Home Blog Page 771

Airly Window Seal: ये डिवाइस आपके घर को बना देगा कोल्ड रूम, गर्मी हो जाएगी छूमंतर, देखें डिटेल

0

Airly Window Seal: गर्मियों के सीजन में इससे राहत के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाए जाते हैं लेकिन फिर भी चिलचिलाती गर्मी से हमें कुछ ही राहत मिलती है.आज हम आपको एक ऐसी विंडो सिल के बारे में बताने वाले हैं. इसको अगर आप खिड़की पर लगा देंगे तो बाहर ही हवा को रोकने में यह एकदम सहायक साबित होगी. इसमें एयर कंडीशनर सीलिंग जीप के साथ एक एडहेसिव फास्टनर भी दिया जाता है तो चलिए आपको बता देते हैं इसकी डिटेल में जानकारी.

यह है Airly Window Seal की खासियत

यह डिवाइस विंडो फ्रेम विंडो के आसपास लगाया जाता है. जो बाहर की हवा को रोकने के काम
आता है. इसको खुली खिड़की के चारों तरफ लगाकर रूम को एकदम चिल्ड बनाया जा सकता है. पोर्टेबल एयर कंडीशनर के पास जो नली लगी होती है. उसके पास ही इसको लगाते हैं. खास बात है इसकी लंबाई 158 सेंटीमीटर के आसपास आती है, जो एक बड़ी खिड़की पर आसानी से फिट हो सकती है.

क्या है फायदा

Airly Window Seal
image amazon.com

यह प्रोडक्ट एक पोर्टेबल एयर कंडीशनर या टंबल ड्रायर के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है.
इसको इंस्टॉल करना काफी आसान होता है. खास बात है इससे बिजली की बचत भी होती है. इसकी खास बात है कि इसे जरूरत पड़ने पर हटाया और लगाया जा सकता है मान लीजिए आप इसे हटाना चाहते हैं तो आपको सिर्फ टेप हटाना है और ये रिमूव हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:  SXhyf Portable Ac: घर को शिमला बना देगी ये पोर्टेबल एसी, खरीदते ही परिवार के लोग खूशी से झूम उठेंगे, तुरंत खरीदें नहीं है घाटे का सौदा

कीमत और उपलब्धता

इसको फिलहाल अमेजॉन से खरीदा जा सकता है फिलहाल इसकी कीमत 4,412 रुपए है वहीं इस पर कस्टमर्स के लिए ईएमआई ऑप्सन भी मौजूद है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

इस तारीख को Vivo x90 के ये धांसू फोन होने वाले हैं लॉन्च,50MP कैमरे के साथ इन फीचर्स होंगे लैस

0

Vivo x90: मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो कल 26 अप्रैल को भारतीय बाजार में अपने वीवो x9 सीरीज के अंतर्गत अपने दो स्मार्टफोन x90 और x90 प्रो कल लॉन्च करने वाली है.कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट पर इवेंट की जानकारी दी है. कंपनी में स्पेसिफिकेशन आदि जानकारी के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया है.लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों स्मार्टफोन की संभावित स्पेसिफिकेशन आदि के बारे में आपको बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन की डिस्प्ले की अगर बात की जाए तो इसकी डिस्प्ले 6.78 इंच की HD + OLED डिस्प्ले होगी. डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1269×2800 पिक्सल होगा.जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा.स्मार्टफोन में आक्टो कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी का 900 प्रोसेसर दिया है.

ये भी पढ़ें: Solar AC: इस एसी को धुआंधार चलाने के बाद भी 1 रुपया नहीं आएगा बिजली का बिल,खरीदें तुरंत और बचाएं पैसा

Vivo X90 Series
Vivo X90 Series

रैम

रैम की बात करें तो इसमें 12GB रैम + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा. Android 13 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे.

कैमरा

स्मार्टफोन में कैमरा की बात की जाए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा होगा.जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा,12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा,12MP का तीसरा कैमरा दिया गया है. दोनों स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है.

बैटरी

x90 स्मार्ट फोन में पावर देने के लिए 4810mAh की बैटरी दी गई है.वही x90 प्रो 4870 mAh की बैटरी होगी. दोनों फोन को चार्ज करने के लिए 120 W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल होगा. स्मार्टफोन की कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है जैसे ही स्मार्टफोन लॉन्च होंगे. जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

SXhyf Portable Ac: घर को शिमला बना देगी ये पोर्टेबल एसी, खरीदते ही परिवार के लोग खूशी से झूम उठेंगे, तुरंत खरीदें नहीं है घाटे का सौदा

0

SXhyf Portable Ac: आज हम आपको एक एसी शानदार और कमाल के फीचर्स से सुसज्जित पोर्टेबल एसी के बारे में बताने वाले हैं. जो आपके लिए इन गर्मियों को सुनहरा बना देगी. ये एसी पोर्टबल होने के साथ ही टिकाऊ भी है. इसमें एक बार खर्चे के बाद आप कई साल तक टेंशन फ्री होने वाले हैं. खास बात है कि इसमें बिजली की बिल्कुल भी खपत नहीं होती है तो चलिए आपको बता देते हैं इस कमाल की एसी की संम्पूर्ण जानकारी.

मिलते हैं दमदार फीचर्स

SXhyf Portable Ac को कई कमाल के फीचर्स के साथ फिनिश किया गया है, इसमें पावर देने के लिए बैटरी प्रदान की गई है. जो इसे काफी कॉम्पैक्ट फुल बनाती है. इस रिचार्जेबल बैटरी को एक बार चार्ज करने के बाद कई घंटे तक कूलिंग का सुख उठाया जा सकता है. इसमें एक यूएसबी पोर्ट देखने को मिल जाता है. तापमान के लिए इसमें ह्यूमिडिफायर और एयर कूलर की सुविधा प्रदान की गई है. इसके तापमान को आप एक जगह से कम या ज्यादा कर सकते हैं. इस पोर्टेबल एसी में 1,3 विंड स्पीड फैन और एक नाइट लाइट दी गई है. जो आपको अंधेरे में रोशनी देने के काम आएगी. इसके साइड में एक नियंत्रण करने के लिए स्विच बटन दिया जाता है.

गर्मियों में नहीं है इसका कोई तोड़

इस एसी में 730 मिलीमीटर के साथ 25 ऑउंस बिग वॉटर टैंक प्रदान किया गया है. वहीं इसमें टर्बो इंजन भी अपग्रेड करने की क्षमता मिल जाती है. रिप्लेसेबल आइस बॉक्स के साथ आने वाली इस एसी में ट्रांसपेरेंट वॉटर टैंक है. इसकी कूलिंग को 15 डीबी से 30 डीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Solar AC: इस एसी को धुआंधार चलाने के बाद भी 1 रुपया नहीं आएगा बिजली का बिल,खरीदें तुरंत और बचाएं पैसा

कीमत और उपलब्धता

इसको खरीदने के लिए आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऐमेजॉन का रुख करना होगा. ऐमेजॉन पर फिलहाल इसकी कीमत 11,658 रुपये है. जो कि बैंक के ऑफर्स वगैरा लगाकर और भी सस्ती पड़ जाएगी. वहीं व्हाइट कलर में आने वाली इस एसी को ईएमआई पर भी अपना बनाया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Mango chutney: गर्मियों में खाने के स्वाद को दोगुना कर देगी आम की खट्टी मीठी चटनी,पढ़ें इसे बनाने की आसान रेसिपी

Mango chutney: कच्चे आम की चटनी में ढेर सारे पोषक तत्व होते हैं. यह विटामिन सी और विटामिन ए से भरपूर होते हैं. इसके अलावा इसमें कैल्शियम, आयरन और मैग्नीशियम की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जिसके कारण ये चटनी पेट के लिए बहुत फायदेमंद होती है. कच्चे आम में एक खास एसिड भी होता है, जो पाचनतंत्र को स्वस्थ रखता है. खट्टे-मीठे स्वाद के कारण ये चटनी बच्चों को भी पसंद आती है, जिससे उन्हें ढेर सारे पोषक तत्व मिल जाते हैं. तो आइए जानते हैं आज आम की चटनी बनाने के विधि के बारे में –

आम की चटनी बनाने की आवश्यक सामग्री (Mango chutney)

250 ग्राम कच्चे आम

6-7 कली लहसुन

धनिया की पत्तियां

पुदीने की पत्तियां

काला नमक स्वादअनुसार

काली मिर्च पाउडर 2 चुटकी

पिसा हुआ जीरा 2 चुटकी

हरी मिर्च 2-3

ये भी पढ़ें: Mango Benefits: स्वाद के साथ बीमारियों को भी दूर रखता है फलों का राजा आम, पढ़ें इसके बेहतरी फायदे

बनाने की विधि

आम की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले कच्चे आमों को छीलकर इसके गूदे को अलग कर लें.लहसुन को छीलकर रख लें और धनिया-पुदीने की पत्तियों को तोड़कर धोकर रख लें.

अब ग्राइंडर में ये सभी सामग्री डालें और साथ में हरी मिर्च भी डाल दें.पीसने के लिए 50 मिलीग्राम पानी भी मिला सकते हैं.इन्हें अच्छी तरह पीसकर इसका पेस्ट बना लें.

अब इस पेस्ट में काला नमक, जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर आदि को डालकर अच्छी तरह मिलाएं.

बस आपकी स्वादिष्ट चटनी तैयार है.अगर आप खट्टी-मीठी चटनी बनाना चाहते हैं, तो इसमें 2 चम्मच चीनी मिला दें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Solar AC: इस एसी को धुआंधार चलाने के बाद भी 1 रुपया नहीं आएगा बिजली का बिल,खरीदें तुरंत और बचाएं पैसा

0

Solar AC: देश में भीषण गर्मी पड़ने की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए एयरकंडीशन (AC) लेना चाहते हैं लेकिन कई बार AC का बिजली बिल ज्यादा आने की वजह से लोग AC को खरीद नहीं पाते हैं. इसलिए आज हम आपको ऐसे Solar AC के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप का बिजली का बिल जीरो आएगा.

Plastic/fibre AC 1xE150 Solar Air Conditioner

इस Solar AC को भारत में ही बनाया गया है. यह सोलर एसी प्लास्टिक और फाइबर से निर्मित है. इसका वजन 35 किलोग्राम है इस AC की क्षमता की अगर बात करें तो कंपनी की तरफ से इस AC पर 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है. यह एसी रेगुलर एसी की कीमत के लगभग ही आता है. इसे ग्राहक ई-कॉमर्स साइट इंडियामार्ट से 30 हजार रूपए की कीमत पर खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Pocket Air Cooler: पॉकेट में रखकर घूमें ये अनोखा एयर कूलर, जब चाहेंगे तब कर देगा आपको ठंडा, तुरंत देखें डिटेल

Solar AC
Solar AC

कैसे काम करता है Solar AC

Solar AC सूरज से प्राप्त उर्जा पर चलता है इसके लिए घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने पड़ते हैं. जिसमें फोटोवोल्टिक सिस्टम सूर्य से ऊर्जा एकत्रित करता है और फिर इस एकत्रित सौर ऊर्जा को इन्वर्टर द्वारा एसी में बदला जाता है फिर इस ऊर्जा को उपयोग में ले सकते है. सौर पैनल सिर्फ दिन की धूप में ही काम करते है और इनमें बैटरी स्टोरेज यूनिट मिलता है जो रात में बैटरी के जरिए एक्स्ट्रा ऊर्जा का संचालन करता है.

तीन तरीके से मिलती है ऊर्जा

सोलर एसी सोलर पैनल्स के जरिए काम करता है ये AC सूरज की रोशनी से जनरेट हुई एनर्जी पर चलते हैं जिससे आपको बिजली बिल से राहत मिल जाएगी. रेगुलर एसी में बिजली ज्यादा खर्च होती और बिजली बिल भी ज्यादा आता है. रेगुलर AC सिर्फ बिजली पर ही चलते हैं वहीं सोलर AC तीन तरह से काम करते हैं. इनको आप सोलर पावर, सोलर बैटरी और इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड से भी चला सकते है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

AC Discount: Haier 1.5 Ton Split एसी पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, तुरंत कर लें सेल में खरीददारी, फिर नहीं मिलेगा मौका

0

AC Discount: अगर आप इस सीजन एसी खरीदने के मूड में हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. इस मौके का फायदा उठाकर आप हजारों की बचत कर सकते हैं और गर्मियों के सीजन को सुकून से बिता सकते हैं. Haier की 1.5 Ton Split एसी पर फ्लिपकार्ट के द्वारा ये बंपर छूट दी जा रही है चलिए आप भी फटाफट जान लीजिए इस कमाल की सेल के बारे में डिटेल्ड जानकारी.

Haier 1.5 Ton Split एसी में क्या है खास

AC Discount
image credit google

Haier 1.5 Ton Split एसी में कई बेहतरीन फीचर्स प्रदान किए जाते हैं. ये एक स्पिलिट एसी है जो कि आम एयर कंडीशनर की तुलना में कूलिंग की ज्यादा क्षमता रखता है और बिजली की खपत भी इसमें कम होती है. कूलिंग के लिहाज से भी ये आपके एक्सपीरियंस को बढ़िया रखने वाला है. इस पर 12 साल की वारंटी दी जा रही है. कंम्प्रेसर के खराब होने पर आप इसे कहीं भी कंपनी के स्टोर पर सही करवा सकते हैं. इसके अलावा एक साल की वारंटी कंप्रिहेंसिव तरीके से भी आप एक्सटेंड करवा सकते हैं.

Haier 1.5 Ton Split एसी के फीचर्स

AC Discount
image credit google

इस एसी में कॉपर क्वॉइल, स्लीप मोड और कूलिंग एडजस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं. एसी बाकी एसी की तुलना में कम बिजली की खपत करती है. जिसके जरिए आप बिजली के बिल की टेंशन से भी काफी हद तक मुक्त हो जाएंगे. इसमें ऑटो स्टार्ट पावर कट की भी फीचर दिया गया है. साथ में सुपर एंटीकोरेसन की फैसिलिटी भी देखने मिल जाती है.

ये भी पढ़ें: Pocket Air Cooler: पॉकेट में रखकर घूमें ये अनोखा एयर कूलर, जब चाहेंगे तब कर देगा आपको ठंडा, तुरंत देखें डिटेल

ऑफर और उपलब्धता

इस एसी को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो ये मौका बेस्ट है. इस पर 48 % का भारी भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऑफर के साथ इसकी कीमत 3 2,990 रुपये पड़ जाती है. इसके साथ ही इस पर बैंक एक्सचेंज का ऑफर भी फ्लिपकार्ट की तरफ से दिया जा रहा है. इस पर 7 दिन तक रिप्लेस करने का भी फायदा ग्राहकों को हो सकता है. इस एसी की असल कीमत 64,000 रुपये है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Khus sharbat recipe: गर्मियों में घर आएं मेहमानों के लिए झटपट बनाएं खस का शरबत, पढ़ें आसान रेसिपी

Khus sharbat recipe:गर्मियों के मौसम में शरीर के तापमान को कम करने के लिए अलग-अलग चीजों को खाने की सलाह दी जाती है. जिससे कि शरीर को ठंडक मिलती रहे. वहीं घर से बाहर निकलने पर तेज धूप और लू का असर भी शरीर पर कम हो. ऐसे में खस का बना शरबत काफी राहत पहुंचाता है और घर आए मेहमानों को भी आप ये झटपट बना कर सर्व कर सकते हैं. तो आइए जानें कैसे तैयार होगा खस से बना शरबत-

आवश्यक सामग्री (Khus sharbat recipe)

खस का एसेंस एक चम्मच चीनी

दो कप ग्रीन कलर का फूड कलर

पानी दो गिलास

बर्फ के टुकड़े शरबत को ठंडा करने के लिए

ये भी पढ़ें: Muskmelon smoothie:तपती गर्मी में ठंडक का अहसास और अच्छी सेहत दिलाएगी ये टेस्टी मस्क मिलन स्मूथी,पढ़ें आसान रेसिपी

खस का शरबत बनाने की विधि

खस का शरबत बनाने के लिए किसी बर्तन में दो गिलास या फिर जितने लोगों के लिए शरबत बनाना है. उतनी मात्रा में पानी ले लें. इस पानी में स्वादानुसार दो कप या पानी की मात्रा के अनुसार चीना डालकर अच्छे से घोलें.

चीनी को पानी में घोलने के लिए इसे चम्मच की सहायता से चलाते रहें. ऐसा करने से चीनी जल्दी घुल जाएगी.अब चीनी और पानी के घुल जाने पर उसमे खस का एसेंस एक चम्मच या फिर पानी की मात्रा के अनुसार दो से तीन चम्मच डाल दें.

इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें. साथ में आधा चम्मच हरे रंग का फूड कलर भी डाल दें. इस शरबत में बर्फ के टुकड़े डालकर ठंडा कर लें. बस तैयार है खस का शरबत. ये गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडक पहुंचाने का काम करेगा. आजकल बाजार में कई सारे शरबत बने बनाए भी आते हैं. बस इसे घर में लाकर पानी में घोल देना होता है. खस का शरबत भी बाजार में मिलता है. इसे फटाफट मिनटों में तैयार किया जा सकता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Pocket Air Cooler: पॉकेट में रखकर घूमें ये अनोखा एयर कूलर, जब चाहेंगे तब कर देगा आपको ठंडा, तुरंत देखें डिटेल

0

Pocket Air Cooler: गर्मियों के इस सीजन में अगर आप कोई ऐसा एयर कूलर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं जो कहीं भी आपको ठंड़क देने के काम आए तो हम आपके लिए एक बेहतरीन Pocket Air Cooler लेकर आ गए हैं, जो किफायती कीमत पर तो आता ही है, साथ ही इसे कहीं भी आसानी से एडजस्ट करने की फैसिलिटी भी मिल जाती है तो चलिए आपको इस क्यूट से कूलर के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Hoteon USB Desk Air Cooler

गर्मियों के सीजन में ये पॉकेट कूलर आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.
Hoteon USB Desk Air Cooler में कई अनोखी खासियतें मिल जाती हैं. इसको कहीं भी फिट किया जा सकता है. कूलिंग के लिहाज़ से भी ये बढ़िया फील देने का काम करता है. इसको ऐमजॉन से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत की बात करें तो मात्र 1000 रुपये की रेंज में आप इसे अपना बना सकते हैं.

ElectroPrime Mini Air cooler

Pocket Air Cooler
image credit google

ये छोटे साइज का कूलर पॉकेट में भी आसानी से समा जाता है. इसको ऑनलाइन खरीदकर आप अपना बना सकते हैं. खास बात है कि इसमें कई कमाल के फीचर्स मिल जाते हैं. जो एकदम ठंडी कूलिंग देते हैं. अगर आप ट्रैवल करते वक्त भी इसका इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. ElectroPrime Mini Air cooler की कीमत भी एक हज़ार से नीचे मिल जाती है.

ये भी पढ़ें: Rooftop Water Tank: छत पर रखी टंकी का पानी रहेगा एकदम चील्ड, बस करना होगा ये छोटा सा काम, देखें पूरी डिटेल

ये है खासियत

इन दोनों ही पॉकेट फ्रेंडली कूलरों में एक छोटे साइज की कॉम्पैक्ट मोटर प्रदान की जाती है. जिसको एक बार की चार्जिंग में कई घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें एक यूएसबी पोर्ट देखने को मिलता है जो कि बैटरी को चार्ज करने के काम आता है. बता दें कि, इन पॉकेट में फिट होने वाले कूलरों को आप डेस्क पर रखकर भी यूज में ले सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Rooftop Water Tank: छत पर रखी टंकी का पानी रहेगा एकदम चील्ड, बस करना होगा ये छोटा सा काम, देखें पूरी डिटेल

0

Rooftop Water Tank: गर्मियों में पानी ठंड़ा रखना किसी जंग जीतने से कम नहीं है, इस सीजन में हर जगह ठंडे़ पानी की जरुरत होती है. कुछ तरीके जिनके जरिए पानी को ठंड़ा रखा जा सकता है लेकिन जब बात बहुत सारा पानी ठंड़ा रखने की आती है तो हमें काफी परेशानी होती है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने वाले हैं. जिसके जरिए आप छत पर रखी टंकी के पानी को एकदम चील्ड रख पाएंगे तो चलिए आपको बताते हैं इस कमाल के डिवाइस के बारे में.

ये है डिवाइस की खासियत

Rooftop Water Tank:
image credit google

जिस डिवाइस के बारे में आपसे बात कर रहे हैं उसको वाटर चिलर कहते हैं. ये डिवाइस पूरे एक टन की क्षमता के साथ आता है. इसमें 0.5 की पावर क्षमता के साथ 5HP एयर कूल्ड लगाया गया है. इसका तापमान 250 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है. वहीं इसे बिजली से आसानी के साथ यूज कर सकते हैं. ये वॉटर चिलर उन लोगों के लिए फायदे की डील साबित हो सकता है. जिनके परिवार में बहुत से फैमिली मेंम्बर्स हैं. ये डिवाइस ऑफिस के लिए भी कारगर साबित हो सकता है.

थर्माकोल से बना है डिवाइस

इस वॉटर चिलर को बनाने के लिए थर्माकोल का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही आप ये चिलर न खरीदकर ये काम खुद से ही कर सकते हैं. आपको टंकी के चारों तरफ थर्माकोल लपेट देना है, साथ ही कोशिश करें की टंकी के चारों ओर टाट या बोरी लपेट दी जाए. ये सारी चीज़े पानी को चील्ड रखने में काफी कारगर साबित होती है. इस सीजन में कोशिश करें टंकी को ऐसे स्थान पर रख दिया जाए जहां धूप कम आती हो.

ये भी पढ़ें: Google App Ban: कहीं आप भी तो यूज़ नहीं कर रहे गूगल के इन प्रतिबंधित एप्स को, तुरंत चैक करें फोन नहीं तो लग जाएगा चूना

कीमत और खरीददारी

ये वॉटर चिलर प्लांट फिलाहल जियो मार्ट पर 45,000 रुपये में उपलब्ध है. इसको कई ऑफर्स के साथ भी खरीदा जा सकता है. अगर आप ये नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप ऊपर बताए गए तरीकों की मदद से भी टंकी के पानी को ठंड़ा रख सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Google App Ban: कहीं आप भी तो यूज़ नहीं कर रहे गूगल के इन प्रतिबंधित एप्स को, तुरंत चैक करें फोन नहीं तो लग जाएगा चूना

0

Google App Ban: जितना तकनीक विकास हुआ है उतने ही हैकिंग और धोखाधड़ी के मामले भी बढ़े हैं. ऐसे में इनसे बचने का एक ही तरीका है सर्तकता, इस युग में हमारी एक छोटी सी गलती ही हमें बर्बाद करने के लिए काफी है. एक छोटी सी डिटेल के जरिए ही हैकर्स आपके सारे डेटा का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में बीते दिनों गूगल की तरफ से कुछ एप्लीकेशंस को बैन किया गया था, जो हैकिंग के लिए धड़ल्ले से यूज किए जा रहे थे तो चलिए आपको इसकी डिटेल में जानकारी देते हैं.

तुरंत डिलीट कर दें ये मैलिशियस एप

Google App Ban
image credit Google

बीते दिनों मैलिशियस एप के यूज को लेकर McAfee ने यूजर्स को आगाहा किया था, पता लगाया गया कुछ ऐसे भी एप्लीकेशन आ चुके हैं जो आपके फोन में मौजूद एप्स को भी इंफैक्ट करने की क्षमता रखते हैं. जो कि किसी आम यूजर के खतरनाख साबित हो सकता है. ये एप बार फोन में इंस्टॉल होने के बाद कई जरूरी चीजों को चुराकर उनको गलत इस्तेमाल में ले सकता है. जो लिस्ट McAfee के द्वारा साझा की गई है. उनको लाखों लोगों के द्वारा इंस्टॉल भी किया गया है. इन एप्स में ये खतरनाख एप्लीकेशन शामिल हैं.

. Gadlito.com
. Htyyed.com
. Bhuroid.com
. Discess.net
. gerfane.com
. visceun.com
. onanico.net
. ridinra.com
. necktro.com
. fuerob.com
. phyerh.net
. ojiskorp.net
. rouperdo.net
. tiffyre.net
. superdonaldkood.com
. soridok2kpop.com
. methinno.net
. goldoson.net
. dalefs.com
. openwor.com
. thervide.net
. soildonutkiel.com
. treffaas.com
. sorrowdeepkold.com
. hjorsjopa.com
. dggerys.com

ऐसे करते हैं नुकसान

Google App Ban
image credit Google

ये एप इन मालवेयर एप्स के जरिए आपकी वाई फाई हिस्ट्री, ब्लूटूथ कन्नेक्टिविटी, एप्स की डिटेल के बारे में जानकारी ले सकते हैं और आपको आर्थिक तौर पर नुकसान पहुंचा सकते हैं. हैकर इसके अलावा और भी कई सारी जानकारी इनके जरिए हासिल कर सकता है. इन एप्स का इस्तेमाल करते वक्त गलत विज्ञापनों पर गलती क्लिक होते ही इनके पास कई बार तो एक्सेस ही चला जाता है और फिप अपने तरीके से फोन को ऑपरेट करते हैं.

ये भी पढ़ें: Google Find my Device: चोरी हुए फोन को चुटकियों में ढूढ़ निकालेगा गूगल के ये पावरफुल एप, जान लें क्या है पूरा प्रोसेस

मिले हैं 100 से अधिक एप्स

McAfee की रिसर्च टीम ने तकरीबन 100 ऐसे एप्स को गूगल से हटाया है. जिनमें मैलेशियस का यूज किया जा रहा था साथ ही टीम ने लोगों से ऐसे एप्स इंस्टॉल न करने की अपील भी की है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल