Home Blog Page 812

Skin care routine: बस एक चम्मच कॉफी से चमक उठेगा चेहरा, स्किन की कई समस्या से दिलाएगा छुटकारा, जानें कैसे

Skin care routine : अधिक देर काम करने वाले ज्यादातर कॉफी पीना पसंद करते हैं, क्योंकि बस एक कप कॉफी से पूरी थकान दूर हो जाती है और शरीर को एक नई ऊर्जा मिलती है. जिससे इंसान फिर से जोशीला अंदाज में काम करने लगता है. कॉफी जिस तरह थकावट को दूर करता है ठीक वैसे ही यह चेहरे के लिए भी फायदेमंद होता है. जी हां! आपको बता दें, काफी हमारे चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है. यह स्किन को टाइट रखने के साथ साथ चेहरे पर ग्लो लाने का भी काम करता है.ऐसे में आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि कॉफी के क्या क्या अदभुत फायदे हैं.

Skin care routine
Skin Care Tips

डार्क सर्कल कम करने में (Skin care routine)

खराब लाइफस्टाइल और भागम भाग वाली इस जिंदगी में अधिकतर लोग डार्क सर्कल की समस्या से जूझ रहे हैं. यह समस्या ज्यादातर फोन ज्यादा चलाने, लैपटॉप पर अधिक काम करने और नींद पूरी नहीं होने के कारण होती है. ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए आपको कॉफी फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए. इसको बनाने के लिए 2 चम्मच कॉफी में एक चम्मच शहद लें और उसका पेस्ट बना लें. फिर उसे आंख के नीचे लगाएं. कुछ ही दिन में आपका डार्क सर्कल्स गायब हो जायेगा.

ये भी पढ़ें: Matka Water Benefits: गर्मी में सुबह उठकर खाली पेट पिएं ये पानी, इम्युनिटी बूस्ट होने के साथ मिलेंगे ये अद्भुत फायदे

पिंपल्स से दिलाएगा छुटकारा

अगर आपके चेहरे पर अधिक पिंपल्स होते हैं, तो आपको कॉफी फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए सबसे पहले 3 चम्मच पिसी हुई कॉफी और 2 चम्मच ब्राउन शुगर को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्‍ट बनाएं. अब इसमें 3 चम्मच नारियल का तेल मिला लें. इस स्क्रब को पूरे चेहरे पर लगाकर अच्छी तरह से मसाज करें. फिर 10 मिनट बाद अपना चेहरा साफ कर लें. ऐसा लगातार करने से आपकी यह समस्या दूर हो जायेगी.

झुर्रियों को करेगा दूर (Skin care routine)

अगर आपके चेहरे पर उम्र से पहले झुर्रियां पड़ गई है तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. आपको जरूरत है कॉफी फेस पैक लगाने की. इसको लगाने से आपको इस समस्या से छुटकारा मिलेगा. इसको बनाने के लिए सबसे पहले दो बड़े चम्मच कॉफी पाउडर में एक बड़ा चम्मच नारियल तेल लेकर इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें. इसके बाद इस फेस मास्क को चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर सादा पानी से चेहरा साफ कर लें. इससे झुर्रियां और फाइन लाइंस से छुटकारा मिलेगी.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

NCF 2023: बच्चों में अब मैथ्स का डर होगा खत्म, कक्षा 1 से 12वीं तक इस तरह होगी पढ़ाई, तुरंत जानें

0

NCF 2023: क्या आपको भी मैथ्स से डर लगता है. अगर आपका जवाब हां में हैं तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. क्योंकि आज हम आपको जिस चीज के बारे में बताने वाले हैं, उसे सुनकर आप खुशी से झूम उठेंगे. जी हां! आपने बिलकुल सही सुना है. नेशनल करिकुल फ्रेमवर्क (NCF) 2023 के प्री-ड्राफ्ट में बच्चों के मन से मैथ्स का डर निकालने पर काफी ध्यान दिया गया है.

NCF 2023
NCF 2023

क्योंकि अधिकतर बच्चे मैथ्स में कमजोर होते हैं, जिस वजह से उन्हें फेल होने का डर सताते रहता है और वे वास्तव में फेल हो भी जाते हैं. जिसका समाधान निकलते हुए प्रस्तावित नए स्कूली सिस्टम के चारों चरणों में मैथ्स स्टेप वाइज स्टेप पढ़ाया जाएगा, जो बच्चों के मन से इसका डर आसानी से निकलने में सक्षम होगा.

नई शिक्षा प्रणाली के तहत मैथ्स को नंबर और ऑपरेशंस, ज्योमेट्री, अलजेब्रा, प्रोब्लिट्ज और स्टेटिस्टिक्स जैसी मौलिक अवधारणाओं के माध्यम से प्रैक्टिकल वे में पढ़ाया और समझाया जायेगा. इसका उद्देश्य पैटर्न खोजने, अनुमान लगाने, तार्किक तर्क, रचनात्मकता, समस्या-समाधान, और तार्किक संचार (मौखिक और लिखित दोनों) के माध्यम से स्पष्टीकरण प्रदान करना है न कि एग्जाम के भय से रट्टू तोता बनना.

ये भी पढ़ें: Study Tips: इन आसान टिप्स को फॉलो कर आपका बच्चा भी बन सकता है टॉपर, जानें कैसे

इस तरह से होगी पढ़ाई (NCF 2023)

फाउंडेशनल स्टेज चरण में: मूलभूत संख्या ज्ञान जैसे भारतीय अंकों को समझना, जोड़ना और घटाना सिखाने पर फोकस रहेगा.
प्रीपरेट्री स्टेज में: गुणा, भाग, आकार और माप जैसे अंकों के बेसिक कॉन्सेप्ट पर फोकस करना.
मिडिल स्टेज में: फाउंडेशनल स्टेज में सिखाए गए कॉन्सेप्ट्स को व्यापक और अच्छे तरीके से समझाया जाएगा.
सेकेंडरी स्टेज में: लॉजिकल रीजनिंग के माध्यम से दावों और तर्कों को सही ठहराने की क्षमता विकसित करने पर फोकस करना.

एनसीएफ प्री ड्राफ्ट में कैसा होगा इंडियन स्कूलिंग सिस्टम?

  • फाउंडेशन स्टेज (नर्सरी से कक्षा 2): 3 से 8 साल के बच्चों के लिए है.
  • प्रिपरेट्री स्टेज (कक्षा 3 से 5वीं): इस स्टेज में ग्रेड 3,4 और 5 के बच्चे शामिल हैं.
  • मिडिल स्टेज (कक्षा 6वीं से 8वीं): तीन साल के लिए है और इसमें ग्रेड 6, 7 और 8 तक के स्टूडेंट शामिल हैं.
  • सेकेंडरी स्टेज (कक्षा 9वीं से 12वीं): यह स्टेज चार साल का है और इसमें ग्रेड 9, 10, 11 और 12 शामिल हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, NCF का मसौदा 6 अप्रैल, 2023 को शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है. जिसमें भाषा सीखने, कला सीखने, आदि पर काफी जोर दिया गया है.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Smartphone Using Tips: स्मार्टफोन यूज़ करते हैं तो ये गलतियाँ आपको कभी नहीं करनी चाहिए, नहीं तो बाद में होगा पछतावा

0

Smartphone Using Tips: स्मार्टफोन आज के समय में सबसे अहम जरूरतों में से एक है. कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए तो हर कोई किसी न किसी तरह से मोबाइल फोन के साथ कन्नेक्टेड है. ऐसे में मोबाइल की सिक्योरिटी अहम हो जाती है. आज हम आपको कुछ तरीके बताने वाले हैं. जिन स्मार्टफोन यूज़िग टिप्स को अपनाकर आप अपने फोन को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं कुछ ऐसी गलतियाँ भी बताने वाले हैं जिनको अक्सर Smartphone यूज़ करते वक्त ज्यादातर लोग इग्नोर करते हैं.

चेस्ट पॉकेट में भूलकर भी न रखें फोन

अगर आप भी इस गलती को लंबे समय से करते आ रहे हैं तो आपको ये करना मंहगा पड़ सकता है. चेस्ट पॉकेट में फोन रखना कई मायने में नुकसान दायक है. क्यूँकि छाती के पास फोन रखने से इसे फटने का खतरा बना रहता है.

स्मार्टफोन ज्यादा न करें चार्ज

स्मार्टफोन के लिए ओवरहीटिंग बड़ी प्रोब्लम क्रिएट कर सकती है. अगर आप भी इस गलती को करते आ रहे हैं तो इसको आज से ही छोड़ दीजीए अन्यथा भविष्य में इसका आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.

फोन चार्ज करते समय ईयरफोन लगाकर न सुनें म्यूज़िक

अक्सर देखा गया है ज्यादातर लोग इस गलती को खूब करते हैं लेकिन असल में ये गलती भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. इस गलती की वजह से फोन के हीट होकर फटने का खतरा बन जाता है. एक रिपोर्ट के अनुसार बीते साल ऐसी अनेकों घटनाएं देखने को मिली थी.

स्मार्टफोन को पास रखकर कभी न सोएं

अगर आपकी आदत फोन को किनारे रखकर सोने की बन चुकी है तो इस आदत में बदलाव करना आपके लिए फायदेमंद होगा. रिपोट्स के अनुसार ऐसा करने से फोन के सिग्नल हमारे माइंड में इंटर करने लगते हैं जो हमारे लिए काफी नुकसान दायक साबित हो सकते हैं.

ये भी पढे- Oneplus ने बेहद कम दाम में बेहतरीन फीचर्स के साथ 40 इंच वाला ये स्मार्ट टीवी किया लॉन्च,देखें डिटेल

सेफ्टी का रखें ख्याल

smartphone using tips
image credit google

सेफ्टी किसी भी चीज के लिए बेहद जरूरी है. बिना सेफ्टी के आपका फोन जल्द ही खराब हो जाएगा. ऐसे में फोन कवर और अच्छी क्वालिटी का चार्जर इस्तेमाल करें.

स्टोरेज से जुड़ी जरूरी चीजें

फोन में जितना स्टोरेज हो उसका कभी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, ऐसा करना हमारे फोन की लाइफ को कम कर देता है. जो कोई भी नहीं करना चाहेगा. जितना हो सके फोन के स्टोरेज को खाली रखने की कोशिश करें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Petrol Diesel Price Today: आपके शहर में पेट्रोल – डीजल महंगा हुआ या सस्ता,जानें आज का ताजा भाव

0

Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में में क्रूड ऑयल के दाम स्थिर बने हुए हैं.अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम 85 डॉलर प्रति बैरल हैं. देश में भी पेट्रोल डीजल के दाम लगातार स्थिर बने हुए हैं.भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के आज यानी 9 अप्रैल के भाव को जारी कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि आज भारत के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल के भाव क्या हैं.

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई के दाम

भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के जानकारी के मुताबिक आज देश के 4 बड़े महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम लगभग स्थिर हैं.सबसे पहले बात करते हैं देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल डीजल के भाव की. तो बता दें आज दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.

ये भी पढे- Gold silver Price Today: सोना – चांदी महंगा हुआ या सस्ता,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

Petrol Diesel Price Today
image sours google

महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमतें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 96.47 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.66 रूपये प्रति लीटर है. कानपुर में पेट्रोल 96.45 रुपए और डीजल 89.63 रूपये प्रति लीटर है. प्रयागराज में पेट्रोल की कीमत 96. 51 रूपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 89.71 रुपए प्रति लीटर है.गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर है.नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और 89.82 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.गुरुग्राम में आज पेट्रोल 96.84 रुपये और डीजल 89.65 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 107.42 रुपये और डीजल 94.21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

कहां है सबसे महंगा पेट्रोल – डीजल

देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के गंगानगर जिले में बिक रहा है. गंगानगर में पेट्रोल की कीमत 113.05 प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल की कीमत 97. 85 रुपए प्रति लीटर है.

अपने शहर के पेट्रोल डीजल दामों के बारे में जानें ऐसे

पेट्रोल डीजल के भाव प्रतिदिन जानने के लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224 9922 49 नंबर पर और बीपीसीएल (BPSL) ग्राहक RSP लिखकर 9223 1122 22 नंबर पर वही एचपीसीएल(HPCL) ग्राहक एचपी प्राइस HP Price लिखकर 92 22 2011 22 नवंबर भेज कर पेट्रोल डीजल की कीमतों को मालूम कर सकते हैं.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold silver Price Today: सोना – चांदी महंगा हुआ या सस्ता,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में लगातार तेजी देखी जा रही है.लेकिन पिछले 2 दिनों से सोने चांदी के भाव स्थिर हैं. आज यानि 9 अप्रैल के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55950 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 55950 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव आज 61020 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कि कल भी 61020 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55950 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल भी 55950 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 61020 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कि कल भी 61020 रुपए प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55950 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कि कल भी 55950 रुपए प्रति 10 ग्राम था.वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने के भाव आज 61020 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल भी 61020 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढे- Petrol Diesel Price Today: क्रूड ऑयल की कीमतों में आया उछाल,जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दामों का ताजा भाव

Gold Silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 9 अप्रैल को 1 किलो चांदी का भाव 76600 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कि कल भी 76600 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Railway Rule: अब ट्रेनों को झंडी नहीं दिखाएंगे गार्ड,नए नियम का रेलवे ने किया ऐलान,पढ़ें तुरंत

0

Railway Rule: भारतीय रेलवे में (Indian Railway)आजकल एक के बाद एक बड़े बदलाव होते जा रहे हैं. इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने गार्ड के नाम को बदलने का फैसला किया है. बता दें कि काफी लंबे समय से ट्रेनों के गार्ड अपने इस पदनाम को बदलने के लिए आवाज उठा रहे थे.जिसे अब रेलवे बोर्ड ने मानते हुए उनके पदनाम को बदल दिया है. आइए आपको बताते हैं कि अब रेल के गार्ड को अब किस नए नाम से जाना जाएगा.

ये होगा नया नाम

जानकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के गार्ड की मांगों को मानते हुए कहा है कि उन्हें अब गार्ड की बजाए “गुड्स ट्रेन मैनेजर” के नाम से संबोधित किया जाएगा. रेलवे ने आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान भी कर दिया है.जिसके बाद ट्रेन के गार्डों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

Railway Rule
image sours – google

काफी लंबे समय से की जा रही थी मांग

काफी लंबे समय से गार्डों के द्वारा अपने पदनाम के चेंज करने के लिए यह दलील दी जा रही थी कि ट्रेन भी गार्ड का काम सिर्फ सिंगनल के लिए झंडी दिखाना नहीं है.उसके अलावा भी गार्ड के पास कई बड़ी जिम्मेदारियां होती हैं. इसलिए रेलवे से उनकी मांग थी कि उनके नाम को बदला जाए. वहीं रेलवे ने कहा है कि ट्रेन के गार्ड के पदनाम बदलने के बाद उनकी ड्यूटी में कोई फर्क नहीं आएगा. जो काम वह पहले क्या करते थे वही काम अब भी करेंगे.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Oneplus ने बेहद कम दाम में बेहतरीन फीचर्स के साथ 40 इंच वाला ये स्मार्ट टीवी किया लॉन्च,देखें डिटेल

0

स्मार्टफोन इंडस्ट्री में धूम मचाने के बाद अब वनप्लस ने (Oneplus) स्मार्ट टीवी के बाजार में अभी धमाल मचाना शुरू कर दिया है. आज वनप्लस ने अपनी YIS Series के तहत YIS Oneplus TV 40 inch को लॉन्च कर दिया है. आइए,आपको इस शानदार स्मार्ट टीवी के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

फीचर्स

YIS Oneplus TV 40 इंच में डिस्प्ले की अगर बात करें तो उसमें फुल HD डिस्प्ले दी गई है. स्मार्ट टीवी को HDR10,HDRD10+HLG फीचर्स का सपोर्ट हासिल है. स्मार्ट टीवी में बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट दिया गया है. ये टीवी 20W के स्पीकर के साथ आता है.

 Oneplus
image sours google

प्रोसेसर

YIS Oneplus TV 40 इंच में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MT9216 क्वॉड कोर प्रोसेसर आता है. वही स्मार्ट टीवी में 1GB रैम के साथ 8GB इनबिल्ट स्टोरेज भी दिया गया है.यह स्मार्ट टीवी एंड्राइड टीवी 11 पर संचालित होता है. स्मार्ट टीवी के द्वारा 230 चैनल का लाइव एक्सेस यूजर ले सकता है.

ये भी पढे- Bajaj Fan: गर्मी आते ही बजाज के इन पंखों की बढ़ी डिमांड,कम दाम में करते हैं शानदार काम,पढ़ें डिटेल

वनप्लस के इन प्रोडक्ट से कनेक्ट होगी TV

इस स्मार्ट टीवी में ब्लूटूथ रिमोट दिया गया है. स्मार्ट टीवी को oneplus watch और oneplus Buds से भी आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है. स्मार्ट टीवी से आप अपने स्मार्टफोन को भी कनेक्ट कर सकते हैं.स्मार्ट टीवी में oxygen play 20 मौजूद है.

कीमत

स्मार्ट टीवी की कीमत की बात की जाए तो इसे देश में 21,999 रुपये खरीदा जा सकता है. स्मार्ट टीवी को ग्राहक 14 अप्रैल से लगने वाली सेल में अमेज़न, फ्लिपकार्ट और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Poco ने 8 हजार से भी कम कीमत में ये धांसू फोन किया लॉन्च,इतने दाम में इससे अच्छा नहीं मिलेगा कुछ

0

Poco: अगर आप बहुत कम दाम में एक शानदार फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. जी हां भारतीय मार्केट में बड़ी पहचान बना चुकी स्मार्टफोन कंपनी पाेको (POCO) ने कल यानी 7 मार्च को अपना लेटेस्ट और बेहद कम दाम वाला स्मार्टफोन Poco C 51 लॉन्च कर दिया है.आइए आपको इस स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन आदि के बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Poco C 51 में अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6 दशमलव 52 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी स्क्रीन पेश की गई है स्क्रीन 120 Hz रेट के साथ आती है. स्मार्ट में अगर प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें मीडिया टेक हीलियो G 36 12nm प्रोसेसर दिया गया है.

ये भी पढे- Bajaj Fan: गर्मी आते ही बजाज के इन पंखों की बढ़ी डिमांड,कम दाम में करते हैं शानदार काम,पढ़ें डिटेल

Poco
#image_title

रैम

ओके फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरीज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन एंड्राइड 13 Go Edition पर संचालित होता है.

कैमरा

स्मार्टफोन में कैमरे की अगर बात की जाए तो फोन के बैक साइड में 8 मेगापिक्सल का रियल कैमरा के साथ एक सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है. फोन के फ्रंट पर वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.

कीमत और बैटरी

स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. जिसे 10 W का चार्जिंग सपोर्ट हासिल है. Poco C 51 की कीमत की बात करें तो इसे भारत में वैसे तो 8499 रुपए में लांच किया गया है. लेकिन स्पेशल ऑफर के तहत फ़िलहाल इस स्मार्टफोन को ₹7999 में ग्राहकों को दिया जाएगा. ग्राहक इस फोन को 10 अप्रैल दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

KTM RC 125 VS Suzuki Gixxer SF 250 दोनों में कौन है दमदार, मिनटों में समझे यहां

0

KTM RC 125 VS Suzuki Gixxer SF 250 : भारतीय बाजार में कई स्पोर्ट्स बाइक मौजूद है जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. ऐसे में अगर आप भी किसी स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं और कन्फ्यूज है कि, कौन सी बाइक आपके लिए बेस्ट है, तो आज हम आपको दो बाइक KTM RC125 और Suzuki Gixxer SF250 के बारे में बताएंगे, जिसे मार्केट में खूब पसंद किया जाता है.

KTM RC 125 VS Suzuki Gixxer SF250
KTM RC 125 VS Suzuki Gixxer SF250

बता दें, केटीएम इंडिया की सबसे सस्ती सुपर स्पोर्ट मोटरसाइकिल आरसी 125 है.यह उन लोगों के लिए सबसे दमदार मोटरसाइकिल है, जो ट्रैक राइडिंग करना पसंद करते हैं. वहीं, Suzuki Gixxer SF 250 भी इसी लाइनअप में धमाल मचा रही है. ऐसे में चलिए इन दोनों के बीच का अंतर समझते हैं.

ये भी पढ़ें: Jeep Wrangler Facelift: मार्केट में गदर मचाने आ रही नई जीप रैंगलर, शानदार लुक के साथ मिलेगा जबरदस्त पावरट्रेन का तड़का

KTM RC 125 VS Suzuki Gixxer SF 250: इंजन

अगर बात करें इन दोनों बाइक के इंजन के बारे में तो, आपकी जानकारी के लिए बता दें, केटीएम RC 125 में 124.99 cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 14.69 bhp और 12 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, Gixxer SF में 249 cc, ऑयल-कूल्ड इंजन मौजूद है जो 26.13 bhp और 22.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता हे. इन दोनों इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोडा गया है.

कैसा है इसका फीचर्स

अगर बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारतीय बाजार में मौजूद ये दोनों मोटरसाइकिल को खास फीचर्स के साथ तैयार किए गए हैं. यह एलसीडी डिस्प्ले, एलईडी टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर और सुपरमोटो एबीएस से लैस है. वहीं, Gixxer SF 250 को अपडेट करने के बाद ब्लूटूथ-सक्षम डिजिटल कंसोल, सुजुकी ईज़ी स्टार्ट सिस्टम और एक एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप जैसे फीचर्स देखने को मिलता है.

KTM RC 125 और Suzuki Gixxer SF 250 कीमत

अगर बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपको बता दें इंडियन मार्केट में KTM RC 125 की कीमत 1.87 लाख रुपये है जबकि Suzuki Gixxer SF 250 की कीमत 1.93 लाख रुपये है. जिसे आप बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Study Tips: इन आसान टिप्स को फॉलो कर आपका बच्चा भी बन सकता है टॉपर, जानें कैसे

0

Study Tips: कुछ स्टूडेंट्स बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार होते हैं, जिस वजह से वे हर बार क्लास में टॉप आते हैं, साथ ही टीचर के हर सवालों का जवाब देकर जीनियस स्टूडेंट का ताज पहन लेते हैं. किंतु कुछ स्टूडेंट्स पढ़ाई में कमजोर होते हैं. उनके दिमाग में कोई भी चीज आसानी से नहीं घुसता है. ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चों के इस चीज से परेशान हैं, तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आपका बच्चा भी क्लास का टॉपर बन सकता है. बता दें, कुछ छोटी बातों का ध्यान रखकर आप अपने बच्चे को पढ़ाई के लिए मोटिवेट कर सकते हैं और उन्हें आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं.

Study Tips
Study Tips

क्लास का होमवर्क पूरा हो

किसी भी स्टूडेंट की सफलता उस बात पर निर्भर करती है कि वह बच्चा क्लास में कितना कितना है. साथ ही पेरेंट्स का काम होता है यह ध्यान देना कि बच्चे ने होम वर्क की है या नहीं. साथ ही यह भी देखना की टीचर ने उसे चेक किया है या नहीं. माता पिता हर दिन बच्चे की कॉपियां देखें और उससे पूछते चले कि पढ़ाई कैसी चल रही है, कहां दिक्कत आ रही है या कहां उसे मदद की जरूरत है.ऐसे में वह अपनी परेशानी आपसे साझा करेगा और उसे और भी बेहतर चीजें प्रोवाइड कराई जाएंगी.

ये भी पढ़ें: UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी , प्रॉसिक्‍यूटर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी

टीचर से बातचीत करते रहें

आपका बच्चा तभी पढ़ाई में अच्छा हो पायेगा, जब आप उसपर निरंतर ध्यान देते रहे. वरना वह पढ़ाई में और भी कमजोर होता चला जाएगा. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप हमेशा अपने बच्चे के टीचर से बात चीत करते रहे, ताकि उसके रवैया के बारे में मालूम चलता रहे. साथ ही ऐसे कई मुद्दे पर चर्चा करते रहे, जिसमें आपके बच्चों में सुधार की जरूरत है.

रोज के रोज हो टारगेट पूरा(Study Tips)

क्लास में बेस्ट परफार्मेंस देने के लिए जरूरी है कि बच्चा रोज पढ़ाई करे. ताकि एग्जाम के समय उस पर एक्स्ट्रा प्रेशर भी न आए और रोज पढ़ाया जाने वाला टॉपिक उसी समय क्लियर हो जाए. पेंडिंग वर्क न रहें न लिखने के लिए न समझने के लिए. अगर स्लेब्स में कोई कन्फ्यूजन है तो तुरंत उसे दूर करें. हर दिन अपना होमवर्क पूरा करें और याद करें ताकि एग्जाम के समय आपको कोई परेशानी न आए. ऐसा अगर आप करते हैं तो आपको टॉपर बनने से कोई नहीं रोक सकता है.

डेली स्कूल जाएं (Study Tips)

अगर आप क्लास में बेस्ट बनना चाहते हैं, तो आपको रोजाना क्लास लेना होगा. साथ ही माता पिता भी इस बात का ध्यान रखें कि कोई बड़ी वजह न हो तो बच्चे का स्कूल मिस न कराएं. उसे पढ़ाई के अलावा भी बाकी एक्टिविटीज में इंवॉल्व होने के लिए प्रेरित करें. उसे मेहनत करने के लिए कहें लेकिन रिजल्ट को लेकर किसी भी तरह का दबाव न बनाएं, जिससे बच्चे के दिमाग पर कोई प्रेशर बने.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें