Home Blog Page 779

Car Cool Cushion Seat : अब नहीं होगी गर्मी में लंबी दूरी तक बैठने में दिक्कत, आराम के साथ मिलेगा ठंड़क का मज़ा

0

Car Cool Cushion Seat: देश के हर कोने में चिलचिलाती गर्मी से लोग हाल बेहाल हो रहे हैं. ऐसे में कोई कूलर पंखा खरीद रहा है तो कोई गर्मी से बचने के लिए कोई और जुगाड़ की तलाश में है. आज हम आपको एक ऐसा जुगाड़ू उपकरण बताने वाले हैं. जिसका इस्तेमाल करके आप गाड़ी में बिना गर्मी के ड्राइविंग कर पाएंगे जी हां, इसका यूज आप गाड़ी की सीट पर नॉर्मल चेयर पर या इसके अलावा कहीं भी कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं इसकी डिटेल्स

बेहद कंफर्टेबल है यह ड्राइविंग पैड

जिस ड्राइविंग Cushion के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं. उसको Cloyster के द्वारा ऑफर किया जाता है. यह कई सारे कलर ऑप्शंस के साथ कस्टमर्स के लिए अवेलेबल है. जब आप कहीं ड्राइविंग करेंगे और इसको सीट पर बिछा लेंगे तो आप काफी कंफर्टेबल महसूस करेंगे. खासकर गर्मियों में यह काफी राहत देने का काम करता है इसके साथ ही इसका इस्तेमाल ड्राइविंग करते वक्त, व्हीलचेयर पर ऑफिस में या स्टेडियम में भी किया जा सकता है यह पूरी तरह से पेन रिलीफ डिवाइस है.

यह हैं कमाल के फीचर्स

Car Cool Cushion Seat
image flipkart

इस डिवाइस को प्लास्टिक की मैट फिनिश दी गई है यह कई सारे कलर्स में ग्राहकों के लिए अवेलेबल है. इसका यूज पीठ और गर्दन को कंफर्ट देने के लिए भी किया जा सकता है. ये डिकम्प्रेसन और वेन्टीलेशन की सुविधा के साथ आता है. साथ में एलिमिनेट की सुविधा भी प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ें: Mahindra 5 SUV Cars: महिंद्रा की 5 डोर थार के साथ ये कारें भी मार्केट उड़ाएंगी गर्दा,फीचर्स जान उड़ जायेंगे होश

कीमत

Car Cool Cushion Seat को फ्लिपकार्ट से 1,799 रुपये की कीमत पर अपना बनाया जा सकता है. इस पर फिलहाल 50 % का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसे आप ईएमआई विकल्प के साथ भी खरीद सकते हैं. वहीं किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर आपको 200 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

10 मई को Google का ये जबरा फोन फेस अनलॉक फीचर के साथ होगा लॉन्च,देखें पूरी डिटेल

0

Google: भारतीय बाजार में अगले महीने यानी 10 मई को Google अपनी Pixel सीरीज में नए स्मार्टफोन Pixel 7a को भारत में लांच करेगी. इसी दिन गूगल Google I/O 2023 इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. कंपनी का यह स्मार्टफोन शानदार फीचर्स से लैस होगा.आइए आपको इसकी संभावित स्पेसिफिकेशंस की डिटेल्स के बारे में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Pixel 7a स्मार्टफोन Pixel 6a का अपग्रेड वेरिएंट होगा.स्मार्टफोन में 6.1 इंच की OLED फुल HD डिस्प्ले होगी.लीक के अनुसार इस फोन LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है साथ ही ये फोन Tensor G2 चिपसेट से लैस होगा.

ये भी पढ़े- Pedestal Fan: गर्मियों में AC का काम करते हैं ये बेहतरीन पंखे,कीमत है इतनी कम कि चौक जाएंगे आप

Google Pixel 7A
Google Pixel 7A

कैमरा

स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का Sony IMX787 कैमरा होगा.इस स्मार्टफोन में सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट के अलावा फेस अनलॉक फीचर भी आने की उम्मीद है.

स्टोरेज और बैटरी

Pixel 7a में 128GB की स्टोरेज मिलेगा और ये फोन चार कलर ऑप्शन- कार्बन, कॉटन, आर्कटिक ब्लू और जेड कलर में आएगा.फोन में चिपसेट की बात करें तो इसमें Google Tensor G2 चिपसेट होगा. फोन में 4410mAh की बैटरी होगी जिसे 18W की वायर चार्जिंग का सपोर्ट हासिल होगी.

संभावित कीमत

Pixel 7a कीमत की बात करें तो, मशहूर टिप्सटर योगेश बरार ने अपने ट्विटर हैंडल पर Pixel 7a की कीमत 450 डॉलर से 500 डॉलर लगभग यानी 32,000 रुपए से 40,000 रुपए के बीच हो सकती है.जैसे ही फोन लॉन्च होगा जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Mahindra 5 SUV Cars: महिंद्रा की 5 डोर थार के साथ ये कारें भी मार्केट उड़ाएंगी गर्दा,फीचर्स जान उड़ जायेंगे होश

0

Mahindra 5 SUV Cars: क्या आप भी महिंद्रा कार के दीवाने हैं? और नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम का हो सकता है. जी हां! दरअसल महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप जल्द ही अपनी बोलेरो नियो प्लस और 5-डोर महिंद्रा थार लॉन्च करने वाली है. इसके अलावा कम्पनी और भी गाड़ियों को पेश करेगी, जो एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स से लैस होगा. ऐसे में अगर आप भी किसी अच्छी गाड़ी को खरीदना चाह रहे हैं तो कुछ दिन रुकना ही सही होगा, वरना आपको पछताना भी पड़ सकता है.

Mahindra 5 SUV Cars
Mahindra Thar 5-Door

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माना जा रहा है कि कंपनी अगले 1 साल में कुल 5 गाड़ियों को मार्केट में पेश करेगी, जो मार्केट में आते ही धमाल मचा देगी. साथ ही इसमें होश उड़ाने वाले फीचर्स का भी इस्तेमाल किया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी इस अपकमिंग कार के बारे में जानना चाहते हैं तो आगे खबर में बने रहना बहुत जरूरी है.

Mahindra XUV.e8 : Mahindra 5 SUV Cars

इस वर्ष महिंद्रा XUV.e8 कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों की नई रेंज में यह पहली एसयूवी होगी. कंपनी अगले साल तक इसे लॉन्च करने का प्लान बना रही है. वहीं, इसके डायमेंशन की बात करें तो XUVe8 की कुल लंबाई 4,740mm, चौड़ाई 1,900mm और ऊंचाई 1,760mm है और व्हीलबेस की लंबाई 2,762mm है. यह कार AWD सिस्टम से लैस होगी. साथ ही इसमें डुअल मोटर सेटअप भी मौजूद होगा. इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो कंपनी ने अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.

Mahindra Bolero Neo Plus

जल्द ही महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस को लॉन्च करने की तैयारी में है. कम्पनी इसे 7 सीटर और 9-सीटर ऑप्शन के साथ पेश करेगी. यह एसयूवी 100hp की पावर 1.5 लीटर डीजल इंजन से जेनरेट करेगी. इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा. लुक को लेकर अनुमान लगाया जा एक है कि इसका डिजाइन नियो से मिलता जुलता होगा.

ये भी पढ़ें: लो जी मार्केट में धमाल मचाने आ गई Tata Altroz की CNG वेरिएंट, जानें कीमत से लेकर लॉन्चिंग तक की डिटेल

Mahindra XUV700 Facelift

महिंद्रा एक्सयूवी 700 ने 2021 में बाजार में आते ही लोगों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद इसकी भी डिमांड काफ़ी गई है. ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदने का बन रहे हैं तो इसे भूल जाएं क्योंकि जल्द ही कंपनी इस मॉडल को अपडेटेड वर्जन से साथ पेश करने वाली है. साथ ही इसमें एक से बढ़कर एक जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिलेंगे, जो मार्केट में आते ही तहलका मचा देगी.

Mahindra 5-Door Thar : Mahindra 5 SUV Cars

Mahindra Thar का शायद ही कोई दीवाना ना हो. इसके 3 डोर वेरिएंट का कमाल देखने के बाद ग्राहक इसके न्यू वेरिएंट की मांग कर रहे थे. जिस वजह से कंपनी ने maruri jimny को टक्कर देने के लिए महिंद्रा 5 डोर थार (Mahindra 5-Door Thar) को पेश करने का ऐलान कर दिया है. इसे जल्द ही भारत के सड़को पर देखा जायेगा. यह थ्री-डोर थार की तुलना में काफी बड़ी होगी. इसमें 2.2L डीजल और 2.OL पेट्रोल इंजन का ऑप्शन देखने को मिलेगा.

New-Gen Mahindra XUV500

महिंद्रा (Mahindra) जल्द ही कॉम्पैक्ट SUV XUV300 और XUV700 के अलावा एक और कार लॉन्च करने की तैयारी में है. कम्पनी अपनी मिड साइज की SUV XUV500 नेमप्लेट को फिर से मार्केट में ला सकती है. ऐसे में अगर आप भी इनमें से किसी कार को खरीदना चाहते हैं तो आपको कुछ दिन इंतजार करना होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

8 GB रैम और धांसू कैमरे के साथ Vivo T2x 5G की पहली सेल हुई शुरू,मिल रहा है शानदार ऑफर

0

Vivo T2x 5G: प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने हाल ही में अपनी विवो T 2 सीरीज के तहत अपने स्मार्टफोन Vivo T2x को भारतीय मार्केट में उतार दिया था.अब कंपनी ने 21 अप्रैल 2023 से इस स्मार्टफोन को बिक्री के लिए बाजार में उतार दिया है.आइए आपको इस स्मार्ट फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Vivo T2x में अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.58 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है. एचडी रेजोलूशन पेश करती है. स्मार्ट फोन में अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर आता है.

Vivo T2x 5G
Vivo T2 5G and T2x5g

रैम

स्मार्टफोन नगर रैम की बात करें तो इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरीज की व्यवस्था की गई है.
स्मार्टफोन में सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. ग्राफिक्स के लिए स्मार्टफोन में माली G57 GPU दिया गया है. स्मार्टफोन में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है.

कैमरा

स्मार्ट फोन में कैमरे की बात की जाए इसमें 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा एल,2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है सेल्फी कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.

बैटरी

स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी आती है इसे 28 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है.

कीमत

स्मार्ट फोन की कीमत की बात करें तो उसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के दाम देश में ₹12999 रखी गए हैं. वही 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹13999 रखी गई है. जबकि 8GB रैम 128GB ₹999 रखी गई है.
अगर ग्राहक कैसे खरीदते वक्त एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें ₹1000 का डिस्काउंट मिल जाएगा. स्मार्टफोन आरोरा गोल्ड, दिलबर ब्लैक और गिलमर ब्लू कलर में आता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

गज़ब है ये Foldable Cooler, गर्मियों में इन्वर्टर से चलते हुए घर को बना देगा कश्मीर, फीचर्स भी हैं बेजोड़, पढ़ें

0

Foldable Cooler: अगर आप हाल-फिलहाल के दिनों में कोई कूलर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको एक बेहतरीन और अनोखे कूलर के बारे में बताने वाले हैं इस कूलर की खासियत है कि यह जरूरत पड़ने पर पूरा खुल जाता है और आप जब चाहे इसे खोल करके एक साइड रख सकते हैं. ट्रैवल करते समय यह कूलर आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है तो चलिए देर किस बात की जान लेते हैं इस अनोखे कूलर के बारे में पूरी डिटेल्स

ठंडक मिलेगी कश्मीर जैसी

इस फोल्डेबल कूलर की खरीदारी करके आप अपने घर या कार को कश्मीर जैसा ठंडा कर सकते हैं यह कूलर चिलचिलाती गर्मी में भी बढ़िया काम करता है और इसे आसानी से कहीं भी एडजस्ट किया जा सकता है हिंद वेयर कंपनी के द्वारा ऑफर किया जाने वाला यह कूलर फीचर्स के मामले में भी काफी शानदार है. इस कूलर को Hindware कंपनी के द्वारा पेश किया जाता है.

Foldable Cooler की खासियत

इस कूलर को भीषड़ गर्मियों में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें कूलिंग के लिहाज़ से अच्छा क्वालिटी की मोटर प्रदान की गई है. ये कूलर खासतौर पर ऐसे लोगों के लिए फायदे की डील साबित हो सकता है. जिन्हें बहुत ज्यादा घूमने का शौक है लेकिन धूप और गर्मी की वजह से घूम नहीं पा रहें. ये कूलर कहीं भी आपको ठंडा कूल करने की कैपिसिटी रखता है. इस फोल्डेबल कूलर पर इन दिनों अच्छे खासे ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. इसकी खरीददारी जल्दी करनी पड़ेगी क्यूंकि ये बचत का मौका कुछ ही दिनों के लिए है. खास बात है इस कूलर की साफ सफाई करना बहुत आसान है. इसके लिए कोई स्पेस भी नहीं चाहिए होता है. ये टेबल के नीचे भी समा जाता है.

ये भी पढ़े- Oneplus Pad: वन प्लस का ये टैबलेट मचा देगा धमाल, कंपनी ने कम कीमत में बांध दिए हैं यूजर्स के मज़े, देखें डिटेल

Hindware Foldable Air Cooler कीमत

Hindware कंपनी के इस कूलर में बढ़िया कूलिंग के लिए हनीरकॉम्ब पैटर्न वाले कूलिंग पैड प्रदान किए जाते हैं. वहीं पानी की जाँच के लिए संकेतक की भी सुविधा मिल जाती है. इसका वजन मात्र 13.9 किलोग्राम है. इसकी खरीददारी फिलहाल फ्लिपकार्ट से 13,799 रुपये की कीमत में करी जा सकती है. इस पर कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

लो जी मार्केट में धमाल मचाने आ गई Tata Altroz की CNG वेरिएंट, जानें कीमत से लेकर लॉन्चिंग तक की डिटेल

0

Tata Altroz CNG : वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की गाडियां अपनी दिलकस अंदाज के लिए मार्केट में काफी प्रचलित है. इनकी गाड़ियों की डिमांड इतनी अधिक होती है कि कम्पनी को मजबूरन नई गाड़ी लाना पड़ता है. हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी हैचबैक कार अल्ट्रोज़ सीएनजी (Tata Altroz CNG) का पहला टीज़र जारी कर दिया है, जिसे जल्द भी लॉन्च कर दिया जायेगा.

Tata Altroz
Tata Altroz CNG

कम्पनी द्वारा टीजर पेश होते ही मार्केट में धमाल मच गया है. वीडियो को देखकर यह साफ तौर पर जाहिर होता है कि इस कार के फ्यूल फिलिंग सेफ्टी और सीएनजी फ़ंक्शन में सीधे शुरुआत के लिए एक माइक्रो स्विच के साथ एक सनरूफ फीचर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस कार को 4 वेरियंट XE, XM+, XZ और XZ+ S में पेश किया गया है. ऐसे में अगर किसी अच्छे सीएनजी कार के तलाश में हैं तो यह कार आपके लिए सही ही सकता है. वहीं, लेने से पहले इसके बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है.

Tata Altroz CNG : पावरट्रेन

कंपनी ने इस अपकमिंग कार में 1.2L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो डुअल-सिलेंडर iCNG तकनीक पर बेस्ड है. वहीं इसका इंजन 77 PS की पॉवर और 97 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है. जबकि इसका पेट्रोल इंजन 83PS की टॉप पावर और 110Nm का टार्क जेनरेट करेगा. पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प के साथ आयेगी. वहीं, सीएनजी मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Car Maintain Tips in Summer : चिलचिलाती गर्मी में ऐसे करें अपनी कार की केयर,सालों बाद भी दिखेगी एकदम नई और चकाचक

कैसा है इसका फीचर्स

अगर बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए हैं. इस में लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, क्रूज़ कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, रेन सेंसिंग वाइपर्स, एंबियंट मूड लाइटिंग, Isofix चाइल्ड माउंट एंकरेज और डुअल फ्रंट एयरबैग के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मौजूद होंगे. इसके अलावा कंपनी इसमें सनरूफ भी पेश करेगी, जो इस सेगमेंट की पहली कार होगी.

Tata Altroz CNG : कीमत

अगर बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी के इस हैचबैक की शुरुआती कीमत 6.45 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 10.40 लाख रुपये तय की गई है. हालंकि, पेट्रोल मॉडल की अपेक्षा सीएनजी की कीमत अधिक होने की उम्मीद लगाई जा रही है.

किससे होगा मुकाबला

लॉन्च होने के बाद यह कार सीधे तौर पर मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी और टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी को टक्कर देगी.वहीं इसके लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Oneplus Pad: वन प्लस का ये टैबलेट मचा देगा धमाल, कंपनी ने कम कीमत में बांध दिए हैं यूजर्स के मज़े, देखें डिटेल

0

Oneplus Pad: प्रसिध्द स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने कुछ दिन पहले ही एक शानदार टैबलेट बाजार में उतारा था इसको क्लाउड इवेंट के दौरान पेश किया गया था लेकिन तब कंपनी ने इसके अनावरण के साथ कीमतों पर कुछ भी जानकारी नहीं दी थी. हालांकि, अब इसकी कीमतें सामने आ चुकी हैं तो चलिए जान लेते हैं वन प्लस के इस नए नवेले टैब की कीमत कितनी है और क्या फीचर्स इसमें मिल जाते हैं.

Oneplus Pad की कीमत

Oneplus Pad
image credit google

फिलहाल, फ्लिपकार्ट पर इस पैड को दो कीमतों पर लिस्टेड किया गया है वहीं कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार पैड को अगले महीने सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है. पहली लिस्टिंग के अनुसार इस पैड के बेस वेरिएंट को 37,999 रुपये की कीमत पर जबकि टॉप वेरिएंट को 39,999 रुपये की कीमत पर कंपनी उतार सकती है. इसके साथ ही कुछ कैशबैक वगैरा के ऑफर्स का भी लाभ इस पर लिया जा सकता है. फ्लिपकार्ट से इस पर एक्सिस बैंक के कार्ड से खरीददारी में भी 5 % की बचत की जा सकती है. कस्टमर्स के लिए इसे खरीदने का विकल्प ऑफलाइन और ऑनलाइन दोंनों मोड्स में रहेगा.

ये भी पढ़े- Best voltas AC: Amazon sale में इन धांसू एसी पर मिल रही तगड़ी लूट,जल्दी करें खरीददारी, ऑफर जाने पर गर्मी पसीना न निकाल दें

Oneplus Pad के फीचर्स

Oneplus Pad
image credit google

बता दें कि, ये पैड दो वेरिएंट के साथ आता है जिसमें एक 256 जीबी वाला स्टोरेज शामिल है. इसमें 11.61 इंच की डिस्प्ले मिलती है जो कि 2.5 डी कर्व्ड ग्लास, 144 हर्ट्ज का बढ़िया रिफ्रेस रेट, रेज्यॉल्यूशन 2800×2000 के साथ और 500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ मिल जाती है. ये पैड MediaTEk के Dimensity 9000 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 12 जीबी तक LPDDR5 का रैम सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है. वहीं इसमें एंड्रॉयड 13 सिस्टम पर काम करने की क्षमता है. टैब में क्वाड स्पीकर सेटअप भी कंपनी ने प्रदान किया है साथ में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस, की सुविधा भी देखने को मिल जाती है.

कैमरा और बैटरी

टैबलेट में कैमरा और बैटरी का खास ख्याल रखा गया है. कैमरा रियर में 13 मेगापिक्सल का जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का मिलता है. बैटरी के मामले में देखें तो इसमें 9,510 MAh की बड़ी बैटरी जो कि 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. टैब के साथ में मैग्नेटिक कीबोर्ड मिलने की भी संभावना है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Indian Railways: जानें,भारत के उन रेलवे स्टेशन के बारे में,जहां से आप जा सकते हैं विदेश

0

Indian Railways: भारतीय रेलवे को एशिया का दूसरा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क माना जाता है. भारतीय रेलवे के नेटवर्क की एक विशेषता एक और है कि ये रेलवे स्टेशन भारत के आसपास बसे कई देशों की सीमाओं तक जाते हैं. और भारत की कोई ट्रेन है विदेशों तक में जाती हैं आइए आपको विस्तार से रेलवे कि इस रोचक जानकारी के बारे में बताते हैं.

जयनगर रेलवे स्टेशन

सबसे पहले बात करते हैं भारत के सबसे पुराने पड़ोसी नेपाल से जुड़े हुए रेलवे स्टेशन के बारे में.नेपाल के मधुबनी जिले में जयनगर नाम का रेलवे स्टेशन है जो भारत नेपाल की सीमा से लगता हुआ है. इस स्टेशन से नेपाल के लिए पैसेंजर ट्रेन चलती है जिसके द्वारा भारतीय नागरिक नेपाल बिना वीजा और पासपोर्ट के आराम से जा सकते हैं.

Indian Railway
image sours – google

राधिकापुर रेलवे स्टेशन

राधिकापुर रेलवे स्टेशन भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगने वाला एक ऐसा जीरो पॉइंट स्टेशन है जो जिसके द्वारा अक्सर बिहार और असम से जो माल बांग्लादेश जाता है उसके लिए उपयोग किया जाता है.

सिंघाबाद

सिंघाबाद रेलवे स्टेशन मालदा जिले में पड़ता है.ये स्टेशन रोहनपुर स्टेशन के द्वारा बांग्लादेश जो जोड़ता है. बांग्लादेश से नेपाल पहुंचने के लिए इस स्टेशन का प्रयोग किया जाता है.

Indian Railways
Haldibari Railway Station

हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन

बांग्लादेश सीमा से लगभग 4 किलोमीटर दूर हल्दीबाड़ी स्टेशन पड़ता है. इस स्टेशन से जाने वाली ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन से आती है और हल्दीबाड़ी होते हुए ढाका पहुंचती है. स्क्रीन के द्वारा भी आम लोग भारत-बांग्लादेश आते जाते हैं.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Best voltas AC: Amazon sale में इन धांसू एसी पर मिल रही तगड़ी लूट,जल्दी करें खरीददारी, ऑफर जाने पर गर्मी पसीना न निकाल दें

0

Best voltas AC: अगर आप इस गर्मी के सीजन में एसी खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो ऐमेजॉन पर भारी भरकम ऑफर्स के साथ एक गज़ब की सेल चल रही है. जिसमें खरीददारी करके आप हजारों की बचत कर सकते हैं. ऐमेजॉन की इस सेल में एसी के साथ ही एयर कंडीशनर पर भी डील्स की भरमार है. खास बात है इसमें Best voltas AC मुख्य तौर पर शामिल हैं तो चलिए आप भी जान लीजिए इस गज़ब की Amazon sale के बारे में.

voltas AC पर मिल रही है बंपर छूट

Best voltas AC

image credit google

इंडिया में कंपनी का एसी पोर्टफोलियो लंबा चौड़ा है, जिसमें कई सारे एसी शामिल हैं. फिलहाल कंपनी की कुछ चुनिंदा एसी पर ऐमेजॉन पर गज़ब की सेल ऑफर की जा रही है. इसमें कंपनी की विंडो एसी के साथ ही स्पिलिट एसी पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. लिस्ट में 4 इन 1 कूलिंग मोड वाले एसी पर छूट दी जा रही है जिसका ऑरिजिनल प्राइस 70,990 रुपये है लेकिन फिलहाल इसको मात्र 30,990 रुपये में आप अपना बना सकते हैं. ये एसी 1.5 वजन के साथ आती है. कूलिंग के लिहाज से भी बढ़िया साबित होती है.

voltas 1 ton 3 Star Ac

Best voltas AC
image credit google

वोल्टास की इस एसी पर भी ऑफर दिया जा रहा है. इसको फिलहाल डील में 46 % के ऑफर पर सेल किया जा रहा है. इसे 30,790 रुपये में अपना बनाया जा सकता है. इसके अलावा ईएमआई विकल्प भी कस्टमर्स के लिए खुला हुआ है. महज 1,473 रुपये प्रतिमाह पर आप इसे खरीद सकते हैं.

voltas 2 ton 3 Star Ac

ये एसी 2 टन कैपिसिटी के साथ पेश की जाती है. इसका मूल्य 79,990 रुपये है हालांकि, ऑफर में 44% का अच्छा खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ में 2,150 रुपये की मंथली ईएमआई पर भी इसे घर लाने का विकल्प कस्टमर्स के पास मौजूद है.

ये भी पढ़े- Airtel Postpaid Plan: एयरटेल का ये रिचार्ज देगा फ्री में नेटफ्लिक्स का मज़ा, जेब पर भी पडे़गा कम असर, देखें डिटेल

voltas 1.5 ton 3 Star Ac

Best voltas AC

image credit google

इस एसी को भी अपना बनाने का सुनहरा मौका आपके पास है. इस डील से जल्दी खरीददारी कर लीजिए, वरना ये मौका आपके हाथ से जाने में देर नहीं लगेगी. इस पर 36 प्रतिशत तक की बचत आप कर सकते हैं. सेल में इस पर मंथली किस्त का भी विकल्प दिया जा रहा है. सिर्फ 1,719 रुपये आपको हर महीने देने होंगे. इसका कंम्पलीट प्राइस 35,980 रुपये है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Airtel Postpaid Plan: एयरटेल का ये रिचार्ज देगा फ्री में नेटफ्लिक्स का मज़ा, जेब पर भी पडे़गा कम असर, देखें डिटेल

0

Airtel Postpaid Plan: आज के समय में अधिकतर लोग सिनेमा देखने के लिए थियेटर्स का कम रुख करते हैं. सबकी चाहत होती है उन्हें ये मज़ा घर पर ही मिले तो ऐसे में इस मज़ा को पूरा करते हैं. ओटीटी ऐप्स लेकिन एक साथ कई ओटीटी सब्सक्रिप्शन लेने का झंझट मूड ही खराब कर देता है. आज हम आपको एक ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले हैं. जो अनलिमिटेड कॉल्स, डेटा, एसएमएस के साथ तो आता ही है लेकिन उसके अलावा इसमें नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिल जाता है. तो चलिए आपको इस रिचार्ज प्लान के बारे में अन्य जानकारी दे देते हैं.

Airtel यूज़र्स को मिलेगा ये फायदा

Airtel Postpaid Plan
image credit google

इस रिचार्ज प्लान का फायदा एयरटेल यूजर्स को मिलेगा. इस पोस्टपेड प्लान में फ्री में Netflix का मजा भी साथ में मिल जाता है. एयरटेल के 1,999 रुपये वाले इस प्लान में कस्टमर्स को बिना किसी एक्सट्रा शुल्क के सब्सक्रिप्शन मिल जाता है. इसके साथ में यूजर्स को Amazon Prime और Disney+Hotstar का भी मज़ा मिल जाता है. खास बात है इसमें तीन फैमिली मेंम्बर्स को भी शामिल करने का विकल्प मिलता है. इस रिचार्ज को अगर आप करवाते हैं तो आपको कई सारी टेंशन से एक साथ छुटकारा मिल जाएगा. इसमें 250 जीबी डेटा,100 एसएमएस और अनलिमिटेड़ कॉलिंग की सुविधा मिल जाती है.

ये भी पढ़े- SmartPhone Tips:गर्मियों में स्मार्टफोन के साथ कभी ना बरतें ये लापरवाही,नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान,जानें

Airtel का अन्य प्लान

Airtel Postpaid Plan
image credit google

Airtel के द्वारा एक और बेहतरीन प्लान कस्टमर्स के लिए पेश किया जा रहा है. 999 रुपये की कीमत वाले इस प्लान के तहत आपको 100 जीबी डेटा और ऐमेजॉन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का लाभ दिया जाता है लेकिन इसमें यूजर्स को Netflix का मज़ा नहीं दिया जाता है. बता दें कि, इसमें भी 2 फैमिली मेंम्बर्स को एड ऑन करने का विकल्प मिलता है. इसमें भी कॉलिंग और SMS की सुविधा प्रदान की जाती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें