Home Blog Page 807

Lemon Turmeric Benefits: सता रहा है दिल की बीमारी का डर, तो रोजाना सेवन करें नींबू और हल्दी, मिलेगा जबरदस्त फायदा

Lemon Turmeric Benefits: नींबू और हल्दी दोनों ही पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इन दोनों का इस्तेमाल दादी, नानी के जमाने से होता चला आ रहा है. हल्दी और नींबू दोनों को मिलाकर सेवन करने से शरीर को कई तरह से फायदे मिलते हैं. इन दोनों में एंटी बायोटिक, एंटी ऑक्सीडेंट्स और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं. नींबू और हल्दी के मिश्रण में विटामिन ई, विटामिन सी, पोटैशियम और सोडियम जैसे न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इन दोनों का एक साथ सेवन करने से शरीर को क्या क्या फायदे मिलते हैं.

Lemon Turmeric Benefits
Lemon Turmeric Benefits

तनाव दूर करने में मदद -Lemon Turmeric Benefits

अगर आप तनाव में रहते हैं तो आपको नींबू और हल्दी का सेवन करना चाहिए. ये ब्लड फ्लो को बेहतर बनाकर स्ट्रेस को दूर करने का काम करता है. साथ ही इसके सेवन से नींद भी अच्छी आती है.

ये भी पढ़ें: Migraine Home Remedies: माइग्रेन के असहनीय दर्द से चाहते हैं छुटकारा, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, चुटकियों में मिलेगी राहत

वजन कम करने में सहायक-Lemon Turmeric Benefits

आप सब भी इस बात को भली भांति समझते होंगे कि, नींबू वजन कम करने के लिए कितना कारगर होता है.इसके मिश्रण भूख बढ़ाने का काम भी करता है. नींबू और हल्दी फैट को कम करने में मदद करते हैं. अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो गुनगुने पानी में हल्दी और नींबू मिलाकर पीएं. कुछ ही दिन में आपका वजन कम होता दिखाई पड़ेगा.

इम्यूनिटी को बूस्ट करता है

नींबू और हल्दी दोनों ही इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करते हैं. इन दोनों को मिलाकर सेवन करने से शरीर को कई खतरनाक बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है. इसमें मौजूद एंटी सेप्टिक और एंटी बायोटिक गुण संक्रामक बीमारियों को दूर करते हैं. ऐसे में आप चाहे तो इसका सेवन आसानी से कर सकते हैं.

हार्ट के लिए है फायदेमंद

आपकी जानकारी के लिए बता दें, नींबू और हल्दी का मिश्रण दिल के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसके सेवन से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनता है. ये हार्ट ब्लॉकेज का खतरा कम करते हैं. हल्दी और नींबू दोनों नसों को हेल्दी बनाने का भी काम करते हैं, जिससे हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

UPSC Interview Questions: लड़की की कौन सी चीज सिर्फ रात को ही दिखाई देती है, जानें रोचक जवाब

0

UPSC Interview Questions: यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) परीक्षा पास करना हर युवा का सपना होता है. जिसके के लिए कई उम्मीदवार सालों तक तैयारी करते हैं. इसके बावजूद परीक्षा के तीनों चरणों को पहले ही प्रयास में पास कर लेना चैलेंजिंग हो जाता है. अगर आप IAS लेवल का इंटरव्यू देना चाहते हैं तो आपकी तैयारी भी उसी लेवल की होनी चाहिए . इंटरव्यू में बैठे अधिकारी आपके आईक्यू लेवल का जांच करने के लिए सवाल को इस तरह से घुमा फिरा कर पूछते हैं कि स्टूडेंट थकमका जाता है और हड़बड़ी में गलत जवाब दे देता है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल का जवाब लेकर आए हैं जो आपकी सिविल इंटरव्यू के दौरान काम आ सकता है.

ये भी पढ़ें: GAIL Recruitment 2023: ₹60 हजार सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो आज ही GAIL भर्ती के लिए करें आवेदन, जानें प्रक्रिया

UPSC Interview Questions
UPSC Interview Questions

UPSC Interview Questions:

सवाल: लड़की की कौन-सी चीज सिर्फ रात को ही दिखाई देती है
जवाब: परछाई

सवाल : अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोस करता है तो प्रपोस करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?
जवाब : नही सर, आईपीसी के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है.

सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जिसका सर कट जाने के बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
जवाब: कॉकरोच.

सवाल: इंडिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है?
जवाब: मुंबई.

सवाल : दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं। यह कैसे संभव है?
जवाब : मई शहर का नाम है.

सवाल: पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
जवाब: सिंथेटिक.

सवाल : एक आदमी आठ दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?
जवाब : वह रात में सोता है

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो हमें एक बार फ्री मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं?
जवाब : दांत

सवाल : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे?
जवाब : मुझे बहुत खुश होगी, क्योंकि मैं अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं ढूंढ सकता.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मारुति अर्टिगा के पसीने छुड़ाने जल्द आ रही Citroen C3 Aircross, होंगे ये लाजवाब फीचर्स, जानें

0

Citroen C3 Aircross : भारत में 7 सीटर कार की खूब डिमांड है, जिसको देखते हुए सिट्रोन भारत में C3 Aircross मॉडल को लांच करने की तैयारी है. कम्पनी की यह कार जबरदस्त लुक के साथ आने वाली है जो ग्राहकों के दिलों पर जमकर राज करेगी. बता दें कंपनी ने C3 मॉडल के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी हाल ही में पेश किया था, जिसके बाद अब इस मॉडल को मार्केट में उतरने की तैयारी चल रही है. कम्पनी इसे ग्लोबल मार्केट में 27 अप्रैल, 2023 को पेश करेगी.

Citroen C3 Aircross
Citroen C3 Aircross

एक बार फिर से हुई यह कार स्पॉट

हाल ही में Citroen C3 के न्यू मॉडल को स्पॉट किया गया था, जिसके बाद एक बार फिर से इस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. अब इसकी टेस्टिंग अपने लास्ट स्टेज में है. स्पॉट जीने के बाद इसके साइड प्रोफाइल के बारे में जानकारी सामने आई है.

Citroen C3 Aircross : इंजन

अगर बात करें इसके इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें पावरट्रेन के तौर पर एसयूवी में 1.2 लीटर की क्षमता का तीन-सिलिंडर युक्त टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जायेगा, जैसा कि सी3 हैचबैक में देखने को मिलता है. ये इंजन 110Hp की पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. मीडिया रिपोर्ट्स में इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को भी पेश किए जाने की बातें की जा रही है, जो कि भविष्य में लॉन्च की जाएगी.

Citroen C3 Aircross : फीचर्स

फीचर्स के तौर पर इसमें 10.25 इंच का लैंडस्केप-ओरिएंटेड टचस्क्रीन डिस्प्ले, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक प्रीमियम साउंड सिस्टम, वाशर के साथ एक रियर डी-फॉगर जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इस एसयूवी के इंटीरियर की बात करें तो इसका डैशबोर्ड लेआउट सी3 हैचबैक जैसा ही मिलने की उम्मीद है. हालांकि इसे न्यू लुक देने के लिए ट्विक्ड डिजाइन दिया जा सकता है. इसमें सॉफ्ट-टच प्लास्टिक मैटेरियल के साथ नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल क्लस्टर और नए डिजाइन वाला स्टीयरिंग व्हील मिलने की उम्मीद है.

किससे होगा मुकाबला

इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा से होगा, जो कि एक 7 सीटर एमपीवी है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ एक 1.5L का पेट्रोल इंजन मिलता है.

ये भी पढ़ें- Skoda Kushaq के नए एडिशन ने मार्केट में मचाया तहलका, फीचर्स देख Creta का हवा हुई टाइट

CHEAPEST FAN:सिर्फ 380 रुपये में ये पंखा होगा आपका, गर्मी में बना देगा सर्दी का माहौल, जल्दी जानें

0

CHEAPEST FAN: अगर आप सस्ते में अच्छी क्वालिटी का पंखा खरीदने की सोच रहें हैं तो आपके लिए हम एक बेहतरीन पंखा लेकर आ गए हैं. जो कीमत के मामले में तो बहुत कम है लेकिन फीचर्स के मामले में काफी तगड़ा है. खास बात है कि इसमें बिजली की खपत न के बराबर है. तो चलिए इस पंखे की डिटेल्स आपको बता देते हैं.

JY-SuperTable Solar Fan Set

CHEAPEST FAN
image credit google

इस टेबल फैन पर इन दिनों ऑफर्स की भरमार चल रही है. जिसका फायदा आप उठा सकते हैं. इस फैन को Flipkart से 63 % के भारी डिस्काउंट के साथ अपना बनाया जा सकता है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत महज़ 1,299 रुपये रह जाती है. ये फैन एक यूएसबी पोर्ट के साथ आता है. अगर आप इस फैन की खरीददारी करते हैं तो ये डील बेहद फायदे का सौदा है.

ये भी पढ़ें- Fire Boltt Rock स्मार्टवॉच मचा रही है धमाल, फीचर्स के मामले में दूर दूर तक मुकाबले में नहीं है कोई

Electronics Crafts Table Solar Fan Set

इस पंखे की कीमत बहुत कम है और इन दिनों तो इस पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इसकी कीमत 799 रुपये है लेकिन फिलहाल इसे 379 रुपये में आप खरीद सकते हैं. इस पंखे में 12 वॉट की Mini DC Motor लगी हुई है. साथ में इस पंखे को Flipkart Pay Leter के जरिए भी लिया जा सकता है.

Vasundhara Traders Pedestal Solar Fan Set

इस पंखे की कीमत फिलहाल Flipkart पर 594 रुपये है लेकिन इसकी असल कीमत 960 रुपये है. इस समय पंखे पर ऑफर दिया जा रहा है. पंखा सोलर टेक्नोलॉजी पर काम करता है, इसमें डीसी मोटर प्रदान की गई है. जो अच्छी क्वालिटी की मिल जाती है. खास बात है कि ये बहुत कम बिजली की खपत करता है.

d.Light SF20 सोलर रिचार्जेबल फैन

ये गज़ब का पंखा इनबिल्ट एलईडी लाइट के साथ आता है, इसमें 16 वॉट का सोलर पैनल प्रदान किया जाता है. जो कि लाइट जाने के बाद भी कई घंटे तक चलता रहता है. इस पंखे का यूज़ करना आपके लिए एक दम शिमला वाली देगा. इसकी कीमत की बात करें तो ये 4,195 रुपये की कीमत पर ऑनलाइन उपलब्ध है. इस पर इन दिनों कई डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Skoda Kushaq के नए एडिशन ने मार्केट में मचाया तहलका, फीचर्स देख Creta का हवा हुई टाइट

0

Skoda Kushaq: मार्केट में ऐसी कई गाड़ियां मौजूद है जो अपने शानदार लुक और जबरदस्त फीचर्स से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. इसी कड़ी के एक और कार है जिसने मार्केट में आते ही धमाल मचा दिया है. जी हां! हम जिस कार के बारे में बात कर रहे हैं, उसका नाम Kushaq Onyx Edition है. इस एसयूवी को 11.59 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया है. ऐसे में अगर आप भी किसी अच्छे कार के तलाश में हैं तो, यह कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. आइए जानते हैं इस कार में बारे में डिटेल से..

Skoda Kushaq
Skoda Kushaq

कैसा है इसका इंजनSkoda Kushaq

अगर बात करें इसके इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने Kushaq में 1.0 लीटर और 1.5 लीटर का TSI (टर्बोचार्ज्ड स्ट्रैटिफाइड इंजेक्शन) इंजन का इस्तेमाल किया है. तीन सिलेंडर वाला 1.0 लीटर, पेट्रोल इंजन 115bhp की पावर और 175Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं 4-सिलेंडर वाला 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन 148bhp की मैक्सिमम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें- ASYNC A1: अनोखे लुक के साथ लॉन्च हुई जबरदस्त ई-बाइक, आप भी कहेंगे क्या कमाल की बाइक है

Skoda Kushaq कीमत?

कीमत की बात करें तो इस कार की शुरूआती एक्स-शोरूम प्राइस 11.59 लाख रुपये है. कंपनी इसे तीन वेरिएंट में बेचती है, जिसमें एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल शामिल हैं. इस कार में आपको मोंटे कार्लो और एक नया एनिवर्सरी एडिशन एडिशन का भी विकल्प मिल जाएगा, जो टॉप मॉडल ट्रिम पर बेस्ड है. वहीं कलर की बात करें तो कुशाक 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें हनी ऑरेंज, टोर्नेडो रेड, कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील और ब्रिलियंट सिल्वर शामिल हैं. वहीं माइलेज की बात करें तो करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक मिल जाता है.

जबरदस्त फीचर्स के साथ आती है ये कार

एसयूवी के नए एडिशन में स्पोर्ट्स फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है. वहीं, डुअल टोन ग्रे/व्हाइट इंटीरियर, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एसी वेंट्स पर क्रोम और डैशबोर्ड पर टेक्स्चर पैटर्न जैसे फीचर्स मौजूद है. इसके अलावा इसमें 7 इंच टचस्क्रीन, रियर एसी वेंट्स, 6 स्पीकर, एडजस्टेबल हेड रीस्ट्रेंट्स और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी देखने को मिलते हैं. साथ ही यह कार लुक और फीचर्स के मामले में Creta को जोरदार टक्कर देती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Fire Boltt Rock स्मार्टवॉच मचा रही है धमाल, फीचर्स के मामले में दूर दूर तक मुकाबले में नहीं है कोई

0

Fire Boltt Rock: अगर आप स्मार्टवॉच पहनने के शौकीन हैं तो आज हम आपको एक ऐसी ब्रांडेड स्मार्ट वॉच के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत सारे हेल्थ और कॉलिंग फीचर से लैस है.जी हां हम बात कर रहे हैं फायर बोल्ट रॉक (Fire Boltt Rock) स्मार्ट वॉच के बारे में. बता दें हाल ही में इस स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया गया है. आइए आपको स्मार्ट वॉच के फीचर्स और कीमत के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

फीचर्स

कंपनी ने इस स्मार्ट वॉच को मॉडल सर्कुलर डिस्प्ले के साथ बेहद शानदार डिजाइन में पेश किया है. स्मार्टफोन की डिस्प्ले के आस पास मैटेलिक फ्रेम दिया गया है. स्मार्ट वॉच की स्क्रीन की बात करें तो उसमें 13 इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है. यूजर के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए फोन में स्मार्ट वॉच में हार्ट रेट ट्रैकर, ऑक्सीजन ट्रैकर के साथ-साथ कई सारे फीचर दिए गए हैं. स्मार्ट वॉच में 110 से ज्यादा सपोर्ट मोड भी दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Battery Powered Fan: गर्मी की छुट्टी कर देंगे ये बैटरी वाले पंखे, कीमत भी है बेहद कम,जानें पूरी डिटेल

Fire Boltt Rock
Fire Boltt Rock

बैटरी

Fire Boltt Rock स्मार्ट वॉच की बैटरी की बात करें तो इसमें 260mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह 15 दिनों के स्टैंड बस स्टैंड बाय टाइम के साथ आती है.स्मार्ट वॉच में IP 68 वाटर रजिस्टेंट, कैमरा कंट्रोल कंट्रोल जैसी खासियत भी दी गई है.

कीमत

स्मार्ट वॉच की कीमत की बात करें ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ड और पर इसे 2,779 रूपए में खरीदा जा सकता है.स्मार्टवॉच को कम्पनी ने 1 साल की वारंटी के साथ उतारा है.कंपनी ने स्मार्टवॉच को गोल्ड,ग्रे, ब्लैक कलर में पेश किया गया है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Battery Powered Fan: गर्मी की छुट्टी कर देंगे ये बैटरी वाले पंखे, कीमत भी है बेहद कम,जानें पूरी डिटेल

0

Battery Powered Fan: तपती धूप और गर्मी का मौसम आ चुका है. इस मौसम में हमारे साथी होते हैं कूलर,पंखे,एसी. जो हमें गर्मी से निजात दिलाने में मदद करते हैं. मार्केट में कुछ ऐसे कूलर पंखे उपलब्ध हैं. जो आपको किफायती कीमत पर मिल जाते हैं. खास बात है कि ये पोर्टेबल पंखे हैं. जिन्हें अपनी सहुलियत के हिसाब से कहीं भी आसानी से एडजस्ट किया जा सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन बैटरी वाले पंखों (Battery Powered Fan) के बारे में बताने वाले हैं. जो गर्मिंयों में आपके लिए एकदम फायदे की डील साबित हो सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं इन कमाल के बैटरी फैन्स के बारे में.

Small table fan

Battery Powered Fan
image credit google

इस फैन को मोबाइल और टेबलेट के साथ कन्नेक्ट करके यूज किया जा सकता है, खास बात है कि ये एक पोर्टेबल फैन हैं. जिसको भी ले जाया जा सकता है. एक बार चार्ज करने के बाद ये फैन कई घंटे तक बढिया चल जाता है. इसमें एक यूएसबी पोर्ट दिया गया है. साथ ही इसकी एक साल की वारंटी मिल जाती है. इस फैन को बेहद कम कीमत पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकता है. इस Small table फैन की खास बाात है कि ये दिखने में स्टाइलिश फैन लगता है.

Baliraja fan

Battery Powered Fan

image credit google

इस फैन के साथ भी एक यूएसबी पोर्ट प्रदान किया जाता है जो कि इसे चार्ज करने के काम आता है. इसमें कई कलर ऑप्शन आपको देखने मिल जाते हैं. इसमें अच्छी क्वालिटी की मोटर लगाई गई है. जो चलते वक्त बिल्कुल भी आवाज़ नहीं करती. इसकी बैटरी एक बार की चार्जिंग में 6 से 7 घंटे तक चल जाती है. इसकी कीमत भी अफॉर्डेबल है.

Yo Magic USB Battery Powered table Fan

इस fan को भी फोन व टेबलेट के साथ कन्नेक्ट करके यूज़ किया जा सकता है. इसकी बैटरी को रिप्लेस भी कर सकते हैं. इस फैन को खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया है.

TIED RIBON FAN

ये फैन काफी स्टाइलिश लुक में ऑनलाइन मौजूद है. इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का यूज़ किया गया है. ये फैन 360 डिग्री तक घूम सकता है, साथ इसका यूज आउटडोर में भी किया जा सकता है. पंखे में अपने हिसाब से भी स्पीड सेट हो जाती है. ये फैन पूरी तरह से एक टेलिस्कोपिक पंखा है.

ये भी पढ़ें- Window AC आखिर बाहर की तरफ झुका हुआ क्यों लगाया जाता है,जानें रोचक कारण

Geek Aire GF11 Mini Table Fan

इसे टेबल के हिसाब से फिनिश दिया गया है. इसका यूज़ पढाई करते समय, खाना पकाते समय किया जा सकता है. इस पंखे में 2400 Mah की बैटरी प्रदान की गई है. कंपनी के मुताबिक ये पंखा आसानी से 8-10 घंटे तक चल जाएगा. ये फैन इतना ड्यूरेबल है कि इसको बैग में रखकर कहीं भी ले जाया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

लॉन्चिंग से पहले ही Asus ROG Phone 7 की कीमत और फीचर्स का हुआ खुलासा,तुरंत देखें पूरी डिटेल

0

Asus ROG Phone 7: आखिर काफी इंतजार के बाद Asus ने अपने नए स्मार्टफोन को 13 अप्रैल को भारत में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है. लेकिन स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले इसकी संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है.आइए आपको Asus ROG Phone 7 के बारे में पूरी डिटेल में बताते हैं.

संभावित स्पेसिफिकेशन

Asus ROG Phone 7 में अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78 इंच की डिस्प्ले मिलेगी.स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 165Hz होगा. वहीं अगर फोन में मिलने वाले प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैप ड्रैगन 8 सीरीज का प्रोसेसर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Narendra modi elon musk: एलन मस्क ने PM मोदी को किया ट्विटर पर फोलो, जानें क्या है मस्क की अगली प्लानिंग

Asus ROG Phone 7
Asus ROG Phone 7

रैम

स्मार्ट फोन में रैम की अगर बात करें तो इसमें 16 जीबी रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज की सुविधा मिलेगी. स्मार्टफोन एंड्राइड वर्जन पर 13 संचालित होगा. सेफ्टी के लिए स्मार्टफोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा.

कैमरा

Asus ROG Phone 7 में अगर कैमरे की बात की जाए तो स्मार्टफोन में 3 कैमरा का सेटअप होगा. जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा होगा.

बैटरी और संभावित कीमत

स्मार्टफोन में अगर बैटरी की बात की जाए तो इसमें कंपनी ने बड़ी बैटरी के रूप में 6000 mAh की बैटरी की व्यवस्था की है जिसे 65 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल होगा. वही कीमत की बात की जाए तो इसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 हजार रुपए हो सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ASYNC A1: अनोखे लुक के साथ लॉन्च हुई जबरदस्त ई-बाइक, आप भी कहेंगे क्या कमाल की बाइक है

0

ASYNC A1: बीते कुछ समय में ऑटो सेक्टर में इलेक्ट्रिक वाहनों की जबरदस्त एंट्री हुई है. जिसको देखकर कहा जा सकता है लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ खूब रूचि दिखा रहे हैं. यही वजह कि दिन ब दिन इलेक्ट्रिक वाहनों की मार्केट में खरीद भी बढ रही है. इनके कस्टमर्स में लगातार इज़ाफा हो रहा है. वहीं स्टार्टअप्स भी बाजार में खूब क्रांति ला रहे हैं. हाल ही में एक इलेक्ट्रिक बाइक को बाजार में पेश किया गया है. जो ASYNC के द्वारा लॉन्च की गई है. आज हम आपको इसी बाइक के बारे में जानकारी देने वाले हैं तो चलिए जानते हैं इसकी डिटेल्ड जानकारी.

इस तरह से डिजाइन है ASYNC A1 बाइक

ASYNC A1
image credit google

ASYNC A1 ई बाइक को ग्लोबल बाजार में कई लेटेस्ट फीचरों के साथ उतारा गया है, इस ई-बाइक में पैडल ड्राइव दिया गया है. जिसके सहारे इसकी बैटरी खत्म होने पर भी आप अपनी मंजिल पर पहुँच पाएंगे. इस ई-बाइक को दो अलग बैटरी वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. इसके लांग प्रो रेंज के वेरिएंट में 1920 वॉट की बैटरी जबकि लो रेंज बाइक में 960 वॉट की बैटरी प्रदान की गई है. जानकारी के मुताबिक इसमें SUMSUNG कंपनी की बैटरी लगाई गई है.

ये भी पढ़ें- Quantum Energy का एक और धमाका, शानदार लुक के साथ धांसू इलेक्टिर्क स्कूटर को किया लांच, मिलेंगे शानदार फीचर्स

एक बार की चार्जिंग पर चलेगी इतने किलोमीटर

कंपनी का दावा है कि लांग रेंज वर्जन एक बार चार्ज करने के बाद 240 किलोमीटर तक चल सकती है. जबकि लो रेंज की ई-बाइक 120 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. बाइक देखने में काफी यूनीक सी डिजाइन के साथ आती है. इसमें रिमुवेवल बैटरी की सुविधा प्रदान की गई है. जिसे कहीं भी चार्ज करने के लिए निकाला जा सकता है. ASYNC A1 की फुल बैटरी 8 से 10 घंटों में होती है. वहीं इसका स्टैंडर्ड वर्जन फुल चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का वक्त ले लेता है.

ये हैं कमाल के फीचर्स

ASYNC A1
image credit google

ई-बाइक में कई अनोखे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 4.0 इंच का एलसीडी डिस्प्ले प्रो वेरिएंट जबकि लो वेरिएंट में 4.0 इंच का डिस्प्ले प्रदान किया है. इसके अलावा इसमें थ्रोटल पैडल दिया गया है. बाइक की टॉप स्पीड 56 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुँच जाती है. इस बाइक का वेट 53 किलोग्राम और प्रो वेरिएंट का वजन 56 किलोग्राम है.

कंफर्ट के मामले में है शानदार

कंपनी का कहना है इस बाइक पर कई घंटे तक लगातार सफर किया जा सकेगा. इसमें पारंपरिक चेन ड्राइव मिल जाता है. जो कि काफी मजबूत क्वालिटी के साथ प्रदान किया जाता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

LIC की इस पॉलिसी में सिर्फ एक बार करें निवेश,जीवनभर मिलेगी इतनी पेंशन,पढ़ें

0

LIC: जब तक व्यक्ति के शरीर में ताकत रहती है वो तह तक कमाई करता है लेकिन ज्यादा उम्र होने के बाद उसे नौकरी हो या बिजनेस,सब कुछ छोड़ना पड़ता है. उस समय किसी भी व्यक्ति के पास धन की सबसे बड़ी कमी हो जाती है. ऐसे में उस व्यक्ति को हर महीने ऐसी इनकम की आवश्यकता होती है. जो उसे बिना कुछ करे मिल जाए और उसके सामने पैसे की दिक्कत ना आए. इसलिए आज हम ऐसे लोगों के लिए एक ऐसी स्कीम के बारे में बताना चाहते हैं जिसमें अगर एकमुश्त या थोड़ा-थोड़ा निवेश किया जाए तो बुढ़ापे में उस व्यक्ति को एक निश्चित इनकम प्राप्त होती रहेगी.

जीवन अक्षय पॉलिसी

जी हां हम बात कर रहे हैं LIC की जीवन अक्षय पॉलिसी के बारे में, इस पॉलिसी को भारतीय जीवन बीमा निगम ने विशेष तौर पर लोगों के रिटायरमेंट प्लान के विकल्प के तौर पर शुरू किया है. अपने जवानी के दिनों में जितना आप इसमें निवेश करेंगे उतनी ही अच्छी आपको बाद में पेंशन के रूप में इनकम मिलेगी. इस पॉलिसी में कम से कम 1 लाख रूपए का निवेश किया जा सकते है. अधिकतम इसमें कितना भी रुपया निवेश किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Mustard Oil Price Today: औंधे मुंह गिरे सरसों के तेल के दाम,तुरंत जानें आज का ताजा भाव

LIC
LIC Scheme(File Photo)

इतनी उम्र तक कर सकते हैं आवेदन

इस पॉलिसी को 30 साल से लेकर 85 साल तक के लोग खरीद सकते हैं.इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके से लिया सकता है. पॉलिसी की 1 सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे अगर आप जारी रख लेते हैं तो 3 महीने बाद आपको लोन की सुविधा भी मिल जाती है.इसके साथ साथ इसे आप जॉइंट खाते के रूप में भी चला सकते हैं.

तिमाही,छमाही और सालाना पर मिलेगी राशि

अगर कोई व्यक्ति 1 लाख रूपये तक का निवेश इसमें करता है तो उसे ₹12000 रूपये सालाना पेंशन मिलेगी. लाभार्थी की मृत्यु के बाद भी इसमें एक राशि मिलती है. एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी में निवेशक को तिमाही,छमाही और सालाना पर जो पेंशन प्राप्त होगी वह ब्याज की राशि होगी. इस पॉलिसी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने निकटतम एलआईसी केंद्र या उसके एजेंट से संपर्क कर सकते हैं.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें