Home Blog Page 817

Xiaomi Fan Fest 2023: शाओमी की इस सेल में 10 रुपये में स्मार्टफोन होगा आपका, जल्दी कर लो खरीददारी, जानें पूरी डिटेल

0

Xiaomi Fan Fest 2023: अगर आप शाओमी के फैन हैं और इसी कंपनी के प्रोडक्टस् इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए  शाओमी फैन फेस्टीवल 2023 की शुरूआत हो चुकी है. इस फेस्टीवल में कंपनी के सभी सामानों पर बंपर छूट दी जा रही है. कंपनी का ये फैन फेस्टीवल 6 अप्रैल से शुरू होकर 11 अपैल तक चलने वाला है. कंपनी द्वारा लगभग सभी गैजेट्स पर अधिकतम छूट लेकर आप इसका बढिया फायदा उठा सकते हैं. आपको हम बताएगें कि कैसे आप इस खरीददारी का फायदा ले सकते हैं.

इन प्रोडक्ट्स पर मिल रही है भारी छूट


image credit google

शाओमी कंपनी के द्वारा स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्ट टीवी, वेयरेलैस के अलावा और भी कई  सारे सामान इस सूची में शामिल हैं. कंपनी की इस बंपर सेल से Xiaomi Redmi 12 C और Redmi Note 12 की बिक्री की शुरूआत हो चुकी है. बता दें कि, इस फेस्टीवल की शुरूआत इन्हीं हैंडसेट्स से हुई है. 6 दिनों तक चलने वाले इस फेस्टीवल में आप इन दोनों ही फोन्स को इनकी असल कीमत से काफी कम में अपना बना सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इनकी वेबसाइट से खरीददारी करने पर आप अधिकतम 36,000 रुपये तक की बडी छूट का हिस्सा बन सकते हैं.

कॉन्टेस्ट एक्टिविटी भी कराएगी कंपनी

कंपनी का कहना है कि इन 6 दिनों में उनके द्वारा ग्राहकों के लिए कॉन्टेस्ट एक्टिविटीज़ भी कराई जाएँगी. जिसमें जो भी कस्टमर्स लकी विनर होंगे. उन्हें कंपनी के दूसरे ऑफर्स का भी लाभ दिया जाएगा. इस एक्टिविटी में सिर्फ 10 रूपये में किसी भी एक डिवाइस को घर लाया जा सकेगा. इतना ही नहीं आप इस फेस्टीवल से किसी भी सामान के लिए रिप्लेसमेंट की सुविधा का भी फायदा ले सकते हैं. खास बात इसमें बैंक के क्रेडिट कार्ड पर कई धाँसू ऑफर प्रोवाइड कराए जा रहे हैं. बैंक एक्सचेंज के जरीए ये डील आपके लिए बेहद खास साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें- लॉन्चिंग से पहले ही Xiaomi 13 Ultra के फीचर्स का हुआ खुलासा,आप भी लगे हाथ पढ़ें तुरंत

10 रूपये में ये दो स्मार्टफोन होंगे आपके

image credit google

इस खरीदारी में Xiaomi के दो स्मार्टफोन बंपर छुट पर ऑफर किए जा रहे हैं. जिनमें Xiaomi Redmi 12 C  और Redmi Note 12 शामिल हैं. Xiaomi Redmi 12 C को सेल में 10,999 रुपये में ऑफर किया जा रहा है. ये वैरियंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. अगर आप इस फोन को ICICI  के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो 500 रुपये की एक्सट्रा छूट आपको मिल जाएगी. Xiaomi Redmi 12 C  की बात करें को इसे 10,499 रुपये में सेल किया जा रहा है.

सेल में दूसरे सामानों पर ये हैं ऑफर्स

शाओमी का Xiaomi 13 pro इस सेल में 71,999 रुपये की कीमत पर मौजूद है. वहीं शाओमी Notebook Pro पर 8,000 रुपये का भारी भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Post office की इस स्कीम में हो रहा है गजब का मुनाफा,मिल रही है ₹12 लाख से ज्यादा की ब्याज,तुरंत पढ़ें डिटेल

0

Post office: आपके पैसे को सबसे ज्यादा सुरक्षित रखने और बढ़िया निवेश देने के लिए पोस्ट ऑफिस की स्कीम सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होती हैं. अगर आप या आपके घर में कोई सीनियर सिटीजन है तो पोस्ट ऑफिस की तरफ से चलाई जाने वाली सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) के बारे में आपको जरूर जाना चाहिए और निवेश करना चाहिए.आपको बता दें कि एक अप्रैल 2023 से इस स्क्रीन पर मिलने वाले ब्याज सीमा बढ़ गई है. आइए आपको इस स्कीम के बारे में डिटेल में बताते हैं.

8.2 प्रतिशत मिलेगा ब्याज

पोस्ट ऑफिस के SCSS खाते में वरिष्ठ नागरिक को एकमुश्त निवेश करना होता है. जिसमें उसके किए गए निवेश की मैच्योरिटी की अवधि 5 साल होती है.5 साल के बाद फिर इसे 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. इस स्कीम के तहत सरकार 8.2 प्रतिशत ब्याज देती है. इस स्कीम में पहले 15 लाख रुपए तक जमा किए जाते थे लेकिन अब निवेशक इसमें अधिकतम ₹30 लाख रुपए तक जमा कर सकता है.

यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल – डीजल के नए रेट हुए जारी,जानें अपने शहर में आज के ताजा भाव

Post office
Post Office Scheme (File Photo)

मिलेगी 12.30 लाख रूपए की ब्याज

जब कोई वरिष्ठ नागरिक इस स्कीम के तहत ₹30 लाख रुपए जमा करता है तो 8.2 प्रतिशत की ब्याज की दर के बाद उसे 42.30 लाख रुपए मिल जाते हैं. इसका मतलब निवेशक को 12.30 लाख रूपए का शुद्ध मुनाफा ब्याज से होता है और इस प्रकार निवेशक को 30 लाख के अपने मूलधन के साथ 12.30 लाख रुपए अतिरिक्त मिल जाते हैं.

हर तिमाही मिलेगी ब्याज

इस स्कीम के तहत हर तिमाही में ब्याज सरकार की तरफ से निवेशक के खाते में क्रेडिट कर दिया जाता है. अगर आपकी ब्याज की लिमिट ₹50 हजार से ज्यादा है तो आप का TDS कटने लगता है. अगर आपके ब्याज की रकम तय सीमा से ज्यादा नहीं है तो फार्म 15 लगाकर G/15H लगा देंगे तो TDS नहीं कटेगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस से बेहतर स्कीम शायद होगी. अगर आप 60 साल के हैं तो तुरंत इस अकाउंट खुलवा लें. जिससे कि आपके बुढ़ापे में आपके लिए यह रकम आप का सहारा बने.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Varun Chakaravarthy: बेहद रोमांचक है कोलकाता के इस खिलाड़ी की कहानी, निराश होकर छोड़ चुका था क्रिकेट, फिर ऐसी की वापसी

0

Varun Chakaravarthy: कोलकाता के मिस्ट्री स्पिनर कहे जाने वाले Varun Chakaravarthy एक बेहद शानदार गेंदबाज माने जाते हैं. वरुण चक्रवर्ती का क्रिकेटर बनने का सफर काफी ज्यादा रोंमाचक रहा है. एक बार तो इस खिलाड़ी ने क्रिकेट से पूरी तरह से दूरी बना ली थी. हालांकि, फिर 7 सालों बाद इन्होंने वापसी की और टीम इंडिया में भी अपनी जगह बना ली. आज के इस लेख में हम आपको वरुण चक्रवर्ती के क्रिकेटर बनने के जर्नी के बारे में बताने वाले हैं.

17 साल की उम्र में निराश होकर छोड़ दिया था क्रिकेट

31 वर्षीय कोलकाता के मिस्ट्री स्पिनर Varun Chakaravarthy शुरू से ही एक क्रिकेटर बनना चाहते थे. इस खिलाड़ी ने जुनियर लेवल पर खुब सारा मैच खेलने के बाद अचानक निराश होकर क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था. दरअसल, इन्होंने अपने पढ़ाई को लेकर क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अपने स्कूल की पढ़ाई के बाद वरुण ने आर्किटेक्चर का कोर्स किया और नौकरी भी की. लेकिन वहाँ इनका मन नहीं लगा. ऐसे में लगभग 7 सालों बाद फिर से इन्होंने क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया.

तमिलनाडु प्रीमियर लीग से की वापसी

7 साल बाद क्रिकेट के क्षेत्र में वापसी करने के बाद इस खिलाड़ी ने सबसे पहले तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अपने गेंदबाजी का जलवा दिखाया और इसी के बाद इस खिलाड़ी को आईपीएल 2018 में बतौर नेट बॉलर के तौर पर मौका मिला.

पंजाब ने 8.4 करोड़ की कीमत देकर टीम में किया था शामिल

आईपीएल 2019 में इस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने 8.4 करोड़ रुपये की कीमत देकर अपने टीम में शामिल किया था. हालांकि, पंजाब की तरफ से इस खिलाड़ी को 2019 में केवल एक ही मुकाबलें में खेलने को मौका मिला था.

यह भी पढ़ें- Love Story of Rohit Sharma: जब Yuvraj Singh ने अपनी बहन से दूर रहने के लिए इस खिलाड़ी को दी थी धमकी, जानें पूरा वाकया

आईपीएल 2020 से कोलकाता के तरफ से खेल रहें वरुण

आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल कर लिया था और तभी से वरुण चक्रवर्ती कोलकाता के तरफ से खेल रहे हैं. आईपीएल 2020-2021 वरुण के करियर के लिए काफी अच्छा साबित हुआ. इस खिलाड़ी ने 2020 में 17 विकेट और 2021 में कुल 18 विकेट लेकर टीम इंडिया में भी अपनी जगह बना ली थी.

आईपीएल 2022 में रहे फ्लॉप

आईपीएल 2020-2021 में बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से वरुण को इंटरनेशनल क्रिकेट में भी मौका मिला था और इन्होंने टीम इंडिया के तरफ से 6 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले थे. हालांकि, अच्छी प्रदर्शन ना कर पाने के वजह से वरुण इंटरनेशनल टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए. वरुण आईपीएल 2022 में फ्लॉप साबित हुए. लेकिन इस बार आईपीएल में वरुण फिर से अपने पुराने अंदाज में नज़र आ रहे हैं.

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Good Friday Wishes 2023: इस खास मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजे से खास मैसेज, पढ़कर दिल हो जायेगा गार्डन गार्डन

Good Friday Wishes 2023: आज गुड फ्राइडे है. यह ईसाई समुदाय के प्रमुख त्योहारों में से एक है. जिसे ‘होली फ्राइडे’ और ‘ग्रेट फ्राइडे’ के नाम से भी जाना जाता है. यह पर्व ईस्टर संडे के पहले वाले शुक्रवार को मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था. इस दिन लोग ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं. चर्च में जाकर प्रार्थना करते हैं. इसके ठीक 3 दिन बाद ईस्टर संडे मनाया जाता है क्योंकि मार्कलन के तीन दिन बाद ईसा मसीह पुनः जीवित हो गए थे.

Good Friday Wishes 2023
Good Friday Wishes 2023

गुड फ्राइडे के दिन चर्च में खास प्रेयर का आयोजन किया जाता है. इस दिन लोग उनके द्वारा दिए गए उपदेश को पढ़ते हैं. लोग इस दिन ईसा मसीह के अंतिम पलों और कुर्बानी को याद करते हैं. इसके साथ ही लोग गुड फ्राइडे पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को मैसेज भी भेजते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे शानदार मैसेज, कोट्स आदि लेकर आए हैं, जिसे आप सबके साथ साझा कर सकते हैं और गुड फ्राइडे विश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Chilled Water Side Effects : अधिक ठंडा पानी पीने से पहले जान लें ये 5 बड़ी बात, वरना हो सकता है भारी नुकसान, तुरंत पढ़ें

Good Friday Wishes 2023:

  • इस गुड फ्राइडे पर,
    आप यीशु के बलिदान में शक्ति और सांत्वना पाएं,
    और उनका प्यार आपके सभी प्रयासों में आपका मार्गदर्शन करे.
    भगवान आपका भला करे!”
  • इस पवित्र दिन पर,
    आपको ईश्वर की असीम कृपा और दया की याद दिलाई जा सकती है,
    और आप यीशु के बलिदान में शांति पा सकते हैं.
    Happy Good Friday.
  • प्रभु यीशु से प्रार्थना है कि,
    उनका आशीर्वाद, प्यार, कृपा,
    सदा आपके ऊपर बना रहे,
    आप यूं ही मुस्कुराते रहे.
    Happy Good Friday.
  • जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो,
    लेकिन जो भी रिश्ते है उनमें,
    प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है,
    प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे.
    May God Bless You
    Happy Good Friday.
  • यीशु के चरणों की धूल हैं हम,
    प्रभु के लिए प्यारे फूल हैं हम,
    हर हाल में प्रभु ने हमें अपनाया,
    जश्न मनाओ,
    गुड फ्राइडे का दिन आया
    Happy Good Friday.
  • चर्च को फूलों से सजाया है,
    गमों को उसने मिटाया है,
    भटक गए थे हम सच्चाई की राह से,
    सही राह पर उन्होंने लाया है,
    गुड फ्राइडे.
    Wish You a Very Happy Good Friday.
  • प्यार करने का वादा लो,
    क्षमा करें और साथ जीवन जिएं,
    इस गुड फ्राइडे पर शांति से भरपूर.
    Wish You a Very Happy Good Friday.
  • अगर सुख है तो परेशानियां भी बहुत हैं,
    जिंदगी में लाभ है तो हानियां भी बहुत हैं,
    क्या हुआ जो प्रभु ने खोड़े गम दे दिए,
    उसकी हम पर मेहरबानियां भी बहुत हैं.
    गुड फ्राइडे
    Happy Good Friday.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Heat Stroke Treatment : गर्मी में लू से बचना है तो आज ही आजमाएं ये चमत्कारी घरेलू उपाय, झटपट में मिलेगा आराम, जानें

Heat Stroke Treatment : गर्मी के मौसम में इतना टेंप्रेचर हाई रहता है कि लोग घर से बाहर निकलने से पहले 100 बार सोचते हैं. इस मौसम में सबसे अधिक लू लगने का खतरा होता है, जिस वजह से डॉक्टरों द्वारा घर में रहने की सलाह दी जाती है. क्योंकि इससे कई हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं. सनस्ट्रोक को हीट स्ट्रोक के रूप में भी जाना जाता है जिसे हीट इंज्युरी कहा जा सकता है जो एक मेडिकल इमरजेंसी है.

Heat Stroke Treatment
Heat Stroke Treatment

जब आपका शरीर लंबे समय तक गर्मी के संपर्क में रहता है, तो वो ज़्यादा गरम हो जाता है, जिससे हीट स्ट्रोक (Heat Stroke) होता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं गर्मी में हीट स्ट्रोक से बचने की कुछ आसान घरेलू उपाय के बारे में जो आपको सनस्ट्रोक या हीट स्ट्रोक से बचने में मदद करेंगे.

Heat Stroke Treatment : कच्चा आम का सेवन

आम कच्चा हो या पका, लोग इसे बड़े ही चाव से खाते हैं. कच्चे आम स्वादिष्ट ही नहीं सेहतमंद भी होते हैं. अगर आप गर्मी के दिनों में इसे आग या पानी में पकाकर इसका शरबत बनाकर पीते हैं, तो इससे लू लगने का खतरा कम हो जायेगा. साथ ही यह गर्मी में होने वाली कई अन्य बीमारियों से भी सुरक्षा प्रदान करेगी. कच्चे आम का रस जिसे आम पन्ना भी कहा जाता है, हीट स्ट्रोक के लक्षणों को दूर करने के लिए एक बेहतरीन ड्रिंक है. इसे आप अपक्लने स्वाद के अनुसार नमक, चीनी डालकर बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Chilled Water Side Effects : अधिक ठंडा पानी पीने से पहले जान लें ये 5 बड़ी बात, वरना हो सकता है भारी नुकसान, तुरंत पढ़ें

Heat Stroke Treatment : अधिक पानी का सेवन

बहुत सारा पानी पीने से गर्मी के दौरान पसीना निकलता है और कई बार इससे वॉटर लॉस होता है. अगर आप गर्मी के थपेड़ों से बचना चाहते हैं तो पानी से बेहतरीन और कुछ नहीं हो सकता. पानी हीट स्ट्रोक और अन्य प्रकार की गर्मी की बीमारियों को रोकने में मदद करता है. जब आपको पसीना आता है, तो पानी का इवेपोरेशन नेचुरल एयर कूलेंट की तरह काम करता है. तो अगर आपको हीट स्ट्रोक के कोई भी लक्षण महसूस हों, तो तुरंत खूब पानी पिएं ताकि डिहाइड्रेशन से बचा जा सके.

बेल का शरबत पीएं

गर्मियों में बाजार में बेल का फल भी बिकना शुरू हो जाता है. बेल में भरपूर फाइबर होता है जो आंतों को फिट कर पाचनतंत्र मजबूत करता है. इसमें एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो आपके इम्यून सिस्टम इनक्रेस करता है.

Heat Stroke Treatment : दही खाएं

दही में लैक्टिक एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जो बॉडी में प्रोबायोटिक का काम करता है. साथ ही इसके सेवन से पाचन क्रिया भी सही रहता है. आप चाहे तो दही का छाछ या रायता बनाकर भी पी सकते हैं.

पुदीना है फायदेमंद

गर्मी में लू से बचने में लिए पुदीने का सेवन करना चाहिए. क्योंकि इसमें मेंथॉल पाया जाता है जो बॉडी को लू से बचाकर ठंडा रखता है.

Disclaimer : इस लेख में दी गयी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है , Bloggistan इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है .

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Chilled Water Side Effects : अधिक ठंडा पानी पीने से पहले जान लें ये 5 बड़ी बात, वरना हो सकता है भारी नुकसान, तुरंत पढ़ें

Chilled Water Side Effects : गर्मी ने दस्तक दे दी है. इस मौसम में ज्यादातर लोग कहीं से भी आते हैं और फ्रिज में रखा ठंडा पानी झट से पी लेते हैं. लेकिन ऐसा करना अपने सेहत से खिलवाड़ करने जैसा है. एक हेल्थ वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, ठंडा पानी पीने से हमारी शरीर में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न कर सकती है. अधिक चिल्ड वाटर पीने से आपके पाचन क्रिया पर बुरा असर पड़ता है. साथ ही यह धीमा भी ही जाता है. इसके अलावा भी इसके कई नुकसान है, जिसे जानना बहुत ही जरूरी है. ऐसे में चलिए बिना देर किए ठंडे पानी के नुकसान के बारे में जानते हैं, ताकि आप ये गलती दुबारा न कर सकें.

Chilled Water Side Effects
Chilled Water Side Effects

Chilled Water Side Effects : सिरदर्द की समस्या

अगर आप रोजाना अधिक ठंडा पानी पीते हैं, तो इससे आपका ब्रेन फ्रीज हो सकता है. ठंडा पानी रीढ़ की कई संवेदनशील नसों को ठंडा करता है, जहां से तुरंत ही मस्तिष्क को मैसेज भेजा जाता है, जिसकी वजह से सिरदर्द होने लगता है. इससे साइनस को समस्या भी उत्पन्न हो सकती है. इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि फ्रिज से पानी को निकल कर कुछ देर रहने दे, फिर उसे पिए. इससे आपका सेहत ठीक रहेगा.

ये भी पढ़ें : Gold Kangan Design: आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे ये गोल्ड कंगन,देखें न्यू कलेक्शन

Chilled Water Side Effects : अधिक वजन का बढ़ना

अधिक मात्रा में ठंडा पानी पीने से शरीर के फैट बर्न नहीं हो पाते हैं और फैट सख्त होते चला जाता है, जो आगे चलकर आपके वजन को बढ़ा सकता है. ऐसे में अगर आप मोटापे की समस्या से बचना चाहते हैं तो चिल्ड वाटर का सेवन न करें.

एसिडिटी की समस्या

ठंडा पानी पीने से एसिडिटी की समस्या हो सकती है. ठंडा पानी पीने के बाद खाना शरीर से गुजरते समय काफी सख्त हो जाता है. इससे आंतें सिकुड़ जाती हैं और एसिडिटी की समस्या होने लगती है. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप अधिक चिल्ड वाटर के सेवन से बचे.

पाचन क्रिया का कमजोर होना

अगर आप अधिक चिल्ड वाटर का सेवन करते हैं तो इसका असर आपके डायजेस्टिव सिस्टम पर भी पड़ सकता है. पाचन क्रिया की समस्या होने के बाद आपको खाना पचाने में परेशानी हो सकती है और कब्ज के साथ-साथ पेट दर्द, जी मिचलाना, पेट फूलना जैसी दिक्कतें भी हो सकती हैं.

हार्ट रेट कम होने का डर

अधिक ठंडा पानी के सेवन से हार्ट रेट कम होने का खतरा बढ़ जाता है. यह वेगस नर्व (Vagus nerve) को इफेक्ट करता है. पानी का टेंपरेचर कम होने की वजह से वेगस नर्व प्रभावित होता है और हार्ट रेट कम हो जाती है. साथ ही इसके कम होने से ह्रदय संबंधी कई समस्या जन्म ले सकती है.

Disclaimer : इस लेख में दी गयी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है , Bloggistan इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है .

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

लॉन्चिंग से पहले ही Xiaomi 13 Ultra के फीचर्स का हुआ खुलासा,आप भी लगे हाथ पढ़ें तुरंत

0

प्रसिद्ध स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 13 Ultra को बहुत जल्द लॉन्च कर सकती है. स्मार्टफोन के बारे में जो लीक्स सामने आ रहीं है. उनके अनुसार जो जानकारी सामने आ रही है उससे पता चल रहा है कि यह फोन कंपनी जून में लॉन्च कर सकती है .आइए आपको बताते हैं कि फोन के बारे में स्पेसिफिकेशन से संबंधित जो जानकारी लीक हुई है वह क्या कहती है.

स्पेसिफिकेशन

मशहूर टिपस्टार योगेश बरार के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है.जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है.स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर आधारित MIUI 14 के साथ पेश किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Xiaomi Fan Fest 2023: शाओमी की इस सेल में 10 रुपये में स्मार्टफोन होगा आपका, जल्दी कर लो खरीददारी, जानें पूरी डिटेल

Xiaomi-13-Ultra
Xiaomi-13-Ultra

रैम और कैमरा

स्मार्टफोन 12GB और 16GB रैम मिल सकती है.वहीं 256 और 512 तक UFS 4.0 स्टोरेज देखने को मिल सकता है. स्मार्ट फोन में कैमरे की अगर बात करें तो इसमें 50 एक्सेल का मुख्य कैमरे के साथ 2 और कैमरे हो सकते हैं.सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 30 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है.

बैटरी

वही फोन को पावर देने के लिए बैटरी की बात करें तो इसमें टिप्स्टर के मुताबिक 4900 mAh की बैटरी हो सकती है. इसे 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल होगा. वहीं 50 W की वायरलेस चार्जिंग भी हो सकती है.

कीमत और लॉन्चिंग

फोन की कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है.जबकि लॉन्चिंग डेट के बारे में भी कंपनी ने अधिकारिक कोई भी सूचना नहीं दी है. लेकिन लीक्स के मुताबिक यह फोन मई या जून में लॉन्च हो सकता है. जैसे ही कंपनी की तरफ से आधिकारिक जानकारी आएगी,उसे अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

LSG VS SRH: आज लखनऊ और हैदराबाद के बीच होगी जंग, आंकड़ों से समझे कौन पड़ेगा किस पर भारी

0

LSG VS SRH: लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद बे बीच आज मुकाबला होने जा रहा है. आज शाम 7:30 बजे से LSG और SRK के बीच आईपीएल का 10वां मैच खेला जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग के इस 10वें मुकाबलें में कौन सी टीम बाजी मारेगी? ये सवाल तो सबसे जेहन में आ रहा होगा. ऐसे में आज के इस लेख में हम आंकड़ों की मदत से इसी विषय के बारे में बताने वाले हैं.

कैसा हैं इन टीमों का IPL 2023 में प्रदर्शन

अब तक IPL 2023 में कुल 9 मुकाबलें खेले जा चुके हैं. लखनऊ की टीम ने दो मुकाबलें खेल लिए हैं और एक में जीत हासिल की है तो एक में लखनऊ को हार का भी सामना करना पड़ा था. तो वहीं बात करें हैदराबाद की टीम के खेल प्रदर्शन की तो हैदराबाद ने आईपीएल 2023 में अब तक सिर्फ एक मुकाबला खेला है जिसमें इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

हेड-टू-हेड मुकाबलें में कौन पड़ेगा किस पर भारी

लखनऊ सुपर जायंट्स एक नई आईपीएल टीम है और अब तक लखनऊ ने हैदराबाद के साथ सिर्फ एक ही मैच खेला है. पिछले साल हुए इस मुकाबलें में लखनऊ की टीम ने हैदराबाद को शिकस्त दे दी थी. ऐसे में मनोवैज्ञानिक बढ़त तो अभी भी लखनऊ के पक्ष में हैं लेकिन अपने पिछले हार का बदला और इस साल आईपीएल की अपनी पहली जीत के तलाश में हैदराबाद की टीम लगी हुई है. ऐसे में आज हैदराबाद को हराना आसान नहीं होगा. यानी आज का ये मुकाबला कांटे की टक्कर वाला होने वाला है.

यह भी पढ़े- Love Story of Rohit Sharma: जब Yuvraj Singh ने अपनी बहन से दूर रहने के लिए इस खिलाड़ी को दी थी धमकी, जानें पूरा वाकया

कैसा है आज के पिच का मिजाज?

लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला आज का ये मैच लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी (एकाना) क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि लखनऊ के इस पीच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का शुरू से ही काफी ज्यादा प्रभाव रहा है. इस मैदान पर अब तक कुल 31 मुकाबलें खेली गई हैं जिसमें से 17 बार पहले बल्लेबाजी करनी वाली टीमों ने बाजी मारी है. इस पिच की एक और खास बात ये है कि यहां तेज गेंदबाजों के मुकाबलें स्पिनर्स काफी ज्यादा प्रभावित रहते हैं.

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Motion Sensor Bulb: कमरे में कोई न होने पर खुद ही बंद हो जाएगें ये इशारे से चलने वाले बल्ब,पढ़ें पूरी डिटेल

0

Motion Sensor Bulb: इलेक्ट्रिसिटी बचाने के बारे में हम तमाम तरह की बातें सुनते हैं लेकिन चंद लोगों को छोड दिया जाए तो कोई भी इसकी बचत करने की कोशिश नहीं करता. कुछ को ये करना याद नहीं रहता तो कुछ करते नहीं, लेकिन सोचिए मार्केट में ऐसे एलइडी बल्ब भी मौजूद हैं. जो बिजली बचाने का खास ख्याल रखते हैं. जी हाँ, ये बल्ब सेंसर से लैस आते हैं जो कमरे में एंट्री करते ही रोशनी देने लगते हैं और बाहर निकलते ही खुद ही बंद भी हो जाते हैं तो चलिए आपको बताते हैं इन एलइडी लाइट्स के बारे में.

Panasonic 9w Led Rather motion Sensor bulb  

ये मोशन सेंसर बल्ब Panasonic कंपनी के द्वारा पेश किया जाता है. इस बल्ब में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है. इसमें लगे सेंसर की मदद से ये अपने आप जलने लगता है और जब कमरे में कोई नहीं होता है तो खुद ही बंद भी हो जाता है. मिड साइज कमरे के लिए ये बल्ब बढिया साबित हो सकता है. इसमें 3 मीटर वाली रेडियस की रेंज प्रदान की गई है. अगर आप इसे खरीदकर बिजली की बचत करना चाहते हैं तो ये आपको ऐमेजॉन पर 399 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें- Orient Fan: कमरे को बर्फ बना देगा ये ओरियंट फैन, ऑफर्स में मिल रहा है एकदम सस्ता, जानें डिटेल

PHILIPS Motion Sensor B22 LED Bulb

Motion Sensor Bulb
image credit google

PHILIPS का ये बल्ब मार्केट में खूब पसंद किया जाता है. ये बल्ब 6 मीटर के मोशन डिटेक्शन की रेंज प्रदान की गई है. साथ में इसमें आई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. जिसके चलते ये हमारी आँखो को खास नुकसान नहीं पहुँचाता है. इसकी रोशनी हमारी आँखों में चुभती नहीं है. इसका इस्तेमाल बिजली की खपत कम करने के लिए किया जा सकता है. ये एलइडी बल्ब भी आपको ऐमेजॉन पर 399 रुपये की कीमत पर आसानी से मिल जाएगा.

HOTEON Motion Sensor Motion Bulb

इस बल्ब में भी मोशन सेंसर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. यह बल्ब एक मिनट तक मोशन न मिलने पर खुद ही बंद हो जाता है. 5 वॉट का ये एलइडी बल्ब घर के कोटयार्ड और सीढियों के लिए एकदम सही डील साबित हो सकता है. इसकी रेंज की बात करें तो ये 13.2 मीटर तक की रेंज निकालकर देता है. इसकी कीमत फिलहाल ऐमेजॉन पर 664 रूपये है.

HELONIX Prime 10W Neo Radar Motion Sensor Bulb

Motion Sensor Bulb
image credit google

Helonix  कंपनी का ये बल्ब भी पूरी तरह से सेंसर टेक्नोलॉजी पर आधारित है. 10 वॉट की पॉवर के साथ आने वाला ये Motion Bulb 15 फीट की दूरी से मोशन डिटेक्ट करने की कैपिसिटी रखता है. ये बल्ब लगाकर भी आप बिजली की खपत को कम कर सकते हैं. इसकी कीमत Amazon पर 664 रुपये है.

यह भी पढ़ें- Portable AC: गर्मी आते ही इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर ने मचा दी बाजार में धूम,मिल रही है बंपर छूट,देखें पूरी डिटेल

IFI Tech IFI MSL 12W Motion Sensor Bulb

इस Motion Sensor Bulb को बडे कमरे में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इस बल्ब की खासियत है अगर कमरे के अंदर एक दो मिनट तक कोई एक्टिविटी नहीं होगी तो यह खुद ही बंद हो जाता है. इसमें 10-12 मीटर की रेंज मिल जाती है. कीमत इसकी 799 रुपये है. इसकी खरीददारी भी ऐमेजॉन से की जा सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Toyota की ये धांसू कार जल्द ही CNG अवतार में देगी दस्तक, बेहतरीन माइलेज के साथ मार्केट में मचाएगी बवाल, कीमत बस इतनी

0

Toyota Hyryder CNG : इंडियन मार्केट के टोयोटा की कई गाडियां मौजूद है, जो सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. कम्पनी अपने ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए हैं हर टाइम कुछ नया करने की कोशिश करते रहती है. बढ़ती पेट्रोल और डीजल के दाम को देखते हुए जिस तरह ग्राहक इलेक्ट्रिक और सीएनजी मॉडल की तरफ रुख कर रहे हैं. जिस वजह से कंपनियां भी इस कार अधिक ध्यान दे रही है.

Toyota Hyryder CNG
Toyota Hyryder CNG

इसी कड़ी में टोयोटा एक और नई कार पेश करने जा रही है, जो CNG वेरिएंट में होगा. आपकी जानकारी के लिए भी दें, कंपनी ने Auto Expo 2023 में अपनी नई Hyryder CNG से पर्दा उठाया था. जिसे जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जायेगा. इस कार में कई बेहतरीन और एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही यह कार शानदार माइलेज भी देगी.

कैसा है इसका इंजन

Toyota Hyryder CNG मिडसाइज SUV सेगमेंट में पहला CNG-पावर्ड मॉडल होगा. इसका रेगुलर मॉडल दो इंजन ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है. इनमें से एक सुज़ुकी के 1.5L NA पेट्रोल इंजन के साथ और दूसरा 1.5L पेट्रोल इंजन के साथ आता है. इसमें CNG किट को Toyota Hyryder के Maruti-sourced 1.5-लीटर K15C, 4-सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया जाएगा. यह पावरट्रेन मौजूदा समय में Ertiga और XL6 CNG के साथ आती है.

ये भी पढ़ें: Creta को कच्चा चबाने जल्द आ रही Citroen C3 Aircross, कमाल फीचर्स से साथ मिलेगा जबरदस्त इंजन, जानें कब होगी लॉन्च

Toyota Hyryder CNG : फीचर्स

अगर बात करें इसके फीचर्स के बारे तो, आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी Toyota Hyryder CNG को दो S और G वेरिएंट में पेश करेगी. Toyota Hyryder G ट्रिम मॉडल में Android Auto और Apple CarPlay के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, फुल-LED हेडलैंप, एम्बिएंट इंटीरियर लाइटिंग, 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, 17 इंच के अलॉय वील्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेगा. को इसे और भी शानदार बनाता है.

Toyota Hyryder CNG : माइलेज

अगर बात करें इसके माइलेज के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें,ये कार 26.32km/kg का माइलेज देने में सक्षम होगी. हालांकि कंपनी ने इसको लेकर ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. वहीं अभी तक कंपनी ने इसके कीमत को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दिया है. हालंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे बेहद ही सस्ते दामों में पेश किया जायेगा. ऐसे में अगर आप भी किसी सस्ती गाड़ी के तलाश में है तो यह कार आपके और आपकी फैमिली के लिए शानदार हो सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें