Home Blog Page 76

7 साल की वारंटी के साथ मार्केट में आया आवाज से कंट्रोल होने वाला गीजर, इतनी है कीमत

0

Crompton Solarium Qube Lot Geyser: ठंड का महीना शुरू हो गया है ऐसे में लोग किचन से लेकर बाथरूम तक पानी गर्म करने के लिए गीजर या हीटर का इस्तेमाल करते हैं. अब मार्केट में गीजर और हीटर दो ही तरह के उपलब्ध हैं जिसमें एक इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाले और दूसरा गैस से चलाए जाते हैं.

लेकिन अगर आप अपने लिए कम बजट में धांसू फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक गीजर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा गीजर लेकर आए हैं जिसे आप अपनी आवाज से चला सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सर्दी में गीजर चलाते समय रखें इन 3 बातों का ख्याल, सालों-साल नहीं आयेगी कोई खराबी

गीजर भी हो गए हैं अब स्मार्ट

अब मार्केट में गीजर भी स्मार्ट फीचर के साथ आने लगे हैं. जिसमें कंपनियां wi-fi के साथ Alexa का सपोर्ट भी दे रही है. दरअसल, हम जिस गीजर की बात कर रहे हैं वो Crompton का Crompton Solarium Qube Lot Geyser है. यह गीजर आपको 24% डिस्काउंट के साथ 13,999 रुपए मिल रहा है.

7 साल की वारंटी के साथ आ है ये गीजर

इस इलेक्ट्रिक गीजर को कंपनी 25 लीटर की कैपेसिटी के साथ wi-fi के साथ Alexa का सपोर्ट से लैस किया है. जिससे आप गूगल असिस्टेंट की मदद से कंट्रोल कर सकते हैं यानी कि कब उसे ऑन करना है और कब उसे ऑफ करना है सब आपके हाथ में है. इतना ही नहीं इसकी खरीद पर कंपनी 7 साल की वारंटी भी दे रही है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Hero Splendor Plus के छक्के छुड़ाने आई ये Electric Bike, देती है 150KM की माइलेज, जानें खासियत

0

Revolt RV400 : जैसे-जैसे साल आगे बढ़ते जा रहे हैं वाई वैसे ऑटो मार्केट पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का कब्जा देखने को मिल रहा है. मौजुदा समय में अधिकतर लोग इलेक्ट्रिक गाड़ी ही खरीदना पसंद कर रहे हैं चाहे वो इलेक्ट्रिक बाइक-स्कूटर हो या फिर कार! लेकिन आप अपने लिए एक धांसू लुक वाला बाइक लेना चाह रहे हैं तो ये लेख आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताएंगे जिसे एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

हम बात कर रहे हैं Revolt RV400 की. या एक इलेक्ट्रिक स्ट्रीट बाइक है जिसे 2 वेरिएंट और चार रंगों में पेश किया गया है. Revolt RV400 अपने मोटर से 3000W का पावर जेनरेट करती है. इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है जो राइडिंग के दौरान आपकी सुक्षा करेगा.

ये भी पढे़ : Hero की इस बाइक का मार्केट में दिखा भौकाल, लुक देख हर कोई है दंग, कीमत भी है काफी कम

देश की पहली AI सक्षम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है ये

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये बाइक देश की पहली AI-सक्षम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जिसका डिजाइन स्ट्रीट बाइक के तर्ज पर बनाया गया है. इसमें वन पीस सीट के साथ बोल्ट ऑन सब फ्रेम का उपयोग किया गया है. इसके साथ ही इसमें एक मस्कुलर टैंक और बीफी टैंक एक्सटेंशन के साथ-साथ एक फेयरिंग देखने को मिलता है जो मोटर और बैटरी जैसे एलिमेंट्स को कवर करने का काम कर रहा है.

Revolt RV400 : महज 4.5 घंटे के होती है चार्ज

Revolt RV400 बाइक 85 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से सड़क पर दौड़ती है. वहीं, इसके बैटरी को चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लगता है. इसको कीमत 1.34 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है और ये पेट्रोल इंजन वाले बाइक जैसे Hero Splendor, Pulsar आदि के छक्के छुड़ाने में सक्षम है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Rinku Singh को लेकर आशीष नेहरा ने दिया बड़ा बयान, कहा “अगर केकेआर ने छोड़ा…”

0

Rinku Singh: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी टी 20 विश्वकप को देखते हुए पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में भारत ने पहला मुकाबला जीत 1-0 से बढ़त बना ली. पहले मुकाबले में ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं इस मैच के हीरो रिंकू सिंह भी रहें. रिंकू ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़ा था. जिसके बाद उनकी खूब चर्चा हुई.

रिंकू ने क्या कहा

Rinku Singh

वहीं मैच के बाद रिंकू सिंह ने अपने बारे में बातें की. रिंकू ने अपने सफर के बारे में बात करते हुए कहा “मैंने चार पांच साल बहुत मेहनत की है, केकेआर के खिलाफ शुरुआत में मेरे कुछ सीजन खराब रहे थे, लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं, उन्होंने मुझे बहार नहीं किया.” वहीं इसके बाद प्रेजेंटेटर ने आशीष नेहरा की तरफ इशारा करते हुए कहा रिंकू जरा संभल के यहां दूसरे टीम के लोग भी मौजूद है.

ये भी पढे़ :Sanju Samson ने ट्रॉलर्स को दिया जवाब, कहा “मैं बदकिस्मत नही बल्कि…”

आशीष नेहरा क्या बोले

इसको लेकर आशीष ने फौरन जवाब देते हुए कहा “अभी इनको किसी स्काउट की जरूरत नहीं है, जहां इनको आना है वहां ये आए हुए हैं. जब आप इस सर्किल के अंदर आ जाते हैं तो सब स्काउट आपको बाहर बैठकर देखता है और केकेआर आपको छोड़ेगा नहीं.” वहीं आगे नेहरा बोले “मैं तो कहूंगा वो आपको रिटेन करें, एल्कीन अगर नहीं किया तो बाकी जो 9 टीमें हैं वो भी आपको नहीं छोड़ेंगी.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hero की इस बाइक का मार्केट में दिखा भौकाल, लुक देख हर कोई है दंग, कीमत भी है काफी कम

0

Hero HF Deluxe : दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero motocorp) सालों से ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है. ग्राहक कंपनी के हरेक मोटरसाइकिल और स्कूटर को काफी पसंद करते हैं. इसमें सबसे अधिक 100cc और 125cc सेगमेंट में मौजूद बाइक्स की मांग है क्योंकि ये आम आदमी के बजट में फिट बैठती है. इस लिस्ट में hero HF Deulex से लेकर Splendor Plus तक का नाम शामिल है.लेकिन आज हम बात करेंगे Hero HF Deulex के बारे में…

Hero HF Deulex कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल है. यह 100 सीसी इंजन के साथ आती है और इसका वजन 112 किलोग्राम है. बात करें बाइक में मिलने वाले माइलेज की तो आपको बता दे इसे 1 लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

ये भी पढे़ : मात्र ₹1.64 लाख के डाउन पेमेंट पर घर ले जाएं Mahindra XUV700, इसके आगे Tata Safari भी लगती है फीकी

Xsens Technology से है लैस

Xsens Technology से लैस ये बाइक जबरदस्त फीचर्स से लैस है. इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग ऑडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, डीआरएल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बता दें, ये बाइक कंपनी की पहली एंट्री लेवल मोटरसाइकिल है, जो BS6 के अनुरूप है. इसके इंजन में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम मिलता है जो 10 सेंसर की मदद से रियल टाइम के आधार पर एयर फ्यूल को मिक्स करता है.

Hero HF Deluxe : कीमत

बता दें, Hero HF Deluxe बाइक का इंजन 7.9bhp की पावर और 8.05एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, इसका लुक इतना अट्रैक्टिव है कि कोई भी इसे देखते ही दंग रह जायेगा और फिर खरीदने की इच्छा जाहिर करें. इसकी कीमत 66,512 रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होता है. जबकि, टॉप मॉडल की कीमत 80 हज़ार रूपये राखी गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

क्या MS Dhoni के स्थान को भर पाएंगे Rinku Singh, खूब हो रही इस युवा की चर्चा

0

MS Dhoni: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल बेहतरीन मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने अब तक का सबसे बड़ा टी 20 स्कोर को चेज़ किया. मैच इतना रोमांचक था के वह आखिरी गेंद तक गया. वहीं इस मुकाबले के एक नही बल्के कई हीरो रहे, जिसमे से एक नाम है रिंकू सिंह का. रिंकू ने कल शानदार खेल दिखाया. जिसके बाद ऐसा लगा के वह अब एमएस धोनी की स्थान को पूरा कर सकते हैं.

आखिरी गेंद पर जड़ा छक्का

आईपीएल के दौरान अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले रिंकू सिंह का जलवा अभी तक कायम है. रिंकू ने कल के मुकाबले में भी काफी अहम पारी खेली. कल का मुकाबला आखिरी गेंदों तक गया था. जिसके बाद रिंकू ने आखिरी गेंद पर छक्का मार मैच को जिताया था. हालाकि रिंकू का ये छक्का जुड़ नही पाया. गेंदबाज़ ने नो बॉल डाली थी और भारत को जीत के लिए महज एक रन चाहिए था.

ये भी पढे़ :Sanju Samson ने ट्रॉलर्स को दिया जवाब, कहा “मैं बदकिस्मत नही बल्कि…”

धोनी का लेंगे स्थान?

वहीं कल रिंकू सिंह जिस अंदाज में बल्लेबाज़ी कर रहे थे ऐसा लग रहा था के वह आने वाले वक्त में एमएस धोनी की तरह बेस्ट फिनिशर बन सकते है. भारतीय टीम को ऐसे बेस्ट फिनिशर की जरूरत थी. जो के उन्हे रिंकू के रूप में मिल सकता है. रिंकू ने न सिर्फ आईपीएल बल्के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं सभी भारतीय फैंस को ये उम्मीद है के फिनिशर के तौर पर रिंकू धोनी का स्थान ले सकते हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tata की इस कार के आगे भूल जाएंगे maruti eeco, कीमत भी 7 लाख से कम

0

Tata Yodha Pickup: इंडियन कार बाजार में मिड सेगमेंट की ऐसी गाड़ियां जिनमें सवारियों के  साथ अधिक सामान लेकर चल सके काफी पसंद की जाती हैं। इसी सेगमेंट में टाटा मोटर्स का एक व्हीकल है Tata Yodha Pickup. यह 2 सीटर पिक अप ट्रक है, जो शुरुआत कीमत 6.95 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है।

सिंगल मैनुअल ट्रांसमिशन

इसे व्यवसायिक काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। पिक अप का टॉप मॉडल 7.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसके चार वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं। इसमें पावरफुल ट्रक में 2956 cc, का दमदार इंजन मिलता है। यह केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में आता है। इसमें धांसू BS6 इंजन है, जो हाई पावर जनरेट करता है। यह हाई स्पीड ट्रक है।

ये भी पढे़ : मात्र ₹1.64 लाख के डाउन पेमेंट पर घर ले जाएं Mahindra XUV700, इसके आगे Tata Safari भी लगती है फीकी

हाई पावर जनरेट करता है

Tata Yodha Pickup में 1830 Kg का कुल वजन है, यह जबरदस्त हैवी लोड लेकर चल सकता है। इतना ही नहीं इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 190 mm की है, जिससे यह खराब रास्तों पर सामान डिलीवरी करने में सक्षम है। फिलहाल कंपनी इसे केवल एक ही रंग में ऑफर कर रही है। यह सड़क पर 85  से लेकर 85.82 bhp तक की पावर देती है। यह हाई स्पीड पिक अप ट्रिक है।

दिखने में किसी एसयूवी गाड़ी की तरह

यह केवल डीजल इंजन में आता है। इसमें चार सीट का भी ऑप्शन मिलता है। यह दिखने में किसी एसयूवी गाड़ी की तरह लगता है। यह मैक्सिमम 3000 rpm जनरेट करता है। इसमें 6 सेमी elliptical स्प्रिंग और 9 leaves leaf स्प्रिंग का सस्पेंशन मिलता है, जो इसे खराब रास्तों में कम्फर्ट राइड देता हें। बाजार में यह Mahindra Bolero Pikup से कम्पीट करता है। इसमें सॉलिल्ड बिल्ड क्वालिटी मिलती है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मात्र ₹1.64 लाख के डाउन पेमेंट पर घर ले जाएं Mahindra XUV700, इसके आगे Tata Safari भी लगती है फीकी

0

Mahindra XUV700 : देश में महिंद्रा के XUV सेगमेंट में मौजूद गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है. क्योंकि इनमें पावरफुल इंजन मिलने के साथ साथ शानदार फीचर्स भी मिलते हैं. अगर बात की जाएं Mahindra XUV700 की! तो आपको बता दें, ये कम्पनी की बेस्ट परफार्मेंस वाली कार है जिसे न केवल आक्रामक तरीके से डिजाइन किया गया है, बल्कि इसमें लाजवाब और एडवांस फीचर्स दिया गया है. वहीं, इसका मुकाबला Tata Safari से होता है.

इन खूबियों से है भरपूर Mahindra XUV700

इस एसयूवी को पांच वेरिएंट – MX, AX3, AX5, AX7, और AX7L में लॉन्च किया गया है. बात करें इसमें मौजूद फीचर्स के बारे में, तो आपको बता दें, Mahindra XUV700 एलइडी हेडलैंप, C-शेप्ड एलइडी डीआरएल, टू पीस एलईडी लाइट टेल लाइट, 18 इंच का डायमंड कट ऑयली व्हील्स, रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटीना आदि से लैस है.

ये भी पढे़ : गरीबों के लिए तोहफा…₹5 लाख से कम में मिल रही ये शानदार कारें, देती हैं दिलखुश कर देने वाला माइलेज

इसके अलावा कार में 10.25 इंच का स्क्रीन, वायरलेस एप्पल कार प्ले एंड एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग आदि दिए गए हैं. बता दें, ये कार AdrenoX connected Technology से लैस है.

₹1.64 लाख में ले जाएं घर

इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 16.57 लाख रुपए है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 31.68 लाख रुप रखी गई है. इसे खरीदने के लिए यदि आपका बजट साथ नहीं दे रहा है तो आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. लोन पर लेने के लिए सबसे पहले आपको 14,76,246 लाख रुपए का लोन लेना पड़ेगा. इसके बाद कंपनी को 1.64 लाख रुपए डाउन पेमेंट करना होगा तथा 9.8 प्रतिशत के ब्याज दर से 5 साल तक हरेक महीने 31,225 रुपए ईएमआई जमा करना होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Instagram से अब चुटकियों में ऐसे डाउनलोड होगी रील,नहीं होगी होगी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत

0

Instagram New Feature: इंस्टाग्राम एक ऐप है जो कि रील्स और चेटिंग के लिए जाना जाता है और इसलिए इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लाता रहता है. इंस्टाग्राम से जब किसी यूज़र को कोई रील डाउनलोड करनी हो तो उसे किसी थर्ड पार्टी ऐप पर जाना पड़ता था लेकिन अब इंस्टाग्राम में ऐसा फीचर शुरू कर दिया है जिसका इस्तेमाल करके किसी भी रील को डाउनलोड किया जा सकता है.

थर्ड पार्टी ऐप की नहीं पड़ेगी जरूरत 

इंस्टाग्राम के साथ-साथ फेसबुक पर भी Meta द्वारा रील का फीचर दिया गया है. अब यूजर इंस्टाग्राम पर सीधे रील को डाउनलोड कर सकते हैं और उनको अपने स्टेटस आदि पर लगा सकते हैं और शेयर कर सकते हैं. इंस्टाग्राम यूजर को रील डाउनलोड करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप पर अब नहीं जाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: ₹997 की मंथली EMI पर घर लाएं OPPO का 8GB रैम वाला ये फोन, यहां से करें ऑर्डर

ऐसे करें रील डाउनलोड

अगर आपको इंस्टाग्राम से रील डाउनलोड करनी है तो उसके लिए सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम को खोलें और उसे रील को सेलेक्ट करें जिस पर आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसके बाद शेयर के ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद आपको एक डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें इसके बाद आपकी रील डाउनलोड हो जाएगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

गरीबों के लिए तोहफा…₹5 लाख से कम में मिल रही ये शानदार कारें, देती हैं दिलखुश कर देने वाला माइलेज

0

Best Mileage Cars : भले ही मार्केट पर एसयूवी और लग्जरी कारों का दबदबा है. लेकिन समाज में कुछ ऐसे भी माध्यम लोग हैं जो महंगी कार खरीदने में सक्षम नहीं है. जिस कारण वे बजट फ्रेंडली गाड़ी की डिमांड करते हैं. वैसे तो बजट सेगमेंट में कई कार मौजूद है. लेकिन आज हम आपको इस लेख में 5 लाख रुपए के भीतर आने वाले तीन कारों के बारे में बताएंगे, जो न केवल खूबसूरत है, बल्कि बढ़िया माइलेज भी ऑफर करती है. इस लिस्ट में मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 से लेकर कई गाड़ियों के नाम शामिल है, तो चलिए फटाफट इसके बारे में जानते हैं…

Best Mileage Cars : Maruti Suzuki Alto K10

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर मारुति सुजुकी अल्टो k10 (Maruti Suzuki Alto K10) का नाम आता है कंपनी ने इसमें 1 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो 65बीएचपी की पावर और 89एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. ये हैचबैक कार 24.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसके अलावा इसमें पांच लोग आसानी से बैठकर घंटों का सफर तय कर सकते हैं. वहीं इसकी कीमत ₹4 लाख से शुरू होती है. इसकी सबसे खास बात ये है कि इसे शहर में आसानी से ड्राइव किया जा सकता है क्योंकि यह स्मॉल साइज कार है. वहीं, इसके मेंटेनेंस में ज्यादा खर्च भी नहीं आता है. कुल मिलाकर देखा जाएं तो ये बेस्ट है.

ये भी पढे़ : इस ठंडी शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान तो खरीदें Maruti Suzuki की ये कार, सस्ते में कराएगी मजेदार सफर

Renault KWID

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Renault KWID का नाम आता है. भारतीय बाजार में ये काफी लोकप्रिय है क्योंकि यह बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ अट्रैक्टिव लुक में आती है. इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 53.2Bhp की पावर और 72Nm पैदा करता है. कार के मोटर को फाइव स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है और यह 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर का रेंज देती है. फीचर्स के तौर पर इसमें ब्रेकिंग सिस्टम, पैसेंजर एयरबैग, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग आदि मिलते हैं.

Maruti Alto 800

मारुति अल्टो 800 (Maruti Alto 800) एक लो बजट कार है जो 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसमें 796 सीसी, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 47.3BHP की पावर और 69Nm का टॉर्क पैदा करता है. इस 5 सीटर हैचबैक कार में एंटीलॉग बेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो जैसे फीचर्स उपलब्ध है और इसकी कीमत 3.99 लाख से शुरू होती है. इसकी शुरुआती कीमत 4.70 लाख रुपए है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

45% डिस्काउंट में मिल रहे पतले और धांसू फीचर्स वाले ये Laptops, फटाफट देखें ऑफर

0

Laptops Discount: अगर आप ऑफिस के काम या गेमिंग के लिए एक पतले बॉडी और धांसू फीचर्स के साथ हैवी रैम वाले लैपटॉप की तलाश में है तो आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ लैपटॉप्स लेकर आए हैं जो आपको बेहद कम कीमत में मिल रहे हैं.

Laptop

दरअसल, एमेजॉन पर हमेशा सेल की भरमार नही रहती हैं ऐसे में आप यहां से 45 प्रसन्न डिस्काउंट के साथ लैपटॉप को कभी सकते हैं.यहां आपको HONOR और HP जैसे ब्रांड के लैपटॉप तगड़े डिस्काउंट में मिल रहे हैं. आइए ऑफर देखते है..

HONOR MagicBook 14

HONOR का यह HONOR Magic Book 14 Laptop टू इन वन फिंगरप्रिंट पावर बटन के साथ 14 इंच स्क्रीन से लैस है. यह 512GB SSD Card स्पोर्ट के अलावा 65W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. इसकी कीमत 65,999 रुपए है लेकिन ऑफर में आप 42% डिस्काउंट के साथ मात्र 37,990 रुपए में खरीद सकते है.

Dell Vostro 3425 Laptop

Dell का यह Dell Vostro 3425 Laptop 14 इंच फुल एचडी डिस्प्ले और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है. इसमें पहले से ही प्रीलोडेड 11 होम विंडोज के साथ दमदार बैटरी बैकअप से लैस किया है. यह लैपटॉप भी आपको 38% डिस्काउंट के साथ 41,990 रुपए में मिल रहा है. हालांकि, इसकी कीमत मार्केट में 68,145 रुपए है.

ये भी पढ़ें: ₹997 की मंथली EMI पर घर लाएं OPPO का 8GB रैम वाला ये फोन, यहां से करें ऑर्डर

HP Laptop 15

HP Laptop 15 को कंपनी ने 15.6 इंच के माइक्रो-एज डिस्‍प्‍ले के साथ प्राइवेसी शटर कैमरा दिया है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और विंडोज 11 होम के ऑपरेटिंग सिस्‍टम भी दिया गया है. इसमें 10 घंटे का बैकअप देने वाला बैटरी लगाया गया है. वहीं बेहतर प्रोसेसर के लिए इसमें 8GB की रैम दी गई है. इसकी कीमत मार्केट में 57,696 रुपए है लेकिन ऑफर में इसे 15% छूट के साथ 49,490 रुपए में खरीद सकते है.

नोट:- Amazon पर चल रहे इस बेहद खास ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि कीमत और ऑफर में बदलाव होता रहता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल