबालें में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी अब तक 2 मुकाबलें खेल लिए हैं और दिल्ली को दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

बहुत जल्द WhatsApp के इंटरफेस में हो सकता है ये बड़ा बदलाव,यूजर्स की हो जाएगी बल्ले- बल्ले

0

व्हाट्सएप (WhatsApp)आज के समय में दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने ऐसा लोकप्रिय एप है जिसे 2 बिलियन से ज्यादा लोग चलाते हैं. व्हाट्सएप अपने यूजर्स को शानदार अनुभव देने के लिए समय-समय पर नए नए फीचर्स को लॉन्च करता रहता है. इसी क्रम में अब जानकारी मिल रही है कि व्हाट्सएप बहुत जल्द काफी लंबे समय से चले आ रहे इंटरफ़ेस को चेंज कर सकता है. आइए आपको बताते हैं कि व्हाट्सएप का आने वाला नया इंटरफेस कैसा हो सकता है.

ये होंगे बदलाव

टेक बेवसाइट Wabetaininfo से मिली जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप एक ऐसे इंटरफ़ेस पर काम कर रहा है जहां ग्राहकों को चैट, स्टेटस, कॉल और कम्युनिटी का ऑप्शन ऊपर की बजाय नीचे की तरफ मिलेगा. अगर ऐसा होता है तो यूजर्स जो काम टॉप पर क्लिक करके करते हैं वो इस बदलाव के बाद बॉटम में दिए ऑप्शन पर क्लिक करके करेंगे.

यह भी पढ़ें- Government Rule: इंटरनेट पर गलत सूचना डालने वालों पर लगेगी लगाम,सरकार करने जा रही है ये बड़ा काम

WhatsApp
WhatsApp Update

15 मिनट के अंदर एडिट होगा मैसेज

बता दें कि हाल ही व्हाट्सएप के बदलाव से सम्बन्धित ये भी जानकारी सामने आई थी कि जल्द ही ऐसा फीचर शुरू होने वाला है जिससे व्हाट्सएप के द्वारा दूसरे यूजर को भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के अंदर एडिट किया जा सकता है. हालांकि व्हाट्सएप की तरफ से आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है. लेकिन बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप का प्रयास है कि सामने वाले यूजर को जो मैसेज मिले वह संक्षिप्त स्पष्ट और बिना गलतियों वाला हो इसलिए व्हाट्सएप द्वारा पेश किए जाने वाला है फीचर अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण होगा.

ये यूजर ले सकेंगे लाभ

इस फीचर को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों तरह के यूजर्स यूज कर सकेंगे.व्हाट्सएप ने हाल ही में अधिकारिक चैट का फीचर शुरू किया है जिसके द्वारा यूजर व्हाट्सएप की आने वाली जानकारी को तुरंत हासिल कर सकता है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IPL 2023 के बीच Prithvi Shaw की बढ़ी मुश्किलें, सपना गिल वाले मामले में 17 अप्रैल को होगी सुनवाई

0

Prithvi Shaw: दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2023 के अब तक 9 मुकाबलें खेले जा चुके हैं. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं. दरअसल, सोशल मीडिया इन्फलुएंसर सपना गिल वाले मामले में गिल ने पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवा दिया है.

क्या है पुरा मामला?

कुछ दिनों पहले भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और सोशल मीडिया इन्फलुएंसर सपना गिल के बीच कथित तौर पर सेल्फी के चक्कर में विवाद हो गया था. इस मामले में शॉ ने सपना गिल के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया था. हालांकि, अब ख़बर ये आ रही है कि सपना गिल ने भी पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त के खिलाफ मुंबई के अंधेरी मजिस्ट्रेट में आपराधिक मामला दर्ज करा दिया है.

सपना ने कई धाराओं में दर्ज कराया मामला

सोशल मीडिया इन्फलुएंसर सपना गिल ने शॉ और उनके दोस्त के खिलाफ गलत तरीके से छूने, धकेलने और बैट से हमला करने का आरोप लगाते हुए आईपीसी की धारा 354, 509 और 324 के तहत मामला दर्ज करने का अनुरोध किया है. बता दें कि सपना के वकील का कहना है कि इस मामले में एयरपोर्ट पुलिस थाने के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज करवाया गया है. दरअसल, गिल का आरोप है कि जब ये घटना घटी थी तब एयरपोर्ट पुलिस थाना ने शॉ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया था. गिल के वकील के अनुसार इस मामले की सुनवाई आगामी 17 अप्रैल को होगी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले Yuzvendra Chahal और Joe Root ने किया जबरदस्त डांस, देखें वायरल वीडियो

इस मामले में पहले गिरफ्तार हो चुकी हैं सपना

पृथ्वी शॉ और सपना गिल वाले इस मामले में ओशिवारी    पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए सपना गिल को गिरफ्तार भी किया था. हालांकि, घटना के 4 दिन बाद ही सपना ने अदालत से जमानत ले ली था. आईपीएल के दौरान ये मामला एक बार और फिर से चर्चा में आ रहा है जिससे पृथ्वी शॉ की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं.

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

I Phone 14 pro: एपल के इस फोन पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, ऑफर के साथ जल्दी कर लें खरीददारी नहीं तो होगा अफसोस, जानें पूरी डिटेल

0

I Phone 14 pro: एपल कंपनी ने बीते साल I Phone 14 Pro के कई वेरियंट मार्केट में लॉन्च किए थे, सेगमेंट में कंपनी ने साल 2022 में इस स्मार्टफोन को कई कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया था. अब हाल ही में एपल के द्वारा इसी क्रम में येलो कलर में एक और वेरियंट बाजार में उतारा गया है. इस पर फिलहाल भारी भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं.

मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

I Phone 14 Pro के येलो कलर वेरिएंट पर 12,000 रूपये का भारी भरकम डिस्काउंट कस्टमर्स को दिया जा रहा है. इसकी ओवरऑल कीमत 79,700 रूपये है. लेकिन अब ये 12,000 के डिस्काउंट के साथ ऑफर किया जा रहा है. ये फोन 128 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है. कहना मुश्किल है कि ये सेल कब तक चलने वाली है. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 71,999 रूपये लिस्टेड की गई है. एपल स्टोर्स के मुकाबले फ्लिपकार्ट पर ये हैंडसेट काफी सस्ता मिल रहा है. इसकी वेबसाइट से अगर आप इस फोन को खरीदते हैं तो आपको पूरी कीमत चुकानी पडेगी.

यह भी पढ़ें- Xiaomi Fan Fest 2023: शाओमी की इस सेल में 10 रुपये में स्मार्टफोन होगा आपका, जल्दी कर लो खरीददारी, जानें पूरी डिटेल

Axix कार्ड से करें खरीददारी

image credit google

इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए अगर आप axis कार्ड का यूज़ करते हैं तो आपको 4,000 रुपये का डिस्काउंट अलग से मिल जाता है. इसके अलावा इसे खरीदने वाले ग्राहकों को मोबाइल एक्सचेंज का भी सुनहरा मौका दिया जा रहा है. जिसके जरिए पुराना फोन देकर अधिकतम 30,000 रूपये की बडी बचत की जा सकती है. अगर आपके पास पहले से ही I Phone के किसी भी सेगमेंट का कोई पुराना फोन है तो भी आपके लिए ये डील एकदम जबरदस्त साबित हो सकती है.

ऐसे चेक करें ऑफर

अगर आप इस फोन को अपना बनाना चाहते है तो आप इस फोन पर ऑफर चेक करने के लिए आपको अपने एरीया का पिन कोड डालकर चेक करना होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Sattu for summer: गर्मियों में सेहत से जुड़ी समस्याओं को दूर करेगा सत्तू,जाने इसके बेहतरीन फायदे

Sattu for summer: गर्मियों के मौसम में कुछ चीजें ऐसी हैं, जिनका सेवन किसी औषधि से कम नहीं है. खासतौर पर गर्मी से निजात दिलाने के साथ शरीर में ऊर्जा बनाए रखने में भी मदद करती है. आज हम आपको गर्मी का सबसे उत्तम आहार सत्तू के गुणों के बारे में बता रहे हैं.तो आइए जानते हैं सत्तू के बेहतरीन फायदे –

गर्मियों में सत्तू के जबरदस्त फायदे (Sattu for summer)

सत्तू चना और जौ को मिलाकर तैयार किया जाता है. सत्तू बनाने के लिए चना और जौ को भूनकर साथ में पीसा जाता है. एक कटोरी में थोड़ा सत्तू लेकर उसमें नमक या शक्कर मिलाकर आप इसे पी सकते हैं या गाढ़ा रखकर खा भी सकते हैं. सत्तू का सेवन नाश्ते में करना एक अच्छा विकल्प है. इससे शरीर को ठंडक तो पहुंचती ही है, साथ ही पेट भी भर जाता है.

ये भी पढ़ें: Food for Hydration: गर्मियों में खुद को हाइड्रेट रखने के लिए डाइट में शामिल करें ये फुड्स ,थकान और गर्मी र‍हेगी दूर

सत्तू का ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत अधिक नहीं होता है, इसलिए इसके सेवन से रक्तचाप के मरीज को कुछ नुकसान नहीं होता है. इसके सेवन से रक्त में ब्लड शुगर लेवल अचानक नहीं बढ़ता है. डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन प्रतिदिन करना चाहिए. ऐसा करने से मधुमेह धीरे-धीरे नियंत्रण में आने लगता है. आपके लिए नाश्ते में इसका सेवन करना बहुत फायदेमंद साबित होगा.

जिन लोगों को कब्ज की समस्या है, यदि वे प्रतिदिन सुबह सत्तू खाते हैं तो उनका पेट अच्छे से साफ हो जाता है. सत्तू में अच्छी मात्रा में फाइबर पाया जाता है और फाइबर पेट को अच्छे से साफ करने में सहायता करता है. सत्तू के सेवन से पेट भी भर जाता है और पेट पर यह भारी भी नहीं पड़ता है. इसे आसानी से पचाया भी जा सकता है.

जिन लोगों का रक्तचाप बार-बार बढ़ जाता है, उन्हें सत्तू का सेवन जरूर करना चाहिए. चने में लिनोलिक फैटी एसिड पाया जाता है. यह एसिड शरीर में प्रोस्टागलैंडिंस के उत्पादन को कम करता है और ब्लड प्रेशर को कम करता है. चने में और भी कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कि ब्लड प्रेशर को आसानी से नियंत्रित कर लेते हैं.

बालों को गिरने से रोकने के लिए और असमय सफेद होने से रोकने के लिए सत्तू का सेवन बहुत लाभकारी साबित हो सकता है. नियमित रूप से सत्तू का सेवन करने से इस समस्या में जल्दी ही राहत मिल सकती है.

सत्तू का सेवन करने से बॉडी ठंडी रहती है. सत्तू का शर्बत गर्मियों में प्यास बुझाने के लिए एक बेहतरीन पेय है, क्योंकि यह शरीर को गर्मी से बचाता है और शरीर के तापमान को काफी कम करता है.

सत्तू प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर होता है. यह कार्बोहाइड्रेट से बना है, जबकि इसमें बाकी प्रोटीन होता है. प्रोटीन का सेवन करने से दांत और हड्डियां मजबूत होती हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

White coffee: क्या कॉफी लवर हैं आप? तो ब्‍लैक कॉफी की जगह पिएं व्‍हाइट कॉफी, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

White coffee:कॉफी हमारे लवर के लिए किसी अमृत से कम नहीं है. ऐसे भी लोग हैं, जो कॉफी मशीन लेते हैं जहां वे कॉफी बीजों के साथ ताजा कॉफी पीते हैं. कॉफी के लिए इस तरह का शौक आसानी से नहीं देखा जाता है. ज्यादातर लोग इंस्टेंट कॉफी पीते हैं और इसलिए उन्हें कॉफी के प्रकार के बारे में कम पता होता है. क्‍या आपने व्‍हाइट कॉफी के बारे में सुना है?

व्‍हाइट कॉफी क्या है? जो लोग मानते हैं कि व्‍हाइट कॉफी सफेद रंग की कॉफी है, वह गलत हैं. किसी भी तरह की कॉफ़ी सफ़ेद, हरी या भूरी हो सकती है, वही कॉफ़ी बीन्स से तैयार की जाती है. प्रमुख अंतर उसे भुनने और कॉफी को कैसे तैयार किया गया है, इससे आता है. यह प्रक्रिया हमारे स्वास्थ्य पर कॉफी के प्रभावों को भी तय करती है. यदि आप कॉफी पीना पसंद करते हैं, तो व्हाइट कॉफी पर स्विच करें.

ये भी पढ़ें: Coffee Ice cream: गर्मियों में बिना झंझट के आसान तरीके से बनाएं ठंडी-ठंडी टेस्टी आइसक्रीम, पढ़ें रेसिपी

व्‍हाइट कॉफी के जबरदस्त फायदे (White coffee)

नाम के विपरीत, व्हाइट कॉफी सफेद नहीं है. यह नियमित कॉफी की तुलना में निश्चित रूप से हल्के रंग की होती है. व्हाइट कॉफी को अलग करने वाली एक प्रमुख बात यह है कि यह हल्की रोस्‍ट की जाती है और इसे प्राप्त करना काफी कठिन होता है. यह हाल ही में लोकप्रिय हुई है, जब कॉफी के दिग्गजों ने अपने मेनू में व्हाइट कॉफी को जोड़ा. कैफीन की एक उच्च खुराक की तलाश करने वाले लोगों के लिए, व्हाइट कॉफी एक सही विकल्‍प है.

व्हाइट कॉफी को लाइट अरेबिका बीन्स का इस्तेमाल करके तैयार किया जाता है. अरेबिका बीन्स को सिर्फ 15 मिनट तक ही रोस्ट किया जाता है, जो नियमित कॉफी बीन्स को रोस्ट करने में लगने वाले समय से कम है.

ट्रेडिशनल कॉफी की तरह ही व्हाइट कॉफी में भी कैफीन होता है. अगर आप ऊर्जा को बढ़ाना चाहते हैं तो व्हाइट कॉफी एक बेहतर विकल्प हो सकता है. चूंकि व्हाइट कॉफी लाइट रोस्ट किए गए बीन्स से तैयार की जाती है, इसलिए इसके एंटीऑक्सीडेंट नष्ट नहीं रहते हैं. जिसके चलते इसमें ट्रेडिशनल कॉफी की तुलना में ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट होते हैं.

एंटीऑक्सिडेंट सूजन को कम करने और शरीर को कोशिका क्षति से बचाने के लिए जाने जाते हैं, जिससे अलग-अलग तरह की बीमारियां होने का खतरा रहता है. अगर नियमित कॉफी से आपको एसिडिटी होती है, तो आप इसकी जगह पर व्हाइट कॉफी को ट्राई कर सकते हैं. ये कम एसिडिक होने के साथ-साथ हमारेपाचन तंत्र के लिए भी लाइट होती है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Chhipakali: “छिपकली” फिल्म में धमाल मचाते नज़र आएंगे यशपाल शर्मा,अध्यात्म और थ्रिलर से भरपूर होगी फ़िल्म

0

Chhipakali: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के फिल्मों की लीग से हटकर फ़िल्म छिपकली एक प्रकार की आध्यात्मिक और थ्रिल आधारित है, जो कि न कुछ होते हुए भी सब कुछ होने जैसा महसूस कराने वाली फिल्म है. 8 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली दार्शनिकता और थ्रिल से भरपूर फ़िल्म छिपकली के रिलीज़ की घोषणा फ़िल्म के किरदार योगेश भारद्वाज व अभिनेत्री तनिष्ठा विश्वास की मौजूदगी में दिल्ली के पीवीआर प्लाज़ा में किया गया.

इस फिल्म में धमाल मचाते नज़र आएंगे यशपाल शर्मा (Chhipakali)

गंगाजल, लगान जैसी बड़ी फिल्मों से चर्चित यशपाल शर्मा ने हाल में ही दिल्ली में अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म “छिपकली” का ट्रेलर लॉन्च किया. यशपाल शर्मा को गंगाजल, लगन, डी जैसी फिल्मों में उनके बेहतरीन किरदार के लिए जाना जाता है. यशपाल ने एनएसडी में योगेश भारद्वाज, निर्देशक कौशिक कार की मौजूदगी में ट्रेलर लॉन्च किया. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, यशपाल ने कहा कि ये फिल्म फिलॉसॉफिकल थ्रिलर है. यशपाल ने कहा, “महामारी की वजह से फिल्म की शूटिंग को कई बार टालना पडा, हालांकि बाद में फिल्म 10 दिनों में पूरी हो गई.”

ये भी पढ़ें: Bhrahmastra Part 2-3 Release Date: अयान मुखर्जी ने की फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 और 3 की रिलीज डेट अनाउंस, जानें कब देगी सिनेमाघरों में दस्तक

यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अब फिल्म 17 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. बता दें कि ये फिल्म प्रसिद्ध लेखक विनोद घोसाल की किताब छायाजपॉन पर आधारित है.निर्माता सर्वेश कश्यप के अनुसार, फिल्म की कहानी ही फिल्म का हीरो है, जो परत दर परत खुलती है. उन्होंने आगे कहा कि, स्क्रिप्ट काफी काम्प्लेक्स है जिसे देख हर दर्शक रोमांचित होंगे. फिल्म देख आप को महसूस होगा बॉलीवुड वाकई बदल रहा है.

यह फिल्म एक उपन्यास थी और अब यह एक फिल्म बन गई है. और ये ड्रामा करने वाले कौशिक ने ही फिल्म डायरेक्ट की है. फिल्म के बारे में उनकी समझ बहुत स्पष्ट है. जिस दिन कौशिक और मेम्मो कहानी के बारे में मुझे बताने मुंबई आए, कहानी के प्रति उनका जुनून बहुत अच्छा था और आज तक ये मेरी अब तक की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है.

ये है फिल्म की कहानी

फ़िल्म की कहानी राइटर आलोक चतुर्वेदी (यशपाल शर्मा)की है. वह अपनी पत्नी और अपने लड़के के मर्डर केस में हाई कोर्ट की तरफ से बाइज्जत बरी कर दिया जाता है. लेकिन आगे चलकर उसका सामना एक डिटेक्टिव रुद्राक्ष रॉय(योगेश भारद्वाज) से होती है. और वह उस डिटेक्टिव के सवालों के घेरे में आ जाता है. अब आगे क्या होता है? इसके लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना होगा.एक प्रेस विज्ञप्ति में फ़िल्म के निर्माता और म्यूजिक डायरेक्टर मीमो ने कहा, छिपकली एक फिलॉसॉफिकल थ्रीलर ड्रामा जॉनर की फ़िल्म है.

इस फ़िल्म में हमने यह दिखाने की कोशिश की है कि समाज में कुछ ऐसे लोग हैं, जो यह सोचते हैं कि वे कुछ भी करें, कोई उनका बाल भी बांका नहीं कर सकता है. लेकिन असलियत में ऐसा होता नहीं है. बल्कि कोई ना कोई हर एक घटनाओं को बारीकी से देख रहा है. इस फ़िल्म के ज़रिये हमने ऐसे ही लोगों को चेतावनी देने की कोशिश की है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Indian Railway: अगर आपकी ट्रेन छूट जाए कभी,तो ऐसे वापस मिलेगा टिकट का पैसा,जानें पूरा प्रोसेस

0

Indian Railway: कई बार ट्रेन के द्वारा जब हम यात्रा करने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं तो वहां पहुंचकर पता चलता है कि आपकी ट्रेन छूट चुकी होती है और ऐसे में आप उस ट्रेन के द्वारा यात्रा नहीं कर पाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि उस ट्रेन का जो टिकट आपने यात्रा करने के लिए बुक कर कराया है उसका पैसा भी वापस मिल जाता है.अगर नहीं पता है तो आज हम आपको वो बताने वाले हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

इतने दिन में TDR का हो जाएगा भुगतान

छूटी ट्रेन टिकट का पैसा वापस पाने के लिए रसीद भरनी होगी.जिसे TDR भी कहा जाता है. टीडीआर को भरते वक्त ट्रेन में सफर नहीं करने का कारण बताना होगा. जिसके बाद आईआरसीटीसी द्वारा आपको भुगतान मिल जाएगा.आप जब TDR को भरते हैं तो उसके बाद आपको भी ध्यान रखना है कि आपका पैसा 15 दिनों से लेकर 60 दिन तक कभी भी मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: Bullet Train : जानें कहां देश में 21 किलोमीटर तक पानी के अंदर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन,इतनी होगी स्पीड

ट्रेन छूटने के 1 घंटे के अंदर ही भरें TDR

इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि टीडीआर को ट्रेन छूटने के बाद 1 घंटे के भीतर ही भर दें. अगर इसे आपने लेट किया तो आपको पैसा वापस नहीं मिलेगा. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि इसको टिकट काउंटर के द्वारा ही भर दें तो ज्यादा अच्छा होगा. आप चाहे तो उसे ऑनलाइन भी भर सकते हैं.

Indian Railway
image sours – google

इतने दिन पैसे मिल जायेंगे वापस

टीडीआर भरने की सुविधा कंफर्म टिकट पर ही आईआरसीटीसी द्वारा प्रदान की जाती है. वेटिंग और आरएसी में जो टिकट बुक हुई है उस पर यह सुविधा लागू नहीं होती है. इसलिए बिल्कुल चिंतित ना हों. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Parineeti Raghav engagement: सामने आई परिणीति चोपड़ा और राघव चढ्ढा की सगाई की तारीख,इस दिन पहनाएंगे इंगेजमेंट रिंग

0

Parineeti Raghav engagement:अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चढ्ढा इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.भले ही इस कपल ने अब तक अपनी शादी और डेटिंग की खबरों को लेकर कोई भी ऑफिशियल घोषणा नहीं की है, लेकिन पिछले दिनों जब आप नेता संजीव अरोड़ा ने दोनों को बधाई दी तो इस बात की चर्चा और तेज हो गई कि दोनों के बीच कुछ तो पक रहा है. कुछ दिनों पहले परिणीति संग कोड नेम तिरंगा में नजर आए अभिनेता हार्डी संधू ने भी उनको बधाई है. अब खबर है कि दोनों की सगाई की तारीख सामने आ गई है, तो आइए जानते हैं कि मामला है क्या-

इस तारीख को होगी परिणीति चोपड़ा और राघव चढ्ढा की सगाई (Parineeti Raghav engagement)

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा अभी इस मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. दोनों के परिवारों ने भी किसी बात का खुलासा नहीं किया है. उनकी सगाई और शादी की खबरें भले ही आ रही हैं, लेकिन अभी किसी भी तरह की पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. जब भी परिणीति से सगाई या शादी की खबरों को लेकर सवाल किया जाता है, तो वह शर्म से ब्लश करने लगती हैं. इन दिनों अभिनेत्री दिल्ली में हैं.

ये भी पढ़ें: Parineeti Raghav engagement: अप्रैल में शादी के बंधन में बंधेंगे परिणीति चोपड़ा और राघव चढ्ढा,शुरु हुईं तैयारियां

जब से परिणीति दिल्ली आई हैं तब से उनकी सगाई की चर्चा और तेज हो गई है. पिछले दिनों यह भी खबर थी कि जब प्रियंका चोपड़ा भारत में होंगी तब उनकी उपस्थिति में परिणीति की सगाई हो सकती है.अब खबर आ रही है कि परिणीति और राघव इस महीने की 10 तारीख को सगाई कर सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली में एक इंगेजमेंट सेरेमनी के बाद दोनों अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेंगे.

बता दें कि परिणीति और राघव के डेटिंग के चर्चे कपल के लगातार दो दिन मुंबई में लंच और डिनर डेट पर स्पॉट किए जाने के बाद छाए हुए हैं. इसके बाद तो दोनों को कई बार एयरपोर्ट पर साथ स्पॉट किया गया. हाल ही में राघव एक्ट्रेस को रिसीव करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर भी नजर आए थे.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें