Home Blog Page 770

Tunwal Sport 63 Mid : लड़कियों के लिए वरदान बना ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, लुक इतना शानदार कि लड़के देखते ही हो जायेंगे लट्टू

0

Tunwal Sport 63 Mid : क्या आप भी किसी अच्छे स्कूटर की तलाश में हैं, जो दैनिक कार्यों जैसे स्कूल, ऑफिस, कॉलेज आदि के किए परफेक्ट हो, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम का है. आज हम आपको इस लेख में ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे, जो लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. खास कर लड़कियों के लिए. जी हां! दरसल हम जिस स्कूटर के बारे में बात कर रहे हैं, उसका नाम Tunwal Sport 63 Mid है.

Tunwal Sport 63 Mid
Tunwal Sport 63 Mid

जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है. यह स्कूटर सभी चीजों से परिपूर्ण है जैसे फीचर्स, माइलेज, बैटरी आदि. लेकिन इसके एक और ऐसा चीज मौजूद है जो इसे और भी खास बनाता है. बता दें इस स्कूटर को चलाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस की जरूरत नहीं है. ऐसे में चलिए इस स्कूटर के बारे में डिटेल से जानते हैं.

Tunwal Sport 63 Mid : बैटरी पैक

अगर बात करें इसमें मौजद बैटरी पैक के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसमें 60V, 26Ah कैपिसिटी वाला लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक मोटर भी मौजूद है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर बीएलडीसी तकनीक पर बेस्ड है.

ये भी पढ़ें: Royal Enfield Hunter 350: Royal Enfield की इस बाइक पर भूखे शेर की तरह टूट पड़े लोग, धूआंधार हो रही है खरीददारी

रेंज और टॉप स्पीड

अगर रेंज की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसे एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 70 से 100 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है. इसके बैटरी को नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 4 से 5 घंटे का समय लगता है. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली है.

Tunwal Sport 63 Mid : फीचर्स

कम्पनी ने इसे कई एडवांस फीचर्स से लैस करके तैयार किया है. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, ईबीएस, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए है. इसकी ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है. सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में हाइड्रोलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग वाला शॉक एब्जॉर्बर लगाया गया है.

कितनी है इसकी कीमत

अगर बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसके एक्स शोरूम कीमत 71,990 रुपये रखी है. यह स्कूटर स्कूल, कॉलेज और ऑफिस जाने वालों के लिए बिलकुल परफेक्ट है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Electricity Saving Device:ज्यादा बिजली बिल से हैं परेशान,तो मीटर के पास लगाएं ये डिवाइस,होगी हजारों की बचत

0

Electricity saving device: जैसे जैसी भारत में भीषण गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे वैसे लोग गर्मी से राहत पाने के लिए AC का इस्तेमाल ज्यादा करने लग जाते हैं.जिसके कारण बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है.अगर आप भी बिजली के ज्यादा बिल की समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको उस डिवाइस के बारे में बताने वाले हैं जिसको लगाकर आप बिजली के बिल में अच्छी खासी बचत कर सकते हैं और हजारों रुपए बचा सकते हैं.

Electricity Seving Tips
Electricity Seving Tips

Zealsy 2 Number Power saver Device

सबसे पहले हम आपको बताते हैं Zealsy 2 Number Power saver Device के बारे में.इस डिवाइस को लगाने के बाद कंपनी का दावा है कि आपका बिजली बिल 15% तक कम होगा. इसका मतलब है कि अगर AC का उपयोग करने के बाद आपके घर में अगर बिजली का बिल 3000 रूपए आ रहा है तो आपको लगभग 500 रूपए की बचत होगी.

ये भी पढ़ें: SmartPhone Tips: फोन चोरी होने या खोने पर सबसे पहले करें ये काम,नहीं तो बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे आप

Electricity saving device
Zealsy 2 Number Power saver Device

MD Proelecta power saver

बिजली बचाने वाली इस डिवाइस की अगर बात करें तो इसका उपयोग भी आपको काफी रुपए की बिजली बचा कर देता है. दूसरी बात ये है कि इस डिवाइस को आप बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं. इसकी कीमत की बात करें तो इसे आप 26 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद 589 रूपए में खरीद सकते हैं. वैसे इसकी एमआरपी 800 रूपए है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Stay Cool Tips in Summer: तपती धूप में इस टिप्स को फॉलो कर खुद को रखें तरोताजा, नहीं पड़ेंगे बीमार

Stay Cool Tips in Summer : गर्मी की शुरुआत हो गई है. अब चिलचिलाती धूप हम सभी को अपने घरों में एसी और कूलर के सामने कैद कर देगी. क्योंकि इस मौसम में लोग सबसे अधिक बीमार पड़ते हैं, ऐसे में जरूरी है कि हम अपने शरीर के तापमान पर ध्यान रखें और उसे ठंडा रखें.

Stay Cool Tips in Summer
Stay Cool Tips in Summer

गर्मी शुरू होते ही स्वास्थ्य से जुड़ी काई समस्याएं होने लगती है जैसे हार्ट स्ट्रोक, सनबर्न, फूड प्वाइजनिंग, रैशेज खुजली इत्यादि. इन सभी समस्याओं से बचने का एकमात्र उपाय है कि हम अपने खाने पीने पर ध्यान दें, कॉटन के ढीले-ढाले कपड़े पहनें, शरीर को ठंडा रखने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें, आदि. यदि आप गर्मियों के मौसम में अपने आप को इन सभी परेशानियों से छुटकारा दिलाना चहते हैं, तो नीचे बताए गए टिप्स को निश्चित रूप से फॉलो करें.

ये भी पढ़ें: शादी हो या पार्टी! हर आउटफिट पर फिट बैठेगा ये लेटेस्ट Gold Mangalsutra, डिजाइन इतना खूबसूरत की पड़ोसी पूछेंगे कहां से बनवाया

Stay Cool Tips in Summer

खुद को हाइड्रेटेड रखें- गर्मी शुरू होते ही सबसे बड़ी समस्या डिहाईड्रेशन की होने लगती है. इसमें शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जिससे कई तरह के बीमारियां उत्पन्न होने लगती है. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि इस मौसम में आप अधिक मात्रा में पानी, जूस, फल आदि का सेवन करें.

मौसम के अनुसार पोशाक का चुनाव- गर्मी के मौसम में लोगों को कपड़ा पहनना बहुत बड़ा चैलेंज हो जाता है. इस मौसम में आप खुद को गर्मी से बचाने के लिए हल्के रंग के हल्के, ढीले-ढाले कपड़े पहनें जो सूरज की किरणों को प्रतिबिंबित करते हों.

अत्यधिक गर्मी के समय घर पर रहने की कोशिश करे- तपती धूप हर किसी को अपने चपेट में ले रही है. इस वजह से लोगों का तबियत बिगड़ रहा है. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच घर पर ही रहें.

सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें- अधिक गर्मी अपनी त्वचा को झुलसा सकती है. ऐसे में इससे बचने के लिए आपको अपने स्किन पर सनस्क्रीम निश्चित रूप से लगाना चाहिए. इससे त्वचा सेफ और शाइनी रहेगी.

पंखे या एयर कंडीशनिंग का उपयोग करें- आप घर पर हो या ऑफिस में, गर्मी से बचने के लिए एसी, पंखा आदि का प्रयोग करें. इससे आप गर्मी से बचने के साथ साथ बीमार भी नहीं पड़ेंगे.

ठंडे पानी से स्नान करें- गर्मी के दिनों में आपको ठंडे पानी से नहाना चाहिए. ठंडा पानी आपके शरीर का तापमान कम करता है और आप फ्रेश फील करवाता है.

लाइट भोजन करें- गर्मी के दिनों के कोशिश करें की ऑयल से बनी चीजों को न खाएं. इसके जगह पर आप हल्का, ताज़ा भोजन जैसे सलाद, फल और सब्ज़ियाँ खाएं जो पानी की मात्रा से भरपूर हों और आपको ठंडा रखने में मदद करें.

छांव में रहें- अगर आपको बाहर रहना है तो जितना हो सके छांव में रहने की कोशिश करें. साथ ही अपना चेहरा कवर रखने की कोशिश करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Google-Apple को धूल चटाने आ रहा है phone pe का ऐप स्टोर,जानें क्या होंगी खासियत

0

Phone pe: चाहें वह एंड्रॉयड स्मार्टफोन हो या फिर एप्पल का कोई फोन हो यह दोनों स्मार्टफोन पर किसी भी ऐप को चलाने के लिए चलाने के लिए एप स्टोर का इस्तेमाल किया जाता है. एंड्रॉयड पर जहां गूगल का प्ले स्टोर मौजूद होता है.वही आईफोन का अपना प्ले स्टोर होता है जिसके द्वारा एप्स को डाउनलोड किया जाता है. लेकिन हाल फिलहाल ऐसी सूचनाओं ने जोर पकड़ा है कि यह दोनों कंपनियां मनमाने तरीके से नियम को बना रही हैं और प्ले स्टोर पर मौजूद एप्स से मनमाने तरीके से पैसे ले रही हैं. इसी को ध्यान रखते हुए अब phone Pe ने अपना नया ऐप स्टोर लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. कंपनी का यह स्टोर लोकल ऐप स्टोर होगा.आइए इसके बारे में आपको बताते हैं.

ये भी पढ़ें: SmartPhone Tips: फोन चोरी होने या खोने पर सबसे पहले करें ये काम,नहीं तो बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे आप

12 भारतीय भाषाओं में काम करेगा ऐप

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Phone Pey ने कहा है कि वह जल्द ही भारत में एक एप्स को लांच करेगा. Phone Pey ऐप को 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें 24×7 लाइव चैट सपोर्ट यूजर को मिलेगा. विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे हैं कि वे एप स्टोर एंड्राइड ओएस को कड़ी टक्कर देगा.

स्वदेशी BharOS हुआ लॉन्च

गूगल और एप्पल के वर्चस्व को तोड़ने के लिए भारत सरकार में अपना खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च कर चुकी है जिसे बहुत जल्द ही लोगों के बीच उतारा जाएगा. BharOS बनाने वालों का दावा है कि ये ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड और आईओएस दोनों की तुलना में अधिक सुरक्षित है और इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर बैटरी भी ज्यादा दिन तक चलेगी.

IIT मद्रास ने बनाया था स्वदेशी BharOS

आपको बता दें कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास एम ने स्वदेशी सिस्टम “BharOS” को विकसित किया है.IIT मद्रास के निदेशक वी कामकोटि ने कहा कि BharOS सर्विस एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो भरोसे की बुनियाद पर बनाया गया है, जिसमें यूजर्स को उनकी जरूरत के हिसाब से एप चुनने और इस्तेमाल करने की ज्यादा आजादी, नियंत्रण और लचीलापन मुहैया कराने पर ध्यान दिया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

शादी हो या पार्टी! हर आउटफिट पर फिट बैठेगा ये लेटेस्ट Gold Mangalsutra, डिजाइन इतना खूबसूरत की पड़ोसी पूछेंगे कहां से बनवाया

Gold Mangalsutra : हिंदू महिलाओं के लिए मंगलसूत्र मोतियों का हार नहीं बल्कि एक पवित्र बंधन होता है. जो किसी भी पति पत्नी को एक सूत्र में बंधकर रखता है. शादी के वक्त दूल्हा दुल्हन के गले में इसे बांधकर सात जन्म साथ निभाने का वचन देता है. यानी मंगलसूत्र किसी भी शादी सुदा महिला का पहचान है. ऐसे में अगर आपके घर में भी किसी की शादी होने वाली है या आप खुद के लिए गोल्ड मंगलसूत्र खरीदना चाह रही हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत काम का है.

Gold Mangalsutra
Gold Mangalsutra

आज हम आपको इस खबर के जरिए कुछ लेटेस्ट ट्रेंडी मंगलसूत्र डिजाइन के बारे में जानकारी देंगे, जो वर्तमान समय में काफी ट्रेंडिंग में चल रहा है. और खास बात यह है कि आप इन डिजाइंस को किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकती है. एकदम खूबसूरत दिखेगा. तो चलिए बिना समय गवाएं इसके लेटेस्ट डिजाइंस के बारे में जानते हैं.

महाराष्ट्रीयन मंगलसूत्र डिजाइन

Gold Mangalsutra
Gold Mangalsutra

आजकल महाराष्ट्रीयन मंगलसूत्र का डिजाइन काफी ट्रेंड में चल रहा है. इसे न केवल मराठी लोग बल्कि पूरे भारत में काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसे में अगर आप इस डिजाइन के मंगलसूत्र को खरीदती हैं तो यह आपके लिए बिलकुल परफेक्ट होगा. यह खूबसूरत लगने के साथ साथ आपको एक अलग पहचान भी दिलाएगा.

ये भी पढ़ें: Benefits of Sweet Lime: गर्मी में रोजाना सेवन करें मौसमी का जूस, मिलेंगे जबरदस्त फायदे, इन बीमारियों से मिलेगा रिलीफ

सिंपल सोने के मंगलसूत्र : Gold Mangalsutra

Gold Mangalsutra
Gold Mangalsutra

अगर आपको ज्यादा चहक महक यानी हैवी पहनना पसंद नहीं है, तो आप सिंपल गोल्ड मंगलसूत्र को भी कैरी कर सकती है. खास बात यह है कि आप इसे किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती है.

फ्लोरल शार्ट मंगलसूत्र डिज़ाइन : Gold Mangalsutra

Gold Mangalsutra
Gold Mangalsutra

Floral short mangalsutra designs इन दिनों काफी ट्रेंड में चल रहा है. यह दिखने में जितना छोटा होता है इसे पहनने के बाद आपकी खुबसूरती उतनी ही निखर कर आती है. अगर आप इसे किसी भी पार्टी या शादी में पहनकर जाती हैं तो आपके पड़ोसी दुकान का नाम तक पूछने के लिए उतावले हो जायेंगे.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Royal Enfield Hunter 350: Royal Enfield की इस बाइक पर भूखे शेर की तरह टूट पड़े लोग, धूआंधार हो रही है खरीददारी

0

Royal Enfield Hunter 350: Royal Enfield की कोई भी बाइक बाजार में लॉन्च के वक्त खूब चर्चा में रहती है और रहे भी क्यों न इस कंपनी ने इंडियन मार्केट में रुतबा ही ऐसा कायम किया है. बीते साल कंपनी ने एक बाइक को बाजार में पेश किया था. जिसने अब खरीददारी के मामले में रिकॉर्ड कायम कर दिया है. इस साल कंपनी की Royal Enfield Hunter 350 क्लासिक के बाद दूसरे नंबर पर सबसे अधिक सेल हुई है. दावा है इस साल कंपनी ने क्लासिक 350 की 24,466 यूनिट्स को सेल किया है जबकि पिछले साल लॉन्च हुई हंटर 350 दूसरे नंबर पर आकर खड़ी हो गई है तो चलिए आपको बताते हैं इसमें क्या कुछ खास मिलता है, जो लोग इसे इतना पसंद कर रहे हैं.

माइलेज के मामले में कैसी है हंटर 350

Royal Enfield Hunter 350
Royal Enfield Hunter 350

इंजन के मामले में देखें तो इस बाइक में भी वही इंजन मिलता है जो कि क्लासिक 350 और Meteor में दिया जाता है. यह इंजन 20.2 Ps की शक्ति और 27 NM टार्क प्रदान करने की क्षमता रखता है. ये बाइक औसतन 40.19 शहर में माइलेज, जबकि हाईवे पर बढ़कर ये माइलेज 35.97 किमी/लीटर का हो जाता है. बाइक 13 लीटर के बड़े प्यूल टैंक के साथ ऑफर की जाती है. ये सब चीज़े एक मुश्त होने के बाद भी नई नवेली हंटर 350 लोगों को खूब रास आ रही है.

फीचर के मामले में देखें कौन है बेहतर

Royal Enfield Hunter 350
image credit google

फीचर्स के मामले अगर आप इस बाइक को देखेंगे तो इसमें रेट्रो-स्टाइल सेमी एनालॉग क्लस्टर के साथ तैयार किया गया है. साथ में नेवीगेशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है. मिड-स्पेक और हाई एंड वेरिएंट में गियर पॉजीशन मिल जाता है. स्विच गियर पर रेट्रो और रोटरी स्विच ट्यूब ऑफर किया गया है. बता दें कि, इसके बेस वेरिएंट में बिना यूएसबी पोर्ट के साथ स्विचगियर की सुविधा दी गई है.

ये भी पढ़ें: Driving licence: अब चुटकियों में बनेगा DL और RC, आधार-पासपोर्ट की जगह ये डॉक्युमेंट भी करेंगे काम, जानें डिटेल

कीमत

कीमत के मामले में ये बाइक कंपनी की रॉयल एनफील्ड 350 और क्लासिक 350 से सस्ते दामों में आती है, इस बाइक को कंपनी के द्वारा तीन वेरिएंट में ऑफर किया जाता है. जिनमें ब्लैक और सिल्वर, डैपर में ग्रे और व्हाइट जबकि रिबेल में ब्लैक, ब्लू और ब्लू का कलर विकल्प उपलब्ध है. इसकी कीमत बेस वेरिएंट 1,49,000 से शुरू होकर 1,71,900 टॉप वेरिएंट के लिए जाती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Benefits of Sweet Lime: गर्मी में रोजाना सेवन करें मौसमी का जूस, मिलेंगे जबरदस्त फायदे, इन बीमारियों से मिलेगा रिलीफ

Benefits of Sweet Lime: गर्मी के मौसम में लोग सबसे अधिक ठंडे पदार्थों का उपयोग करते हैं. इनमें सबसे अधिक जूस का सेवन किया जाता है. जिसमें एक जूस मौसमी नींबू का भी शामिल है, यह शरीर के लिए कई गुना अधिक फायदेमंद होता है. यह पीने में जितना स्वादिष्ट लगता है उतना ही यह हेल्थ के लिए लाभदायक होता है. गर्मी के दिनों में आप इसे अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं, इससे कई अचूक फायदे मिलेंगे. वैसे तो ज्यादातर लोग इससे मिलने वाले फायदे से अनजान होते हैं जिस वजह से लोग इनका ठीक से सेवन नहीं करते हैं. ऐसे में आज हम जानेंगे मौसमी नींबू से मिलने वाले फायदे के बारे में …

Benefits of Sweet Lime
Benefits of Sweet Lime

पाचन के लिए है फायदेमंद

अगर आपकी पाचन क्रिया सही तरीके से कार्य नहीं कर रही है तो आपके लिए मौसमी का जूस रामबाण इलाज हो सकता है. इसमें मौजूद फ्लेवोनॉयड्स पाचन सुधारने में मदद करते हैं. इसके सेवन से पाचन की समस्याओं के अलावा अनियमित मल त्याग, अपच, गैस्ट्रिक जैसी समस्या से निजात मिलती है. ऐसे में आप रोजाना इसके जूस में नामक मिलाकर सेवन कर सकते हैं, इसे आपका पाचन क्रिया स्वस्थ रहेगा.

ये भी पढ़ें: Watermelon Cucumber Smoothie: गर्मी में स्वस्थ और तरोताजा रहने के लिए सेवन करें ये हेल्थी स्मूदी, हेल्थ रहेगी एकदम फिट

इम्यूनिटी को करता है बूस्ट : Benefits of Sweet Lime

मौसमी में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसका जूस इम्यूनिटी को बूस्ट करने के साथ साथ कई सारी बीमारी से लड़ने की ताकत देता है. मौसमी में बहुत ज्यादा पोटैशियम भी पाया जाता है जिससे मूत्राशय के संक्रमण से छुटकारा भी मिलता है.

वजन कम करने में मददगार: Benefits of Sweet Lime

अगर आप बढ़ते वजन से परेशान है, तो आपको मौसमी का जूस पीना चाहिए. यह वजन कम करने के लिए अचूक उपाय में से एक है. पानी और शहद के साथ मौसमी का जूस मिलाकर सुबह के समय सेवन करने से आपका वजन कुछ ही दिनों में कम हो जायेगा. साथ ही यह आपके ब्लड प्रेशर को नियंत्रित और कोलेस्ट्रोल लेवल को काबू में रखता है.

मोशन सिकनेस से दिलाएगा राहत

क्या आपको भी बस, कार, प्लेन में बैठने के बाद जी मचलता है, तो आपके लिए मौसमी का जूस काफी फायदेमंद होगा. जी हां! अगर आप एक ग्लास मौसमी के जूस का सेवन करते हैं तो आपको मोशन की समस्या के अलावा एसिडिटी और सीने में जलन से भी छुटकारा दिलाता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Amazon Discount: OnePlus की ये स्मार्टटीवी सस्ते दामों में खरीदकर मार सकते हैं मौके पर चौका, देंखे कितने की होगी बचत

0

Amazon Discount: अगर आप घर पर ही बड़ी स्क्रीन का मज़ा लेना चाहते हैं और तलाश रहे हैं कोई बजट वाली स्मार्ट टीवी तो ये खबर आपके लिए ही है. इस समय वन प्लस की एक दमदार फीचर्स वाली स्मार्टटीवी पर तगड़ी छूट दी जा रही है. इसे अभी खरीदने पर हजारों की बचत करने का सुनहरा मौका आपके पास है तो देर न करते हुए आपको बताते इसकी डिटेल में जानकारी.

स्मार्टटीवी के स्पेसिफिकेशंस

इसमें LED डिस्प्ले प्रदान की जाती है जो कि 4K अल्ट्रा 3840×2160 रेजोलूशन और 60 हर्ट़ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. कन्नेक्टिविटी के लिए 3 HDMI सपोर्ट, यूसएसबी पोर्ट और डुअल वाई वाई सपोर्ट भी दिया जाता है. साउंड के लिए इसमें 24 वॉट आउपुट के साथ आने वाले डॉल्बी ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस डिकोड्स दिए गए हैं. वहीं स्मार्ट फीचर्स के तौर पर देखा जाए तो गूगल सपोर्ट, नेटफ्लिक्स,यूट्यूब,प्राइम विडियो जैसे ओटीटी एप्स का भी आनंद ले सकते हैं. इसमें ऑटो लो लेंटेसी मोड भी देखने को मिलता है.

मार सकते हैं मौके पर चौका

इन दिनों One Plus कंपनी की Y सीरीज की 43 Y1S प्रो अल्ट्रा एच डी स्मार्ट टीवी पर छूट दी जा रही है. इस पर फिलहाल 25 % का डिस्काउंट पाने का ऑफर चल रहा है. इस एलईडी स्मार्ट टीवी को आप 29,999 रुपये में अपने घर मंगवा सकते हैं. इन ऑफर्स के साथ इस पर बैकों के ऑफर भी प्रदान किए जा रहे हैं. वहीं EMI का ऑप्शन भी कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है. ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर 2,000 रुपये की इंस्टेंट बचत भी आप कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: SmartPhone Tips: फोन चोरी होने या खोने पर सबसे पहले करें ये काम,नहीं तो बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे आप

ये हैं दूसरे वैरिएंट की कीमत

वन प्लस की इस 43 इंच की स्मार्ट टीवी की कीमत 29,999 रुपये है जबकि 50 इंच में खरीदने के लिए 32,999 रुपये चुकाने होंगे तो वहीं 55 इंच वाले वैरिएंट को अपना बनाने के लिए आपको 39,999 रुपये की कीमत खर्च करनी होगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Driving licence: अब चुटकियों में बनेगा DL और RC, आधार-पासपोर्ट की जगह ये डॉक्युमेंट भी करेंगे काम, जानें डिटेल

0

Driving licence: अगर आप वाहन चलाते हैं तो आपको जरूर पता होगा ड्राइविंग लाइसेंस (DL) बनवाने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं, साथ ही अगर आपको आरसी (RC) चाहिए होती है तो भी यही सब देखने को मिलता है. पहले के समय ये दोनों जरूरी डॉक्यूमेंट प्राप्त करने के लिए आधार और पासपोर्ट की मान्यता अनिवार्य थी लेकिन अब इसे परिवहन मंत्रालय ने खत्म कर दिया है. जी हां, अब इन दोनों दस्तावेजों की जगह दूसरे दस्तावेज भी इस्तेमाल कर सकेंगे, तो चलिए आपको इस खबर के बारे में विस्तार से बताते हैं.

अब चुटकियों में बनेगा DL और RC

Driving licence
image credit google

परिवहन मंत्रालय के इस फैसले के बाद इन दो दस्तावेजों को बनवाने की प्रक्रिया थोड़ी आसान हो गई है. पहले ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आधार कार्ड और पासपोर्ट डॉक्यूमेंट के तौर पर लिए जाते थे और जिनके पास ये दस्तावेज नहीं होते थे उन्हें इसमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा, क्यूंकि सरकार ने इनकी अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. अब इनके साथ साथ कई और दस्तावेज भी चलन में होंगे.

ये दस्तावेज बना सकते हैं आपका काम

Driving licence
image credit google

बता दें कि, हाल ही में परिवहन मंत्रालय के द्वारा इस समस्या पर सोच विचार किया गया है. वहीं इस दौरान कुछ ऐसे दस्तावेजों को इसमें जोड़ने की बात कही गई है. जो आम तौर पर हर किसी के पास देखने को मिल जाते हैं. इन दस्तावेजों में किसान फोटो पासबुक, विकलांगता पहचान पत्र, सरकार द्वारा प्रमाणित विवाह पत्र, राशन कार्ड जैसे दस्तावेज शामिल हो सकते हैं हालांकि, ये अभी चलन में नहीं आया है. इस पर फिलहाल चर्चा भर चल रही है. संभव तौर पर अगर ये फैसला सरकार करती है तो इससे समस्याओं में थोड़ी कमी तो जरूर देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें: कम पैसे में धमाल मचा रही है ये Cruiser Bikes, डिजाइन और फीचर्स ऐसे कि सुनते ही खरीदने दौड़ पड़ेंगे, तुरंत जानें

मंत्रालय ने मांगा है फीडबैक

Driving licence
image credit google

परिवहन मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को 10 मई तक का वक्त दिया है. इस दिन तक ये सरकारें परिवहन मंत्रालय को फीडबैक दे सकेंगी. मिली जानकारी के अनुसार मंत्रालय इनके अलावा भी कई और दस्तावेजों को इसमें शामिल कर सकता है. देखने वाली बात होगी कब तक परिवहन मंत्रालय का यह फैसला ज़मीन पर आता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

SmartPhone Tips: फोन चोरी होने या खोने पर सबसे पहले करें ये काम,नहीं तो बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे आप

0

SmartPhone Tips: कई बार हमारा स्मार्टफोन खो जाता है या चोरी कर लिया जाता है. इस परिस्थिति में आपको आपके स्मार्टफोन से कोई दुरुपयोग ना हो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन को ब्लॉक करना चाहिए और उसके बाद उसकी FIR करनी चाहिए. आइए आपको बताते हैं कि आप अपने स्मार्टफोन को ब्लॉक कैसे करें. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Smartphone Tips
smartphone using tips

फोन को ऐसे करें ब्लॉक

  • फोन को ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस पर CIER (Central Equipment Identity Registry) खोलें करें.
  • अब आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा. यहां आपको एक फॉर्म मिलेगा.
  • इसमें Device Information, Lost Information और Mobile Owner Personal Information नाम के 3 सेक्शन होंगे.
  • इनमें से Device Information सेक्शन चुनें और अब आपको खोए या चोरी हुए डिवाइस की जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, IMEI 1, डिवाइस ब्रांड, मॉडल नंबर आदि भरना होगा.
  • इसके बाद Lost Information सेक्शन में जाएं. यहां फोन के चोरी होने की डेट, जिला, पुलिस स्टेशन, पुलिस शिकायत संख्या आदि भरें.
  • इसके बाद अंतिम सेक्शन में जाएं और डिवाइस के मालिक का नाम, आईडी प्रूफ, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि भरें.
  • इसके बाद नीचे आ रहे Declaration के बॉक्स पर टिक करके Get OTP ऑप्शन पर क्लिक कर दें. फिर आपने जो नंबर डाला होगा उस पर एक OTP आएगा.
  • अब ओटीपी डालें और फिर सबसे नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको एक Request ID नंबर मिलेगा. इसके जरिए बाद में IMEI को अनब्लॉक करा पाएंगे. इस तरह आप आसानी से अपने फोन को ब्लॉक करा सकते हैं और दुरुपयोग से बचा सकते हैं.

दर्ज कराएं FIR

स्मार्टफोन खो जाने पर अनब्लॉक आने के बाद में नजदीकी थाने में जाकर FIR भी जरूर दर्ज कराएं आप चाहे तो FIR ऑनलाइन भी करवा सकते हैं. इससे हो सकता है कि पुलिस आपको मोबाइल खोज कर आपको लौटा दे और जिन्होंने मोबाइल चोरी किया है उनको पकड़ ले.

मिलने पर ऐसे करें अनब्लॉक

अगर आपका स्मार्टफोन मिल जाता है तो उसको अनब्लॉक करने के लिए आपको क्या करना होगा यह भी हम आपको बताते हैं.स्मार्टफोन मिलने पर आपको CEIR की वेबसाइट पर रिक्वेस्ट आईडी और मोबाइल नंबर की जानकारी डालनी होगी और अपने फोन को अनब्लॉक करना होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल