Home Blog Page 764

धूप में रंग बदलने वाले Vivo के फोन पर मिल रही जबरदस्त छूट,फीचर्स देखकर फटी रह जाएंगी आंखें

0

अगर आप Vivo के कम कीमत में ऐसे स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं जो शानदार फीचर्स से लैस हो तो आपके लिए Vivo V25 5G स्मार्ट फोन एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इस फोन में 64MP का रीयर कैमरा मिलता है.आइए आपको इस स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में बताते हैं.

Vivo V25 5G Specifications

Vivo V25 5G में 6.44 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है.जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है.स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड Funtouch OS 12 पर संचालित होता है.फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है.

ये भी पढ़े- Google Pixel 7 पर मिल रही अब तक की सबसे बड़ी छूट,देखें ऑफर्स और तुरंत लपक लें मौका

Vivo V25 5G
VIVO

रैम

स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर के साथ आता है.ये स्मार्टफोन 8 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है.फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं मिलता है.वीवो का यह हैंडसेट 8GB तक एक्सटेंडेड रैम फीचर के साथ आता है.

कैमरा

स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट करता है. फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्ल मैक्रो सेंसर भी दिए गए हैं.स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल कैमरा फ्रंट पर मिलता है.

बैटरी और कनेक्टिविटी

इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 44W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट करती है.कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में ड्यूल-सिम स्लॉट दिए गए हैं. फोन 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं.

कीमत और उपलब्धता

Vivo V25 5G के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत छूट के बाद 24949 रूपए है.स्मार्टफोन को गोल्ड, सर्फिंग ब्लू और डायमंड ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है. हैंडसेट के रियर पर Fluorite AG glass मिलता है लेकिन सिर्फ ब्लू और गोल्ड कलर वेरियंट ही धूप पड़ने पर रंग बदलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Cheapest Bike: बजट की टेंशन को करें बाय, घर ले जाएं देश की ये सबसे सस्ती बाइक, माइलेज के साथ फीचर्स भी हैं शानदार

0

Cheapest Bike: भारतीय बाजार में सस्ती गाड़ी की डिमांड काफी अधिक है. ग्राहक कम कीमत में शानदार फीचर्स वाले गाड़ी को खरीदना काफी पसंद करते हैं. क्योंकि ये बाइक माइलेज भी काफी शानदार ऑफर करती है. ऐसे में अगर आप भी किसी सस्ती बाइक के तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में देश की सस्ती मोटरसाइकिलों के बारे में बताएंगे, जो सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है.

Cheapest Bike
Bajaj Platina 100

Cheapest Bike : Hero HF 100

हम सभी इस बात से भली भांति परिचित है कि घरेलू बाजार में हीरो की गाड़ियों का कोई जोड़ा नहीं है. 100cc सेगमेंट में कम्पनी की गाडियां मार्केट में बवाल मचा रही है. जिसमें एक नाम Hero HF 100 है. यह बाइक कम कीमत में शानदार माइलेज ऑफर करती है. इसकी टॉप स्पीड 90kmph है. वहीं यह 1 लीटर पेट्रोल में 70 kmpl का दूरी तय करती है. ऐसे में अगर आप इस गाड़ी को खरीदने का सोच रहे हैं तो यह आपको 56,968 रुपये एक्स शोरूम में पड़ेगा.

Cheapest Bike : Bajaj Discover 125

भारतीय बाजार में सिर्फ हीरो ही नहीं बल्कि बजाज के गाड़ियों को भी खूब पसंद किया जाता है. इनमें एक नाम Bajaj Discover 125 का है, जो 110 cc का इंजन के साथ आती है. इस में टेलिस्कोपिक फोर्क्स अप फ्रंट और गैस चार्ज्ड ट्विन-शॉक रियर में दिए गए हैं. यह बाइक 8 litres का फ्यूल टैंक के साथ आती है. इसकी कीमत 58,752 एक्स शोरूम तय की गई है. वहीं, इस बाइक में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है. सुरक्षा के लिए कंपनी इसके फ्रंट और रियर दोनों में ड्रम ब्रेक देती है.

ये भी पढ़ें: 236KM के रेंज के साथ बवाल मचाने आ रही Simple One EV Scooter, एक ही झटके में Ola, Ather और Bajaj को कर देगी पस्त

Honda Shine 100

एक समय था जब हीरो होंडा एक ही कम्पनी हुआ करती थी. किंतु कुछ आपसी मतभेद के कारण ये दोनों अलग हो गए. वर्तमान में जिस तरह मार्केट में हीरो की गाड़ियों का कब्जा है ठीक वैसे ही होंडा अपनी दमदार गाड़ियों के लिए देशभर में प्रचलित है. कम्पनी के गाड़ियों का लुक हर किसी को दीवाना बना देता है. जिसमें एक नाम होंडा शाइन 100 है, जो सालों से अपने शानदार फीचर्स और लुक के चलते सुर्खियों में बनी है. इसकी कीमत 64,900 रखी गई है.

ऐसे में अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो आपको यह 5 कलर ऑप्शन में मिलेगी. इसके अलावा इसमें एनालॉग ट्विन-पोड डैश, डिजिटल स्पीडोमीटर, वॉर्निंग लाइट्स, फ्यूल गॉज टेलीस्पोपिक फ्रंट फॉर्क्स, अलॉय व्हील्स और कॉम्बी-ब्रैक सिस्टम जैसे कई फीचर्स भी देखने को मिलेगा. यह बाइक 60 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है.

Bajaj CT110X

अगर आप बजाज CT110X खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपको 59104 हजार रुपए में मिलेगा. 115.45 cc इंजन के साथ आने वाली यह बाइक दिखने में काफी शानदार है. इसका इंजन 8.6 PS की पावर और 9.81 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. और यह 70 kmpl की माइलेज देती है. वहीं, सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट और रीयर दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है. यह बाइक व्हाइट ग्रीन, इबोनी ब्लैक-रेड और इबोनी ब्लैक-ब्लू पेंट कलर ऑप्शन के साथ आती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

125 cc Bikes: बेहतरीन लुक और धांसू फीचर्स के साथ इन बाइक्स में मिलता है तगड़ा माइलेज, देखें डिटेल

0

125 cc Bikes: अगर आप इंडिया में बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां कई अलग सेगमेंट में बाइक्स की बिक्री की जाती है. एक आम बजट में बाइक खरीदना हर किसी के लिए मुश्किल टास्क होता है लेकिन आपके इस टास्क को आसान करने के लिए हम आपको कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में बताने वाले हैं. जिन्हें तगड़े लुक और धांसू फीचर्स के साथ बजट रेंज में अपना बनाया जा सकता है तो चलिए डिटेल में बता देते हैं आपको इनकी पूरी जानकारी.

टीवीएस रेडर

125 cc Bikes
image credit google

इस बाइक का नाम बजट बाइक्स की लिस्ट में शामिल है यह एक लाख से भी कम की कीमत पर बाजार में उपलब्ध है. इसका लुक देखने में एकदम स्पोर्टी लगता है. बाइक 124.8 सीसी के इंजन के साथ आती है. ये सिंगल सिलेंडर इंजन 11.2 बीएचपी और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता के साथ आता है. इस बाइक में फीचर्स के तौर पर एलईडी लाइट, साइड स्टैंड कट-ऑफ, यूएसबी चार्जर पोर्ट, एलईडी स्क्रीन मिल जाती है. इसकी एक्स शोरुम दिल्ली की कीमत 93,719 रुपये है.

बजाज पल्सर NS 125

125 cc Bikes
image credit google

ये बाइक 125 सीसी के इंजन के साथ पेश की जाती है. बाइक का ये इंजन 8.82 किलोवॉट की शक्ति और 11 न्यूटन मीटर की क्षमता के साथ आता है. इस बाइक का लुक देखने में शानदार लगता है. पल्सर 125 में डिस्क ब्रेक जो सीबीएस तकनीक के साथ आते हैं. इसके अलावा इसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम का फीचर दिया गया है. आखिर में इसकी कीमत देखें तो ये एक्स शोरुम 1.05 लाख रुपये में पड़ जाती है.

बजाज पल्सर 125

पावर और इंजन के मामले में बजाज पल्सर NS 125 की तरह ही काम करती है लेकिन इसका लुक बदलाव के साथ आता है. इसमें लगभग सेम फीचर्स मिलते हैं. हालांकि, इसका लुक कंपनी की पुराने सेगमेंट की पल्सर बाइक्स से मिलता जुलता है. इसकी कीमत एक्सशोरूम 89,254 रुपये है.

ये भी पढ़ें: Citroen C3 Aircross: इस गाड़ी के टीजर ने बना दिया तगड़ा माहौल, लुक्स के मामले में सबको देगी मात

केटीएम 125

ये बाइक बजट के मामले में डेढ़ लाख से भी ऊपर चले जाती है. इसमें 125 सीसी का इंजन मिलता है जो कि 14.3 बीएचपी और 12 NM का टॉर्क प्रदान कर सकता है. इसकी कीमत 1 लाख 78 हजार रुपये एक्स शोरूम दिल्ली है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Citroen C3 Aircross: इस गाड़ी के टीजर ने बना दिया तगड़ा माहौल, लुक्स के मामले में सबको देगी मात

0

Citroen C3 Aircross: Citroen इंडिया ने आज 27 अप्रैल को अपकमिंग C3 Aircross का टीजर आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है. कंपनी ने इस एसयूवी को भारतीय कार मार्केट के हिसाब से डिजाइन किया है. Citroen C3 Aircross कार पहले इंडिया में उपलब्ध कराई जाएगी. उसके बाद इसे ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. ये 7 सीटर एसयूवी बहुप्रतीक्षित रुप से आने वाले कुछ ही महीनों में बाजार में दस्तक देगी. आज हम आपको इस गाड़ी के ही संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में बताने वाले हैं.

इन कारों से है टक्कर

Citroen C3 Aircross की टक्कर सीधे तौर पर बाजार में पहले से मौजूद ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टोस है. इनके मुकाबले इस अपकमिंग कार की प्राइस रेंज भी कम हो सकती है. ज्ञात हो सिट्रोन पहले से यूरोपीय कार बाजार में इस कार की पहली पीढ़ी की कारों को धड़ल्ले से सेल कर रही है. वहीं अब कंपनी इस मॉडल को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है तो माना जा रहा है कि नई Citroen C3 Aircross पिछली कारों का रिप्लेसमेंट भी हो सकती है. सी 3 को हैचबैक के हिसाब से फिनिश दिया गया है.

ऐसा हो सकता है लुक

कार की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं. जिनके आधार पर यह गाड़ी एसयूवी या रग्ड MPV जैसी स्टाइल के साथ दस्तक दे सकती है. रिलीज हुए टीजर के आधार पर देखें तो इसमें स्प्लिट हेडलैंप सेट अप स्लिम DRL के ऊपर दिखाई दे रहा है. साथ ही मुख्य हेडलैंप युनिट के नीचे वाले बंपर पर फिट की गई है. गाड़ी हैचबैक की अपेक्षा एक अलग लेगआउट के साथ पेश की जा सकती है. गाड़ी में नए बंपर, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग भी कंपनी दे सकती है. रैपराउंड टेललैंप्स और बडे़ व्हील इसमें दिए जा सकते हैं.

ये होंगी अन्य खूबीयां

इस गाड़ी में स्मार्ट फीचर के तौर पर बेहतर कन्नेक्टिविटी की सुविधा, 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक अर्द्ध डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और साथ ही मल्टी फंक्शनल स्टीरियंग व्हील मिलने की उम्मीद है. इस गाड़ी को लंबे व्हीलबेस के साथ लंबी एययूवी को शामिल करने के तौर पर मॉडिफाई किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: 236KM के रेंज के साथ बवाल मचाने आ रही Simple One EV Scooter, एक ही झटके में Ola, Ather और Bajaj को कर देगी पस्त

Citroen C3 Aircross का इंजन

आखिर में इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा. इंजन 110 BHP की पावर के साथ 190 NM का टॉर्क जनरेट करने की शक्ति के साथ आएगा. साथ ही ये भी संभावना है कि सिट्रोन सी 3 में दो मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प भी मिल सकते है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mosquito Machine: मात्र 700 रूपए में आने वाली ये मशीन मच्छरों का कर देगी खात्मा,रात में करेगी लैंप का भी काम

0

Mosquito Machine: देश में गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में मच्छर भी लोगों को काफी परेशान कर रहे हैं. कई बार लोग मच्छर से राहत पाने के लिए मार्टिन आदि का इस्तेमाल करते हैं जो कि प्रदूषण फैलाती है. आप को बचाने के लिए आज हम आपको मॉस्किटो किलर मशीन (Mosquito Killer Machine) के बारे में बताने वाले हैं जो रोशनी सकती है और मच्छरों को भी मारती है

स्वास्थ्य के लिए नहीं है हानिकारक

आपको बता दें कि ये मशीन मॉटीर्न और ऑल आउट की तरह आपके स्वाथ्य पर दुष्प्रभाव नहीं डालती. ये बिना केमिकल और धुएं के आप को चुटकियों में मच्छरों से छुटकारा दिला देती है.इस मशीन में से अल्ट्रावॉयलेट रेज निकलती है जो मच्छरों को अपनी और आकर्षित करती हैं और मच्छर जैसे ही उनके पास जाते हैं,मर जाते हैं.

ये भी पढ़े- Google Pixel 8 Pro इस तारीख को होगा लॉन्च,फीचर्स का हुआ खुलासा,पढ़ें डिटेल

Mosquito Machine
Mosquito Machine

ऐसे करती है काम

मॉस्किटो किलर मशीन फायरप्रूफ एबीएस हाउसिंग मटेरियल से बनी है जो हाई टेंपरेचर रजिस्टेंट है. यह 360 डिग्री लाइट एमिट करता है जो और मक्खियों को अपनी और आकर्षित करता है. इसका हाई टेंपरेचर इन मच्छरों को मार गिराता है.ये 80 मीटर तक अपना काम करती है.

कीमत

यह इलेक्ट्रॉनिक एलईडी मॉस्किटो किलर मशीन ट्रैप लैंप है. इसे ऑन करते ही यह सभी मच्छरों को मार देता है.इसे आप एलईडी की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे हल्की बैगनी लाइटर निकलती हैं और यह चार्जेबल होती है. इसकी कीमत की बात करें तो उसे फ्लिपकार्ट से ₹700 में खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

BP Control Smartwatch: बॉडी के लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगी ये स्मार्टवॉच, देखें क्या हैं खासियत और कीमत

0

BP Control Smartwatch: बीपी कंट्रोल के साथ ही हमारी लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आने लगते हैं और इसी वजह से हमें कई बार फैशन के तालमेल बिठाने के लिए अपनी मनपसंद चीज़ों को दरकिनार करना पड़ता है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी Smartwatch के बारे में बताने वाले हैं जो हमारी बॉडी के लिए बेहद फायदेमंद साबित होती है और इनसे BP Control करने में भी काफी मदद मिलती है तो चलिए जान लेते हैं इनके बारे में डिटेल्ड जानकारी.

PTron Pulsefit P61 Smartwatch

BP Control Smartwatch
image credit google

इस गज़ब के फीचर्स के साथ आने वाली वॉच को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. इसमें बीपी कंट्रोल करने के लिए फीचर दिया गया है. साथ ही इसमें साइकिलिंग, रनिंग और योगा के लिए भी स्पोर्ट्स मोड प्रदान किए गए हैं. इस वॉच की असल कीमत 4,899 रुपये है जबकि ऑफर में सिर्फ आपको खर्च करने होंगे 1,199 रुपये. Sbi के कार्ड से खरीददारी करने पर 10 प्रतिसशत की एक्सट्रा छूट भी मिल सकती है.

ये है स्मार्टवॉच की खासियत

BP Control Smartwatch
image credit google

इस स्मार्टवॉच में बैटरी अच्छी मिल जाती है जो कि 7 दिन तक बैटरी बैकअप निकाल कर दे देती है. अगर आप इस वॉच को कलाई पर पहनते हैं तो ये आपके बीपी को मेंटेन करने में थोड़ी बहुत राहत दे देती है. इसके डेली रुटीन में आपको इस्तेमाल में कोई दिक्कत नहीं आने वाली है. ये वॉच आपके डेली की दिनचर्या में काफी बदलाव करेगी.

ये भी पढ़े- Google Pixel 8 Pro इस तारीख को होगा लॉन्च,फीचर्स का हुआ खुलासा,पढ़ें डिटेल

अन्य विकल्पों पर भी दे सकते हैं ध्यान

इसके अलावा कई और स्मार्टवॉच इन्हीं फीचर्स के साथ आती हैं खरीददारी करते वक्त उन पर ध्यान दे सकते हैं. अगर बजट रेंज में वॉच चाहिए तो ये विकल्प आपके पास उपलब्ध है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Google Pixel 8 Pro इस तारीख को होगा लॉन्च,फीचर्स का हुआ खुलासा,पढ़ें डिटेल

0

Google Pixel 8 Pro: गूगल के नए पिक्सल सीरीज फोन Google Pixel 8 प्रो का काफी लंबे इंतजार फैंस इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि इसकी घोषणा 2021 में की गई थी लेकिन अभी तक यह फोन लांच नहीं हुआ है.अब यह जानकारी मिल रही है इस फोन को अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि इस नई अपडेट से पहले संभावना जताई जा रही थी कि इसे 10 मई को आयोजित होने वाले Google की सालाना डिवेलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2023 में लॉन्च किया जा सकता है. Google Pixel 8 की संभावित लांच डेट के बाद इसके फीचर्स का खुलासा भी हो गया है.आइए आपको बताते हैं कि इसके फीचर्स क्या होंगे.

संभावित स्पेसिफिकेशन

लीक्स के मुताबिक गूगल का नया पिक्सल 8 प्रो को पिक्सल 7 प्रो के अपग्रेडेशन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.2 इंच की जगह 6.7 इंच डिस्प्ले हो सकती है.फोन में इसके पुराने मॉडल Google Pixel 7 की तरह ही पावर और वॉल्यूम बटन राइट साइड में मिलेंगे. डिजाइन की बात करें तो स्मार्टफोन को राउंड कॉर्नर के साथ कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

ये भी पढ़े- Google Pixel 7 पर मिल रही अब तक की सबसे बड़ी छूट,देखें ऑफर्स और तुरंत लपक लें मौका

Google Pixel 8 Pro
Google Pixel 8 Pro

कैमरा

Google Pixel 8 की कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन को हॉरिजॉन्टल कैमरा मॉड्यूल के साथ दिखाया गया है, जो कि पिक्सल 7 की तरह ही लगता है. Pixel 8 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा शामिल
होगा.

HDR टेक्नोलॉजी से होगा लैस

स्मार्टफोन में HDR टेक्नोलॉजी आने की संभावना है.कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है. इस स्मार्टफोन में GN2 सेंसर उपलब्ध कराया जाएगा.जैसे ही अन्य जानकारियां प्राप्त होंगी,आर्टिकल को अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vi Cheapest prepaid plan: कम कीमत में पैसा वसूल हैं ये रिचार्ज प्लान, एक बार के में सब झंझट होगा खत्म, देखें डिटेल

0

Vi Cheapest prepaid plan: टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने बीते दिनों कुछ नए रिचार्ज प्लान पेश किए थे जिनमें कस्टमर्स के लिए कई बेहतरीन प्रीपेड रिचार्ज प्लान शामिल हैं. हम आपको वीआई के इन्हीं प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं. जो कम कीमतों पर अच्छी सर्विस के साथ आते हैं तो चलिए जानते हैं इनके बारे में डिटेल में जानकारी.

VI ने लॉन्च किया prepaid plan

कंपनी ने जियो एयरटेल की टक्कर पर ये प्लान लॉन्च किया है. इसमें 180 दिन की वैधता मिलती है. जिसमें 1 जीबी डेटा प्रतिदिन, नेशनल कॉल्स के लिए 2.5 पैसे पर सेकंड लगते हैं. इसमें गाहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा नहीं दी जा रही है. साथ ही SMS से भी आपको वंचित रहना पड़ेगा. ये प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जिन्हें एक सिम कार्ड सेकेंडरी सिम कार्ड के तौर पर इस्तेमाल करना है.

VI 368 रुपये वाला प्लान

Vi Cheapest prepaid plan
Vi Cheapest prepaid plan

कंपनी एक महीने की वैधता के लिए ये रिचार्ज प्लान पेश किया है. इसमें ग्राहक को पूरे 30 दिन की वैधता 2 जीबी डेटा प्रतिदिन और 100 SMS के साथ मिलती है. इसमें डेटा रोल ओवर के लिए VI Movies और Tv का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. इस रिचार्ज प्लान के साथ SUN NXT ऐप का भी एक्सेस कस्टमर्स को मिल जाता है.

ये भी पढ़े- Google Pixel 7 पर मिल रही अब तक की सबसे बड़ी छूट,देखें ऑफर्स और तुरंत लपक लें मौका

VI 369 रुपये वाला प्लान

इस रिचार्ज प्लान को करने के बाद कस्टमर्स को 2 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जाता है. अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 SMS भी मिलते हैं. वहीं VI Movies, Sony liv App और कई टीवी एप्स का भी एक्सेस कस्टमर्स को मिल जाता है. इस रिचार्ड प्लान में बीजिंग की सुविधा भी दी जा रही है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Google Pixel 7 पर मिल रही अब तक की सबसे बड़ी छूट,देखें ऑफर्स और तुरंत लपक लें मौका

0

Google Pixel 7: अगर आप जबरदस्त फीचर्स से लैस एक ऐसा शानदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिस पर तगड़ी छूट मिल रही हो तो आप भी लिए गूगल पिक्सल 7 (Google Pixel 7) एक अच्छा विकल्प साबित होगा. जी हां इस स्मार्टफोन पर ₹15000 से ज्यादा की बंपर छूट मिल रही है.बता दें फोन को कंपनी ने हाल ही में लांच किया था. आइए आपको इस फोन की स्पेसिफिकेशन कीमत और ऑफर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

सबसे पहले बात करते हैं स्मार्टफोन की डिस्प्ले के बारे में. गूगल पिक्सेल 7 में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो 90hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसकी सेफ्टी के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. स्मार्टफोन में रैम की अगर बात करें तो ये 8GB रैम के साथ आता है. स्मार्टफोन Google Tensor G2 पर काम करता है.

ये भी पढ़े- Remote Control Fan: बिस्तर से ही आवाज के जरिए मैनेज होते हैं ये रिमोट से चलने वाले फैन, कूलिंग में नहीं है कोई मुकाबला

Google Pixel 7
Google Pixel Fold and Pixel 7a

कैमरा

स्मार्टफोन में कैमरा की अगर बात की जाए तो उसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 10.8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया है

बैटरी

स्मार्टफोन बैटरी की बात करें इसमें 4355 mAh की बैटरी दी गई है जिसे 20W वायर्ड और 20 W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है.

कीमत और ऑफर्स

इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस फोन की कीमत ₹59999 रखी है. लेकिन इसे आप Amazon से अभी खरीदते हैं तो इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को ₹44100 रुपए में खरीदा जा सकता है. अगर ग्राहक खरीदते वक्त Induslnd Bank कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें ₹1500 की इंस्टेंट छूट मिल जाएगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

fire boltt smartwatch: Amazon पर ये स्मार्टवॉच मिल रही हैं कौड़ियों के दाम, तुरंत खरीद लें नहीं तो निकल जाएगा मौका

0

fire boltt smartwatch: अगर आप एक अच्छी क्वालिटी की स्मार्टवॉच खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये लेख आपके लिए ही है. हम आपको fire boltt की कुछ ऐसी वॉच के बारे में बताने वाले हैं जो ऐमेजॉन पर बहुत कम दामों पर सेल की जा रही हैं. इनमें से कई तो ऐसी हैं जो आमतौर पर काफी मंहगी मिलती हैं लेकिन अब उनकी कीमत भी कम हो गई है तो चलिए आपको इन fire boltt smartwatches के बारे में डिटेल में बताते हैं.

fire boltt Ring 3 ब्लूटूथ स्मार्टवॉच

fire boltt smartwatch
image source: Amazon

ये स्मार्टवॉच कई चुनिंदा फीचर्स के साथ आती है. इसमें 1.8 इंच का डिस्प्ले प्रदान किया जाता है. ब्लूटूथ कन्नेक्टिविटी के साथ आने वाली इस वॉच में 118 से अधिक स्पोर्ट्स मोड़् प्रदान किए गए हैं. स्मार्ट फीचर्स के तौर पर हार्ट रेट, SPo2 मॉनिटरिंग, इन बिल्ट माइक और स्पीकर की खासियत दी गई है. इस वॉच को कई कलर वेरिएंट में ऑफर किया जाता है. इसकी असल कीमत इसके वर्तमान प्राइस से कहीं ज्यादा है. इसको फिलहाल 85 % डिस्काउंट के साथ मात्र 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Fire-Boltt invincible Smartwatch

Fire-Boltt की ये स्मार्टवॉच 1.43 इंच की Amoled डिस्प्ले के साथ आती है. जो कि 460×460 के हाई रेजोल्यूशन के साथ आती है. इसमें TWS कन्नेक्शन की खूबी दी गई है. 300+ स्पोर्ट्स मोड्स और 110 इन बिल्ट वॉच फेस दिए गए हैं. इसमें 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है. ये कई कलर वेरिएंट में ऐमेजॉन पर उपलब्ध है. इसको फिलहाल 4,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस पर बैंक एक्सचेंज वगेरा के ऑफर्स भी चलते रहते हैं.

Fire-Boltt Mystic Smartwatch

ये स्मार्टवॉच सर्वाधिक सेल होने वाली वॉच में से एक है. इसमें 1.3 इंच की अमोलेड डिस्प्ले मिलती है. जो कि 360×360 के हाई रिजोल्यूशन और 680 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. वहीं इसमें 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी मिल जाता है. फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल बटन तकनीक, व्हाट्सएप नोटिफिकेशन, मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड और 100 से अधिक वॉच फेस मोड मिल जाते हैं. इसकी कीमत फिलहाल 2,999 रुपये है. इसे खरीदने का ये बढ़िया मौका है.

ये भी पढ़े- Remote Control Fan: बिस्तर से ही आवाज के जरिए मैनेज होते हैं ये रिमोट से चलने वाले फैन, कूलिंग में नहीं है कोई मुकाबला

Fire-Boltt Ninja Smartwatch

ये स्मार्टवॉच फिलहाल ऐमेजॉन पर 1,099 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. इसमें 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड प्रदान किए गए हैं. 1.84 इंच की डिस्प्ले मिलती है. वॉच में 100+ वर्क आउट मोड दिए गए हैं. धूल वारिश से बचने के लिए इसे IP68 की रेटिंग दी गई है. इसकी बैटरी 7 दिन तक का बैटरी बैकअप प्रदान करती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल