Home Blog Page 813

Symphony Cloud Personal Cooler: बेहद सस्ती कीमत पर मिल रहा है बेहतरीन कूलर, कमरे को कर देगा एक दम चील्ड, जानें डिटेल  

0

Symphony Cloud Personal Cooler: चिलचिलाती गर्मी की शुरूआत हो चुकी है. इस सीजन में लोग कूलर, पंखे, एसी की खरीददारी करते हैं. लेकिन फिर भी गर्मी से निजात नहीं मिलती है. आज हम आपको एक ऐसे बेहतरीन कूलर के बारे में बताने वाले हैं. जो आपकी गर्मियों को एकदम सुनहरी बना देगा. खास बात है कि ये कूलर कई स्मार्ट फीचर्स के साथ आता है. कूलर में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं. जो कम बजट में आपके दिल को भा जाएँगे. तो चलिए आपको बताते हैं इस बेहतरीन कूलर के बारे में.

करेगा कम बिजली की खपत

इस कूलर की खास बात है कि ये बहुत कम बिजली खपत करता है. जो आपके बिजली बिल के खर्च को कम कर देगा. ये कूलर एकदम आपको एसी जैसी ही फील कराने वाला है. इस कूलर को सस्ती एसी कहा जाए तो गलत नहीं होगा. क्यूँकि हर किसी के लिए एसी खरीदना आसान नहीं होता है ऐसे में हर किसी कि तलाश कम बजट में एक बढिया सा कूलर खरीदने की होती है. जो लोग इस तलाश को कर रहे हैं उनकी इस खोज को Symphony कंपनी का ये कूलर आसानी से पूरी कर देगा. Sympoler hony Cloud Personal Cooler  दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है.

खत्म कर देगा एसी की जरूरत

Symphony Cloud Personal Cooler
Symphony Cloud Personal Cooler

ये Sympoler hony Cloud Personal Cooler दिखने में बिल्कुल एसी की तरह ही प्रतीत होता है. आप इस कूलर को बजट सेगमेंट में खरीदकर दीवार पर टाँग सकते हैं. कंपनी का ये कूलर काफी ठंडी हवा प्रदान करता है. इसे लगातार कई घंटे चलाने पर ये कमरे को एकदम चिल्ड कर देगा. तो चलिए आपको बताते हैं इस कूलर को कहाँ से खरीदा जा सकता है. और इसमें क्या क्या फीचर दिए जाते हैं.

ये हैं कमाल के फीचर

Sympoler hony Cloud Personal Cooler की खासियत की बात करें तो इसमें 15 लीटर का बडा टैंक मिल जाता है. इसका क्यूबिक एरीया 57 क्यूबिक मीटर तक होता है. कंपनी के मुताबिक इसमें वेंटिलेशन की सुविधा प्रदान भी की गई है. इसमें कूलिंग में इफेक्टिव क्रॉस विंडो दिया गया है.

ये भी पढे- Bajaj Fan: गर्मी आते ही बजाज के इन पंखों की बढ़ी डिमांड,कम दाम में करते हैं शानदार काम,पढ़ें डिटेल

कीमत

Sympoler hony Cloud Personal Cooler
Sympoler hony Cloud Personal Cooler

इस कमाल के कूलर को ऐमेजॉन से खरीदा जा सकता है. इसे 14,999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड किया गया है. जबकि क्रोमा की वेबसाइट पर इसको 9,491 रुपये की कीमत पर लिस्टेड किया गया है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये एक बेहतरीन डील साबित हो सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bajaj Fan: गर्मी आते ही बजाज के इन पंखों की बढ़ी डिमांड,कम दाम में करते हैं शानदार काम,पढ़ें डिटेल

0

Bajaj Fan: भारत में बड़ी तेजी के साथ भीषण गर्मी आती जा रही है. कुछ दिन बाद ऐसी भीषण गर्मी पढ़नी शुरू हो जाएगी. जिसमें लोगों का हाल बेहाल जाएगा. इसलिए गर्मी से निजात पाने के लिए आज हम आपको मशहूर ब्रांड बजाज के फैंस के बारे में बताने वाले हैं जो काफी अच्छी स्पीड के साथ आपको ठंडी ठंडी हवा देंगे. तो आइए आज हम आपको ऐसे पेडेस्टल फैंस के बारे में बताने वाले हैं जो परफॉर्मेंस में काफी शानदार हैं.

Bajaj Fan
Bajaj Neo spectrum 400 mm Pedestal Fan

Bajaj Esteem 400 MM Pedestal Fan

बजाज का ये पेडेस्टल फैन ओवरलोड थर्मल ट्रैक्टर के साथ पेश किया गया है जो कि एक फ्यूज के रूप में काम करता है और मोटर में बड़ा नुकसान होने से बचाता है. इस फैन के अंदर फुल कॉपर मोटर दी गई है जो किसी भी फैन के अंदर शानदार परफॉर्मेंस की एक गारंटी होता है. इसके द्वारा पंखा बड़ी तेजी के साथ स्पीड को पकड़ता है और तेज और ठंडी हवा देता है.इसकी कीमत की बात की जाए तो इससे ग्राहक 2319 रूपए में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें- TrueCaller New Features: ट्रूकॉलर यूजर्स की आएगी अब मौज,मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर,पढ़ें पूरी डिटेल

Bajaj Fan
Bajaj Pedestal Fan

Bajaj Neo spectrum 400 mm Pedestal Fan

बजाज के इस फैन में भी ओवरलोड थर्म प्रोटेक्टर दिया गया है जोकि इसके अंदर मोटर के नुकसान को होने से बचाता है और एक फ्यूज के रूप में काम करता है.इस फैन के अंदर भी ये खासियत है कि यह स्पीड को बड़ी जल्दी पकड़ता है. इसकी कीमत की बात करें तो ग्राहक इसे 2919 रूपए में खरीद सकते हैं.

Bajaj  Fan
image SOUES GOOGLE

Bajaj PYGMY Mini 110 mm fan

अगर आप कम वजन में और दाम में अच्छा पर्सनल यूज़ के लिए फैन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये दमदार फैन काफी अच्छा साबित हो सकता है. इस फैन को टेबल पर भी रखा जा सकता है और दीवार में भी फिट किया जा सकता है. सबसे खास बात ये है इसे कहीं भी साथ ले जाया जा सकता है. इस फैन की कीमत की अगर बात करें तो इसे 1084 रूपए में खरीदा जा सकता है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Xiaomi Smarter Living Event 2023 की डेट का हुआ खुलासा,जानें क्या क्या होगा लॉन्च

0

टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपनी आने वाली Xiaomi Smarter Living Event 2023 डेट का ऐलान कर दिया है.शाओमी के मुताबिक इवेंट को 13 अप्रैल में आयोजित किया जाएगा.बता दें,अभी तक इवेंट को अगस्त में आयोजित किया जाता था. जानकारी के मुताबिक इवेंट में कंपनी एयर और वाटर प्यूरीफायर के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली स्मार्ट टीवी और स्मार्ट बैंड को लॉन्च कर सकती है.आइए आपको इस इवेंट से जुड़ी जानकारी के बारे में डिटेल में बताते हैं.

13 अप्रैल को होगा इवेंट

हालांकि शाओमी ने 13 अप्रैल को होने वाले इस इवेंट में लांच होने वाले किसी भी प्रोडक्ट के बारे में खुलासा नहीं किया है. लेकिन लीक्स के मुताबिक जो जानकारी सामने आ रही है.उससे पता चल रहा है कि कंपनी इस लॉन्चिंग के प्रोग्राम में AIOT प्रोडक्ट्स और स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स सहित स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर सकती है.बता दें Xiaomi Smarter Living Event 2023 13 अप्रैल को 2 बजे से शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- TrueCaller New Features: ट्रूकॉलर यूजर्स की आएगी अब मौज,मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर,पढ़ें पूरी डिटेल

Xiaomi Smarter Living Event 2023
image credit(Google)

शाओमी फैन फेस्टिवल 2023 का उठाएं लाभ

आप चाहें तो 11 अप्रैल तक चलने वाली शाओमी फैन फेस्टिवल 2023 सेल का भी लाभ उठा सकते हैं. इस सेल में कंपनी के स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, टेबलेट और अन्य होम प्रोडक्ट पर काफी शानदार डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी के अनुसार इस सेल में यूजर 35 हजार रुपए से ज्यादा के डिस्काउंट ऑफर का लाभ ले सकते हैं. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vi New Plan: जानिए Vi के इस नए रिचार्ज प्लान के बारे में, कम कीमत में पूरे एक महीने के लिए मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, कॉल्स और भी बहुत कुछ

0

Vi New Plan: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया यानि VI ने हाल ही में एक नए रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट जारी की है. जिसमें ग्राहकों के लिए किफायती दरों पर रिचार्ज प्लान ऑफर किए गए हैं. प्रीपेड रिचार्ज प्लान को उन ग्राहकों लिए निकाला है. जो कम पैसे में कॉल्स, डेटा, एसएमएस का मजा लेना चाहते हैं. बता दें कि, ये कंपनी की तरफ से इस प्लान को 99 रुपये में दिया जा रहा है. तो चलिए आपको इस रिचार्ज प्लान के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

99 रूपये में मिलता है टॉल्कटाइम

Vi New Plan
Vi New Plan

कंपनी इस रिचार्ज को 99 रुपये में ऑफर करती है. इस रिचार्ज के तहत आपको 28 दिनों की वैधता में 200 एमबी डेटा दिया जाता है. साथ में रूपये का टॉल्कटाइम मिल जाता है. जिसका प्रति मिनट चार्ज 2.5 पैसा प्रति मिनट है. इसमें आप लोकल और इंटरनेशनल दोनों कॉल कर सकते हैं.  बता दें इस रिचार्ज में एसएमस करने की सुविधा नहीं दी जाती है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा प्रदान की जाती है. वहीं 12 बजे के बाद अनलिमिटेड इंटरनेट का भी मजा उठाया जा सकेगा. लेकिन इसके तहत रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक ही इस डेटा का लाभ ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें- TrueCaller New Features: ट्रूकॉलर यूजर्स की आएगी अब मौज,मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर,पढ़ें पूरी डिटेल

वोडाफोन आईडिया के अन्य प्लान


इसके अलावा कंपनी की तरफ से 98 रुपये में भी एक रिचार्ज प्लान दिया जा रहा है. इस प्रीपेड प्लान में 200 एम बी का डेट पैक और अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा दी जाती है. ये प्लान 14 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस छोटू पैक में एसएमस की सुविधा नहीं ही जाती है. इसमें यूजर्स को 50 पैसा शुल्क लिया जाता है.

Vi New Plan
#image_title

बता दें कि इन रिचार्ज के अलावा भी कई रिचार्ज प्लान आते हैं. इसका 118 रुपये में भी एक प्लान है जो कि 12 जीबी के डेटा के साथ पूरे एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

TrueCaller New Features: ट्रूकॉलर यूजर्स की आएगी अब मौज,मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर,पढ़ें पूरी डिटेल

0

TrueCaller New Features: ट्रूकॉलर (TrueCaller)एक ऐसा एप है जिसको इंस्टॉल करके कोई भी यूजर दूसरी तरफ से कॉल करने वाले व्यक्ति के नाम,स्थान आदि की जानकारी कर लेता है.अब अपने एंड्रॉइड यूजर्स को और अच्छे शानदार अनुभव देने के लिए True caller कुछ शानदार सर्विसेज शुरू कर दीं हैं. ट्रूकॉलर की ये नई अपडेट यूजर्स को सेफ्टी तो देंगी ही,साथ ही बिना परेशानी के यूजर्स को बेहतर कम्यूनिकेट करने में मदद मिलेगी.आइए आपको true caller के इन फीचर्स के बारे में बताते हैं.

फीचर्स

True caller ने कहा कि यूजर्स की मांग पर हम ये फीचर डिलीवर करने जा रहे हैं. जिसके चलते अब यूजर्स अपने टेक्स्ट SMS में प्रोटेक्शन की एक एक्स्ट्रा लेयर ऐड कर पाएंगे. अब ANDROID यूजर्स पासकोड इनेबल कर पाएंगे. और अगर आपके फोन में बायोमेट्रिक, फिंगरप्रिंट की सुविधा है तो आप इसे भी यूज कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें: Twitter Logo Update: मस्क ने ट्विटर के Logo से चिड़िया उडाकर बिठाया डॉगी, अब हुई फिर पुराने लोगो की वापसी

TrueCaller New Features
Truecaller

मिलेंगे ट्रूकॉलर पर मौजूद कॉन्टेक्स्ट

आपको ट्रूकॉलर पर मौजूद सभी कॉन्टेक्ट्स को ढूंढना हो तो Voice Call Launcher की मदद ले सकते हैं. सिर्फ एक टैप के साथ आपको true caller पर बात करने के लिए अवेलेबल कॉन्टेक्ट्स की लिस्ट दिखाई दे जाएगी.

6,400 कॉल होंगी स्टोर

TRUE CALLER ने अब पहले से ज्यादा कॉल लॉग्स को स्टोर करने का फीचर जारी करने की बात कही है. जहां पहले यूजर्स सिर्फ 1,000 एंट्री तक स्टोर कर सकते थे, वहीं अब 6,400 कॉल तक कर पाएंगे.

अर्जेंट कॉल पर मिलेगा नोटीफिकेशन

यूजर अब true caller के जरिए कॉल करने पर कॉल रीजन भी ऐड कर पाएंगे. अगर आप किसी यूजर को कॉल करते हैं और वो कॉल नहीं उठाते हैं तो आप कस्टमाइज मैसेज के जरिए उन्हें कॉल से जुड़ी जानकारी दे पाएंगे. जैसे की कॉल अर्जेंट होने पर आप नोटीफिकेशन दे पाएंगे.

वीडियो कॉलिंग बनेगी और भी आकर्षक

अब आप ट्रूकॉलर के जरिए वीडियो calling की सुविधा को और भी exciting बनाने के लिए फेस filter का यूज कर पाएंगे. लेकिन ध्यान रखें इन सभी फीचर्स का फायदा उठाने के लिए आपको ट्रूकॉलर का लेटेस्ट version अपडेट करना होगा.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Flipkart Mobiles Bonanza Sale: इन स्मार्टफोन्स पर हैं तगडे ऑफर्स, जल्दी कर लें खरीददारी, इतना बचा है टाइम

0

Flipkart Mobiles Bonanza Sale: अगर आप Flipkart से खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए काम की खबर लेकर आए हैं. जिसके जरिए आप हजारों रूपये का फायदा उठा सकते हैं. हाल ही में फ्लिपकार्ट ने एक धमाकेदार सेल की शुरूआत की है. जिसमें कई सारे सामानों पर भारी भरकम छूट दी जा रही है. जी हाँ, फ्लिपकार्ट की इस नई सेल का नाम Flipkart Mobile Bonaza Sale है. इस कमाल की सेल में कई स्मार्टफोन्स पर अच्छे ऑफर दिए जा रहे हैं. तो चलिए आपको इस सेल के बारे में पूरी जानकारी दे देते हैं.

सेल में मोबाइल्स पर है तगड़ा डिस्काउंट

Mobiles Bonanza Sale में कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर भारी भरकम छूट दी जा रही है. इस सेल की शुरूआत 6 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर हुई है. इस सेल में आप कोई भी फोन खरीदकर हजारों रूपये की बचत कर सकते हैं. ये सेल 10 अप्रैल तक ही चलने वाली है. ऐसे में आपके पास इस डील से फायदा उठाने के लिए चार दिन का वक्त मिल रहा है. खास बात है कि इस बंपर डील में EMI पर सामान खरीदने की भी सुविधा कस्टमर्स को दी जा रही है.

इन Mobiles पर है भारी छुट

Flipkart Mobiles Bonanza Sale
image credit google

आपको बता दें कि Mobiles Bonanza Sale नो कॉस्ट EMI के साथ फोन अपना बनाने की सहुलियत दी जा रही है. इतना ही नहीं आप इस डील में फ्लिरकार्ट पे लैटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं साथ इसमें बैंक एक्सचेंज ऑफर भी दिए जा रहे हैं. इस डील से फोन खरीदने पर आपको फोन बदलकर नया लेने का भी ऑप्शन है. वहीं छूट की बात करी जाए तो Moto G73 8 Gb वेरिएंट इस डील से महज 16,999 रुपये की कीमत पर बैंक एक्सचेंज ऑफर के साथ मिलता है. जिससे आपकी 2000 हजार की बचत हो जाती है.

ये भी पढ़ें: Twitter Logo Update: मस्क ने ट्विटर के Logo से चिड़िया उडाकर बिठाया डॉगी, अब हुई फिर पुराने लोगो की वापसी

इस फोन के अलावा इंफिनिक्स कंपनी स्मार्ट 7 सिर्फ 7,499 रूपये की कीमत पर मौजूद है. ये वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. पोको के फाइन फ्लिप को 277 रूपये की ईएमआई पर अपना बनाया जा सकता है.

ये स्मार्टफोन भी हैं शामिल

Mobiles Bonanza Sale में Poco X5 को EMI के साथ खरीदा जा सकता है. ये फोन 1,889 रूपये की मासिक ईएमआई पर मिल जाएगा. वहीं इसकी कीमत 16,999 रूपये है. इसके अलावा विवो कंपनी के भी एक स्मार्टफोन पर डिस्काउंट है. Vivo के Vivo V27 Pro पर अच्छी छूट दी जा रही है. ये हैंडसेट 3,889 रूपये की किस्तों पर मौजूद है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Post office की इस स्कीम में तुरंत निवेश करें इतने रूपए,घर बैठे मिलेगी 9 हजार की हर महीने ब्याज

0

Post office: आज के समय में हर कोई व्यक्ति इस बात के लिए चिंतित रहता है कि भविष्य में उसका जीवन यापन कैसे होगा. क्योंकि दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ रही है और जब वह कमाने लायक नहीं होगा तो कैसे इस महंगाई से निबटते हुए अपना खर्चा कैसे चलाएगा. ऐसे लोगों के लिए आज हम ऐसी मासिक इनकम स्कीम के बारे में बताने वाले हैं जहां पर कोई सिंगल व्यक्ति हो या पति पत्नी हों,दोनों थोड़ा निवेश करके एक बंधी हुई इनकम को प्राप्त कर सकते हैं. आइए आपको इस स्कीम के बारे में बताते हैं.

7.2 प्रतिशत की दर से मिलेगा ब्याज

मंथली इनकम स्कीम के तहत कोई सिंगल व्यक्ति या पति – पत्नी ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसके बाद 5 साल तक निवेश कर सकते हैं. जमा की गई राशि पर 7.2 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है. एफडी की मैच्योरिटी की अवधि 5 साल के लिए होती है. लेकिन इसे आप आगे बढ़ाना चाहते हैं और आपको पैसे की जरूरत नहीं है तो आप इसे 5- 5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते है.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today:आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल – डीजल का ताजा भाव,देखें लिस्ट

Post office
Rupee (File Photo)

₹9250 रूपये की मिलेगी मासिक ब्याज

मंथली इनकम स्कीम के तहत कोई पत्नी अपने खाते में ₹15 लाख का निवेश करते हैं तो उनको इस पर ₹1 लाख 11 हजार रूपए की ब्याज मिलेगी. यानी आपका 15 लाख रुपया तो खाते में रहेगा ही साथ ही आपको ₹9250 की ब्याज हर महीने खर्च चलाने के लिए मिलती रहेगी.

1 साल के अंदर निकाल सकते हैं अपना पूरा पैसा

आप चाहें तो डिपॉजिट की तारीख से 1 साल के अंदर अपना पूरा पैसा निकाल सकते हैं. लेकिन अगर आप 1 साल से लेकर 3 साल के भीतर अपना पैसा निकालते हैं तो आपकी डिपाजिट की हुई राशि में से 2% पैसा काट लिया जाएगा. आप 3 साल बाद अपनी FD को तोड़ते हैं तो आपकी FD का 1% चार्ज कर लिया जाएगा.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Twitter Logo Update: मस्क ने ट्विटर के Logo से चिड़िया उडाकर बिठाया डॉगी, अब हुई फिर पुराने लोगो की वापसी

0

Twitter Logo Update: बीते साल दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk ने ट्विटर को टेकओवर किया था. उस समय मस्क की इस डील की खूब चर्चा की गई थी. मस्क ने ट्विटर की जिम्मेदारी संभालते ही कई धडाधड़ फैसले लिए थे. जब से ये इस कंपनी के कर्ता धर्ता बनें हैं तब से इसमें नित नए नए बदलाव किए जाते हैं. कुछ दिन पहले भी ऐसी ही उठापटक देखने को मिली. जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं. ये तो आप सभी को पता ही है बीते काफी समय से कवायद चल रही है कि अब ट्विटर पर ब्लू टिक जारी रखने के लिए यूज़र्स को पैसे चुकाने होंगे.

ट्विटर का बदल गया लोगो

Twitter Logo Update
image credit google

इसी बीच Elon Musk ने एक और ऐसा डिसीजन लिया है जिसकी वजह से ये एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले मस्क ने ट्विटर का लोगो बदल दिया था और उसकी जगह एक डॉगी को लोगो के रूप में लगा दिया था. जिसे देख यूज़र्स काफी हैरान रह गए क्यूँकि जब भी किसी कंपनी के लोगो में अपडेट किया जाने वाला होता है तो उसकी जानकारी पहले ही यूज़र्स को मिल जाती है. लेकिन इस बार किसी को कुछ नहीं पता चला.

ये भी पढ़ें: Tecno Spark 10C launch: टेक्नो ने लॉन्च किया 5000 Mah की बैटरी के साथ तगडा फोन, जानें कीमत और फीचर

अब होगा ट्विटर पर डॉगी राज

इसकी जानकारी खुद ट्विटर के सीईओ और मालिक एलन मस्क के द्वारा एक पोस्ट में दी गई थी, कहा गया लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा किया गया है. आपको याद हो पिछले साल मस्क ने कंपनी को 44 बिलियन डॉलर की बडी रकम देकर खरीदा था.

फिर से हुई चिड़िया की वापसी

Twitter Logo Update
image credit google

बता दें कि, मस्क ने लोगो अपडेट होने की जानकारी खुद ही थी लेकिन अब एक बार फिर से डॉगी को हटाकर चिड़िया को वापस ला दिया गया है. डेस्कटॉप यूज़र्स अब पुराने लोगो को देख सकते हैं. जब मस्क ने ये लोगो बदला था तो उस समय #Doge खूब ट्रेंड किया था. जिसके बाद शिबा कोइन के शेयर्स में काफी बढोत्तरी देखने को मिली थी.

शिबा कोइन का भी लोगो है डॉगी

आपको बता दें कि ये लोगो लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी शीबा इनु का है. जिसे मस्क ने ट्विटर के लोगो के रूप में बदला था. ये लोगो पिछले साल मीम्स में भी खूब वायरल किया गया था.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tecno Spark 10C launch: टेक्नो ने लॉन्च किया 5000 Mah की बैटरी के साथ तगडा फोन, जानें कीमत और फीचर

0

Tecno Spark 10C launch: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno mobile ने हाल ही स्मार्टफोन बाजार में स्पार्क 10 सीरीज के लेटेस्ट फोन को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस फोन को फिलहाल अफ्रीकन मार्केट में उतारा है. इस फोन को कई शानादार फीचर्स के साथ कस्टमर्स के लिए पेश किया है. इस लेख में आपको इसी फोन के स्पेसीफिकेशन और कीमत के बारे में बताने वाले हैं.

Tecno Spark 10C के स्पेसीफिकेशन

Tecno के द्वारा इस फोन को 5000 Mah की बडी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है. जिसमें 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग का बढिया सपोर्ट देखने को मिल जाता है. इस हैंडसेट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज प्रदान किया गया है. 6.6 इंचस की बडी स्क्रीन के साथ आने वाला ये डिवाइस 1620×720 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इसमें 90 हर्टज का रिफ्रेश रेट दिया गया है. वहीं फोन तीन कलर्स वेरिएंट में आता है. जिसमें मेटा ब्लू, मेटा ब्लैक और मेटा ग्रीन को शामिल किया गया है. बता दें कि, इसे 4 जीबी रैम ऑप्शन के साथ भी लॉन्च किया गया है. इसमें Unisoc T606 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है. वहीं सिक्योरिटी के मकसद से इसमें साइड फिंगरप्रिंट की फेसिलिटी भी प्रदान की गई है.

कब होगा भारत में लॉन्च

Tecno Spark 10C launch:
image credit google

इस फोन के भारत में लॉन्च होने को लेकर ऑफिशियल तौर पर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कंपनी जल्द ही इस फोन को भारतीय मोबाइल बाजार में पेश करेगी. रिपोट्स के अनुसार इसे कुछ ही महीने के अंदर इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा. इस कंपनी के पुराने लाइनअप के स्मार्टफोन के बारे में बात करें तो इन्हें भी कंपनी ने ग्लोबल स्तर पर लॉन्च करने बाद भारत में पेश किया था.

ये भी पढ़ें: Nokia Magic Max: एप्पल की टक्कर पर नोकिया लॉन्च करेगा दमदार फोन, जानिए आपके लिए कितना बेहतर है ये स्मार्टफोन

Tecno Spark 10C की कीमत

इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात करें तो इसे अफ्रीका में इसे 170 डॉलर यानि तकरीबन 14,000 रूपये की रेंज में लॉन्च किया गया है. वहीं भारत में इसकी कीमत वहाँ के मुकाबले थोड़ी एक्सपेंसिव हो सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jeep Wrangler Facelift: मार्केट में गदर मचाने आ रही नई जीप रैंगलर, शानदार लुक के साथ मिलेगा जबरदस्त पावरट्रेन का तड़का

0

Jeep Wrangler Facelift: देशभर में जीप इंडिया अपने दमदार गाड़ियों के लिए जानी जाती है. यह भारतीय जीप सेगमेंट में जाना माना नाम है. यह सालों से अपने शानदार गाड़ियों की वजह से ग्राहकों के दिलों पर राज करते आ रही है. इसी कड़ी में एक और गाड़ी का नाम जुड़ने वाला है. जी हां! आपको बता दें कि कंपनी की रैंगलर (Wrangler) सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक मानी जाती है. जिसे ग्राहकों के डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इसे फेसलिफ्ट वैरिएंट में पेश करने का फैसला किया है. इस अपकमिंग कार में शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही जबरदस्त पावरट्रेन का तड़का भी देखने को मिलेगा.

Jeep Wrangler Facelift
Jeep Wrangler Facelift

कैसा है इसका इंजन

इस नई अपकमिंग कार में जबरदस्त पावरट्रेन देखने को मिलेगा. फेसलिफ्ट मॉडल में चार इंजन ऑप्शन- 2.0L PHEV, 2.0L टर्बो-पेट्रोल, 3.6L V6 और 6.4L V8 इंजन मिलते हैं. 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को छोड़कर सभी इंजन 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं. इसका इंजन 375 एचपी पर 639 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा.

ये भी पढ़ें:  जल्द ही मार्केट में बवाल मचाने आ रही Nissan X-Trail, Fortuner को लगेगा जोरदार झटका

Jeep Wrangler Facelift: फीचर्स

अगर बात करें इसके फीचर्स के बारे तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Jeep Wrangler Facelift: कब होगी लॉन्च

जीप ने अपने देश में 2024 रैंगलर के लिए बुकिंग शुरू कर चुकी है. जल्द ही इसे डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि इसके भारत में आने की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.

इससे होगा मुकाबला

लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला ऑडी क्यू 5 से होता है, जिसमें एक 2.0L पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 61.5 लाख रुपये से शुरू होती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें